2024 में आप Blogging करना चाहते हैं। लेकिन मन में एक सवाल है, Blogging Hindi में करें या Emglish में किस भाषा में अधिक कमाई होगी, इसी सवाल का जवाब देने के लिए इस छोटे से लेख को मैंने लिखा है।
पहले आप यह जान लीजिए कि ब्लॉग्गिंग आप किसी भी भाषा में कर सकते हैं।
यदि आपको Hindi भाषा अच्छे से आती है तो आप Hindi में Blogging कर सकते हैं, यदि आप अच्छे से English बोलना जानते हैं, English अच्छे से लिख सकते हैं तो आप English में ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं।
भारत में Hindi सबसे अधिक बोली जाने वाली एकमात्र भाषा है, यदि आप Hindi में वेबसाइट बनाएंगे तो आपको हिंदी में अधिक Visitor वेबसाइट पर प्राप्त होंगे।
लेकिन महत्वपूर्ण सवाल यह है कि Hindi वेबसाइट पर अधिक कमाई होगी, या English Website पर अधिक कमाई होगी, यह जानना भी बहुत जरूरी है।
Hindi वेबसाइट पर अधिक कमाई होगी या English Website पर अधिक कमाई होगी, यह जानने से पहले आपको यह पढ़ना चाहिए, कि Blogging में कमाई किस तरह होती है?
Blogging में कमाई किस तरह होती है?
Blogging में कमाई करने के लिए सबसे पहले एक Website बनाई जाती है, उस वेबसाइट पर Content पब्लिश किया जाता है, उस Content को पढ़ने के लिए जब Visitor आते हैं, तो उनको Website पर Ads दिखाए जाते हैं, Ads दिखाने के लिए Google Adsense से Website को Monitize किया जाता है, जब Visitor को Ads दिखाई देते हैं, तब Blogging में कमाई होती है।
आपने अब यह तो समझ लिया है, Blogging में कमाई किस तरह होती है, आपने अभी पढ़ा है कि जब Website पर Ads दिखाई देते हैं, तब Blogging में कमाई होती है, लेकिन महत्वपूर्ण बात यहीं पर आती है Ads जितनी ज्यादा कीमत के होते हैं, उतनी ही अधिक कमाई होती है,
उदाहरण से समझिए
यदि Ads आपकी वेबसाइट पर Crypto के या Share Makret से रिलेटेड Show हो रहे हैं, तो आपकी Website पर अधिक कमाई होगी,
यदि आपकी Website पर Ads Education के Show हो रहे हैं, तब आपकी कमाई कम होगी,
Blogging में कमाई आपके Niche पर भी Depend करती है, यदि आप ऐसे Niche पर काम करते हैं, जिसमें अधिक पैसों वाले Ads वेबसाइट पर आते हैं, तब आपकी अधिक कमाई होगी,
यदि आपकी वेबसाइट पर कम पैसों वाले Ads Show होते हैं तब आपकी कमाई कम होगी,
ब्लॉग्गिंग में कमाई ज्यादा या कम भाषा पर निर्भर नहीं करती है, यह Visitor पर निर्भर करती है, यदि आपकी वेबसाइट हिंदी में और आपके वेबसाइट पर लाखो में traffic आ रहा है तब आपकी कमाई अधिक होगी,
और यहीं आपकी वेबसाइट इंग्लिश में है और आपकी वेबसाइट पर Traffic नहीं है तो कमाई कम होगी।
लेकिन आप अपनी वेबसाइट को English में बनाकर दूसरे देश में Rank करते हैं तब आपकी कमाई अधिक होगी, क्योंकि दूसरे देश में Ads ज्यादा पैसों के दिखेंगे,
उदाहरण के लिए समझ सकते हैं यदि आप United State में अपनी वेबसाइट को English भाषा में बनाकर Rank कर लेते हैं, तो वहां पर Ads दिखाने के आपको अधिक पैसे मिलेंगे तब आपकी English भाषा में अधिक कमाई होगी।
ब्लॉग्गिंग किस भाषा में करें?
यदि आपको इनमें से कोई भी भाषा बोलना और लिखना आती है तो आप इनमें से किसी भी भाषा पर ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं।
- Hindi
- English
- Marathi
- Urdu
- Farsi
- Tamil
- Malyalam
- Telugu
- Gujrati
- Bangali
- Punjabi
- Tamil
- Sanskrt
इसके आलावा आपको कोई भाषा आती है तो आप उसमे भी Blogging कर सकते है लेकिन इन भासा में सबसे जायदा लोग Blogging करते है जो यहाँ लिखी हैं,
अंतिम शब्द – Blogging आप Hindi में भी कर सकते हैं, English में भी कर सकते हैं, Blogging में कमाई किस तरह से होती है, यह जानकारी मैंने विस्तार से लेख में दी है, आप Blogging उस भाषा में करें, जिस भाषा में आप माहिर है, आपको हिंदी अच्छे से आती है, तो Hindi में करें, इंग्लिश अच्छे से आती है, तो इंग्लिश में करें, लेख पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।
Related Articles