आपकी वेबसाइट को goggle adsense ने रिजेक्ट कर दिया है, रिजेक्ट होने का कारण गूगल adsense ने low value Content error बताया है, तो अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं आपको इस आर्टिकल के अंदर पूरी जानकारी मिल जाएगी कि कैसे आप low value Content error को fix करोगे, आपको यह भी बताया जाएगा कि किस वजह से Google adsense आप के Website को approve नहीं करता है,low value Content error क्यों आते हैं जबकि मैंने खुद से ही आर्टिकल लिखा था, यह सब कुछ आपको इस आर्टिकल के अंदर में पता चलेगा इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप बड़ी आसानी से low value Content error को fix कर पाओगे,
क्यों आते हैं low value Content error
Low value Content error आने के बहुत ही सारे कारण है, उन सभी प्रॉब्लम पर हम आपको विस्तार से बताएंगे, और आपको किन-किन चीजों का ध्यान रखना है जिसकी वजह से low value Content error नहीं आएगा, इसकी भी जानकारी आपको मिलेगी
1.Short article
Low value Content error आने का सबसे बड़ा कारण तो यही है कि आप अपने वेबसाइट के ऊपर बहुत ही काम words के आर्टिकल लिखते हो, आपने वेबसाइट के ब्लॉक पर देखा होगा कि उनके आर्टिकल 350 word के हैं, लेकिन उन्हें तो भी adsense अप्रूवल मिल जाता है क्योंकि उनके पास में ऑडियंस होती है, आपको सबसे पहले अपने आर्टिकल के शब्द को बढ़ाना होगा, इसके बाद शायद लो वालों कंटेंट के एरर आपको दिखाई नहीं देगा.
2 Duplicate Content
Duplicate Conten की वजह से भी आपकी वेबसाइट के ऊपर low value Content error आ जाता है,Duplicate Content का मतलब यह है कि आप किसी दूसरे के कंटेंट को अपने आर्टिकल के अंदर पेस्ट कर रहे हो, जब आप अपने आर्टिकल को खुद से नहीं लिखते हो तब तक आप कभी भी गूगल एक्शन अप्रूवल नहीं मिलेगा, Duplicate Content लिखने की वजह से आप कुकर के डुप्लीकेट कंटेंट के कैटेगरी में आ जाते हो,इसके लिए आपको खुद से अपने ब्लॉक पोस्ट लिखने होंगे, अगर आप दूसरे से आर्टिकल लिखवाते हो तो, आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि, वह व्यक्ति कहीं दूसरे वेबसाइट से आर्टिकल कॉपी पेस्ट तो नहीं कर रहा है,
3.Old Conten
Low value Content error आने का यह भी सबसे बड़ा कारण है कि, आप उसे आर्टिकल को अपने वेबसाइट के ऊपर अपलोड कर रहे हो, जो आर्टिकल काफी ज्यादा पुराना है, उदाहरण के लिए अगर आप एक ऐसे keyword के ऊपर आर्टिकल लिख रहे हो, जिस keyword के ऊपर काफी सारे वेबसाइट ने काफी समय पहले ही लिख दिया है इसी वजह से आपका यह आर्टिकल old Content के कैटेगरी में आ जाएगा, Old Content article के जरिए आप कभी भी गूगल एडसें के अप्रूवल नहीं ले सकते हो, इसके लिए आपको ट्रेडिंग news के ऊपर काम करना होगा, trending topic का पता लगाने के लिए goggle trands का इस्तेमाल कर सकते हो, जिसमें आपको real टाइम पर जो भी ट्रेंडिंग टॉपिक इंडिया में चल रहा है, उन सब की आपको जानकारी मिल जाएगी.
Page Speed
Page Speed इतना बड़ा कारण नहीं होता है adsense approval reject और low value Content error आने में, लेकिन इसकी वजह से भी काफी सारे लोगों के low value Content error आ चुके हैं, Google adsense के अनुसार आपकी Page Speed कम से कम 92 के आसपास हो, अगर आपकी वेबसाइट की स्पीड कम है तो इसकी वजह से भी आपको low value Content error देखने के लिए मिल जाएगा, Page increase करने के लिए आप अपने वेबसाइट पर Heavy theme का इस्तेमाल न करें, और नहीं कोई heavy plugin का, इन सभी कारण की वजह से आपकी पेज की स्पीड काफी ज्यादा काम हो सकती है, Page Speed सही करने के बाद, आप इसकी स्पीड की जांच गूगल के द्वारा दिए गए टूल्स के जरिए कर सकते हो, जिसका goggle Insights, Google Insights पर वेबसाइट के लिंक को डालकर यह आपकी वेबसाइट की स्पीड बता देगा, और यह भी बता देगा कि किस वजह से आपकी वेबसाइट की स्पीड slow है,
Articles पढ़ने में आसान हो
Articles पढ़ने में आसान हो इसका मतलब यह है कि आपका आर्टिकल का इंटरफेस इस तरीके से होना चाहिए कि, कोई भी 10 या 15 साल का बच्चा अगर आपके आर्टिकल को पड़ता है तो, उसे सब कुछ समझ में आ जाए, उसे पढ़ने में कोई भी मुश्किल नहीं आनी चाहिए, अगर आप अपने आर्टिकल को इस तरीके से लिखते हो, जिसे पढ़ने में काफी ज्यादा easy है तो, वह आर्टिकल गूगल में काफी ज्यादा रैंक भी कर जाएगा, और आपके बॉस रेट भी काफी ज्यादा काम होंगे.
Bounce Rate
Bounce Rate बहुत बड़ा कारण होता है low value Content error आने का, बहुत ही सारे लोग आज के टाइम पर Bounce Rate के ऊपर ध्यान नहीं देते, जिसकी वजह से जब वह adsense के लिए अप्लाई करते हैं, और सब कुछ सही होने के बावजूद भी, आप को एडसें अप्रूवल नहीं मिलता है, उसका कारण बाउंस रेट ही होता है,
उदाहरण के तौर पर अगर एक यूजर आपकी वेबसाइट को ओपन करता है और वह कुछ सेकेंड के बाद ही आपकी वेबसाइट को छोड़कर चला जाता है, और इसी तरह से आपकी वेबसाइट पर बहुत ही ज्यादा यूजर आते हैं ,जो मात्र 2 या 3 सेकंड तक ही रुकते हैं और चले जाते हैं, इससे आपकी वेबसाइट का Bounce rate बढ़ जाता है, Bounce rate को सही करने के लिए आपको इस तरीके से article के टाइटल लिखते होंगे, जिससे यूजर को पता चले कि उन्होंने इस लिंक पर क्यों क्लिक किया है, और वह आपके आर्टिकल के ऊपर कम से कम 25 से 30 सेकंड तक रुके, इसकी वजह से आपका Bounce rate कम हो जाएगा,
Low Value Content error fix करने के 5 तरीके
अभी तक आपने यह जाना की low value Content error किस कारण की वजह से आपकी वेबसाइट के ऊपर आते हैं, इसके बाद आपको यह पता चलेगा कि आप किस तरीके से अपने low value Content error को fix करोगे, वह भी पांच आसान तरीकों से, अगर आपने इन 5 तरीकों का इस्तेमाल सही तरीके से किया तो, आपको फ्यूचर में कभी भी इस तरीके का प्रोग्राम देखने के लिए नहीं मिलेगा और अब बड़ी आसानी से कोई सा भी वेबसाइट को मोनेटाइज करवा सकते हो गूगल एडसें के जरिए.
1.Write long article
आपने कुछ समय पढ़ा है कि अगर आप शॉर्ट टाइप के आर्टिकल लिखते हो तो उसकी वजह से low value Content error आ जाते हैं, जब आप गूगल एडसें के लिए अप्लाई कर रहे होंगे, तो आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप के आर्टिकल words कम से कम 1000 से 1500 के बीच में होना चाहिए, जिसके अंदर आप अच्छी तरीके से बता रहे होंगे, और इसी के साथ हजार से 1500 words के article के संख्या 15 होनी चाहिए या उससे भी ज्यादा, अगर आपने इन सभी बातों का ध्यान अच्छे से रखा और आर्टिकल को अच्छे से लिखा, तो कभी भी आपको आर्टिकल की वजह से low value Content error दिखाई नहीं देगा, आप को इस बात पर भी focus करना है कि, यह article Duplicate और old नहीं होना चाहिए.
2.Consistency article post
ऐसे बहुत ही सारे न्यू ब्लॉगर होते हैं जो यह सोचते हैं कि, वह बस adsense अप्रूवल के समय में 15 से 20 आर्टिकल लिख देंगे तो उनके वेबसाइट अप्रूव हो जाएगा गूगल एडसेंस से, यह सोच उनकी बिल्कुल ही गलत है, जब आप गूगल adsense में अपने साइट को approve करने के लिए भेजते हो तो, उसके बाद भी आपको consistency अपनी वेबसाइट के ऊपर आर्टिकल को पोस्ट करता रहना पड़ेगा, उदाहरण के जरिए अगर आपने 1 जनवरी को approve के इसलिए अपनी वेबसाइट को गूगल एडसें के पास में भेजा है तो,गूगल एडसें आपकी वेबसाइट को approve करने में काम से कम 14 दिन का समय लेता है, इन 14 दिनों में अगर आपने अपने Website के ऊपर consistency work नहीं किया तो आपके एक्शन अप्रूवल होने के चांस कम हो जाते हैं इसलिए आपको इस बात पर ध्यान रखना है कि ऐसा अप्रूवल करने के समय में आपको कंसिस्टेंसी अपने वेबसाइट के ऊपर काम करना होगा.
3.About, terms and conditions,Content us, private and police category होनी चाहिए,
जब आप एक ब्लॉक साइड बनाते हो तो उसके अंदर About, terms and conditions,Contact us, private and police category होनी चाहिए,
About category के अंदर आपको यह बताना होता है कि आप अपने वेबसाइट के ऊपर किस तरीके का आर्टिकल अपलोड करते हो और आपकी वेबसाइट के ऊपर कौन-कौन लोग काम कर रहे हैं, इन सभी जानकारी से गूगल को यह पता चलता है कि, यह Website long time तक इसी nich के ऊपर काम करेगा.
terms and conditions, के अंदर आपको अपने वेबसाइट के लिए terms and conditions बनाना होता है जिसके अंदर आप यह बताते हैं कि आपका वेबसाइट के लिए क्या सही है क्या गलत, terms and conditions अधिकतर वेबसाइट का सेमी होता है तो आप किसी भी वेबसाइट का terms and conditions अपने वेबसाइट के ऊपर लगा सकते हो, इससे आपको वेबसाइट पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा,
Contact us मैं आपको इस बात की जानकारी देनी होती है कि अगर आपसे कोई संपर्क करना चाहता है तो वह किस तरीके से कर सकता है,Contact us मैं आप अपना ईमेल और फोन नंबर भी डाल सकते हो, या आप कोई Contact us प्लगइन का भी उसे कर सकते हो,
private and police भी अधिकतर वेबसाइट का से होता है बस इसके अंदर आपको यही बताना होता है कि आपका वेबसाइट के लिए पॉलिसी क्या है,
About, terms and conditions,Contact us, private and police यह सब कुछ बनाने के लिए आप किसी भी टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हो मार्केट में आपको काफी सारे ऐसे tools देखने के लिए मिल जाएंगे, जो की बिल्कुल फ्री है, यह सारे category बनाना बहुत ही ज्यादा important होता है,
4.Add Image
जब आप आर्टिकल लिखते हो तो आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि आपका आर्टिकल में काम से कम 2 इमेज होने चाहिए, आर्टिकल में डाले गए इमेज को खुद से बनाना होता है, ना कि आप गूगल के इमेज से में जाकर उसे डाउनलोड करें, अगर आप गूगल के इमेज में जाकर उसके इमेज को डाउनलोड करके अपने आर्टिकल में लगते हो तो, आपका वेबसाइट कभी भी एक्शन की तरफ से अप्रूव नहीं होगा, और police violence का issue देखने के लिए मिलेगा, police violence के issue से बचने के लिए आपको अपने images को canva में जाकर उसे एडिट करना होगा, जिसके बाद आप उसे इमेज को अपने आर्टिकल के अंदर में उसे कर सकते हो, images डाउनलोड करने के लिए goggle के ऊपर काफी सारे वेबसाइट दिख जाएंगे जैसे की pixel lab etc,
5.Light Weight theme का इस्तेमाल
Light Weight theme का इस्तेमाल करते हो तो बहुत ज्यादा चांस बन जाते हैं कि आपका गूगल एडसें अप्रूव हो जाए,Light Weight theme के इस्तेमाल से आपकी वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक भी आएगा इसका इंटरफेस भी काफी ज्यादा मोबाइल friendly होता है,
Note
अगर आप इन सभी तरीकों का इस्तेमाल सही ढंग से करते हो तो, आप को कभी भी low value Content error देखने के लिए नहीं मिलेगा, ओर आप का goggle adsense reject भी नहीं होगा, इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अब आपके मन में कोई भी डाउट नहीं होगा कि, low value Content error को कैसे fix करें.