
विषय - सूची
Google News एक ऐसा माध्यम है जहाँ आप हर तरह की News से अपडेट रहते हैं। अपने Blog या Website को गूगल के News कैटेगरी में लाना इतना आसान नहीं है पर इतना मुश्किल भी नहीं है। अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखें तो बड़ी-बड़ी news वैबसाइट की तरह आपका ब्लॉग भी news सेक्शन में आ सकता है। ध्यान रहे Google news में केवल वही ब्लॉग या साइट आते हैं जो रेग्युलर उस विषय से संबन्धित news अपडेट देते हैं।
यहाँ मैं आपको बताऊंगा की कैसे आप अपने News ब्लॉग को Google News में ला सकते हैं।
1. अपने website/Blog के लिए बेहतर Theme पसंद करें
आपके Website/Blog के लिए बेहतरीन डिज़ाइन बहुत जरूरी है, और उस से भी जरूरी आप कौनसी थीम इस्तेमाल कर रहें हैं। आपका ब्लॉग News से संबन्धित है तो जाहीर सी बात है आपको News या magazine टेंप्लेट लगाना चाहिए। WordPress में आपको हजारो ऐसे free या premium template मिल जाएँगे। अगर आप blogger इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसमें भी आपके पास कई ऑप्शन हैं।
एक अच्छा theme आपकी वेबसाइट के google news के लिए Aprove होने की संभावना को बढ़ता हे। आपको अपनी वेबसाइट के लिए ऐसा theme पसंद करना चाहिए जिसकी coding साफ-सुथरी हो, जो website को load होने में ज्यादा समय न लगाए और वेबसाइट के home page को देखके पता लगे की news website हे और website के user newspaper पढ़ रहे हे।
Google website के ranking के लिए website mobile-frindly हे की नहीं यह भी कंसीडर करता हे इसलिए ध्यान रखे की आपके website या blog का theme mobile-frindly हो, जो सभी divises और गैजेट पर user आसानीसे पढ़ सके।
2. Category का चयन करें
अपनी साइट/ब्लॉग की कैटेगरी को सही ढंग से लगाएँ। News Category जैसेकि Business, Sport, Entertainment, Technology or Education के सम्बंधित न्यूज़। आप किसी भी न्यूज़ चैनल की वैबसाइट पर चले जाएँ aajtak, एनडीटीवी आदि वहाँ आपको अलग अलग categories से संबन्धित news दिखाई देगी। अगर आपका ब्लॉग अलग-अलग विषयों पर news पोस्ट करता है तो जरूरी है उस Category को अपने ब्लॉग पर दर्शाएँ। आप अपनी सभी पोस्ट को इन केटेगरी के हिसाब से पब्लिश करे और वेबसाइट और ब्लॉग के मेनू को इन केटेगरी के हिसाब से अलग दर्शाये।
3. अपने Blog/Website में Contact, privacy, About आदि पेज लगाएँ
जब आप AdSense या किसी भी चीज के लिए अपील करते हैं तो सबसे पहले आपके Contact, privacy, About इन pages को देखा जाता है क्यूंकी आपके ब्लॉग को यही Pages हैं जो उसे काफी Professional बनाते हैं। तो यह pages जरूर लगाएँ। इन पेज को अपनी वेबसाइट के header या footer के मनु से जोड़े ताकि यूजर को इन पेजेज को ढूँढ़नेमे आसानी होगी।
5. बेहतर पोस्ट करें
अगर आपकी पोस्ट सबसे अच्छी और बेस्ट होंगी तो आपके ब्लॉग/साइट की बहुत जल्द Google News सेक्शन में आने की संभावना होती है। कोशिश यह करें की आपकी हर पोस्ट में Quality हो और काफी बेहतरीन ढंग से उसे आपने पोस्ट किया हो। चाहे वो images हो या आपके words हर चीज एकदम पर्फेक्ट होनी चाहिए और विस्तरत होनी चाहिए। इसके लिए आप किसी भी न्यूज़ चैनल की वैबसाइट में जाकर देख सकते हैं।
यद् रहे की news article और सामान्य आर्टिकल में फर्क होता हे। न्यूज़ आर्टिकल time के related होता हे, यानि सही समय पर सही आर्टिकल न लिखे तो उसका कोई मतलब नहीं। जब की सामान्य आर्टिकल evergreen होता हे उसे कभी भी लिख सकते हे। सामान्य आर्टिकल में visitor की संख्या बानी रहती हे जब की news article में कुछ समय के लिए ही विजिटर की संख्या होती हे। इसलिए google news में aprove होने के लिए आपको news आर्टिकल ज्यादा से ज्यादा लिखना होगा।
6. कुछ बातो का ख्याल रखे
- इसके अलावा और भी चीजें है जिनपर आपको गौर करने की जरूरत है। यदि आप अकेले अपने ब्लॉग/साइट पर रेग्युलर पोस्ट नहीं कर सकते तो आप अपने मित्रों को भी अपने साथ जोड़ सकते हैं।
- आपका ब्लॉग/साइट तेजी से लोड होने चाहिए। – आपके ब्लॉग/साइट में Sitemap जरूर लगाएं।
- अगर आपके पोस्ट के रीडर ज्यादा हैं तो आपकी पोस्ट का न्यूज़ में आने के ज्यादा चान्सेस है।
- post की grammer सही होनी चाहिए, स्पेलिंग मिस्टेक न हो ये ध्यान रखना चाहिए।
- वेबसाइट को regularly update करते रहना चाहिए, 1-2 news article दिनमे और कमसे कम १ आर्टिकल दिनमे जरूर लिखे।
- आर्टिकल लिखने वाले author का नाम और summery लिखे।
Steps: Google News के लिए submit करने के चरण
जब आपको लगे की अब सब कुछ ठीक है और मेरा ब्लॉग/साइट Google News में आने के लायक है तो आप इस निचे दिए गयी लिंक पर जाकर अपनी इन्फॉर्मेशन भरकर Google News में ब्लॉग/साइट Add करने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। निचे google news में website को submit करने की प्रोसेस बताई गयी हे।
website या blog को google news के लिए aprove करनेके लिए निचे दिए गया steps को follow करे।
- google के News Publish Center – click here पर जाईये।
- अपने google account से login करे (उसी account से logging kare जिसमे आपकी website google webmaster में हो)।
- वह website/blog चुनें जिसे आप Google News में दिखाना चाहते हैं और शामिल किए जाने के बटन पर क्लिक करें।
- अपने समाचार साइट विवरण की comform (पुष्टि) करें और edit करें।
- jab तक approval नहीं मिलता उस समयमे नहीं आप अपनी वेबसाइट को update करते रहे और उसमे नयी news publish करते रहे।
Aap agar blog likhne ki saruruaat karna chahte ho to sabse pehle, google ke blogspot me apni khudki website banake blog likh sakte he.
google blogspot par aap free me apna domain jaise ki http://www.gohilar.blogspot.com bana sakte he aur yisise likhne ki saruat kare.
fir jab aapko jyada samajh me aaye tab apna domain aur hosting leke website launch kar sakte he jaise ki “www.hindiblogging.com”
agar aur koi question ho to aap hame jarur sampark kar sakte he
aap facebook se bhi sampark kar sakte he
http://www.facebook.com/hindiblogging
(i Already contact you in email with this regard)
Google me adsense me apply karne se pehle kaafi baat ka dhyan rakhna chahiye. Kyonki agar ek baar reject ho gaya to fir nahi milenga. To dhyan rakhana
– trafic accha he, lekin google sirf trafic nahi dikhata
– apki website par content(articles) likha hona chahiye- kahise copy mat karna
– website ki age 6 mahine se jyada ho to behtar he
-Website me privacy policy, contact page or about us page hona chahiye
– website pe koi aur ads mat rakhana
– aut thodi bohoy jankari ka dhyan rakhana chahiye
thanks