Blog Website के लिए सही Blog Niche कैसे चुनें

Blog Website के लिए सही Blog Niche कैसे चुनें, और क्या होता है Blog Niche

आप एक blog साइट को शुरू करना चाहते हो तो, आपको पता होना चाहिए कि आप किस niche के ऊपर अपनी वेबसाइट को चलोगे, एक अच्छा नीति आपकी वेबसाइट को गो कर सकता है लेकिन अगर आपने ऐसे niche को चुन लिया, जिस Niche के ऊपर आपको हर एक दिन का 10 आर्टिकल अपलोड करना है, लेकिन आप उसे nich के ऊपर बस एक ही article अपलोड करते हो तो, आप कभी भी लाइफ में अपने blog के sit को grow नहीं कर पाओगे, इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि Blog Niche कौन-कौन से होते हैं और उसे कैसे चुना जाए,

Blogging शुरू करने से पहले अगर आपको Blog Website के लिए सही Blog Niche कैसे चुनें, यह पता है तो बहुत ही आसान हो जाती है अपने वेबसाइट को grow करने में, और आपको पता चल जाता है कि अब आप अपने वेबसाइट के ऊपर किस तरीके के कंटेंट को अपलोड करेंगे,

Blog Nich क्या होता है

Blog Nich क्या होता है

आसान भाषा में कहे तो blog Nich एक cattery हो सकती है या एक टॉपिक, जिसके आधार पर आप अपने वेबसाइट के ऊपर आर्टिकल लिखते हो, blog के article के cattery को आप niche कह सकते हो,

उदाहरण के लिए आपने एक ब्लॉक साइट बनाया जिसके ऊपर आप बस मोबाइल के आर्टिकल कोई अपलोड करते हैं तो वह आपका एक niche हो गया, अब आपको समझ में आ गया होगा कि blog niche क्या होता है, blog niche भी कई प्रकार के होते हैं जैसे की Educational Niche,Health Niche , FitnessNiche , Cooking Niche Technology Niche, और भी इसी तरह के काफी सारी कैटेगरी होती है जिसके ऊपर आर्टिकल लिख सकते हो.

Blog Niche कितने type के होते हैं,

Blog Niche कितने type के होते हैं,

काफी सारे लोगों का कन्फ्यूजन होता है कि blog niche के टाइप भी होते हैं, हम आपको बता दे कि blog niche के तीन टाइप होते हैं, और इन्हीं तीन ऑन टाइप से लोग अपने ब्लॉक साइट को चलते हैं अगर आप इन तीनों टाइप को अच्छे से समझ जाओगे, तो आपको अपने niche को सुनने में काफी ज्यादा आसानी होगी, blog में आप को Singh Nich blog, Micro niche blog, Multi Niche blog के टाइप देखने के लिए मिलते हैं चलिए जानते हैं कि यह तीनों टाइप एक दूसरे से किस प्रकार अलग है.

Single Blog Niche

Single Blog Niche

Single Niche blog को आसान भाषा में आपको समझे तो, Single Niche blog के अंदर आप अपने वेबसाइट के ऊपर एक ही तरह के टॉपिक के आर्टिकल को अपलोड करते हैं इसके अलावा और उसके अंदर किसी भी तरह के का दूसरा इनफॉरमेशन नहीं देते हैं, एक ही टाइप के ब्लॉक के साइड को कहा जाता है single blog niche,
Single Blog Niche निस का इस्तेमाल अधिकतर लोग affiliate जैसे वेबसाइट के लिए करते हैं, क्योंकि इस तरीके के आर्टिकल के अपलोड करने से उनके वेबसाइट के ऊपर इस तरीके का ऑडियंस आते हैं और इसकी वजह से उनकी आउटलेट होने के चांस बहुत ही ज्यादा बढ़ाते हैं अगर आप एक अपडेट वेबसाइट बनाना चाहते हो तो आप सिंगल Blog लिस्ट के ऊपर जा सकते हैं,

Micro blog niche

Micro blog niche

Micro blog niche को आसान भाषा में कहे तो Micro blog niche उसे आप कह सकते हैं जो की एक बहुत ही छोटी सी कैटेगरी होती है यानी कि एक टॉपिक, जिसके ऊपर आप आर्टिकल लिखते हो,

उदाहरण के लिए अपने एक blog Website को सुरु किया, और आपने एक टेक्नोलॉजी के niche को चुना, और अगर टेक्नोलॉजी के अंदर जो छोटी सी कैटेगरी होती है उसे ही हम ब्लॉक लिस्ट कहते हैं, technology एक बहुत ही बड़ा niche, Mobail technology का एक Micro niche है, अब आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा कि micro niche क्या होता है,

micro niche का प्रयोग वह लोग करते हैं जो अपनी वेबसाइट के ऊपर केवल एक ही तरह का ऑडियंस को चाहते हैं, और अपने वेबसाइट के जरिए कुछ प्रोडक्ट को बेचना चाहते हैं, micro niche का इस्तेमाल आप ब्लॉगिंग के लिए भी कर सकते हो, और आप affiliate marketing करने के लिए, इन दोनों में ही आपको काफी अच्छा खासा ऑडियंस देखने के लिए मिलेगा.

Multi Niche blog Website

Multi Niche blog को आसान शब्दों में आपको बताएं Multi Niche blog   वह ब्लॉक होता है जिसके अंदर आप एक नहीं बल्कि काफी सारे टॉपिक को कर करते हैं उसे ही Multi Niche blog कहते हैं, उदाहरण के लिए जैसे आपने एक वेबसाइट को हां ओपन किया है और उसमें आप मोबाइल के आर्टिकल को डालते हो क्रिकेट के आर्टिकल को डालते हो और अनेक का topic के आर्टिकल के डालते हो, इस तरह के ब्लॉक site  को ही कहते हैं Multi Niche blog site

Multi Niche blog का इस्तेमाल  वह  लोग करते हैं जो, एक news साइट को ओपन करना चाहते हैं, क्योंकि न्यूज साइट के ऊपर ही Multi Niche के आर्टिकल को डाला जाता है, अगर आप इस तरीके का वेबसाइट बनाना चाहते हो तो, आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपको एक दिन के अंदर में काम से कम 10 आर्टिकल्स से लेकर 15 आर्टिकल रोजाना अपलोड करना होगा, तभी आप इस तरह वेबसाइट को grow कर पाओगे

Blog Website के लिए सही Blog  Niche कैसे चुनें

अभी तक इस आर्टिकल के जरिए आपको यह पता चला कि आर्टिकल कितने प्रकार के होते हैं, इसके बाद आपको पता चलेगा कि आपको किस तरीके के आर्टिकल को लेना चाहिए, Blog Website के लिए सही Blog  Niche चुन्नी के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा तभी आप अच्छी niche को चुन पाओगे और उसे पर काम कर पाओगे.

आपका interest

जब आप एक ब्लॉक वेबसाइट को शुरू करते हो तो, उससे पहले आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि आपको किस तरीके के आर्टिकल को लिखने में ज्यादा मजा आता है, क्योंकि अगर आप किसी टॉपिक पर आर्टिकल लिखते हो, और उसे thopic के ऊपर आपको लिखने में इंटरेस्ट आता है, उसके बारे में आपको भले ही ज्यादा जानकारी ना हो, तो भी आप उसे विषय के ऊपर आर्टिकल लिख पाओगे,

अगर आप एक ऐसे thopic को उठा लेते हो, जिसे पर लिखने में आपको कोई  interest  नहीं है, तो आप उसे niche के वेबसाइट पर ज्यादा दिनों तक काम नहीं कर पाओगे,  क्योंकि जिस  काम को करने में मजा नहीं आता, उसे काम को इंसान काफी जल्दी छोड़ देते हैं,  यह इंसान का नेचर होता है, इसलिए blog स्टार्ट करने से पहले उसी केटेगरी को छुने आपका इंटरेस्ट हो.

Monthly Searches कितना है

इसके बाद आपको इस बात का ध्यान रखना है कि जिस टॉपिक के ऊपर आप आर्टिकल लिखते हो, उसे टॉपिक का कितना search monthly based पर आता है, Monthly Searches volume यह बताया कि आपको अपने वेबसाइट को करो करने में कितना समय लगेगा, Monthly Searches volume अच्छा खासा है आपके niche के ऊपर, तो आप सही जा रहे हो

लेकिन अगर आपने ऐसे niche को चुना जिसका Monthly Searches volume बहुत ही ज्यादा काम है, तो आप यह समझ लीजिए कि, आपको gorw होने में काफी ज्यादा समय लग सकता है, और यह भी हो सकता है कि आप अपने वेबसाइट को grow ही नहीं कर पाओगे, इसलिए आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप जिस भी niche के ऊपर काम कर रहे, उसका search volume काफी अच्छा होना चाहिए.

Competition का पता होना

आप जिस भी niche के ऊपर काम कर रहे हों, उस niches के ऊपर कितना competition है, इस बात की जानकारी आपको होनी चाहिए, अगर आप एक ऐसी niches के ऊपर काम कर रहे हो, जिसे  niches के ऊपर काफी ज्यादा कंपटीशन है, तो अपने website को rank नहीं कर पाओगे

मान लीजिए कि आपने interest के अनुसार niche को चुना, उसका monthly Searches volume भी काफी अच्छा है, लेकिन अगर आपने उस niches के ऊपर होने वाले कंपटीशन के बारे में पता नहीं लगाया, तो आप कभी भी apne blog Website को उस niches के ऊपर रैंक नहीं कर पाओगे, इसलिए आपको niche competition के ऊपर ध्यान देना होगा,

interest के अनुसार अपने niche को चुन लिया, और यह भी पता लगा लिया कि Monthly Searches volume कितना है, और उस competition कितना है, तो आप  आसानी से अपनी वेबसाइट को गूगल के फर्स्ट पेज पर रैंक करवा सकते हैं,  अगर आप लोग blog वेबसाइट पर काम कर रहे हो तो ,आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि आपको हर एक दिन अपने वेबसाइट के ऊपर आर्टिकल को पोस्ट करना होगा, तभी आप कम समय में जल्दी रैंक कर पाओगे

Note

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको पता चल चुका होगा कि,आपको किस तरीके के niches के ऊपर अपने blog वेबसाइट को बनाना है, इस article  के अंदर हमने उन सभी point को cover किया है, जिस आप अपने लिए सही Blog  Niche को चुन सकते हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *