विषय - सूची
यदि आप एक नए ब्लॉगर हैं या आप ब्लॉगिंग शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि Blog वेबसाइट को रैंक होने में कितने दिन का समय लगता है। यदि आप जानना चाहते हैं नई वेबसाइट को बनाने के बाद नई वेबसाइट को रैंक होने में कितना समय लगेगा, तब आप इस लेख को पढ़िए। इस लेख में Blog वेबसाइट को रैंक होने का समय बताया है तथा Blog वेबसाइट को जल्दी रैंक कैसे करें कि भी टिप्स दिए हैं।
Blog Website को Rank होने में कितने दिन का समय लगता हैं ?
गूगल की सर्च प्रोग्राम पॉलिसी में ऐसा कहीं नहीं लिखा, या बताया गया है कि Blog वेबसाइट को रैंक होने में कितना समय लगेगा, गूगल ने वेबसाइट को रैंक करने का कोई भी समय निर्धारित नहीं किया है, गूगल वेबसाइट को तथा वेबसाइट का कंटेंट देखकर रैंक करता है,
यदि आज आप एक Blog वेबसाइट बनाते हैं और आपकी वेबसाइट 24 घंटे के बाद Index हो जाती है तो आपकी वेबसाइट दो से तीन दिन के अंदर ही गूगल पर रैंक होना शुरू हो जाएगी, लेकिन वेबसाइट को गूगल के First पेज पर टॉप 10 में आने में समय लगेगा, यदि आप लगातार अपनी वेबसाइट पर तीन से चार महीने काम करेंगे तब आपकी वेबसाइट Top 10 में या First Position पर आने लगेगी।
नई Blog Website को जल्दी Rank कैसे करें ?
ब्लागिंग में कामयाब होने के लिए आप कोई तुक्का या Trick नहीं लगा सकते ब्लागिंग में कामयाब होने के लिए आपको manually work करना होगा तब आप ब्लागिंग में सफल होंगे। Blog वेबसाइट को रैंक करने के बारे में यहां कुछ स्टेप लिखे हैं यदि आप अपनी वेबसाइट को गूगल में जल्दी रैंक करना चाहते हैं तो इन Steps को पढ़कर फॉलो जरूर करें।
Regular Content Publish करें
- Google उन Website को जल्दी रैंक करता है जो Regular Update होती हैं, और जो Regular Blog वेबसाइट पर कंटेंट पब्लिश करता है उस वेबसाइट को गूगल टॉप रैंकिंग position देता हैं,
- Blog वेबसाइट को रैंक कराने के लिए आप अपनी वेबसाइट से Releted वेबसाइट पर Backling बनाये
- अपनी वेबसाइट को social media platform पर share करें,
- अगर आप अपनी वेबसाइट को Facebook पर Instagram पर prmote करेंगे तो आपकी वेबसाइट Google में जल्दी Rank होने लगेगी,
- Website पर Updated तथा Inforamtional Content दे जिस Content को लोग अधिक पढ़ते है Google उस content को अधिक Rank करता हैं,
- अपनी वेबसाइट का और अपनी वेबसाइट पर Article का On Page Seo और Off Page Seo जरूर करें,
- अपनी वेबसाइट पर जो भी Image Upload करे उस Image को Compress करके तथा Seo करके Publish करे Blog वेबसाइट पर Image से भी Traffic आता हैं,
अंतिम शब्द
इस छोटे से आर्टिकल में मैंने यह बताने की कोशिश की है की नई Blog वेबसाइट को Rank होने में कितना समय लगता है तथा नई वेबसाइट को रैंक करने के लिए आपको क्या-क्या करना चाहिए उम्मीद है जानकारी पसंद आई होगी।