Blog Website को monetize करने के 5 तरीके

Blog Website को monetize करने के 5 तरीके

अपने blog वेबसाइट को मोनेटाइज करना एक ब्लोगर का सपना होता है, और कई blogger बस यही सोचते हैं कि, बस उनका ब्लॉक वेबसाइट
Adsense के द्वारा ही मोनेटाइज किया जा सकता है और उसके अलावा कोई और रास्ता नहीं है, लेकिन हम आपको इस आर्टिकल के अंदरBlog Website को monetize करने के 5 तरीके बताएंगे जिसकी सहायता से आप अपने वेबसाइट को कई तरीके से मोनेटाइज कर सकते हो,

आज किस समय में ब्लॉगर की संख्या बहुत ही तेजी से बढ़ती जा रही है लेकिन 100 में से 70 blogger ऐसे होते हैं जो एक या दो महीना काम करते हैं और छोड़कर चले जाते हैं ऐसे में उनके वेबसाइट कभी भी मोनेटाइज नहीं हो सकता,Blogging Website मैं आपको लंबे समय तक काम करना पड़ेगा, तभी आपको अपनी वेबसाइट से रिजल्ट देखने के लिए मिल सकता है

Blog Website को monetize करने के 5 तरीके

Blog Website को monetize करने के 5 तरीके नहीं बल्कि काफी ज्यादा है लेकिन हम इस आर्टिकल की जरिए आपको 6 तरीके के बारे में बताएंगे जो आपके लिए काफी ज्यादा बेहतर होगा, इन 6 तरीकों का इस्तेमाल करके आप अपनी वेबसाइट को बड़ी आसानी से मोनेटाइज कर सकते हो, लेकिन आपको इस बात का ध्यान देना होगा कि आपका वेबसाइट पर ट्रैफिक आनी चाहिए, तभी आप अपनी वेबसाइट से पैसे कमा सकते हो.

1.Google AdSense से Blog Website को monetize करे

Google AdSense

Google AdSense एक ऐसा तरीका है जिनके जरिए आज के टाइम पर काफी सारे ब्लॉगर अपने blog वेबसाइट को मोनेटाइज करते हैं, Google adsense से मोनेटाइज करने के लिए आपको गूगल एडसें के कुछ नियमों का फॉलो करना होगा, इसके बाद आपको गूगल एडसें अप्रूवल दे सकता है, चलिए जानते हैं कि आप किस तरीके से गूगल एडसें में अपने साइट को अप्लाई करके मोनेटाइजेशन ले सकते हो

1.Google AdSense से मोनेटाइजेशन लेने के लिए आपको गूगल adsense अकाउंट को बनाना होगा, गूगल एडसें के इंटरफेस में आपको कोने में home वर्ल्ड के बगल में तीन डॉट का फीचर्स दिखाई देगा,

2. जैसे ही आप उसे पर क्लिक करते हो तो आपको काफी सारे ऑप्शन देखने के लिए मिल जाएंगे, जिनमें से आपको क्लिक करना है site option के ऊपर, और अपने वेबसाइट को उसमें ऐड कर दे,

3.यह सब करने के बाद ads setting के ऊपर चले जाएंगे, अगर आपने पहले से ही गूगल एडसें में अपनी वेबसाइट के लिंक को डाल दिया, तो गूगल adsense आपकी वेबसाइट को स्कैन करके आपको बताया कि आपके Website के ऊपर कितना ads चल सकता है,

verify owner ship adsen

4.इसके बाद आपको verify site ownership के ऊपर क्लिक करके अपने वेबसाइट को वेरीफाई कर लेना है अगर आपकी के ऊपर कोई भी गलत एक्टिविटी की है तो 10 दिन के बाद गूगल एडसें की तरफ से आपको एक error दिखाई देगा,जो की होगा we found policy violations, low values Content का errors भी मिल सकता है,

इस तरीके से आप अपने ब्लॉक वेबसाइट को आसानी से गूगल एडसें के जरिए मोनेटाइज कर सकते हो.

2 .Media. net से Blog Website को monetize करे

आज के नए blogger को बस यही पता है कि वह गूगल एडसें के जरिए ही अपने वेबसाइट को मोनेटाइज कर सकते हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि गूगल एडसें के अलावा भी, बहुत ही सारी कंपनियां है जो उनके वेबसाइट को मोनेटाइज करके उन्हें पैसा दे सकती है, Media.net भी एक ऐसी कंपनी है जिसके जरिए आप अपने ब्लॉक साइट को मोनेटाइज कर सकते हो,

Goggle adsense से मोनेटाइज करने में नए ब्लॉगर को बहुत ही मुश्किल का सामना करना पड़ता है क्योंकि वह शुरुआत में कुछ ऐसी गलती कर देते हैं जो की गूगल adsense के नियमों दिल को तोड़ता है इस वजह से उन्हें काफी दिक्कत होती है,

Media. net भी एक नेटवर्क कंपनी है, यह आपका फेस के कंधे पर भी आपको पैसा देगा लेकिन सबसे बड़ा नुकसान यह है कि, यह आपको गूगल adsense के मुकाबले कम पैसे देता है,Media. net पर अप्रूवल लेने के लिए आपको गूगल एडसें के तरीके ही अपने पड़ेंगे इसके बाद आपको इसमें अप्रूवल मिल जाएगा

लेकिन अगर आप वेबसाइट के के जरिए अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते हो तो आप गूगल एडसें का ही अप्रूवल लेना, अगर आपको अप्रूवल लेना आता है और उसके सारे नियमों को पता है तो आपके लिए गूगल एडसें लेना ही आपके लिए अच्छा है.

3. Affiliate Website से Blog Website को monetize करे

Affiliate Website  को मोनेटाइज करके भी आप लाखों रुपए छाप सकते हो आज के टाइम पर आप फ्लैट मार्केटिंग बहुत ही तेजी से चला है, क्योंकि इस तरीके से आप एक नहीं बल्कि दो तरीके से पैसा कमा सकते हैं,

Affiliate Website वह वेबसाइट होती है जिसके अंतर्गत आप दूसरे कंपनी के product के बारे में लिखते हैं, और उनके link को अपने में article में डालते है, और अगर कोई भी user आपके आर्टिकल को पढकर उसे लिंक  पर क्लिक करके उसे product को खरीदना है, तो उसके बदले आपको एक कमीशन मिलेगा, किसी के साथ अगर आप एक ही लिस्ट बुक कर दो काम करते हुए तो आपको मोनेटाइजेशन भी काफी आसानी से मिल जाती है,

Affiliate  के आप hostinger के hostinge को  भी  sell कर सकते हैं, जो आपको 80% का कमीशन देता है, इसी के साथ और भी ऐसे वेबसाइट है जो उनके प्रोडक्ट को बेचने पर आपको अच्छा खासा commission देता है, इसके अलावा आपकी वेबसाइट के ऊपर आने वाले ट्रैफिक से भी पैसा कमा सकते हैं अगर आपका वेबसाइट मोनेटाइज है किसी भी नेटवर्क से, Affiliate Website उसको करो करने के लिए आपको काफी से इंतजार करना होगा उसके बाद भी आपकी वेबसाइट के ऊपर अच्छा खासा ट्रैफिक देखने के लिए मिलेगा और आपकी इनकम स्टार्ट होगी.

4.Goggle adx  से Blog Website को monetize करे

जब आप अपने वेबसाइट के ऊपर goggle adsense मोनेटाइज करवा लेते हो, उसके आप गूगल के एक और नेटवर्क गूगल एटीएस पर अप्रूवल ले सकते हो,Goggle adx मैं अप्रूवल लेने के लिए आपका वेबसाइट पर लाखों का ट्रैफिक होना चाहिए तभी आप को गूगल एड्स पर अप्रूवल मिल सकता है,

Goggle adx  goggle adsense से भी ज्यादा बेहतर है गूगल एड्रेस में आपको काफी अच्छी सर्विस देखने के लिए मिलती है इसके अंदर आपको काफी सारे कंपनी देखने के लिए मिलेंगे जो आपको अच्छा खासा पैसा देंगे ads के ऊपर, Goggle adx  का approve आसानी से किसी को भी नहीं मिलता, इसके लिए आपको लगातार तीन से चार साल तक अपने वेबसाइट को पर काम करना पड़ेगा,और आपकी वेबसाइट को पर एक मिलियन का ट्रैफिक होना चाहिए तभी आप एड्रेस से अपनी वेबसाइट को अपलोड कर सकते हो,

लेकिन अगर आप एक न्यू ब्लॉगर हो तो, आपको goggle adsense का approve लेना चाहिए, इसके जरिए भी आप लाखों रुपए छाप सकते हो.

Other network से Blog Website को monetize करे

Goggle adsense और good adx के अलावा भी बहुत ही सारे ऐसे नेटवर्क है जो आपके ब्लॉक वेबसाइट को मोनेटाइज करके पैसे दे सकते हैं, adsense मै आपकी वेबसाइट पर जब तक हंड्रेड डॉलर नहीं होता तब तक आप उसे नहीं निकाल सकते हो, लेकिन दूसरे नेटवर्क में ऐसा नहीं है उसमें जितना पैसा हो सके उतना पैसा आप निकल सकते हो,

Monetag एक ऐसा नेटवर्क है जो ब्लॉक के वेबसाइट को मोनेटाइज करता है, इसके अंदर से आप काम से कम 5 डॉलर तक का निकल पाओगे, Monetag नेटवर्क से अगर आप अपने वेबसाइट को मोनेटाइज करवाते हो तो आपकी वेबसाइट पर काफी सारे ऐड आने लगेंगे, गूगल एडसें के मुकाबले, लेकिन अगर आप लंबे समय तक काम करना चाहते हो
Monetag नेटवर्क आपके लिए अच्छा नहीं है इसके लिए आपको अगर adsense की ओर जाए

PopAds भी एक काफी अच्छा नेटवर्क है जिसके जरिए आप अपने ब्लॉक के साइट को मोनेटाइज कर  के, उसके ऊपर ऐड चला सकते हो और पैसा भी कमा सकते हो, PopAds मैं आप काम से कम 5 dollar तक का पेमेंट उठा सकते हो, इस नेटवर्क को अपने वेबसाइट पर लगाने से आपकी वेबसाइट के ऊपर ऐसे ऐड आएंगे जिसे लोग देखना पसंद नहीं करते है, और बाद में Goggle adsense को ही  चुनते हैं, अपने वेबसाइट को मोनेटाइज करने के लिए.

RevenueHits भी काफी अच्छा नेटवर्क है इसके जरिए भी आप अपने ब्लॉक वेबसाइट को आसानी से मोनेटाइज करवा सकते हो इसके अंदर आप काम से कम 20 dollar तक का पेमेंट उठा सकते हो, इस नेटवर्क को अपने साइट पर लगाने से आपको ऐड भी अच्छे दिखाई देंगे साथ ही साथ या नेटवर्क आपको इंप्रेशन के ऊपर भी पैसा देता है इस वजह से या नेटवर्क काफी अच्छा है,

Goggle adsense गूगल के द्वारा बनाई गई कंपनी है, जिसके वजह से इसमें आपको काफी अच्छे ऐड देखने के लिए मिल जाते हैं, जो आपकी वेबसाइट के लिए काफी ज्यादा सही होता है, लेकिन अगर आप other  नेटवर्क से अपने वेबसाइट को मोनेटाइज करवाते हो तो,आपकी वेबसाइट को पर ऐसे ads दिखाई देंगे, जिससे आपका यूजर आपकी वेबसाइट को छोड़कर चले जाएंगे, और आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक हमेशा डाउन रहेगा, इसलिए अधिकतम ब्लॉगर Goggle adsense से ही अप्रूवल करवाते हैं

Note

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा कि आपके लिए कौन सा नेटवर्क सही है, इन पांचो तरीके से आप अपने वेबसाइट को मोनेटाइज करवा सकते हो, लेकिन एक बात का ध्यान रखना बिना ट्रैफिक का आप कभी भी वेबसाइट से पैसा कम नहीं सकते, पैसा कमाने के लिए आपके साइट पर ट्रैफिक होना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *