WordPress का इतिहास क्या है? यह कैसे कार्य करता है?

What is the history of WordPress? How does it work?

WordPress.com WordPress का एक Paid Version है जोकि Automattic के द्वारा बनाया गया था मुख्यतः WordPress.com November 21, 2005 को Launch हुआ था। वैसे तो WordPress का Open Source Content Management पहले से ही Market में था और बहुत से लोग WordPress के Open Source Content Management System का इस्तेमाल करते हैं।

WordPress Developers, WordPress को बड़े पैमाने पर लोगों तक पहुंचाना चाहते थे ताकि अधिक से अधिक लोग WordPress को इस्तेमाल कर सके इसीलिए उन्होंने wordpress.org में कुछ कमियों को निकाला और उन कमियों को दूर करते हुए उन्होंने wordpress.com का निर्माण किया जो कि World का बहुत अच्छा Content Management System बन गया।

फ्री डोमेन के कारण होता है

जब भी कोई व्यक्ति WordPress.com पर अपना Blog या Website बनाता है तो उसकी Website का Address कुछ इस प्रकार से होता है sitename.wordpress.com यह फ्री डोमेन के कारण होता है अगर आप अपने द्वारा खरीदा गया Domain Name WordPress.com पर Add करते हो तो आपकी Website का पता Add किया गया Domain होगा।

WordPress के कम Features का इस्तेमाल कर सकते है

जब wordpress.com पर Free Website या Blog बनाया जाता है तो व्यक्ति WordPress के केवल कुछ Features का इस्तेमाल कर सकता है wordpress.com के समस्त Features का इस्तेमाल करने के लिए आपको WordPress को Payment करनी पड़ती है जिसके कारण कुछ लोग wordpress.com को नापसंद भी करते हैं।

How wordpress.com work

WordPress.com एक self-publishing Blogging Platform जोकि Bloggers को Blogging करने में सहायता करता है wordpress.com वर्डप्रेस डेवलपर के द्वारा wordpress.org में सुधार किया गया और Modified रूप है WordPress.com में WordPress Developers ने WordPress.org की अनेक कमियों को दूर किया है।

wordpress.com थीम्स आर्किटेक्चर और Plugin आर्किटेक्चर पर Work करता है जोकि wordpress.com User को Professional Website बनाने में सहायता करता है।

 

  • Themes आर्किटेक्चर:- Themes आर्किटेक्चर का मतलब है Themes का उपयोग wordpress.com एक ऐसा Blogging Platform है जो कि PHP और Javascripts जेसी Programming Languages में लिखा गया है Themes Architecture के कारण ही WordPress.com इतना Famous Blogging Platform बन गया है।

 

WordPress.com का Themes Architecture केवल WordPress.com के माध्यम से किसी भी प्रकार की Website को बनाना संभव बनाता है।

 

  • Plugin आर्किटेक्चर:- जैसा कि मैंने ऊपर कहा कि wordpress.com Plugin आर्किटेक्चर पर भी Work करता है Plugin आर्किटेक्चर के द्वारा wordpress.com पर हजारों की संख्या में Plugins उपलब्ध कराएं हैं Plugins का प्रमुख उद्देश्य वेबसाइट में नई Functionality add करना होता है।

Plugin wordpress.com मैं लगभग प्रत्येक Plugins किसी विशेष उद्देश्य के लिए बनाए गए होते हैं जो किसी विशेष कमी को पूरा करते हैं यदि आपको आपकी Website या Blog में किसी प्रकार की Additional Functionality की जरूरत हो तो आप ही इस प्रकार के Plugin का इस्तेमाल करके अपनी Website में उस तरह की Functionality Add कर सकते हो जो आप ऐड करना चाहते हो wordpress.com का Plugin Architecture इस प्रकार का कार्य करने में आपको इस प्रकार की सुविधा प्रदान करता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *