Adsense Approval के लिए कितने बार Apply कर सकते हैं?

Adsense Approval के लिए कितने बार Apply कर सकते हैं

Adsense Approval के लिए कितने बार एक ही website को Apply कर सकते हैं? जब कोई व्यक्ति नया Blogger बनता है, तो वह सबसे पहले Website बनाता है और वेबसाइट बनाने के बाद 1 से 2 आर्टिकल पब्लिश करते ही वह सबसे पहले Adsense का Approvel लेने की कोशिश करता है,

Website को Approved करवाने में जल्दी करने पर Adsense का Approvel नहीं मिल पाता हैं, बार – बार Adsense Website को Reject करके भेज देता है,

यदि आपके साथ भी ऐसा ही हो रहा है, Approvel नहीं मिल रहा, आपकी वेबसाइट बार-बार Reject हो रही है, आपको Adsense का Approvel नहीं मिल रहा है या आप आगे Adsense का Approvel लेना चाहते हैं, तो आप पहले यह जरूर जान लीजिए। कि एक वेबसाइट को Adsense Approval के लिए कितने बार Apply कर सकते हैं? ताकि आप Adsense अप्रूवल Apply Limit जानकर सही समय पर आवेदन कर सके और अपनी वेबसाइट को Adsense में Approved करवा सके,

आगे इस लेख में Adsense Approval के लिए कितने बार एक ही website को Apply कर सकते हैं? यह जानकारी दूंगी,

Adsense Approval के लिए कितने बार Apply कर सकते हैं?

गूगल ऐडसेंस ने अपनी नियम व शर्तों में कहीं भी ऐसा नहीं कहा है, कि आप दो बार, या तीन बार, Adsense Aprovel के लिए वेबसाइट को अप्लाई कर सकते हैं, बल्कि Adsense Approvel के लिए वेबसाइट को अप्लाई करने की कोई Limit नहीं है, आप अनेक बार एक वेबसाइट को Adsense के लिए जब तक भेज सकते है जब तक वेबसाइट Adsense में Approved न हो जाए.  

यदि आपकी एक वेबसाइट adsense में बार-बार Reject हो रही है, तो आप Adsense Approvel का Rejection Email पूरा जरूर पढ़ें और समझे कि आपकी वेबसाइट को Adsense क्यों बार-बार reject कर रहा है, Approvel क्यों नहीं दे रहा है, जो problam ईमेल में बताया गया है, उस problam को Fix करें, उसके बाद अपनी वेबसाइट पर लगातार 15 से 20 दिन तक Article डालें और फिर वेबसाइट को Adsnese Approvel के लिए Submit करें 

यदि आपकी वेबसाइट Adsense Approvel के लिए Eligible होगी, तो आपको 15 से 20 दिन के बाद Adsense का Approvel का Email आ जाएगा, Eligible नहीं होने पर आपको Rejection भी मिल सकता है!

Adsense Approvel का Rejection आने के बाद क्या करें?

आपने अपनी Website Adsense में Approvel के लिए भेजी, परंतु आपकी वेबसाइट को Adsense ने Reject करके भेज दिया है, तो आप पहले Adsense का Rejection Email पूरा पड़े, उसके बाद उसमें जो Problam बताई गई है, उस Problam को Fix करें, अधिकतर लोगों को Problam Low Value Content की आती है,

यदि आपको Low Value Content का मैसेज मिल रहा है, तो आप सबसे पहले अपनी वेबसाइट का Design ठीक करें, Sub Manu बनाएं, अपने Article को कम से कम 1000 शब्द का लिखे, उस Topic पर आर्टिकल लिखे जो लोग पढ़ना चाहते हैं! अपनी वेबसाइट पर आर्टिकल को बढ़ाएं, 30 से 40 आर्टिकल जरूर लिखें, सभी आर्टिकल को Google में Index करवाए, और सभी आर्टिकल को Google में Rank होने दें, आपकी वेबसाइट पर Regular Organic Traffic आने पर दोबारा 15 से 20 दिन के बाद Website को Adsense में Submit करें, इस बार आपकी वेबसाइट जरूर Approved हो जाएगी।

Website को Adsense Approvel के लिए कितने दिन बाद Apply करें?

आपने अभी नई वेबसाइट बनाई है, तब आप पहले अपनी वेबसाइट का डिजाइन अच्छे से कंप्लीट कर ले, और अपनी वेबसाइट पर 30 से 40 आर्टिकल लिखकर पब्लिश कर दे और वेबसाइट को 30 से 40 दिन पुराना होने दे, उसके बाद वेबसाइट को Approvel के लिए Adsense में सबमिट करें,

यदि आपकी पुरानी वेबसाइट है आपने ऐडसेंस के लिए आवेदन किया था परंतु आपको Rejection मिल चुका है और आप दोबारा Approvel के लिए भेजना चाहते हैं, तो दोबारा से 10 से 15 दिन के बाद Approvel के लिए भेजें।

FAQ – Frequently Asked Questions

प्रश्न – Website Adsense Approvel के लिए भेजने के बाद Approvel मिलने में कितने दिन लगते हैं?

उत्तर : एक Website को Adsense में Approvel के लिए भेजने के बाद Adsense कहता है, की हम आपको 2 हफ्ते में Email कर देंगे, आपकी वेबसाइट Approved होगी तो 2 हफ्ते में Approved का ईमेल आपको मिल जायगा, Reject होगी तो Rejection का Email मिल ज्यागा, लेकिन आपकी वेबसाइट पुरानी है और आपकी वेबसाइट Adsense के लिए तैयार है तो आपकी वेबसाइट सिर्फ 24 घंटे में ही Approved हो जायगी और आपको Approvel का सन्देश मिल जायगा, आपने आवेदन कर दिया है आपको 24 घंटे के अंदर Adsense का Email प्राप्त नहीं हुआ तो अधिक चांस है की आपकी Website Adsense में Approved नहीं होगी, लेकिन आप लगातार जब तक Email न आ जाए Website पर काम करते रहे,

निष्कर्ष

Adsense Approvel लेने के लिए Website को एक महीना पुराना होने दे, उसके बाद Apply करें और Website पर अच्छा High Quality Content Publish करें, ताकि आपकी वेबसाइट पर Organic Traffic आए Traffic आने के बाद ही आप Adsense को Approvel के लिए भेजे तब आपकी वेबसाइट जरूर Approved हो जाएगी।

इस लेख में Adsense Approvel के लिए कितनी बार आवेदन कर सकते हैं, इसकी जानकारी मैंने दी है, मैं उम्मीद करती हूँ आपको जानकारी पसंद आई होगी, यदि आप कोई सवाल पूछना चाहते हैं, तो आप मुझे Comment करके पूछ सकते हैं, Blogging से जुड़ी संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट के दूसरे आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *