विषय - सूची
आप जानना चाहते हैं Google Adsense Account Kab Banana Chahiye तो मेरा भी आपसे एक सवाल है आप यह बताइए कि आप Google Adsense Account बनाना क्यों चाहते हैं, कमेंट में जरूर बताएं? Google Adsense Account बनाने के कारण आप लोगों के अलग-अलग हो सकते हैं, और अलग-अलग कारण होने की वजह से गूगल ऐडसेंस अकाउंट बनाने का भी समय अलग-अलग है। मान ले कि आप एक Blog वेबसाइट चला रहे हैं, और आप अपनी Blog वेबसाइट से पैसे कमाना चाहते हैं। तो आप तब तक ऐडसेंस अकाउंट ना बनाएं जब तक आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक ना आने लगे, यदि आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक नहीं आ रहा है और आप Google Adsense Account बना लेते हैं तथा वेबसाइट को मोनेटाइज भी करवा लेते हैं तब आपकी वेबसाइट से कोई भी कमाई नहीं होगी। अब जानिए Google Adsense Account कब बनाएं?
Google Adsense Account Kab Banana Chahiye
Google Adsense Account बनाने का कोई भी समय नहीं है आप किसी भी समय कभी भी Google Adsense Account बना सकते है लेकिन Google Adsense Account बनाने का कोई कारण होना चाहिए ऐसे ही अकाउंट बनाकर रखने से कोई फायदा नहीं होगा, जैसे कि इस लेख में पहले भी आपको बताया है अलग – अलग कारण ऐडसेंस अकाउंट बनाने के होते हैं इस तरह से ऐडसेंस अकाउंट बनाने का समय भी अलग-अलग होता है चलिए 2 से 3 कारण के बारे में जानते हैं।
कारण एक – Website को Monitize कराना
आप अपनी वेबसाइट को गूगल ऐडसेंस में Monitize करवाना चाहते हैं, आपका मकसद है, वेबसाइट को मोनेटाइज करवाना और वेबसाइट को बेचना या फिर वेबसाइट को मोनेटाइज करके Extra रखना आपका कोई भी कारण हो सकता है या आप वेबसाइट को मोनेटाइज करवा कर अपने दोस्त को या किसी दूसरे व्यक्ति को देना चाहते हैं, तब आप अपनी वेबसाइट को मोनेटाइज करवाने के लिए तब ऐडसेंस अकाउंट बनाएं, जब आपकी वेबसाइट पर 40 से 50 आर्टिकल Complete हो जाएं, वेबसाइट आपकी 30 से 40 दिन पुरानी हो जाए तथा वेबसाइट पर 10 से 20 लोग Regular Organic आने लगे, तब आप ऐडसेंस अकाउंट बनाएं और अपनी वेबसाइट को ऐडसेंस अप्रूवल के लिए भेजे, तब आपको ऐडसेंस Approvel भी मिल जाएगा।
कारण दो – वेबसाइट Monitize करके पैसे कमाना
आप अपनी वेबसाइट को Google Adsense में भेज कर Approvel लेकर Google Adsense से पैसे कामना चाहते है तो आप वेबसाइट को पहले रैंक कराये, वेबसाइट पर आर्गेनिक ट्रैफिक लाए वेबसाइट का अच्छे से SEO करें और जब आपकी और जब आपकी वेबसाइट पर 100 से 1000 लोग आने लगे तब आपको Adsnse acount बनाना चाहिए, वेबसाइट पर Traffic आने लगेगा उसके बाद आप Google Adsense Account बनायंगे, इससे फायदा यह होगा की आपकी वेबसइट को Google Adsense में पहली बार में ही Approvel मिल जायगा, और Approvel मिलने के बाद अगले दिन से कमाई शुरू हो जायगी,
कारण तीन – Youtube Channel से कमाई करना
आप Youtube Channel पर काम करते हैं Youtube Channel से कमाई करने के लिए आप Google Adsense Account बनाना चाहते हैं तब आपको Google Adsense Account जब बनाना चाहिए Youtube Channel पर 1000 Subscriber पूरे हो जाएं तथा आपके Youtube Channel की वीडियो का वॉच टाइम 4000 घंटे से अधिक हो जाए। उसके बाद Adsense Account बनाया और अपने चैनल को मोनेटाइज करके पैसे कमाना शुरू कर दीजिए।
क्या बिना Youtube Channel के बिना Website के Google Adsense Account बना सकते हैं ?
आपकी कोई वेबसाइट नहीं है, तथा आपका यूट्यूब पर भी कोई चैनल नहीं है और आप बिना यूट्यूब चैनल के बिना वेबसाइट के गूगल ऐडसेंस अकाउंट बनाना चाहते हैं, तो मैं आपको बता दूं आप बिना वेबसाइट, बिना यूट्यूब चैनल के भी ऐडसेंस अकाउंट बना सकते हैं, लेकिन बिना वेबसाइट के या बिना यूट्यूब चैनल के ऐडसेंस अकाउंट बनाकर आप करेंगे क्या, इससे आपका कोई फायदा नहीं होगा, इसलिए पहले आप अपनी वेबसाइट को बनाए तथा आप अपना यूट्यूब चैनल भी बना सकते हैं और जब आपके यूट्यूब चैनल पर या वेबसाइट पर ट्रैफिक आने लगे उसके बाद गूगल ऐडसेंस अकाउंट बनाएं।
निष्कर्ष
Google Adsense Account Kab Banana Chahiye यह जानने से पहले आपको जानना समझना है की आप adsense account क्यों बनाना चाहते है आपको अपना कारण पता चल जाए उसके बाद सही समय पर Google Adsense Account को बनाए और अद्सेंसे से पैसे कमाए,