विषय - सूची
आज के आधुनिक युग में हर साल नई से नई चीजे देखने को मिलती है, उसी में से Ai Tools भी एक है, हलाकि यह टूल काफी साल पुराने है, लेकिन 2024 में सभी लोग Ai Tools के बारे में जानने लगे हैं, आज आप Ai टूल्स का उपयोग हर क्षेत्र में कर सकते हैं, व्यवसाय में, पढाई में नौकरी में, इस्तेमाल करने से पहले आपको सही से इसका इस्तेमाल करना सीखना होगा,
और Ai Tools का उपयोग करने से पहले आपको यह भी पता होना चाहिए आखिर AI Tools Kitne Prakar Ke Hote Hai ? अगर आप जानने में इच्छुक है तो इस लेख को आगे पढ़िए।
Ai Tools क्या होते हैं ?
Ai Tools कृत्रिम रूप से बनाए गए Artificial Intelligance पर आधारित Tool Website या App होते है? Ai टूल का उपयोग अलग अलग क्षेत्र में अलग अलग प्रकार से क्या जाता हैं, जैसे कुछ लोग Ai का इस्तेमाल कंटेंट लिखने में करते है तो कुछ लोग Ai Tools का उपयोग Photo बनाने के लिए करते हैं, और कुछ लोग Ai Tools का उपयोग वीडियो को बनाने के लिए करते हैं, Ai टूल्स का उपयोग आज के समय में सभी क्षेत्र में कर सकते हैं, क्यूंकि AI Tools अनेक प्रकार के आ चुके हैं, जिसका उपयोग हर क्षेत्र में करना मुमकिन हैं, अब आगे पढ़िए, Ai Tools कितने प्रकार के होते हैं ?
Ai Tools कितने प्रकार के होते हैं ?
Ai Tools के अनेक प्रकार होते हैं, जैसे की Chatgpt जिसका काम कंटेंट लिखना सवालों के जवाब देना, किसी भी टॉपिक पर विस्तार से जानकारी देना, Leonardo जिसका काम फोटो बनाना हैं, Pictory इस टूल्स का काम वीडियो बनाने का हैं, इसी तरह से Grammarly का काम लेख को सुधारना, स्पेलिंग ठीक करना होता है, हमने यहाँ पर अनेक Ai Tools के नाम लिखे है जिसको आप पढ़ सकते हैं,
Ai Tools के नाम क्या हैं ?
यहाँ एक लिस्ट लिखी है जिसमे सभी Ai Tools के नाम लिखे हैं,
- ChatGPT
- Pictory
- Dall-E 2
- Canva Pro
- Synthesia
- SOUNDRAW AI
- SlidesAI
- Google Gemini
- Copy.ai
- Grammarly
Ai को किसने बनाया हैं ?
Ai को मनुष्य ने बनाया हैं, सबसे पहले Ai का जन्म अमेरिका के वैज्ञानिक जॉन मैकार्थी ने क्या था, सभी Ai को गूगल ने Lounch क्या हैं, लेकिन सभी Ai Tools को अलग अलग कम्पनीज ने बनाया हैं,
Ai Tools का काम क्या होता हैं ?
जिस तरह से गूगल पर सर्च करने के बाद गूगल हमें हमारे हिसाब से रिजल्ट को दिखाता है इसी तरह से Ai Tools भी हमारे Prompt के अनुसार हमे परिणाम दिखने का काम करते हैं, सभी Ai Tools का काम अलग अलग होता हैं, जैसे की Chatgpt से आप कंटेंट लिखवा सकते हैं, वीडियो के लिए script लिखवा सकते हैं, लेकिन वीडियो नहीं बना सकते है वीडियो बनाने के लिए invideo वेबसाइट का इस्तेमाल करना होगा,
निष्कर्ष
Ai Tools का उपयोग करके आप किसी भी काम को आसान कर सकते है और अपने काम को अच्छा करने के लिए भी Ai का उपयोग कर सकते है इस लेख में Ai Tool कितने प्रकार के होते हैं बताया है आपने इस लेख को शुरू से पढ़ा है तो आपको समझ आ गया होगा, अगर आप Ai Tools से Releted और जानकरी प्राप्त करना चाहते है तो आप आगे लिखे प्रश्न उत्तर जरूर पढ़ें,
FAQ – Ai Tools से Releted प्रश्न उत्तर
प्रश्न – Ai Tools का इस्तेमाल करना सही है य नहीं ?
उत्तर Ai Tools का इस्तेमाल करना सही है, लेकिन आप Ai Tools का इस्तेमाल सही काम करने के लिए करें,
प्रश्न – कौन से Ai Tools का उपयोग करना चाहिए ?
उत्तर आप अपनी जरूरत को देखते हुए किसी भी Ai Tools का उपयोग कर सकते हैं, जैसे कंटेंट लिखने के लिए Chatgpt, Google Gemini, Photo बनाने के लिए Leonardo, आदि.
प्रश्न – Ai Tools का उपयोग फ्री में कैसे करें ?
उत्तर Ai Tools का फ्री में इस्तेमाल आप एक सीमित समय के लिए कर सकते हैं, लेकिन फ्री में इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है जिस टूल का उपयोग आप करना चाहते है उसका नाम गूगल में लिखे और उस टूल पर विजिट करे इसके बाद आप ईमेल आईडी से लॉगिन करके किसी भी टूल का उपयोग फ्री में कर सकते हैं,