
विषय - सूची
किसी भी व्यक्ति के Blog बनाने के पीछे का मुख्य यही कारण हो सकता है आज के समय में हर कोई व्यक्ति Blog बनाता है क्योंकि वह Blog से पैसा कमाना चाहता है तो यहां पर मैं कुछ ऐसे तरीके साझा कर रहा हूं जिनके माध्यम से आप भी अपने Blog से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो और अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हो।
Blog से पैसे कैसे कमाए?
Adsense के माध्यम से
Adsense Advertisement नेटवर्क है और यही एक सबसे बड़ा तरीका है जिसके माध्यम से लोग अपने Blog में जानकारी साझा करके पैसे कमा सकते हैं Adsense के कार्य करने का तरीका कुछ इस प्रकार से है Google सबसे पहले लोगों से जो कि अपने किसी Product या Service की Advertisement करना चाहते है से Advertisement लेता है और गूगल के पास जितने भी Websites और Blogs Listed है उन पर Advertisement को Show करता है।
जब भी कोई व्यक्ति इन Advertisement पर Click करता है जोकि Google आपकी Website में या Blog में दिखा रहा है तो इससे आपको Income होती है। Advertisement पर क्लिक होने पर Google, Advertisers से लिए गए पैसे का कुछ लगभग 30% अपने पास रखता है और बाकी 70% आपको दे देता है।
Google Adsense से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले Google Adsense Website पर जाकर Account बनाना होता है और अपनी Website के लिए Approval लेना होता है Approval मिलने के बाद ही Google आप की Website और Blog पर Advertisement दिखाना शुरू करता है।
Media.Net के माध्यम से
Media.net भी Google Adsense की तरह एक Ad Network है जिसकी मदद से आप अपनी Website पर Advertisement दिखाकर पैसा कमा सकते हो media.net Ad नेटवर्क है जो कि गूगल के सबसे बड़े Competitor Yahoo का Product है।
Media.net के माध्यम से पैसा कमाने के लिए भी आपको Media.net वेबसाइट पर जाकर एक अकाउंट बनाना होता है अकाउंट बनाने के बाद Yahoo की टीम आपके अकाउंट को चेक करेगी अगर उसमें बताई गई जानकारी ठीक है और यदि Yooho Team उससे संतुष्ट है तो वह आपकी वेबसाइट पर Advertisement दिखाना शुरू कर देगी और आपको Income मिलनी शुरू हो जाएगी।
Google Adsense और media.net से प्राप्त होने वाली Income लगभग बराबर ही होती है दोनों ही अपने Users को अच्छी इनकम प्रदान करते है आप दोनों को एक साथ Use कर सकते हैं। यह जरूरी नहीं है कि अगर आप Google Adsense Use करते हो तो आप Media.net को Use नहीं कर सकते हो और यह भी जरूरी नहीं है कि अगर आप media.net को Use करते हो तो आप Google Adsense को Use नहीं कर सकते हो आप इन दोनों को Combined करके इस्तेमाल कर सकते हैं और दोनों से Income प्राप्त कर सकते हो।
Affiliate Marketing के माध्यम से
Affiliate Marketing आज के समय में Affiliate Marketing Online पैसा कमाने का सबसे अच्छा और बेहतर तरीका बन गया है आजकल लगभग हर व्यक्ति इंटरनेट पर Affiliate Marketing के चलते लगभग ₹200000 से ₹400000 महीने कमा सकता है Affiliate Marketing के माध्यम से पैसा कमाना बहुत आसान होता है।
Affiliate Marketing के अंतर्गत आपको किसी Website या E-commerce कंपनी के Product को खरीदने के लिए लोगों को कहना होता है और जब लोग आपके द्वारा बताए गए तरीकों से Product खरीदते हैं तो इससे आपको वह e-commerce कंपनी कमीशन देती है जिसका Product आपने Promote किया है या लोगों को खरीदने के लिए कहा है ऐसी बहुत सारी E-commerce कंपनियां है जो अपने Business को बढ़ाने के लिए Affiliate Marketing का सहारा लेती है।
Affiliate Marketing के माध्यम से लगभग ₹500000 से लेकर ₹700000 और इससे अधिक भी Affiliate Marketing के माध्यम से कमा सकते हैं आरंभ में यह जरूरी नहीं है कि आपको बहुत ज्यादा पैसा मिलेगा लेकिन जैसे-जैसे आपके Affiliate Marketing का तरीका बढ़ता जाएगा वैसे-वैसे आपको Affiliate Marketing से प्राप्त होने वाली Income भी बढ़ती जाएगी
Affiliate Marketing करने के लिए आपको किसी एक या एक से अधिक E-commerce कंपनी को ढूंढना होगा जिसके Product को आप को Affiliate करना चाहते है आप ऐसी किसी कंपनी को ढूंढ सकते हो जो कि Affiliate Marketing के लिए अच्छी कमीशन देती हो और उनके Product को Affiliate करके कमीशन प्राप्त करके अच्छी Income प्राप्त कर सकते हैं।
Advertisement Program
पैसा कमाने के लिए आप अपने Blog पर एक Advertisement Program चला सकते हो जिसके अंतर्गत आप दूसरों के Product ओर Services को अपने Blog के माध्यम से Advertise कर सकते हो और पैसे उनसे Charge करके अपनी Income बढ़ा सकते हो।
लगभग हर Website और Blog आजकल अपनी Website और Blog में Advertisement Section जोड़ते हैं जिसके अंतर्गत लोग अपने Product and Services की Advertisement आपकी Website और Blog के माध्यम से करवाते और आपको Payment करते हैं।
इस प्रकार आप भी अपने Blog या Website में Advertisement Program Add कर सकते हो जिसके अंतर्गत आप लोगों की Product and Services की Advertisement कर सकते हो और उसके लिए उनसे पैसे Charge करके Income प्राप्त कर सकते हो।
Sell eBooks
यह भी Blog के माध्यम से पैसा कमाने का एक बहुत अच्छा तरीका है। ऐसा हो सकता है कि आपको लिखने का शौक हो तो आप इंटरनेट पर E-books बनाकर उन्हें अपने Blog के माध्यम से बेच सकते हो और अच्छी Income प्राप्त कर सकते हो। Already इंटरनेट पर ऐसे बहुत से Blog और Website है जो कि E-books बेचते हैं और उनकी Income का मुख्य जरिया ही E-books Sell करना ही होता है।
Paid Content
Paid Content Blogging के माध्यम से पैसा कमाने का एक सबसे अच्छा माध्यम है कि Blogger का मुख्य काम होता है अपने Blog में प्रतिदिन Articles लिखना, Publish करना और उन्हें लगातार समय के अनुसार Update करना। Blogger किसी कंपनी या अन्य Blog के लिए Paid Content लिख कर भी पैसा कमा सकते हैं।
Paid Content लिखने के लिए सबसे पहले Blogger को अन्य Bloggers को या फिर किसी एक कंपनी के साथ संपर्क करना पड़ता है जिनके लिए Blogger Paid Content को अपनी Website में लिखना चाहता है Blogger को अन्य Bloggers या किसी कंपनी को समझाना होगा कि मैं आपके Product और Services के बारे में अपने Blog में Paid Content लिखना चाहता हूं अगर आप सहमत हैं तो आप मुझे स्वीकृति दे सकते हैं
बाद में जब आप फिर Content लिख ले तो आप उनसे पैसे चार्ज कर सकते हैं लेकिन पैसे के संबंध में बातचीत आपको पहले करनी होगी ताकि बाद में आपको धोखा ना खाना पड़े। इसलिए किसी भी अन्य Bloggers या कंपनी के बारे में अपने Blog में Paid Content लिखने से पहले Decide कर लें कि आप उस Content के लिए कितना पैसे चार्ज करें करोगे और अन्य Bloggers और कंपनी को भी इसके संबंध में सहमत करवा लीजिए।
Sell Courses
Blog के माध्यम से Online Course बेचना भी पैसे कमाने का एक महत्वपूर्ण साधन है यदि आपने कोई कोर्स बनाया हुआ है तो आप इस तरीके के Course को अपने Blog के माध्यम से Sale करके पैसा कमा सकते हो यह जरूरी नहीं है कि आप केवल अपना ही Course Sale करो बल्कि आप अन्य किसी अन्य व्यक्ति का Course भी अपने Blog पर बेच सकते हो इसके लिए आपको उन लोगों से पहले संपर्क करना पड़ेगा जिनके कोर्स को आप अपने Blog पर बेचना चाहते हो।
Blog के माध्यम से Course बेच कर पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपके पास Course होना चाहिए वह कोर्स आपका खुद का भी हो सकता है और किसी अन्य व्यक्ति का भी हो सकता है
ऐसे बहुत से ब्लॉगर हैं जिन्होंने पहले अपने ब्लॉग पर बहुत अच्छे-अच्छे आर्टिकल लिखे और बाद में उन आर्टिकल को इबुक प्रदान करके एक कोर्स का रूप दे दिया और उसके बाद इन E-books को बेचना शुरू कर दिया।
Blog से कितने पैसे कमा सकते है?
Blog से कितने पैसे कमा सकते हैं? यह एक सामान्य प्रश्न है जो कि Bloggers के द्वारा पूछा जाता है इसका जवाब है आप अपनी काबिलियत के मुताबिक Blog से पैसा कमा सकते हैं अगर आप अपना पूरा समय Blogging के लिए देते हैं और अच्छी तरीके से अपने ब्लॉग को Manage करते हो तो आप लगभग $300 से लेकर $1000 तक प्रति महीना कमा सकते हैं।
भारत में देखा जाए तो Average नए Blogger लगभग $100 से लेकर $500 तक कमा लेते हैं। जब आप Experience प्राप्त कर लेते हो तो आप अपने Blog से $2000 से लेकर $5000 महीना कमा सकते हो और अगर आपके Blog पर अच्छा Traffic आने लग जाए और आपका Blog Popular हो जाए तो आप अपने Blog से लगभग $10000 से लेकर $20000 तक महीना कमा सकते हो।