7 आसान तरीका Blogging से पैसे कमाने के

7 आसान तरीका Blogging से पैसे कमाने के

इस आर्टिकल के अंदर आपको यह पता चलेगा कि, आप एक blog site से किस तरीके से पैसा कमा सकते हो, आज के टाइम पर ऐसे काफी सारे ब्लॉगर है जो, इस टाइम पर बस Blogging करके लाखो पैसे छाप रहे हैं, लाखों पैसे कमाने के लिए आपको English आना कोई जरूरी नहीं है, आप हिंदी में ब्लॉक साइट से भी लाखों रुपए कमा सकते हो, अगर आपको यह जानना है कि blog site से कौन से साथ आसान तरीका है, जिससे blogging करके पैसा कमाया जा सकता है, तो यह blog post आपके लिए है, इसमे आपको 7 आसान तरीका Blogging से पैसे कमाने के बारे में हम आपको बताएंगे.

1 Blogging से पैसे कमाने के 7 तरीके

Blogging से पैसे कमाने के 7 तरीके के बारे में हम आपको विस्तार से बताएंगे, लेकिन उससे पहले आपके पास में एक ब्लॉक साइट होना चाहिए,7 आसान तरीका Blogging से पैसे कमाने के लिए यह आर्टिकल उनके लिए है जो अभी के टाइम पर कोई blog Website चला रहे हैं, और वह किसी भी तरह से अपने ब्लॉक वेबसाइट के जरिए इनकम लेना चाहते हैं यह आर्टिकल उनके लिए, लेकिन अगर आपके पास में कोई सा भी blog site नहीं है तो पहले आप एक blog Website को बनाए, उसके बाद आप अपने blog साइट पर इन7 तरीके का इस्तेमाल करके पैसा कमा सकते हो, चलिए जानते हैं कि वह कौन से साथ तरीके हैं,

1 Blog site को google adsense से monetize करके

7 आसान तरीका Blogging से पैसे कमाने के लिए यह सबसे पहला तरीका है जिसमें blog site पे आर्टिकल को पोस्ट कर के उसे मोनेटाइज करने के लिए भेजते हो, जब आप अपने Website को monetize करने के लिए भेजते हो तो, तो आपको goggle adsense के मोनेटाइज करने के सारे नियमों को फॉलो करना होगा,

आप अपने ब्लॉक वेबसाइट को goggle adsense apply करने से पहले आपकी वेबसाइट में minimum 20 आर्टिकल होनी चाहिए, सभी आर्टिकल कम से कम 600 words का होना चाहिए, आपको अपने वेबसाइट के ऊपर continue काम करना होगा, आप अपने ब्लॉक साइट के ऊपर abouts, Content us, डिस्क्लेमर, terms and conditions, ये सारे कैटिगरी आपके ब्लॉक साइट पर भी होनी चाहिए, यह सब करने के बाद आप blog को goggles adsense में approval के लिए भेज सकते हो, जब goggles adsense आपकी वेबसाइट को approve कर देगा तो, उसके बाद आपकी वेबसाइट के ऊपर ads चलना शुरू हो जाएगा, और आपका पैसा भी बनना शुरू हो जाएगा, goggles adsense लगातार पैसे कमाने के लिए आपको गूगल एडसें के सभी नियमों को फॉलो करते हुए आर्टिकल लिखना होगा, और continue article लिखना होगा तभी आप अच्छा खासा पैसा गूगल एडसेंस से ले सकते हो, आप इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप अपने articles को AI से मत लिखवाना, adsense approval मैं काफी ज्यादा दिक्कत हो सकती है, यह 7 आसान तरीका Blogging से पैसे कमाने के में से सबसे आसान तरीका है.

2. affiliate marketing

affiliate marketing

affiliate marketing आज के समय पर बहुत ही तेजी से पैसा बनाता है, affiliate marketing करना बहुत ही आसान है शुरुआत के टाइम पर आपको बड़ी थोड़ा मुश्किल लगता है, लेकिन affiliate marketing करते हो आप तो इससे आप करोड़ों रुपए छाप सकते हो,

affiliate marketing करते कैसे है

affiliate marketing करने के लिए आपके पास में एक वेबसाइट होना चाहिए,बहुत सारे e-commerce website है जैसे Amazon, flipkart,और भी अन्य प्लेटफार्म है जहां पर ई-कॉमर्स का काम होता है, यह ई-कॉमर्स कंपनी उन वेबसाइट वालों को यह ऑफर देता है कि, आप हमारे affiliate प्रोग्राम को join करो, उनके affiliate में यह बताया जाएगा कि अगर आप इस product को भेजते हो तो आपको इतना कमीशन मिलेगा, affiliate program join होने के बाद आपको जिस भी प्रोडक्ट का affiliate करना है, उसे product को आपको आर्टिकल लिखना होगा, और इस आर्टिकल के अंदर उसे प्रोडक्ट के link को पेस्ट करना होगा, जब कोई भी vistors आपके आर्टिकल के ऊपर आएगा, आर्टिकल को बढ़ेगा, और उसे लिंक पर click करेगा, और उसे लिंक से वह उसे product की चीज को खरीद लेता है तो, आपको एक कमीशन मिलेगा, यह कमिशन product के price पर डिपेंड करता है कि प्रोडक्ट का प्राइस कितना है, affiliate marketing करते हो तो आपकी वेबसाइट एक ही nich पर होना चाहिए, जिसकी वजह से आपकी वेबसाइट के ऊपर ज्यादा vistors आएंगे, और आपकी product के बिकने के chance भी ज्यादा बढ़ जाएंगे,

उदाहरण के लिए अगर आपका एक blog साइट लेपटोप nich का है तो, आप अपने ब्लॉक साइट पर बस लैपटॉप से रिलेटेड आर्टिकल डालो, इसकी वजह से जो लोग भी आपके vistors होंगे, वह vistors लैपटॉप वाले आर्टिकल कोई पढ़ने के लिए आएंगे जिसकी वजह से आपके प्रोडक्ट के बिकने के chance बहुत ही ज्यादा बढ़ जाएंगे, इसीलिए हमने 7 आसान तरीका Blogging से पैसे कमाने के कैटेगरी में डाला है.

3. hosting या domain affiliate

hosting या domain affiliate

hosting and domain को बेचकर भी आप पैसे बना सकते हो इसके लिए आपको सबसे पहले होस्टिंग के एफिलिएट प्रोग्राम में ज्वाइन होना पड़ेगा इसके बाद आपको उसे होस्टिंग की कंपनी की तरफ से अप्रूवल मिल जाएगा की आप उसके पोस्टिंग को sell कर सकते हो, ऐसे ही domain affiliate काफी कम होता है जिसके सहायता से आप पैसे बना सकते हो, product के ऊपर जितना कमिशन मिलता है, उस से कई गुना hosting को sell करके आप को मिलेगा, इस समय पर अधिकतर लोग होस्टिंग को बेचकर पैसे कमा रहे हैं वह भी लाखों में,

उदाहरण के लिए अगर Hostinger के affiliate program मैं join होते हो, और उसके होस्टिंग को sell करते हो तो, Hostinger per hosting selling पर आपको 80% का कमीशन देगा,  जैसे कि अगर होस्टिंग का प्राइस ₹3000 है, और आप उसे होस्टिंग को अपने affiliate program के चलिए उसे hosting को sell देते हो तो, उसे पर आपको 3000 का 80 पर्सेन्ट कमीशन मिलेगा, लेकिन इसके लिए आपको अपने आर्टिकल को जेनुइन तरीके से लिखना होगा, आपको किसी दूसरे के article  को कॉपी पेस्ट नहीं करना है,  7 आसान तरीका Blogging से पैसे कमाने के मे सबसे आसान तरीका यही है इस तरीके में आपको थोड़ा समय लग सकता है पैसे कमाने में लेकिन जब आपके ऑडियोज समझाएंगे तो आप बहुत ही जल्दी पैसा छाप सकत.

4.Sponsored Post के जरिए पैसे कमाए

जब आपका blog Website popular हो जाएगा तो बड़ी-बड़ी कंपनियां आपसे संपर्क करके,  sponsored Post के लिए आपको पैसे देने के लिए तैयार होंगे,sponsored Post  का मतलब यह है कि जो कंपनी अपने product  का प्रमोशन करना चाहती है, तो वह ऐसी वेबसाइट या ब्लॉक साइट को सर्च करती है, जहां पर ऐसे ऑडियंस हो जो उसके प product को आसानी से खरीद सके, यह बहुत ही आसान तरीका है पैसा कमाने के लिए, इसमें आपको बस अपने blog साइट को पॉपुलर करना होगा, जिसके बाद आपके पास में बड़ी-बड़ी कंपनियां आएगी आपसे अपने प्रोडक्ट के इस  sponsored के लिए, और आप उसे कंपनी से मनचाहे पैसे की मांग कर सकते हो,

sponsored post लिखने से पहले  आपको उसे कंपनी के बारे में पूरी तरीके से जानकारी होनी चाहिए , अगर आप अनाप शनाप  product का sponsored post लिखोगे जिससे और आपके ऑडियंस को कोई भी फायदा नहीं  होगा, तो आपके ऑडियंस आपकी वेबसाइट को छोड़कर चले जाएंगे जिसकी वजह से आपकी वेबसाइट के रैंकिंग भी काम हो सकती है, इसलिए इस बात का ध्यान रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी है.

5. E Book selling

E Book selling  करके भी आप अच्छा खासा पैसा बना सकते हो बिना किसी ads को दिखाएं, E Book selling  करने से पहले आपके ब्लॉक पर थोड़े बहुत ट्रैफिक होने चाहिए, E Book selling  करने के लिए आपको यह बुक खुद से बनाना होगा, आप किसी भी कैटिगरी का E बुक बना सकते हो,E Book selling के लिए आपको ज्यादा पैसों की जरूरत बिल्कुल भी नहीं पड़ेगी, यह आप अपनी मेहनत से बना सकते हो, आज के टाइम पर ऐसे बहुत ही साल ब्लॉगर है, जो ए बुक को बनाकर अपने ब्लॉक साइट पर उसके आर्टिकल को लिखकर  e book सेलिंग कर रहे हैं,
इसमें आपको थोड़ा मेहनत करना पड़ता है, E Book selling करके आप अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते हैं तो, पहले आपको अपने साइट को  grow करना होगा, जब तक आपकी साइट पर अच्छी खासा audience नहीं होगा, तब तक आप ही बुक सेल करके अच्छा खासा पैसा नहीं कमा सकते हो.

6. online course selling

online course selling  करके भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो इसके लिए सबसे पहले आपके पास में कोई skill का होना अति आवश्यक है, जब आपके पास में skill होगा तो आप उसे skill के ऊपर एक course बनाकर उसे अपने ब्लॉक साइट पर sell सकते हो,

उदाहरण के लिए अगर आपके पास में youtube का पूरा knowledge है कि youtube को कैसे  grow किया जाए, कैसे वीडियो बनाया जाए,
सबका आप एक कोर्स बनाकर अपने ब्लॉक साइट पर डालो, जो भी व्यक्ति को इस course की जरूरत होगी, वह आपके ब्लॉक साइड से इस course को  purchase कर सकता है, आज के टाइम पर  online course selling बहुत ही ज्यादा चला है, कई लोग अपने course को sell कर करोड़ों रुपए कमा चुके, यह बहुत ही आसान तरीका है पैसे कमाने के लिए लेकिन इसके लिए आपके पास में skill होनी चाहिए.

7. Blog बनाकर बेचे

अगर आपका ब्लॉक साइड काफी ज्यादा पॉपुलर हो चुका है और आपके ब्लॉग वेबसाइट के ऊपर अच्छा खासा ट्रैफिक आ रहा है तो आप अपने ब्लॉक वेबसाइट को sell करके बहुत ही मोटा पैसा कमा सकते हो, Blog site को grow करके उसे बेचने में आपको काफी ज्यादा समय लग जाता है लेकिन आपको पैसा भी काफी ज्यादा मिलता है जब आप अपने ब्लॉक साइट को भेजते हो तो, blog site selling की प्राइस आपके ब्लॉक साइट को देखकर उसकी रेटिंग को देखकर और आपके ऑडियंस को देखकर ही तय किया जाएगा कि आपको कितना पैसा मिलेगा,

निष्कर्ष

हमने इस आर्टिकल के अंदर आपके साथ ऐसे तरीके बता दिए हैं इसके जरिए आप अपने ब्लॉक साइज से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो, लेकिन इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जब तक आप किसी ब्लॉक साइट के ऊपर continue  काम नहीं करते हो तो तब तक आपको सफलता देखने के लिए नहीं मिलेगी,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *