Blogging Ka Business Kaise Shuru Karen

Blogging Ka Business Kaise Shuru Karen

आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए Blogging का business शुरू करना है लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा हैं की Blogging Ka Business Kaise Shuru Karen तो इसके लिए आप इस लेख को पढ़िए इस लेख में ब्लॉग्गिंग शुरू करने के बारे में जानकारी दी हैं आपने अभी से पहले कभी भी Blogging नहीं की आप नए है और आप ब्लॉग्गिंग करना चाहते है Online पैसे कमाना चाहते है तब आप पहले जान ले की ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू की जाती हैं,

Blogging Ka Business Kaise Shuru Karen

Blogging का बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले एक वेबसाइट बनाएं, और वेबसाइट पर कंटेंट पब्लिश करें तथा वेबसाइट पर Seo करके ऑर्गेनिक ट्रैफिक लाएं और ट्रैफिक आने के बाद वेबसाइट को मोनेटाइज करके कमाई करें, इस तरह से पूरा बिजनेस आप शुरू कर सकते हैं और महीने के लाखों रुपए तक कमा सकते हैं, सबसे महत्वपूर्ण बात यह आती है कि Blogging का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको वेबसाइट बनानी होगी, तो वेबसाइट कैसे बनाएं? इसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करिए।

Blogging का Business करने के लिए वेबसाइट कैसे बनाएं?

Step – 1 : सबसे पहले आप अपनी वेबसाइट बनाने के लिए एक Niche चुने, Niche ऐसी चुने जिसपे अधिक वेबसाइट नहीं है और लोग उस Niche पर पढ़ते है जैसे की Online पैसे कैसे कमाए यह एक Niche हैं आप इस Niche पर अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी सकते हैं आप सिर्फ अपनी वेबसाइट पर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए इसकी जानकारी देंगे, यदि आपको किसी और Nich पर काम करना है तो आप उस nich को चुन सकते हैं,

Step – 2 : Website की Nich का Selection करने के बाद आपको अब अपनी वेबसाइट से releted एक नाम Decide करने जैसे की आप ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए इस nich पर वेबसाइट बनाना चाहते है तब आप इस nich से मिलता झूलता डोमेन ख़रीदे जैसे की आप देख सकते हैं हमारी वेबसाइट पर ब्लॉग्गिंग की जानकारी दी जाती है तो हमारी वेबसाइट का डोमेन नाम HIndiblogging हैं इस डोमेन में ब्लॉग्गिंग शब्द का इस्तेमाल हो रहा है इस तरह से आप भी अपने domain में अपनी nich का नाम जरूर चुने,

Step – 3 : Hosting और Domain ख़रीदे, वेबसाइट की Nich का सिलेक्शन करने के बाद डोमेन का सिलेक्शन होने के बाद अब सबसे महत्वपूर्ण काम आता है, Action लेने का, अब आपको डोमेन और Hosting को खरीदना है, डोमेन और होस्टिंग आप अलग-अलग वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं, तथा आप Hostinger जैसी वेबसाइट पर होस्टिंग और डोमेन दोनों एक साथ ही खरीद सकते हैं, यदि आप बिना पैसे खर्च किए Free में वेबसाइट बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं, तब आप Bloggspot.com पर भी जाकर वेबसाइट बना सकते हैं, Bloggspot.com पर वेबसाइट कैसे बनाएं इसकी जानकारी हमने अपनी वेबसाइट पर पहले दी है, आप सर्च करके उस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं।

Step – 3 : Domain Hosting खरीदने के बाद वेबसाइट को बनाएं, वेबसाइट का Design अच्छे से कर ले और Content लिखना शुरू करें, Content आप अकेले शुरुआत में खुद भी लिख सकते हैं तथा अपनी टीम बनाकर टीम से भी Content Writing का काम करवा सकते हैं।

Step – 4 : आपकी वेबसाइट पर 50 से 60 आर्टिकल हो जाने के बाद गूगल से ट्रैफिक आने लगे, उसके बाद आप अपनी वेबसाइट को गूगल Adsense में सबमिट करें और ऐडसेंस अप्रूवल मिलने के बाद वेबसाइट पर Ads लगाए, उसके बाद आपकी वेबसाइट से कमाई होने लगेगी, इस तरह से आप वेबसाइट बनाकर ब्लॉगिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं, जब आपकी एक वेबसाइट पैसे कमा कर देना शुरू कर दे, उसके बाद आप दूसरी वेबसाइट बना सकते हैं, तथा तीसरी वेबसाइट बना सकते हैं और टीम बनाकर आप ब्लॉगिंग का बिजनेस कर सकते हैं।

निष्कर्ष

Blogging का Business शुरू करके पैसे कमाने के लिए आपको 3 से 4 महीने तक लगातार काम करना होगा उसके बाद आपकी वेबसाइट से कमाई शुरू होगी यदि आप तुरंत पैसे कामना शुरू करना चाहते है तब ब्लॉग्गिंग आपके लिए नहीं है ब्लॉगिंग में पैसे कमाने के लिए समय लगता हैं, यदि आप समय और थोड़े होस्टिंग और डोमेन में पैसे खर्च कर सकते हैं तब ही आप ब्लॉग्गिंग को शुरू करें अन्यथा आप दूसरा काम कर सकते हैं,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *