विषय - सूची
यदि Website की Speed तेज होती है, तो Website गूगल में रैंक जल्दी होती है, तथा जो भी आर्टिकल आप अपनी वेबसाइट पर लिखते हैं, आर्टिकल गूगल पर रैंक होने लगता है, वेबसाइट की Speed तेज होती है, तो User आपकी वेबसाइट पर बार-बार जल्दी आता है, User को कोई भी आर्टिकल क्लिक करके पढ़ने में परेशानी नहीं होती है, वेबसाइट का ट्रैफिक भी बढ़ता है इसलिए वेबसाइट की स्पीड तेज होना बहुत जरूरी है यदि आप अपनी वेबसाइट की Speed चेक करना चाहते हैं, आपकी कोई Blog Website है जानना चाहते हैं Website Ki Speed Kaise Check Kare तो यह आर्टिकल आपके लिए है इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगी कैसे आप अपनी वेबसाइट का सिर्फ एक सेकंड में Speed चेक कर सकते हैं।
Website Ki Speed Kaise Check Kare
वेबसाइट की स्पीड आप अपनी Website में Login करके Rank Math के माध्यम से भी देख सकते हैं, तथा अन्य speed checker Plugin डाउनलोड करके भी आप अपनी वेबसाइट की speed चेक कर सकते हैं लेकिन गूगल पर अलग से कुछ ऐसे Tool Website है, जो आपकी Website का speed Check करके बता सकते हैं चलिए वेबसाइट की speed Tool के माध्यम से कैसे आप पता कर सकते हैं चलिए मैं आपको बताती हूं।
Tool Se Website Ki Speed Kaise Check Kare
Website की Speed चेक करने के लिए आपको Website Speed चेकर Tool की आवश्यकता होगी। Tool आप फ्री में गूगल से दे सकते हैं, चलिए स्टेप बाय स्टेप Website की Speed चेक करने की प्रक्रिया को बताती हूं।
Website की Speed आप मोबाइल से या Computer से या आपके पास Leptop है तो Leptop से चेक कर सकते हैं,
Step 1 – Website की स्पीड चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने डिवाइस में किसी भी सर्च इंजन को Open करना है उसके बाद आपको Website Speed Test लिखकर सर्च करना है,
Step 2 – अब कई सारी Website स्पीड चेकर Website आपके सर्च रिजल्ट में आ जाएंगे, आपको सबसे पहले ऊपर वाली Website PageSpeed.Web.Dev अपनी Website को क्लिक करके Open कर लेना है,
Step 3 – Website Open हो जाने के बाद अब आपको New Tab Open करना है और New Tab में आपको अपनी Website का Domain लिखकर Search करना है,
Step 4 – Domain Search करने के बाद आपको अब अपनी Website को Oopen कर लेना है, Website Open हो जाने के बाद आपको अपनी Website का होHome URL Copy करना है,
Step 5 – Copy करने के बाद आपको अपने दूसरे Website Speed Test वाली Website के Page पर जाना है, Website पर जाने के बाद आपको यहां पर Home Page पर एक Line मिलेगी,
यहां लिखा होगा Enter A Web Page URL आपके यहां पर आने के बाद अपनी Website का डोमेन Name Paste कर देना है, Domain पूरा लिखना है जैसे – https://hindiblogging.com
Step 6 – Domain नाम लिखने के बाद आपको अब Analyze का विकल्प दिख रहा होगा, इसके ऊपर क्लिक कर देना है,
Step 7 – Analyze पर क्लिक करने के बाद आपकी Website की स्पीड यह Website चेक करना शुरू कर देगी , पहले यह Website खुद आपकी Website की स्पीड को चेक करेगी, उसके बाद यह वेबसाइट आपकी Website की Speed का Performance, accessibility सभी कुछ दिखा देगी, जो आप नीचे फोटो में देख सकते हैं!
निष्कर्ष
Website की स्पीड चेक करना बहुत जरूरी है Website की स्पीड चेक करके आप अपनी Website का परफॉर्मेंस देखकर Website को अच्छा कर सकते हैं सुधर सकते हैं जो कमियां है उसको ठीक कर सकते हैं और Website का ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पड़ा है तो आप faqs जरूर पढ़ें!
FAQ – Frequently Asked Questions
Website की स्पीड कितनी होनी चाहिए
Website की स्पीड चेकर टोल से चेक करने पर यदि आपकी Website 90 प्लस है तब आपकी Website की स्पीड सही है
Website की speed अधिक है तो क्या करें
यदि आपकी Website की स्पीड बहुत अधिक आ रही है, आपकी वेबसाइट Load होने में समय लेती है, तब आप अपनी वेबसाइट की Loading Speed कम करने के लिए कुछ Tips फॉलो कर सकते हैं, जैसे कि जो भी अपने वीडियो Photo या अपलोड किए हैं, उनको Compress करके वेबसाइट पर Upload कीजिए, अपनी वेबसाइट पर फालतू का कंटेंट Delete कर दीजिए, इमेज का साइज ठीक करिए, फालतू के Plugin Install है उनको Deactivate करके Delete कर दीजिए, इस तरह से आप अपनी वेबसाइट की थोड़ी Speed सही कर सकते हैं।