Blog क्या होता है? पैसे कैसे कमा सकते है? Blogspot aur WordPress की पूरी जानकारी

What is a blog? How can you earn money? Complete information about Blogspot and WordPress

यह Article उन लोगों के लिए जरूरी है जो या तो Blogging करते हैं या Blog बनाना चाहते हैं। इस Article में मैं Blog के बारे में बहुत से सवालों के जवाब देने वाला हूं जैसे Blog क्या है? Blog और Website में क्या अंतर है और इस Article में ही मैं आपको यह भी बताऊंगा कि एक Free ब्लॉग कैसे बनाए । तो बिना किसी देरी के शुरू करते हैं इस Article को और एक-एक करके Blog से संबंधित सभी सवालों को जवाब जानते हैं

Blog क्या है

Blog की शुरुआत लगभग 1994 से शुरू हुई थी उस समय Blog एक Journal Diary के रूप में जाना जाता था जो कि एक व्यक्ति के द्वारा के द्वारा इंटरनेट पर लिखा जाता था। Blog को एक Book के रूप में भी जाना जा सकता है क्योंकि जिस प्रकार एक किताब में किताब का लेखक जानकारी लिखता है उसी प्रकार Blog पर भी व्यक्ति उसी प्रकार से अपनी जानकारी लिखता है।

Blog एक ऐसा Platform होता है जहां पर एक व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह कुछ जानकारी साझा करते हैं ताकि उनके व्यक्तिगत उद्देश्य पूरे हो सके। व्यक्तिगत उद्देश्य कुछ भी हो सकता है किसी का व्यक्तिगत उद्देश्य जानकारी साझा करना और किसी का पैसा कमाना।

Blog एक प्रकार की वेबसाइट सी होती है लेकिन वेबसाइट और ब्लॉग में थोड़ा अंतर होता है जिसके बारे में हम आ गए जानेंगे। एक ऐसी वेबसाइट है जिस पर एक व्यक्ति के द्वारा प्रतिदिन Article लिखा जाता है और उस Website को लगातार अपडेट किया जाता है तो ऐसी Website को Blog कहा जा सकता है।

Blog और Website में क्या अंतर है?

Blog के बारे में ऊपर बताई गई जानकारी को पढ़ने के बाद मुझे ऐसा लगता है कि आपको Blog का शब्द स्पष्ट हो गया होगा। अगर आपको Blog का मतलब अभी भी पता नहीं लगा है तो मैं बता दूं कि Blog एक ऐसी Website होती है

जहां पर व्यक्ति प्रतिदिन Articles लिखता है और उसे Update करता है और इसी के साथ साथ Blog मैं जो Articles होते हैं वह उल्टे क्रम में होते हैं अर्थात जो Article पहले लिखे गए होंगे वह बाद में दिखाई देंगे जो Article Last में लिखे होंगे वह पहले दिखाई देंगे।

एक व्यक्ति जिस Website के माध्यम से अपनी जानकारी को प्रतिदिन लोगों के साथ साझा करता है उस Website को Blog कहा जाता है। अब आपके दिमाग में शायद यह सवाल हो कि Blog एक वेबसाइट होती है इन दोनों में अंतर क्या है?

 

  • Blog और Website में मुख्य अंतर यह है कि Blog पर लगातार प्रतिदिन Articles लिखे जाते हैं और Blog को प्रतिदिन अपडेट किया जाता है लेकिन Website में ऐसा कुछ नहीं होता है Website एक बार बनाई जाती है और बहुत लंबे समय तक Update नहीं की जाती है।
  • Website और Blog में दूसरा मुख्य अंतर यह है कि Blog व्यक्तिगत उद्देश्य के लिए बनाए जाते हैं जबकि Websites Industrial Purpose के लिए बनाई जाती है।

 

ब्लॉग कितने प्रकार के होते है?

Blog किसी भी प्रकार का हो सकता है यह व्यक्ति की इच्छा पर निर्भर करता है कि वह किस प्रकार का Blog बनाना चाहता है Blog एक व्यक्ति की जानकारी और ज्ञान पर निर्भर करता है उसे जिस विषय का ज्ञान होगा वह उसी विषय का एक Blog बना सकता है। मुख्यतः जो Blog व्यक्ति के द्वारा बनाए जाते हैं वह निम्नलिखित हैं।

 

  • Blogging Blog:- व्यक्ति Blogging के बारे में जानकारी साझा कर सकता है।
  • Traveling Blog:- जिस व्यक्ति को Traveling का शौक है और वह Travelling से संबंधित जानकारी साझा करना चाहता है तो वह इस प्रकार का Blog बना सकता है।
  • Recipe Blog:- व्यक्ति को खाना बनाने का शौक है और वह लोगों को खाना बनाना सिखाने में रुचि रखता है तो वह इस प्रकार का Blog बना सकता है।
  • Fashion Blog:- कुछ लोगों का ध्यान Fashion पर बहुत अधिक होता है इनमें कई ऐसी Tips and Tricks होती है जिससे बे खूबसूरत दिख सकें तो ऐसे लोग Fashion Blog बनाकर अपनी Tips And Tricks को लोगों तक पहुंचा सकते हैं।
  • Music Blog:- जिस व्यक्ति का Interest Music संगीत में है वह Music Blog बना सकता है।
  • Financing Blog:- जो व्यक्ति Finance Field से संबंधित है वह Financial Blog बना सकता है।

ब्लॉग कैसे बनते है?

उपरोक्त दोनों सवालों की जानकारी प्राप्त होने के बाद अब व्यक्ति के दिमाग में एक सवाल उठता है कि कैसे एक Blog बनाया जाए तो मैं इसके संबंध में यहां पर कहना चाहूंगा कि Blog बनाना बहुत आसान होता है। एक व्यक्ति दो तरीकों से Blog बना सकता है

  • Free Blog:- आप Free Blog बना सकते हैं जिसके बारे में मैं इस Article में विस्तार से चर्चा करने वाला हूं।

 

  • Paid Blog:- दूसरा तरीका है पैसे लगाकर Blog बनाना कोई भी व्यक्ति आसानी से पैसे लगाकर Blog बना सकता है इसके लिए एक व्यक्ति को दो चीजों की जरूरत पड़ती है जो निम्नलिखित है:-

o Web Hosting:- जो एक Blog को Live रखने में सहायता करती है Live रखने का मतलब यह है कि Internet पर Available रखने में सहायता करती है।

o Domain Name:- आपके Blog का नाम जिसके माध्यम से लोग आपके Blog तक पहुंचेंगे उदाहरण के लिए Example.com.उपरोक्त दोनों चीजें खरीदने के बाद आप WordPress का इस्तेमाल करके एक Blog बना सकते हो।

 

Blog बनाने के लिए कितना खर्चा होता है?

जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया कि आप दो प्रकार से Blog बना सकते हो एक तरीका तो Free है लेकिन दूसरे तरीके के माध्यम से Blog बनाने के लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं अगर आपने यह निर्णय लिया है कि आप पैसे देकर Blog का निर्माण करोगे तो जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया कि आपको इसके लिए दो चीजों की जरूरत पड़ेगी Web Hosting की और Domain Name की।

तो इन दोनों को खरीदने के लिए आपको पैसे देने पड़ेंगे जो कि साल के अनुसार होते हैं यहां पर मैं आपको 1 साल के लिए लगभग खर्च बता रहा हूं कि 1 साल तक के लिए एक Blog बनाने के लिए लगभग कितना खर्चा हो सकता है?

 

  • Web Hosting (Hostgator) से लगभग ₹3000 से लेकर ₹5000 1 साल के लिए।
  • Domain Name (Godaddy) से लगभग ₹900 से लेकर ₹1200 तक 1 साल के लिए।

इसका मतलब यह हुआ कि 1 साल के लिए एक ब्लॉग बनाने के लिए आपको लगभग ₹4000 से लेकर ₹6000 तक की जरूरत पड़ेगी। यहां पर मैंने जिस Web Hosting का उदाहरण दिया वह Web Hosting Shared Web Hosting है।

Free में ब्लॉग कैसे बनाए?

यह जरूरी नहीं है कि प्रत्येक व्यक्ति पैसे देकर ही Blog बनाए ऐसे भी कई लोग होते हैं जिनके पास Blog बनाने के लिए पैसे नहीं होते हैं वह अपनी जानकारी को लोगों तक पहुंचाना तो चाहते हैं लेकिन पैसे ना होने के कारण Blog नहीं बना पाते तो मैं यहां पर ऐसे दो तरीकों के बारे में बताऊंगा जिनके माध्यम से आप Free में Blog बनाकर अपने ज्ञान और जानकारी को लोगों तक पहुंचा सकते हो यह तो तरीके निम्नलिखित हैं

  • Blogger या BlogSpot के माध्यम से फ्री ब्लॉग बनाना और
  • WordPress.com के माध्यम से फ्री ब्लॉग बनाना।

Faqs About Blogspot

BlogSpot या Blogger के माध्यम से Free Blog बनाने से पहले मैं यहां पर आपको BlogSpot और Blogger के संबंध में कुछ बातें Clear करने जा रहा हूं जो कि आपको जानना जरूरी है।

What About Blogspot or Blogger

Blogspot और Blogger Google की ही Free Service है जो कि हमें Blog बनाने में सहायता करती है शुरू में जब गूगल के पास Content बहुत कम था। तो Google ने इस सर्विस को बनाया था ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग BlogSpot पर Blog बनाकर कंटेंट दे सके ताकि Google में ज्यादा से ज्यादा कंटेंट हो सके और ज्यादा से ज्यादा लोग Google को Use कर सके।

How BlogSpot work?

Blogspot के काम करने का तरीका बहुत आसान है Blogspot अपनी Users से जोकि Blogspot पर अपना Blog बनाना चाहते हैं से कुछ Important Information लेता है और उसके बाद उनके लिए एक Free Blog का निर्माण करता है।

Blogspot Blogging के लिए एक ऐसा Platform है जो Blogger को बहुत कुछ सीखने में मदद करता है Blogspot अपने यूजर से जानकारी प्राप्त करता है और उसे Template के माध्यम से प्रदर्शित करता है Blogspot पर बहुत से Templates है जिनका इस्तेमाल आप Blogspot Blog के Data को दिखाने के लिए कर सकते हैं।

जब भी कोई यूजर Blogspot पर बनाए गए Blog में कोई पेज जोड़ता है या फिर कोई पोस्ट जोड़ता है तो Blogspot पहले उसे Save करता है और उसके बाद उसे Template के माध्यम से Frontend पर दिखाता है और अच्छा Blog Experience प्रदान करता है।

Blogspot पर Blog बनाने के लिए आपके पास Gmail Account का होना बहुत जरूरी है अगर आपके पास Gmail Account नहीं है और आप Blogspot पर अपना Blog बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको एक Gmail Account बनाना पड़ेगा जो की बहुत आसान है।

Process of creating Blog on blogger

Blogspot के बारे में उपरोक्त बातें जानने के बाद अब प्रश्न उठता है कि लोग Blogspot और Blogger का इस्तेमाल करके Free Blog कैसे बनाएं तो अब हम उसके बारे में बात करने वाले हैं यहां पर मैं आपको Step By Step बताऊंगा कि आप किस प्रकार से Blogspot और Blogger पर Free Blog बना सकते हो:-

 

  • Step:-1 Blogspot और Blogger पर Free Blog बनाने के लिए सबसे पहले आपको Blogspot Website पर जाना होगा। जब आप Blogspot Website पर जाओगे तो आपको कुछ इस प्रकार की Screen दिखाई देगी।

 

Process of creating Blog on blogger

 

इस Screen में आपको Create Your Blog Button पर क्लिक करना है।

 

  • Step:-2 जब आप Create Your Blog पर Click करते हो तो आपको Google Account के लिए पूछा जाएगा कि आप किस Google Account पर Free Blog बनाना चाहते हो। Create Your Blog पर Click करने के बाद आपको एक Screen दिखाई देगी जहां पर आपको Account को चुनना है।

 

Process of creating Blog on blogger

 

यह स्क्रीन केवल तभी दिखाई देगी यदि आपने Google पर एक से अधिक Account बनाए हुए हैं।

 

  • Step:-3 Google Account चुनने के बाद यदि आपने पहले से भी Blogspot पर कोई Blog बना रखा हो तो आपको कुछ इस प्रकार से Screen दिखाई देगी।

 

Process of creating Blog on blogger

 

अगर आप पहली बार Blogspot पर अपना Free Blog बना रहे हो वह तो Google Account चुनने के बाद आपको कुछ इस प्रकार के Screen दिखाई देगी।

 

Process of creating Blog on blogger

 

इस Screen में आपको अपने Blog के लिए Name Enter करना होगा उदाहरण के लिए मैं यहां पर Example डाल रहा हूं। Blog आने के बाद आपको Next Button पर Click कर देना है।

 

  • Step:-4 Step 3 को पूरा कर लेने के बाद आपको कुछ इस प्रकार की Screen दिखाई देगी यहां पर आपको अपने Blogspot Blog के लिए Address Select करना है जिसे Address Bar में डालकर लोग आपके Blog तक पहुंच सके। इसको हम Domain Name का नाम भी दे सकते हैं।

 

उदाहरण के लिए मैं यहां पर example124j दर्ज कर रहा हूं इसका मतलब जब भी कोई व्यक्ति मेरे Blog तक पहुंचना चाहेगा तो उसे अपने Browser के Address Bar में example124j.blogspot.com डालना होगा तभी वह मेरे Blogspot Blog पहुंच पाएगा।

Blogspot पर बनाए गए प्रत्येक Free Blog के Domain Name के पीछे blogspot.com लगा होता है क्योंकि Blogspot एक Free Service. अगर आप अपने Blog नाम के पीछे से blogspot.com को हटाना चाहते हो तो इसके लिए आपको एक Domain Name खरीदना होगा और Blogspot के Free Blog में Custom Domain Name जोड़ना होगा इसके बारे में मैंने आगे बताया हुआ है कि आप किस प्रकार से अपने Blogspot के Free Blog में Custom Domain name कर सकते हो।

 

Process of creating Blog on blogger

 

  • Step:-5 अपने Blogspot के Free Blog के लिए Domain Name चुनने के बाद Next Button पर Click कर दीजिए।
  • Step:-6 Next Button पर Click करने के बाद Blogspot आपका Display Name पूछेगा कि आप अपने Blog में क्या नाम Show करना चाहते हो यानी कि जब लोग आपके Blog को देखेंगे तो आप किस नाम से लोगों के सामने बताना चाहोगे कि यह किसका Blog है Example के लिए मैं यहां पर  Example Name डाल दूंगा और Finish Button पर Click कर दूंगा।

 

 

Process of creating Blog on blogger

 

 

Finish Button दबाते ही आपका Blog पूर्ण रूप से बन जाएगा अब आप देख सकते हैं आप Blog बनने के बाद आपकी Screen कुछ इस प्रकार से दिखाई देगी। यह आपका Blogspot Blog का Dashboard है जहां से आप अपने Free Blogspot Blog के लिए Page Insert कर सकते हो। Earnings देख सकते हो और इसके साथ-साथ नई Posts भी बना सकते हो।

 

Process of creating Blog on blogger

 

तो दोस्तों देखा आपने कितना आसान है Blogspot पर Free Blog बनाना। अगर आपको इसमें कुछ Problem आती है तो आप Comment Box में Comment करके जरूर पूछ लेना।

अगर आप अपना Blogspot Blog बनाने के बाद अपने Free Blogspot Blog को देखना चाहते हो तो आपको अपने Browser के Address Bar में वह Domain Name Enter करना होगा जो आपने Free Blogspot Blog बनाते समय डाला था।

उदाहरण के लिए इस Blog को बनाते समय मैंने example124j Domain Name डाला था और क्योंकि मैं अपने Free Blogspot को देखना चाहता हूं तो मुझे अपने Browser के Address Bar example124j.blogspot.com डालना होगा तभी मैं अपने Free Blogspot को देख पाऊंगा।

ध्यान रहे जब आप अपने Free Blogspot Blog को देखना चाहोगे तो आपको उस Domain Name (जो आपने Blog बनाते समय दर्ज किया था) के आगे blogspot.com जरूर Add करना होगा  तभी आप अपने Free Blogspot Blog को Access कर पाओगे।

जैसा कि मैंने इस Blog को बनाते समय example124j Domain Name दर्ज किया था तो अगर मैं कभी अपने Blog को देखना चाहूं तो अपने मुझे Domain Name (example124j) के साथ blogspot.com जोड़कर कुछ (example124j.blogspot.com) इस प्रकार से अपने Browser के Address Bar में लिखना होगा और Enter दबाना होगा तभी मैं अपने Free Blogspot Blog देख पाऊंगा अन्यथा नहीं दे पाऊंगा।

 

Process of creating Blog on blogger 

 

How to link Blogspot with domain?

अब हम जानेंगे कि Blogspot या Blogger पर बनाए गए Blog में Custom Domain Name कैसे जोड़ें? यह बहुत आसान है Blogspot या Blogger पर बनाए गए Blog में Custom Domain Name जोड़ने के लिए आपको नीचे बताए गए कुछ Steps को Follow करना पड़ेगा:-

 

  • Step:-1 सबसे पहले आपको एक Domain Name खरीदना होगा आप कहीं से भी Domain Name खरीद सकते हो मैं यहां पर यह मानकर चल रहा हूं कि आपने पहले से Domain Name खरीद लिया हुआ है और उसके बाद हम Blogspot या Blogger पर बनाए गए Blog में Custom Name Add करने जा रहे हैं।

 

How to link Blogspot with domain?

 

  • Step:-2 इस Step में आपको Blogspot पर जाकर वहां पर अपने Blog में Login करना होगा। Login करने के बाद Settings पर जाएं Settings मैं आपको Custom Domain Name से एक Option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

 

How to link Blogspot with domain?

 

 

  • Step:-3 Custom Domain Name पर क्लिक करने के बाद एक नया Popup Window open होगा यहां पर आपको अपना Domain Name जो आपने पहले से खरीदा हुआ है वह डालना है। Domain Name डालने के बाद आपको Save Button पर Click करना है उसके बाद आपका Domain Name सेट हो जाएगा।

 

How to link Blogspot with domain?

 

इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से अपने Blogspot या Blogger पर बनाए गए Blog पर Custom Domain Name Add कर सकते हो।अब जब आप अपने पुराने Blogspot या Blogger Blog URL को Address bar में डालोगे तो आपको कुछ इस तरीके की Screen दिखाई देगी।

यहां पर आपको लिखा हुआ आएगा कि आपके Blog URL को किसी दूसरे Domain Name में Redirect कर दिया गया है अगर आप अपने Domain Name को Redirect करना चाहते हैं तो Yes Button क्लिक करें और आपने जो कस्टम Domain Name डाला होगा उस पर आपका Domain Name Redirect हो जाएगा।

Blogspot या Blogger के द्वारा बनाए गए Blog में Custom Domain Name Add करते समय इस बात को ध्यान में रखें कि Domain Name में www जरूर Add करें। अगर आप Blogspot या Blogger पर बनाए गए Blog में Custom Domain Name Add नहीं करते हो तो आपका Domain Name Reject हो जाएगा।

क्योंकि गूगल Blogspot या Blogger पर बने Blog में Custom Domain Name को बिना www के Accept नहीं करता है। तो इस प्रकार ऊपर बताए गए 3 Simple Steps में आप अपने Blogspot या Blogger पर अपने Blog में Custom Domain Name Add कर सकते हो अगर आपको इसमें कोई दिक्कत आती है तो आप Comment Section में Comment करके पूछ सकते हो।

 

How to link Blogspot with domain?

 

Facts About WordPress.com

 

WordPress.com WordPress का एक Paid Version है जोकि Automattic के द्वारा बनाया गया था मुख्यतः WordPress.com November 21, 2005 को Launch हुआ था। वैसे तो WordPress का Open Source Content Management पहले से ही Market में था और बहुत से लोग WordPress के Open Source Content Management System का इस्तेमाल करते हैं।

WordPress Developers, WordPress को बड़े पैमाने पर लोगों तक पहुंचाना चाहते थे ताकि अधिक से अधिक लोग WordPress को इस्तेमाल कर सके इसीलिए उन्होंने wordpress.org में कुछ कमियों को निकाला और उन कमियों को दूर करते हुए उन्होंने wordpress.com का निर्माण किया जो कि World का बहुत अच्छा Content Management System बन गया।

जब भी कोई व्यक्ति WordPress.com पर अपना Blog या Website बनाता है तो उसकी Website का Address कुछ इस प्रकार से होता है sitename.wordpress.com यह फ्री डोमेन के के कारण होता है अगर आप अपने द्वारा खरीदा गया Domain Name WordPress.com पर Add करते हो तो आपकी Website का पता Add किया गया Domain होगा।

जब wordpress.com पर Free Website या Blog बनाया जाता है तो व्यक्ति WordPress के केवल कुछ Features का इस्तेमाल कर सकता है wordpress.com के समस्त Features का इस्तेमाल करने के लिए आपको WordPress को Payment करनी पड़ती है जिसके कारण कुछ लोग wordpress.com को नापसंद भी करते हैं।

 

How wordpress.com work

 

WordPress.com एक self-publishing Blogging Platform जोकि Bloggers को Blogging करने में सहायता करता है wordpress.com वर्डप्रेस डेवलपर के द्वारा wordpress.org में सुधार किया गया और Modified रूप है WordPress.com में WordPress Developers ने WordPress.org की अनेक कमियों को दूर किया है।

wordpress.com थीम्स आर्किटेक्चर और Plugin आर्किटेक्चर पर Work करता है जोकि wordpress.com User को Professional Website बनाने में सहायता करता है।

 

  • Themes आर्किटेक्चर:- Themes आर्किटेक्चर का मतलब है Themes का उपयोग wordpress.com एक ऐसा Blogging Platform है जो कि PHP और Javascripts जेसी Programming Languages में लिखा गया है Themes Architecture के कारण ही WordPress.com इतना Famous Blogging Platform बन गया है।

 

WordPress.com का Themes Architecture केवल WordPress.com के माध्यम से किसी भी प्रकार की Website को बनाना संभव बनाता है।

 

  • Plugin आर्किटेक्चर:- जैसा कि मैंने ऊपर कहा कि wordpress.com Plugin आर्किटेक्चर पर भी Work करता है Plugin आर्किटेक्चर के द्वारा wordpress.com पर हजारों की संख्या में Plugins उपलब्ध कराएं हैं Plugins का प्रमुख उद्देश्य वेबसाइट में नई Functionality add करना होता है।

 

Plugin wordpress.com मैं लगभग प्रत्येक Plugins किसी विशेष उद्देश्य के लिए बनाए गए होते हैं जो किसी विशेष कमी को पूरा करते हैं यदि आपको आपकी Website या Blog में किसी प्रकार की Additional Functionality की जरूरत हो तो आप ही इस प्रकार के Plugin का इस्तेमाल करके अपनी Website में उस तरह की Functionality Add कर सकते हो जो आप ऐड करना चाहते हो wordpress.com का Plugin Architecture इस प्रकार का कार्य करने में आपको इस प्रकार की सुविधा प्रदान करता है।

 

Process of creating Blog on WordPress

 

Blogspot पर Free Blog बनाने के बारे में तो हमने सीख लिया है लेकिन दूसरा Free Platform जिसके माध्यम से हम Free Blog बना सकते हैं वह है wordpress.com तो अब हम इस Section में जानेंगे कि किस प्रकार से हम आसानी से WordPress.com पर भी एक Free Blog बना सकते हैं वह भी बिना किसी पैसे का भुगतान किए हुए।

 

  • Step:-1 wordpress.com पर Free Blog बनाने के लिए सबसे पहले आपको worldpress.com वेबसाइट पर जाकर अपना Account बनाना होगा यदि आप चाहें तो आप WordPress.com पर Account ना बनाकर केवल अपने Google Account के माध्यम से भी Login कर सकते हैं।

 

जब आप Free Blog बनाने के लिए wordpress.com Website पर जाते हो तो आपको कुछ इस प्रकार की Screen दिखाई देगी यहां पर आपको आपके Account के लिए पूछा जाएगा। यहां पर आपके पास दो विकल्प होंगे।

 

Process of creating Blog on WordPress

 

o पहले विकल्प में आपको WordPress.com पर अपना Account बनाना होगा और यदि

 

o आप WordPress.com पर Account नहीं बनाना चाहते हो तो आप इस विकल्प का प्रयोग कर सकते हो 

 

इस विकल्प में आप WordPress.com पर Account ना बनाकर Third Party Login System का प्रयोग करके Login कर सकते हो

 

WordPress.com पर दो Third Party Login System Available है जैसे Google और Apple जिनका प्रयोग करके आप WordPress.com में login कर सकते हो।

 

मैं यहां पर आपको Google Account के माध्यम से Login करके wordpress.com पर Free Blog बनाने के बारे में बताऊंगा।

 

Google Account के माध्यम से wordpress.com पर एक Free Blog बनाने के लिए आपको Continue With Google Button पर Click करना पड़ेगा।

 

  • Step:-2 wordpress.com पर Account बनाने के बाद या फिर किसी अन्य माध्यम से Login करने के बाद आपको कुछ इस प्रकार की Screen दिखाई देगी यहां पर आपको अपने Free Blog के लिए Domain Name दर्ज करना है।

 

Process of creating Blog on WordPress

 

o जब WordPress.com पर Free Blog बनाने के लिए आप Domain Name दर्ज करते तो आपको कुछ इस प्रकार की Screen दिखाई देगी यहां पर सभी Domain Name Paid है यानी कि इन सभी में से किसी को भी खरीदने के लिए आपको पैसा देना पड़ेगा।

 

Process of creating Blog on WordPress

 

यदि आप चाहे तो आप पहले से खरीदे हुए Domain Name को भी अपनी WordPress.com Blog में Add कर सकते हैं । पहले से खरीदे हुए Domain Name के माध्यम से WordPress.com पर Blog बनाने के लिए आपको Use a domain I own Button पर Click करना होगा।

 

Process of creating Blog on WordPress

 

अगर आप पहले से खरीदे हुए Domain Name के साथ WordPress.com पर Blog बनाना चाहते हैं तो Use a domain I own Button पर Click करने के बाद आपके सामने दो Options Open हो जाएंगे:-

 

Process of creating Blog on WordPress

 

Transfer to WordPress.com:- यह विकल्प तब काम आता है जब आप पहले से खरीदे हुए Domain Name को WordPress.com पर Transfer करना चाहते हो।

 

उदाहरण के लिए यदि आपने Godaddy से Domain Name खरीदा हुआ है और आप इसे wordpress.com पर Transfer करना चाहते हैं तो आप इस Option का इस्तेमाल कर सकते हो।

Map your domain name:- यदि आप बिना अपने Domain Name को wordpress.com पर Transfer किए WordPress.com पर Blog बनाना चाहते हो तो आप इस विकल्प का इस्तेमाल कर सकते हो लेकिन इस विकल्प का इस्तेमाल करने के लिए आपको wordpress.com को Additionally Payment करनी होगी जो कि लगभग $13 Yearly होगा।

 

उपरोक्त दोनों में से किसी भी एक विकल्प को चुनने के बाद आपको Domain Name दर्ज करके Add Button पर Click करना होगा।

 

Process of creating Blog on WordPress

 

o क्योंकि मैं यहां पर Free WordPress.com Blog के बारे में बता रहा हूं तो हम सिर्फ Free Blog बनाएंगे हम कोई Domain Name नहीं खरीदेंगे। उदाहरण के लिए जैसे मैंने यहां पर Example Name दर्ज किया है तो मैं Pink Color के Select Button पर Click करके आगे बढूंगा।

 

यहां पर उदाहरण के लिए webexample.in के नीचे जो Pink Color का Button है मैं उस पर Click करके आगे बढूंगा।

 

  • Step:-3 Select Button पर Click करने के बाद आपको wordpress.com के Plans दिखाई देंगे। यह आपकी जरूरत पर निर्भर करता है कि आपको कौन सा Plan खरीदना है WordPress.com Basically 4 Plans Provide करवाता हैं।

o Personal Plan:- अगर आप अपने Personal Use के लिए Website या Blog बनाना चाहते हैं तो आप Wordpres.com के इस Plan को चुन सकते हैं।

o Premium Plan:- अगर आप अपनी Website में Personal Website के अतिरिक्त कुछ सुविधाएं जोड़ना चाहते हैं तो आप wordpress.com के इस Premium Plan को Select कर सकते हैं।

o Business Plan:- अगर आप अपने अपने Business के लिए Website बनाना चाहते हैं तो आप इस प्लान को लेफ्ट कर सकते हैं

o E-commerce Plan:- अगर आप WordPress.com का इस्तेमाल करके एक E-commerce Store बनाना चाहते हैं तो आप इस Plan को Select कर सकते हैं।

 

इन सभी Plans को खरीदने के लिए Payment करनी पड़ती है लेकिन यहां पर हम Free Blog बनाने के बारे में सीख रहे हैं इसीलिए हम यहां पर कोई Payment नहीं करेंगे। Pyment करने की जरूरत है तब पड़ेगी जब आप Domain Name को खरीदना चाहोगे और wordpress.com का Plan खरीदना चाहोगे। उदाहरण के लिए जैसे मैंने webexample.in Domain Name को Select किया है यदि मैं इस Domain Name को wordpress.com से खरीदना चाहूं तो ही मुझे पैसे Pay करने पड़ेंगे।

 

क्योंकि यहां पर हम एक Free Blog बना रहे हैं जोकि Personal Website में आता है इसीलिए हम यहां पर Personal Plan को Select करते हुए Select Personal पर Click करेंगे।

 

Process of creating Blog on WordPress

 

इतना करने के बाद आपका Blog बनना शुरू हो जाएगा यह कुछ समय लेगा और जब आपका Blog पूर्ण रूप से बन जाएगा तो WordPress.com आपको Checkout Page पर Redirect कर देगा हमें Domain Name और WordPress.com का कोई Plan नहीं खरीदना है इसीलिए हम इस Page को ऐसे ही रहने देंगे। हम इस Page पर कोई भी जानकारी दर्ज नहीं करेंगे।

अब wordpress.com पर हमारा Blog या Website बन चुकी है अपने wordpress.com की Free Website या Blog के Dashboard पर जाने के लिए हम Top Bar में जो Close (X) बटन है उस पर Click करेंगे और यह हमें हमारी Free Website या Blog के Dashboard पर ले जाएगा।

 

Process of creating Blog on WordPress

 

अब आपका Free Blog बन चुका है अपने Free Blog को देखने के लिए आप Left Side में Blog Title के नीचे जो View example.wordpress.com कुछ इस प्रकार से लिखा होगा उस पर Click कर सकते हैं और यह आपको आपकी वेबसाइट Show कर देगा।

 

Process of creating Blog on WordPress

 

लेकिन यह केवल आपको एक Box में आपकी Website को दिखाएगा। 

 

Process of creating Blog on WordPress

 

अगर आपको अपनी पूरी Website को देखना है तो उसके लिए आपको Visit Site Button पर Click करना होगा। Visit Site पर Click करने के बाद आप अपनी Website को देख सकते हो जैसा कि आप नीचे की Screen में देख सकते हो।

 

Process of creating Blog on WordPress

 

wordpress.com के Plans को खरीदने की जरूरत कब बढ़ेगी?

अगर आप अपनी Website या Blog में निम्नलिखित सुविधाएं Add करना चाहते हो तो आपको wordpress.com का कोई Plan खरीदना पड़ेगा नीचे कुछ Features है जो आप wordpress.com का Plan खरीदने के बाद ही प्राप्त कर सकते हो:-

 

  • Remove WordPress.com ads:- अगर आप wordpress.com का Plan खरीदते हो तो आपकी Website wordpress.com की Advertisement और Branding दिखाना बंद कर देगी।
  • Email and live chat support:- यदि आपको Support या किसी भी समय सहायता की जरूरत हो तो WordPress.com का Plan खरीदकर आप wordpress.com Support प्राप्त कर सकते हो।
  • Remove WordPress.com:- WordPress.com का Plan खरीदने के बाद आपकी Website से wordpress.com हट जाएगा यदि आप wordpress.com का प्लान नहीं खरीदते हो तो आपकी Website का पता कुछ इस प्रकार से होगा yourentereddomainname.wordpress.com

अगर आप wordpress.com को अपनी Website के नाम से हटाना चाहते हो तो आपको wordpress.com का Plan खरीदना होगा wordpress.com का प्लान खरीदने के बाद आपकी Website का पता कुछ इस प्रकार से होगा yourdomainname.com

तो देखा दोस्तों कितनी आसानी से हम wordpress.com पर एक Free Website और Blog बना सकते हैं। अगर आपको इसमें कुछ Problem आती है तो आप Comment Box में Comment करके पूछ सकते हो।

Blog बनाकर पैसे कैसे कमाएं?

किसी भी व्यक्ति के Blog बनाने के पीछे का मुख्य यही कारण हो सकता है आज के समय में हर कोई व्यक्ति Blog बनाता है क्योंकि वह Blog से पैसा कमाना चाहता है तो यहां पर मैं कुछ ऐसे तरीके साझा कर रहा हूं जिनके माध्यम से आप भी अपने Blog से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो और अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हो।

Adsense के माध्यम से

Adsense Advertisement नेटवर्क है और यही एक सबसे बड़ा तरीका है जिसके माध्यम से लोग अपने Blog में जानकारी साझा करके पैसे कमा सकते हैं Adsense के कार्य करने का तरीका कुछ इस प्रकार से है Google सबसे पहले लोगों से जो कि अपने किसी Product या Service की Advertisement करना चाहते है से Advertisement लेता है और गूगल के पास जितने भी Websites और Blogs Listed है उन पर Advertisement को Show करता है।

जब भी कोई व्यक्ति इन Advertisement पर Click करता है जोकि Google आपकी Website में या Blog में दिखा रहा है तो इससे आपको Income होती है। Advertisement पर क्लिक होने पर Google, Advertisers से लिए गए पैसे का कुछ लगभग 30% अपने पास रखता है और बाकी 70% आपको दे देता है।

Google Adsense से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले Google Adsense Website पर जाकर Account बनाना होता है और अपनी Website के लिए Approval लेना होता है Approval मिलने के बाद ही Google आप की Website और Blog पर Advertisement दिखाना शुरू करता है।

Media.Net के माध्यम से

Media.net भी Google Adsense की तरह एक Ad Network है जिसकी मदद से आप अपनी Website पर Advertisement दिखाकर पैसा कमा सकते हो media.net Ad नेटवर्क है जो कि गूगल के सबसे बड़े Competitor Yahoo का Product है।

Media.net के माध्यम से पैसा कमाने के लिए भी आपको Media.net वेबसाइट पर जाकर एक अकाउंट बनाना होता है अकाउंट बनाने के बाद Yahoo की टीम आपके अकाउंट को चेक करेगी अगर उसमें बताई गई जानकारी ठीक है और यदि Yooho Team उससे संतुष्ट है तो वह आपकी वेबसाइट पर Advertisement दिखाना शुरू कर देगी और आपको Income मिलनी शुरू हो जाएगी।

Google Adsense और media.net से प्राप्त होने वाली Income लगभग बराबर ही होती है दोनों ही अपने Users को अच्छी इनकम प्रदान करते है आप दोनों को एक साथ Use कर सकते हैं। यह जरूरी नहीं है कि अगर आप Google Adsense Use करते हो तो आप Media.net को Use नहीं कर सकते हो और यह भी जरूरी नहीं है कि अगर आप media.net को Use करते हो तो आप Google Adsense को Use नहीं कर सकते हो आप इन दोनों को Combined करके इस्तेमाल कर सकते हैं और दोनों से Income प्राप्त कर सकते हो।

Affiliate Marketing के माध्यम से

Affiliate Marketing आज के समय में Affiliate Marketing Online पैसा कमाने का सबसे अच्छा और बेहतर तरीका बन गया है आजकल लगभग हर व्यक्ति इंटरनेट पर Affiliate Marketing के चलते लगभग ₹200000 से ₹400000 महीने कमा सकता है Affiliate Marketing के माध्यम से पैसा कमाना बहुत आसान होता है।

Affiliate Marketing के अंतर्गत आपको किसी Website या E-commerce कंपनी के Product को खरीदने के लिए लोगों को कहना होता है और जब लोग आपके द्वारा बताए गए तरीकों से Product खरीदते हैं तो इससे आपको वह e-commerce कंपनी कमीशन देती है जिसका Product आपने Promote किया है या लोगों को खरीदने के लिए कहा है ऐसी बहुत सारी E-commerce कंपनियां है जो अपने Business को बढ़ाने के लिए Affiliate Marketing का सहारा लेती है।

Affiliate Marketing के माध्यम से लगभग ₹500000 से लेकर ₹700000 और इससे अधिक भी Affiliate Marketing के माध्यम से कमा सकते हैं आरंभ में यह जरूरी नहीं है कि आपको बहुत ज्यादा पैसा मिलेगा लेकिन जैसे-जैसे आपके Affiliate Marketing का तरीका बढ़ता जाएगा वैसे-वैसे आपको Affiliate Marketing से प्राप्त होने वाली Income भी बढ़ती जाएगी

Affiliate Marketing करने के लिए आपको किसी एक या एक से अधिक E-commerce कंपनी को ढूंढना होगा जिसके Product को आप को Affiliate करना चाहते है आप ऐसी किसी कंपनी को ढूंढ सकते हो जो कि Affiliate Marketing के लिए अच्छी कमीशन देती हो और उनके Product को Affiliate करके कमीशन प्राप्त करके अच्छी Income प्राप्त कर सकते हैं।

पैसा कमाने के लिए आप अपने Blog पर एक Advertisement Program चला सकते हो जिसके अंतर्गत आप दूसरों के Product ओर Services को अपने Blog के माध्यम से Advertise कर सकते हो और पैसे उनसे Charge करके अपनी Income बढ़ा सकते हो।

लगभग हर Website और Blog आजकल अपनी Website और Blog में Advertisement Section जोड़ते हैं जिसके अंतर्गत लोग अपने Product and Services की Advertisement आपकी Website और Blog के माध्यम से करवाते और आपको Payment करते हैं।

इस प्रकार आप भी अपने Blog या Website में Advertisement Program Add कर सकते हो जिसके अंतर्गत आप लोगों की Product and Services की Advertisement कर सकते हो और उसके लिए उनसे पैसे Charge करके Income प्राप्त कर सकते हो।

Sell eBooks

यह भी Blog के माध्यम से पैसा कमाने का एक बहुत अच्छा तरीका है। ऐसा हो सकता है कि आपको लिखने का शौक हो तो आप इंटरनेट पर E-books बनाकर उन्हें अपने Blog के माध्यम से बेच सकते हो और अच्छी Income प्राप्त कर सकते हो। Already इंटरनेट पर ऐसे बहुत से Blog और Website है जो कि E-books बेचते हैं और उनकी Income का मुख्य जरिया ही E-books Sell करना ही होता है।

Paid Content Blogging के माध्यम से पैसा कमाने का एक सबसे अच्छा माध्यम है कि Blogger का मुख्य काम होता है अपने Blog में प्रतिदिन Articles लिखना, Publish करना और उन्हें लगातार समय के अनुसार Update करना। Blogger किसी कंपनी या अन्य Blog के लिए Paid Content लिख कर भी पैसा कमा सकते हैं।

Paid Content लिखने के लिए सबसे पहले Blogger को अन्य Bloggers को या फिर किसी एक कंपनी के साथ संपर्क करना पड़ता है जिनके लिए Blogger Paid Content को अपनी Website में लिखना चाहता है Blogger को अन्य Bloggers या किसी कंपनी को समझाना होगा कि मैं आपके Product और Services के बारे में अपने Blog में Paid Content लिखना चाहता हूं अगर आप सहमत हैं तो आप मुझे स्वीकृति दे सकते हैं

बाद में जब आप फिर Content लिख ले तो आप उनसे पैसे चार्ज कर सकते हैं लेकिन पैसे के संबंध में बातचीत आपको पहले करनी होगी ताकि बाद में आपको धोखा ना खाना पड़े। इसलिए किसी भी अन्य Bloggers या कंपनी के बारे में अपने Blog में Paid Content लिखने से पहले Decide कर लें कि आप उस Content के लिए कितना पैसे चार्ज करें करोगे और अन्य Bloggers और कंपनी को भी इसके संबंध में सहमत करवा लीजिए।

Sell Courses

Blog के माध्यम से Online Course बेचना भी पैसे कमाने का एक महत्वपूर्ण साधन है यदि आपने कोई कोर्स बनाया हुआ है तो आप इस तरीके के Course को अपने Blog के माध्यम से Sale करके पैसा कमा सकते हो यह जरूरी नहीं है कि आप केवल अपना ही Course Sale करो बल्कि आप अन्य किसी अन्य व्यक्ति का Course भी अपने Blog पर बेच सकते हो इसके लिए आपको उन लोगों से पहले संपर्क करना पड़ेगा जिनके कोर्स को आप अपने Blog पर बेचना चाहते हो।

Blog के माध्यम से Course बेच कर पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपके पास Course होना चाहिए वह कोर्स आपका खुद का भी हो सकता है और किसी अन्य व्यक्ति का भी हो सकता है

ऐसे बहुत से ब्लॉगर हैं जिन्होंने पहले अपने ब्लॉग पर बहुत अच्छे-अच्छे आर्टिकल लिखे और बाद में उन आर्टिकल को इबुक प्रदान करके एक कोर्स का रूप दे दिया और उसके बाद इन E-books को बेचना शुरू कर दिया।

Blog से कितने पैसे कमा सकते है?

Blog से कितने पैसे कमा सकते हैं? यह एक सामान्य प्रश्न है जो कि Bloggers के द्वारा पूछा जाता है इसका जवाब है आप अपनी काबिलियत के मुताबिक Blog से पैसा कमा सकते हैं अगर आप अपना पूरा समय Blogging के लिए देते हैं और अच्छी तरीके से अपने ब्लॉग को Manage करते हो तो आप लगभग $300 से लेकर $1000 तक प्रति महीना कमा सकते हैं।

भारत में देखा जाए तो Average नए Blogger लगभग $100 से लेकर $500 तक कमा लेते हैं। जब आप Experience प्राप्त कर लेते हो तो आप अपने Blog से $2000 से लेकर $5000 महीना कमा सकते हो और अगर आपके Blog पर अच्छा Traffic आने लग जाए और आपका Blog Popular हो जाए तो आप अपने Blog से लगभग $10000 से लेकर $20000 तक महीना कमा सकते हो।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *