Blooger वेबसाइट पर थीम मोबाइल से इनस्टॉल कैसे करें

Blogger website par theme upload kare

Theme Install Kaise Kare Mobile Se – दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस लेख में, इस आर्टिकल में आपको Blogger Website Par Theme Install Kaise Kare Mobile Se यह जानकारी विस्तार से पढ़ने को मिलेगी, यदि आप मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करते है आपने नई वेबसाइट ब्लॉगर पर बनाई है,

और अब आप उसका डिज़ाइन अच्छा करना चाहते है तो आप इस लेख को पढ़िए यह लेख आपके लिए ही है इस लेख में ब्लॉगर वेबसाइट पर थीम डाउनलोड कैसे करे, और थीम को डाउनलोड करने के बाद ब्लॉगर वेबसाइट पर Upload कैसे करे यह सब इस लेख में जानकारी दी है! सबसे ख़ास बात यह है की इस आर्टिकल को मोबाइल यूजर को ध्यान में रखकर लिखा है आप मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करते है तो यह वेबसाइट आपके लिए ही है,

इस वेबसाइट पर Mobile Ka Use Karke blogspot.com Pe Apni Khud Ki Website Kaise Banaye? और भी ब्लॉगर से जुड़ी जानकारी इस वेबसाइट पर लिख कर अपलोड की जाती है अगर आप ब्लॉग्गिंग शुरू कर चुके है या करते है तो आप हमारी वेबसाइट से जरूर जुड़ जाए,

अब आप Blogger Website पर Theme Install कैसे करे मोबाइल से यह आप पढ़ना शुरू कीजिए।

Blogger Website Par Theme Install Kaise Kare?

ब्लॉगर वेबसाइट पर थीम को अपलोड करने के लिए पहले तो आपके फ़ोन में थीम होनी चाहिए उसके बाद ही आप वेबसाइट पर थीम को अपलोड कर सकते है कैसे अपलोड करना है और अगर आपके पास थीम नहीं है तो कैसे आप डाउनलोड कर सकते है यह सब आप जानने के लिए अब पढ़ना शुरू कीजिए।

Theme Install

सबसे पहले तो आप मेरी वेबसाइट को देख लीजिए की मेरी वेबसाइट का पहले डिज़ाइन कैसा है अब में इसका डिज़ाइन बदल कर दिखाने वाला हूँ इस लेख में जो जानकारी दी जायगी सभी रियल और प्रैक्टिकल करके दिखाई जायगी, तो आपने मेरी वेबसाइट को देख लिया है अब आप पहले तो थीम को डाउनलोड करे,

थीम को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले तो आपको अपने गूगल में gooyaabitemplates इस वेबसाइट का नाम लिख कर सर्च करना है, या आप सीधे थीम डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके भी इस वेबसाइट पर पहुंच सकते है, थीम डाउनलोड बटन लिंक पर क्लिक करने के बाद यह वेबसाइट ओपन हो जायगी इस तरह से दिखाई देगी जो आप ऊपर फोटो में देख रहे है यहाँ पर आने के बाद आपको नीचे तीन ऑप्शन डाउनलोड करने के लिए मिलेंगे लेकिन आपको इस थीम को फ्री में डाउनलोड करना है तो आप Download हरे रंग के बटन पर क्लिक करे,

आप हरे रंग के डाउनलोड के बटन पर क्लिक करेंगे इसके बाद आपको एक मेसेज दिखाई देगा जो आप ऊपर फोटो में देख सकते है इस मेसेज को पहले आप पढ़ ले या आप सीधे Download बटन पर क्लिक कर दे,

Download बटन पर क्लिक करने के बाद आपके फ़ोन में थीम डाउनलोड हो जायगी अब आपको अपने फ़ोन में गूगल से बाहर निकल कर आ जाना है, बाहर निकल कर आने के बाद आपको अपने फ़ोन में File App को ओपन करना है!

File App पर क्लिक करने के बाद आपको अब इस एप्प में कई तरह के फीचर दिखाई देंगे जो आप ऊपर फोटो में देख रहे है, एक ऑप्शन आपको यहाँ पर डाउनलोड का मिलेगा तो आपको Download के ऑप्शन पर क्लिक करना है,

Download के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अब इस एप्प में जो थीम अभी आपने डाउनलोड क्या था उसका नाम सबसे ऊपर दिखाई देगा जैसे की मैंने Seo meg theme डाउनलोड क्या है तो मुझे Seo meg theme लिखा हुआ दिख रहा है, तो अब आपको थीम के नाम पर क्लिक कर देना है!

जब आप Seo meg theme पर क्लिक करेंगे उसके बाद इस तरह का मेसेज खुलेगा जो आप ऊपर देख रहे है यहाँ पर आने के बाद आपको दो ऑप्शन मिलेंगे एक Extract का दूसरा Cancel का तो आपको अब Extrect के ऑप्शन पर क्लिक करना है,

Extrect पर क्लिक करने के बाद थीम XML में कन्वर्ट हो जायगी अब आप इसको अपने ब्लॉग वेबसाइट पर अपलोड कर सकते है अब आप अपलोड करने का तरीका पढ़िए।

Blogger वेबसाइट पर थीम को अपलोड करने का तरीका

थीम को अपलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन में ब्लॉगर को लॉगिन कर लेना है, लॉगिन करने के लिए आपको Email Id की जरूरत होगी, Blogger वेबसाइट को लॉगिन करने के बाद आपको अब अपने फ़ोन में Desktop Site को Enable करना है इसके लिए आप Chrome में दिख रहे three लाइन पर क्लिक करे,

Chrome में Right Side में थ्री डॉट पर आप जब क्लिक करेंगे तो आपको नीचे Desktop Site लिखा हुआ मिलेगा इसके आगे आपको एक Box दिखाई देगा जो आप ऊपर फोटो में देख सकते है तो आपको इस बॉक्स को ही टिक करना है,

Box को टिक करने के बाद Blogger वेबसाइट का पेज दुवारा से Load होगा और लोड होने के बाद आपको अब Left साइड में कई सारे ऑप्शन ब्लॉगर वेबसाइट के देखने को मिलेंगे तो यहाँ पर आने के बाद आपको Theme के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं!

Theme के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अब यहाँ पर इस तरह से पेज दिखेगा जो आप ऊपर देख रहे है यहाँ पर आने के बाद आपको अब customize लिखा हुआ दिखाई देगा इसके बराबर में ही आपको एक और छोटा सा ऑप्शन मिलेगा आपको customize के बराबर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है!

जब आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको चार ऑप्शन मिलेंगे इसमें आपको दूसरे नंबर पर Restore लिखा हुआ मिलेगा तो आपको Restore पर क्लिक करना है!

Restore पर क्लिक करने के बाद आपको अब Upload का बटन मिलेगा, अब आपको फ़ोन से थीम को वेबसाइट पर अपलोड करना है वेबसाइट पर थीम को अपलोड करने के लिए अब आप Upload बटन पर क्लिक कर दे,

Upload बटन पर क्लिक करने के बाद आपको अब अपने फ़ोन के File Manager एप्प में जाना हैं, यह एप्प आपको Upload बटन पर क्लिक करने के बाद नीचे देखने को मिलेगा, तो आप इसके ऊपर क्लिक कर दे,

File Manager एप्प में आने के बाद आपको अब इस एप्प में left Side में तीन लाइन दिखाई देंगी आपको इस लाइन पर क्लिक करना है,

जब आप Three लाइन पर क्लिक करेंगे इसके बाद आपको अब Left साइड से साइडबार दिखाई देगा यहाँ पर आने के बाद आपको Documents के बटन पर क्लिक करना है,

Documents पर क्लिक करने के बाद आपको अब उस थीम का नाम दिखाई देगा जो आपने थीम डाउनलोड करि थी, जैसे की हमने इस लेख में आपको दिखाया था Seo Meg Theme download करि है तो आपको अब इस थीम के नाम पर क्लिक करना है!

जब आप थीम के नाम पर क्लिक करेंगे इसके बाद एक पेज और ओपन होगा और आप थीम के अंदर XML Coding के स्थान पर पहुंच जायँगे यहाँ पर आने के बाद आपको XML थीम के ऑप्शन पर क्लिक करना है,

XML Theme के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अब कुछ नहीं करना है आपको नीचे देखना है, ब्लॉगर वेबसाइट के फुटर बार की तरफ, नीचे देखने पर आपको theme Restord लिखा देखने को मिलेगा, जब Theme Restored लिख कर आ जाए तो आप समझ जाना की आपके वेबसाइट पर थीम डाउनलोड हो चुकी है!

जब आपके वेबसाइट पर थीम अपलोड हो जाए इसके बाद आप अपने वेबसाइट को View करके देखे View करके देखने पर आपको आपकी वेबसाइट का Design बदल कर देखने को मिलेगा जैसे की आप यहाँ पर देख सकते है पहले मैंने आपको अपनी वेबसाइट का Design दिखाया था जब दूसरा था और अब दूसरा है,

अंतिम शब्द

यदि आप Blogging को सीख रहे है तो आप हमारे वेबसाइट के सभी आर्टिकल को पढ़े जिसके लिंक आपको नीचे मिल जायँगे इस आर्टिकल में मैंने Blogger वेबसाइट पर थीम को अपलोड करने का तरीका बताया है, मैं उम्मीद करता हु आपको इस लेख में दी गई जानकारी समझ आई होगी और अछि लगी होगी इस लेख को आप उन लोगो के पास जरूर शेयर करे जो ब्लॉग्गिंग में नए है और सीखना चाहते है यदि आप कुछ पूछना चाहते है तो आप कमेंट कर सकते है लेख पूरा पढ़ने के लिए धन्यबाद।

FAQ – Blogger वेबसाइट से जुड़े महत्ब्पूर्ण सवाल जवाव

ब्लॉगर वेबसाइट से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों के जवाब नीचे लिखे हैं आप इनको जरूर पढ़े,

Blogger पर मोबाइल से वेबसाइट को बना सकते है ?

जी हाँ आप मोबाइल से ब्लॉगर पर वेबसाइट को बना सकते है, इसकी जानकारी हमने अपनी वेबसाइट पर दी है, आप मोबाइल से ब्लॉगर पर वेबसाइट को कैसे बनाये ? पर क्लिक करके पढ़ सकते है!

ब्लॉगर वेबसाइट पर Adsense अप्रूवल मिलता है या नहीं?

ब्लॉगर वेबसाइट पर adsense का approvel 100 % मिलता है लेकिन आपको सही से डिज़ाइन करना होगा सही से आर्टिकल को लिखना होगा उसके बाद ही आपको adsense का approvel मिलेगा,

फ्री ब्लॉग से पैसे कमा सकते है या नहीं ?

फ्री ब्लॉग से आप पैसे कमा सकते है, लेकिन इसमें सही से जानकारी आपको होना चाहिए। तब ही आप कमा सकते है!

ब्लॉगर वेबसाइट के लिए सबसे अच्छा थीम कौन सा है ?

ब्लॉगर वेबसाइट के लिए Seo meg theme सबसे अच्छा है मैंने खुद इस थीम को इस्तेमाल में लिया है, और इस थीम पर मुझे adsense का approvel भी मिलगा है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *