विषय - सूची
Adsense Approval के लिए Website पर Traffic कितना होना चाहिए? यदि आपने कोई नई वेबसाइट बनाई है और आप अपनी ब्लॉग वेबसाइट पर Adsense का अप्रूवल लेना चाहते हैं, लेकिन आपके मन में यह सवाल है आखिर ऐडसेंस Approval लेने के लिए वेबसाइट पर कितना ट्रैफिक होना चाहिए, ऐडसेंस कितने Traffic पर ऐडसेंस अप्रूवल देता है तथा यदि वेबसाइट पर Traffic नहीं होगा क्या जब ऐडसेंस का अप्रूवल मिल सकता है, इन सभी सवालों के जवाब इस लेख में दिए हैं जानने के लिए लेख पूरा पड़े।
Adsense Approval के लिए Website पर Traffic कितना होना चाहिए?
यदि आपकी वेबसाइट पर Regular 100 से 500 तक का Traffic आता हैं तो आपको Adsense का Approval आसानी से मिल जायगा, अद्सेंसे के लिए वेबसाइट पर Traffic का होना बहुत जरुरी हैं, लेकिन वेबसाइट पर Traffic नहीं है आप Adsense का अप्रूवल लेना चाहते है तो आपको Adsense का Approval मिल सकता हैं लेकिन बिना Traffic के Adsense का अप्रूवल लेकर आप करेंगे क्या,
यदि आपकी वेबसाइट पर Traffic नहीं होगा और आपको Adsense का Approval मिल जाता हैं तो आपकी वेबसाइट से कमाई नहीं होगी, यदि आपकी वेबसाइट से कमाई करना चाहते हैं पहले वेबसाइट पर Traffic लेकर आय आपकी वेबसाइट पर Traffic आने लगेगा तब एडसेंसे आसानी से मिल जायगा तथा आपकी कमाई भी होगी,
Adsense कितने Traffic पर Adsense Approval देता है ?
Adsense की Program policy में adsense के बारे में बहुत कुछ जानकारी दी गई है लेकिन adsense की Program Policy में ऐसा कुछ नहीं लिखा है की adsense अप्रूवल कितने Traffic पर मिलेगा यदि आपकी वेबसाइट पर कम visitor आ रहे हैं तब भी आपको adsense का Approval मिलेगा यदि आपकी वेबसाइट पर अधिक Traffic हैं तब भी आसानी से अप्रूवल मिल जायगा,
वेबसाइट पर अप्रूवल लेने के लिए सिर्फ ट्रैफिक जरुरी नहीं है और भी बहुत सी नियम व शर्ते पूरी करनी पढ़ती है तब अप्रूवल मिलता हैं, जैसे की वेबसाइट पर ओरिजनल कंटेंट होना चाहिए, कंटेंट कॉपी क्या हुआ नहीं होना चाहिए,
वेबसाइट पर adult कंटेंट से जुड़ी कोई भी सामग्री नहीं होनी चाहिए तथा कोई भी कंटेंट में गलत इमेज नहीं होना चाहिए जो आप इनफार्मेशन अपनी वेबसाइट पर दे सभी रियल जानकारी होनी चाहिए,
यदि आप अपनी वेबसाइट पर आधी अधूरी गलत जानकारी देंगे तब Adsense का Approval नहीं मिलेगा आइए जानते हैं Website पर Traffic नहीं होगा क्या जब Adsense का Approval मिल सकता है?
Website पर Traffic नहीं होगा क्या जब Adsense का Approval मिल सकता है?
आपकी वेबसाइट पर Traffic नहीं हां रहा हैं आप तब अद्सेंसे का अप्रूवल लेना चाहते है तो इसका जवाब बिलकुल आसान है जी हाँ वेबसाइट पर ट्रैफिक नहीं हैब तब भी अद्सेंसे का अप्रूवल मिल सकता हैं लेकिन वेबसाइट पर ट्रैफिक होना जरुरी हैं,
यदि आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक नहीं है, तो आपको एक बार में adsense का अप्रूवल नहीं मिल सकेगा आपको बार बार Try करना होगा और वेबसाइट का डिज़ाइन अच्छा करना होगा वेबसाइट पर कंटेंट पब्लिश करना होगा, तब आपको एडसेंस का अप्रूवल मिलेगा, और अगर आपकी वेबसाइट पर आर्गेनिक ट्रैफिक आ रहा हैं यदि कम भी ट्रैफिक आ रहा हैं तो आपको हो सकता है पहली बार में ही adsense अप्रूवल दे दें,
Website पर Social Media से Traffic लाने पर Adsense का Approval मिलेगा या नहीं
कुछ लोग वेबसाइट पर आर्गेनिक ट्रैफिक नहीं आता हैं तो सोशल मीडिया से ट्रैफिक लेकर आते हैं, लेकिन अब उनके मन में यह सवाल रहता हैं क्या अगर वेबसाइट पर सोशल मीडिया से ट्रैफिक लेकर आयंगे तब क्या अद्सेंसे का अप्रूवल मिलेगा, दोस्तों आपको सोशल मीडिया पर ट्रैफिक आ रहा है तो भी अप्रूवल मिल सकता है लेकिन मैं आपको बता दू अद्सेंसे का अप्रूवल लेने के लिए वेबसाइट पर वेबसाइट का डिज़ाइन सही होना चाहिए, वेबसाइट के सभी आर्टिकल गूगल में इंडेक्स होने चाहिए, तथा वेबसाइट पर जरुरी पेज लगे होने चाहिए,
अद्सेंसे का अप्रूवल लेने के लिए पहले आप वेबसाइट पर एक से दो महीने काम करें उसके बाद वेबसाइट को गूगल में रैंक होने दे और फिर अप्रूवल के लिए अप्लाई करे उसके बाद आपको अव्य्श्य ही अद्सेंसे का अप्रूवल मिल जायगा।
अंतिम शब्द
नए ब्लॉगर सबसे पहले adsense approval लेना चाहते हैं तब उनके मन में यह सवाल रहता हैं क्या Adsense Approval के लिए Website पर Traffic कितना होना चाहिए? तो इस लेख में इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी हैं, जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने उन दोस्तों के पास शेयर करें जो जानना चाहते हैं Adsense कितने Traffic पर Adsense Approval देता है ? लेख पूरा पढ़ने के लिए धन्यबाद।