Google Trends Se Keyowrd Kaise Nikale

Google Trends Se Keyowrd Kaise Nikale

Google Trends Se Keyowrd Kaise Nikale: आप एक ब्लॉगर हो वेबसाइट के लिए टॉपिक रिसर्च करना चाहते हो, या आप Yotuuber हो आपको वीडियो बनाने के लिए new और ट्रेंडिंग कीवर्ड चाहिए। तो आप Google Trends Tool वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है,

Google Trends से आप Unlimited कीवर्ड निकाल सकते हैं आज के समय में कौन सा कीवर्ड सर्च क्या जा रहा हैं और कौन सा नहीं क्या जा रहा हैं यह सब आप Google Trends से पता कर सकते हैं, यदि आपको Google Trends चलाना सीखना हैं आपको इस टूल से कीवर्ड निकालना हैं तो आप Google Trends Se Keyowrd Kaise Nikale का यह लेख अंत तक पढ़िए इस लेख में आपको Google Trends Se Keyowrd Kaise Nikale? की सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी,

Google Trends Se Keyowrd Kaise Nikale?

Google Trends से आप अपनी वेबसाइट के लिए अपनी कैटेगरी के कीवर्ड को निकाल सकते हैं, तथा लास्ट 24 घंटे में कौन सा कीवर्ड ट्रेंड कर रहा हैं यह आप Find कर सकते हैं, यदि आपकी न्यूज़ वेबसाइट हैं और आप न्यूज़ के लिए नई नई खबरे लिखना चाहते हैं तो आप Google Trends से 24 घण्टे की न्यूज़ के कीवर्ड को निकाल सकते हैं, तथा Trending क्वीवर्ड पर आर्टिकल लिख कर आप अपनी वेबसाइट के ट्रेफिक को बढ़ा सकते हैं, यदि आपको Google Trends से कीवर्ड निकालने का तरीका जानना हैं तो आपको में बता दू की आप Google Trends से 3 तरिके से कीवर्ड को निकाल सकते हैं! तीनो तरीके जानने के लिए एक एक करके पढ़िए,

Google Trends से कीवर्ड निकालने के तरीके

Google Trends से आप 3 तरीको से कीवर्ड को निकाल सकते हैं जो इस प्रकार हैं,

  1. Trending Now ऑप्शन से आप कीवर्ड निकाल सकते हैं,
  2. Explore Option से आप कीवर्ड निकाल सकते हैं,
  3. Year In Search Option से आप कीवर्ड को निकाल सकते हैं,

यहाँ पर तीनो तरीको के नाम लिख दिए हैं जिनसे आप कीवर्ड Find कर सकते हैं चलिए अब Google Trends Se Keyowrd निकालने का तरीका एक एक करके तीनो को पढ़ते हैं,

1 Google Trends के Trending Now Option से कीवर्ड निकाले

Google Trends के Trending Now Option से आप अपनी Niche के अकॉर्डिंग कीवर्ड निकाल सकते हैं, इसके लिए आपको यह स्टेप्स फॉलो करने होंगे,

  • सबसे पहले आप GoogleTrends.com वेबसाइट को ओपन करें,
  • Open करने के बाद ऊपर Manu Bar में Trending Now का ऑप्शन दिखेगा इस्पे क्लिक करें,
  • अब आपको Live आज कौन सी News trend कर रही हैं यहाँ पता चला जायगा,
  • Keyword निकालने के लिए आप Article जो Trend में हैं उसपर क्लिक करें,
  • अब आपको Related Queries में इस आर्टिकल के keyword मिल जायँगे,

जब आपको Trending कीवर्ड मिल जाए फिर आप इसके ऊपर आर्टिकल लिख सकते है यदि आपको लास्ट 24 घंटे के कीवर्ड निकालना हैं तो आप Trending Now में आकर Real-time search trends के ऑप्शन पर क्लिक करें, अब आपको अपनी वेबसाइट के अनुसार All categories पर क्लिक करके कैटेगेरी को सेलेक्ट कर लेना हैं,

इसके बाद Categry के हिसाब से आर्टिकल आपको दिखेंगे कीवर्ड को निकालने के लिए आप आर्टिकल पर क्लिक करें, तथा Related Queries से Keyword को निकाल लें, और उसपर आर्टिकल लिखे इस तरह से आप किसी भी कैटेगरी का आर्टिकल निकाल सकते हैं, अब चलिए दूसरे तरीके के बारे में पढ़ते हैं,

2 Google Trends के Explore Option से कीवर्ड निकाले

Google Trends Se Keyowrd रिसर्च करने का दूसरा तरीका वेबसाइट को रैंक कराने के लिए बहुत Help फुल हैं आप Google Trends के Explore Option से अपनी वेबसाइट से रेलेटेड कीवर्ड को निकाल सकते हैं और अपनी वेबसाइट पर आर्टिकल लिख कर रैंक करा सकते हैं Explore Option से कीवर्ड निकालने का तरीका इस तरह हैं,

  • सबसे पहले आपको Googletrend.com Website को विजिट करना हैं,
  • वेबसाइट को विजिट करने के बाद आपको Explore के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं,
  • अब आपकी वेबसाइट जिस nich की हैं उसके रिलेटड आप कीवर्ड लिखे जैसे।
  • आपकी वेबसाइट Pdf डाउनलोड करने का तरीका बताती हैं या pdf डाउनलोड करने के बारे में जानकारी देती हैं तो आपको एक्स्प्लोर में Pdf Download लिखना हैं,
  • Pdf Download लिखने के बाद देश चुने,
  • कितने टाइम का कीवर्ड आप निकालना चाहते हैं Time को सेलेक्ट करे,
  • अपनी वेबसाइट की कैटेगरी को चुने,
  • यह सब करने के बाद Page को स्क्रॉल करें
  • अब आपको Related queries में Pdf Download के कीवर्ड मिल जायँगे

इस तरह से आप Explore Option की मदद से आप Unlimted कीवर्ड को निकाल सकते हैं, अब आप Google Trends Se Keyowrd Kaise Nikale का दूसरा तरीका भी समझ गए होंगे, अब तीसरा तरीका पढ़िए।

3 Google Trends के Year In Search Option से कीवर्ड निकाले

Year In Search में जाकर आप गूगल ट्रेंड से किसी भी साल के पॉपुलर कीवर्ड को निकाल सकते हैं, जैसे की आपको जानना हैं 2023 में कौन – कौन से कीवर्ड रैंक हुए थे यह आप आसानी से पता कर सकते हैं, तथा आपको जानना हैं किस शब्द के कौन से कीवर्ड रैंक हुए थे तो आप यह भी पता कर सकते हैं, चलिए इसका भी तरीक जानते हैं

  • पहले आप गूगल ट्रेंड की वेबसाइट को ओपन कर ले,
  • फिर Left साइड में थ्री लाइन पर क्लिक करें,
  • इसके बाद Year In Search के ऑप्शन पर क्लिक करें,
  • फिर आपको किस साल के कीवर्ड देखना है यह चुने,
  • किस शब्द के कीवर्ड आपको निकालना हैं यह देखने के लिए आप अपने शब्द को चुने

जैसे की गूगल पर What is वाले कीवर्ड बहुत अधिक सर्च किये जाते हैं 2023 में What is के कौन कौन से कीवर्ड सर्च किये गए थे यह देखने के लिए आप What is कैटेगरी में आए और यहाँ पर आप कीवर्ड को देख लें,

यदि आपको How to, Near me या अन्य शब्द के कीवर्ड को निकालना हैं तो भी आप आसानी से पता कर सकते हैं,

निष्कर्ष

यदि आपने इस लेख को ध्यान से पढ़ा हैं तो आपको Google Trends Se Keyowrd Kaise Nikale इसका जवाब मिल गया होगा इस लेख में गूगल ट्रेड्स से कीवर्ड निकालने के तीन तरीके बताए हैं, आप तीनो तरीको से अपनई वेबसाइट के लिए कीवर्ड को Find कर सकते हैं, और अपनी वेबसाइट पर आर्टिकल लिख सकते हैं,

यदि आप Google trends का इस्तेमाल करके कीवर्ड निकलना सीख लेते हैं तो आपको वेबसाइट के लिए कभी कीवर्ड की कमी नहीं होगी,

FAQ – Google Trends से जुड़े महत्ब्पूर्ण सवाल जवाब

प्रश्न 1 Google Trends क्या हैं ?

उत्तर – Google Trends एक वेबसाइट हैं जिससे आप कीवर्ड को निकाल सकते हैं आप वेबसाइट के लिए और यूट्यूब वीडियो के लिए आसानी से कीवर्ड को निकाल सकते हैं तथा आप क्या ट्रेंड में चल रहा हैं यह भी पता कर सकते हैं,

प्रश्न 2 – Google Trends Free में इस्तेमाल कर सकते हैं ?

उत्तर – Google Trends को आप फ्री में Use कर सकते हैं आपको एक रूपया भी देने की जरूरत नहीं हैं आप Google Trends का हमेशा फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं Google Trends वेबसाइट पैसे चार्ज नहीं करती हैं यह फ्री गूगल की वेबसाइट हैं,

कीवर्ड रिसर्च करने के लिए आप Goggle keyword Planner का भी इस्तेमाल कर सकते हैं यदि आप नहीं जानते है तो आप Goggle keyword Planner क्या है आर्टिकल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *