Blogger.com पर Website बनाने के फायदे और नुक्सान

blogger

Blogger.com पर आप फ्री में वेबसाइट बना सकते है और अपनी वेबसाइट को गूगल में रैंक भी कर सकते हैं, तथा ब्लॉगर वेबसाइट पर adsense का approvel लेकर आप कमाई भी कर सकते हैं, लेकिन Blogger वेबसाइट पर काम करने के जितने फायदे है उसमे से एक दो नुक्सान भी है जिसके बारे में इस लेख में बात करेंगे,

Blogger एक फ्री Platform है जिसपे आप फ्री में वेबसाइट बना सकते हैं फ्री में आपको डोमेन मिल जायगा और ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाने के लिए आपको Hosting खरीदने की जरूरत नहीं होती हैं आप बिना डोमेन के और बिना होस्टिंग के तुरंत Blogger पर वेबसाइट बना सकते हैं, लेकिन क्या है ब्लॉगर के फायदे और नुक्सान चलिए बात करते हैं,

Blogger.com पर Website बनाने के फायदे

पहले हम ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाने के फायदे पढ़ेंगे,

#Free Domain

Blogger.com पर वेबसाइट बनाने के लिए आपको डोमेन खरीदने की जरूरत नहीं है आप बिना पैसे खर्च किए वेबसाइट बनाना चाहते हैं तब आप ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाये यहाँ पर आपको फ्री में डोमेन मिल जायगा, ब्लॉगर पर जब आप वेबसाइट क्रिएट करेंगे तब ही आपको डोमेन को भी सर्च करना होगा जो डोमेन आप रखना चाहते है उसको लिखकर आप वेबसाइट बनाते समय सेलेक्ट कर सकते हैं,

लेकिन आप पैसे खर्च करके अपना। com .in डोमेन रखना चाहते हैं तब आप Godaddy वेबसाइट से डोमेन ख़रीदे,

#Free Hosting

आप वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनायंगे तब आपको होस्टिंग जरूर खरीदनी होगी लेकिन ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाने पर आपको होस्टिंग भी खरीदने की जरूरत नहीं है आपको लाइफ टाइम के लिए फ्री में होस्टिंग ब्लॉगर पर मिलेगी सबसे ख़ास बात की ब्लॉगर पर जब आप वेबसाइट क्रिएट करेंगे तब आपको अलग से डोमेन और होस्टिंग की कोई भी सेटिंग करने की जरूरत नहीं पड़ेगी आपको सिर्फ डोमेन को सर्च करके अपने नाम को लिखकर वेबसाइट का नाम लिखकर डिस्क्रिप्शन लिखकर वेबसाइट को क्रिएट कर लेना है इसके बाद आपको कुछ करने की जरूरत नहीं हैं, और आगे भी नहीं होगी।

आप वेबसाइट बनकर अपने पास सारा डाटा रखना चाहते है और होस्टिंग खरीदकर वेबसाइट बनाना चाहते हैं तब आप Hostinger से होस्टिंग खरीदे। और वेबसाइट बनाए।

#Free Theme

Blogger पर वेबसाइट का design करने के लिए आपको फ्री में थीम मिलेंगे और आपको कोई अलग से थीम खरीदने की भी जरूरत नहीं हैं, और जो थीम आप अपनी वेबसाइट पर Upload करेंगे उसको आप Edit भी कर सकते हैं, अपने हिसाब से Manu लगा सकते हैं और कलर चुन सकते है सब कुछ आप खुद कर सकते हैं,

#Author या Admin बना सकते हैं

जिस तरह से वर्डप्रेस पर author admin बनाने का ऑप्शन होता है इसी तरह से आप ब्लॉगर पर भी किसी को भी author या Admin बना सकते हैं,

Blogger.com पर Website बनाने के नुक्सान

जिस तरह से Blogger पर वेबसइट बनाने के फायदे है उसी तरह से वेबसाइट बनाने के नुक्सान भी हैं, चलिए अब नुक्सान पढ़ते हैं,

#Indexing Problam

दोस्तों में 2022 से Blogger.com का इस्तेमाल कर रहा हूँ, मैंने ब्लॉगर पर 10 से भी ज्यादा वेबसाइट बनाई है सबसे अधिक प्रॉब्लम ब्लॉगर पर इंडेक्सिंग की आती है, जब आप ब्लॉगर पर वेबसाइट बनायंगे तब वेबसाइट जल्दी इंडेक्स ही नहीं होती हैं, इंडेक्स होने में 10 दिन भी लग जाते हैं कभी कभी तो एक महीना लग जाता है लेकिन एक बार indexing शुरू हो जाती है उसके बाद आप जो आर्टिकल लिखेंगे आपका आर्टिकल 24 घंटे में इंडेक्स हो जायगा लेकिन नई वेबसाइट को पहली बार इंडेक्स होने में समय लगता हैं,

#Tags

WordPress वेबसाइट पर आर्टिकल लिखकर पब्लिश करने से पहले आप Tags लगा सकते हैं यह टैग्स गूगल को आर्टिकल समझने में मदद करते हैं की आपका आर्टिकल किस बारे में है लेकिन Blogger पर आप आर्टिकल में Tags नहीं डाल सकते हैं , इसलिए आर्टिकल को ब्लॉगर पर रैंक होने में समय लगता हैं,

#Plugin Install नहीं कर सकते

WordPress की साइट पर आप प्लगइन इंस्टाल कर सकते है और अपनी वेबसाइट का seo चेक कर सकते है देख सकते है लेकिन ब्लॉगर पर आप कोई भी प्लगइन इंस्टाल नहीं कर सकते हैं,

#Article Seo

WordPress पर rank math या Yuast seo Plugin Install करके आर्टिकल लिखते समय आप आर्टिकल का seo score देख सकते है और इसको गलत होने पर ठीक कर सकते हैं लेकिन Blogger पर आप कोई प्लगइन इंसटाल नहीं कर सके तब आप seo score भी नहीं देख सकेंगे,

Note – यदि आपको ब्लॉग्गिंग सीखने के लिए शुरू करनी है आर्टिकल लिखने का अनुभब लेना है तब आप पहले ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाइये, और आर्टिकल लिखना सीखने के बाद आप वर्डप्रेस पर होस्टिंग और डोमेन खरीद कर ब्लॉग्गिंग शुरू करिए। यदि आपको ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाना है तब आप वर्डप्रेस पर ही वेबसाइट बनाये, वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाने के लिए आपके मात्र 2 से 3 हजार की इन्वेस्टमेंट लगेगी लेकिन आप सफल हुए तो इतना पैसा एक दिन में भी कमा सकते हैं,

हमारी इस वेबसाइट पर ब्लॉग्गिंग की जानकारी दी जाती है आपको ब्लॉग्गिं की कोई जानकारी चाहिए तो आप कमेंट कर सकते है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *