Blogging Mein Content Ideas Kaha Se Le | Unlimited Ideas

Blogging Mein Content Ideas Kaha Se Le

Blogging करने में एक समय के बाद एक परेशानी सभी को होती हैं, की 50 से 60 Article वेबसाइट पर लिखने के बाद वेबसाइट के लिए Article कौन सा लिखे यह समझ नहीं आता हैं, तो इस समस्या का हल इस लेख में दूंगी, आज में आपको ऐसे तरीके बताने वाली हूँ जिनसे आप अपनी वेबसाइट के लिए Unlimted Keyword निकाल सकते हैं आपको जितने Keyword अपनी वेबसाइट के लिए चाहिए आप उतने ले सकते हैं आपको इतना Keyword मिलेगा की आप Article लिख नहीं सकेंगे,

सबसे पहले तो आप अपनी वेबसाइट की एक Niche को चुन लें, इसके बाद आपको अपनी वेबसाइट के लिए Keyword अपने दिमाग से निकालना है पहले जितने Ideas आपका दिमाग आपको दे उतने Keyword आप कही पर लिख लें, Copy में लिख सकते हो और आप Google Docs में भी लिख सकते हो, तो पहले आप कीवर्ड लिख ले, उसके बाद जितने पहले आपने Keyword निकाले है इन Keyword पर आप Article लिखें, जब यह कीवर्ड पुरे Complete हो जाए इसके बाद आप इन तरीको से अपनी वेबसाइट के लिए Content Ideas ले सकते है जो यहाँ मैंने बताये हैं,

Blogging Mein Content Ideas Kaha Se Le

Blogging में Content Ideas लेने के कई तरीके हैं जो यहाँ में लिख रही हूँ, आप इसे पढ़िए।

Youtube से Content Ideas निकाले

Youtube Content Ideas निकालने के लिए आपकी काफी मदद कर सकता हैं आपको उस Niche का Content Youtube पर search करना है जिसपर आपकी वेबसाइट बानी हुई हैं, जैसे आपकी वेबसाइट Yojana की जानकारी देती हैं तो आप Youtube पर Yojana की videos देखे और Videos से Article लिखने के लिए Keyword ले, इस तरह से आप Youtube की videos से अनेक Keyword अपनी वेबसाइट के लिए निकाल सकते हैं,

वेबसाइट के लिए कंटेंट निकालने का एक सबसे अच्छा तरीका यह है आप videos के Comment को पढ़े, जो लोग comment में जो सवाल अपना पूछ रहे है, आप उन सवालों के जवाव अपने वेबसाइट पर दे सकते है और आर्टिकल लिख सकते है, Youtube Video के Comment में आपको अनेको Keyword मिल जायँगे,

Website से Content Ideas ले

आपकी जो वेबसाइट है उस तरह की और भी वेबसाइट गूगल पर होंगी आप उन वेबसाइट को सर्च करके ओपन करे देखे उनके आर्टिकल देखे आप आर्टिकल पढ़े और समझे की दूसरे व्यक्ति ने किस कीवर्ड पर आर्टिकल लिखा है और आपने उसपे नहीं लिखा है जिसपे आपने नहीं लिखा उस keyword पर आप अपनी वेबसाइट के लिए आर्टिकल लिखे इस तरह से आप अपनी वेबसाइट के लिए अनेक कीवर्ड निकाल सकते हैं,

Google Trends का इस्तेमाल करे

Google Trends Google की वेबसाइट हैं इस वेबसाइट पर आपको क्या ट्रेंड में चल रहा है लोग क्या सर्च कर रहे है इसकी जानकारी मिल जायगी यदि आप सही से Google Trends का इस्तेमाल करते है,

तो आप इतने keyword google Trends से ले सकते है की आप article नहीं लिख सकेंगे, Google Trends से आप अपनी वेबसाइट के लिए किस तरह से कीवर्ड ले सकते है चलिए इसकी जानकारी देती हूँ,

  • सबसे पहले तो आप Google में सर्च करके Google Trends की वेबसाइट को Open कर लें,
  • Website Open करने के बाद आपको Explore पर क्लिक करना हैं,
  • Add a search term का ऑप्शन मिलेगा आपको इसमें अपनी वेबसाइट का Niche का Keyword लिखना है,
  • आपकी वेबसाइट News की हैं तो आप सिर्फ News लिखे,
  • Yojana की है तो Yojana लिखे Job की हैं तब Job लिखे, इसके बाद आपको
  • Country Select करनी है जिस देश के आप keyword लेना चाहते है उस देश को Select कर लें,
  • आप कितने समय का Data देखना चाहते है Last 7 days या जो भी आप उसे Select कर लें,
  • उसके बाद Google Trends वेबसाइट आपको search करके आपके लिए Keyword निकाल देगी।

Google Trends का इस तरह से आप इस्तेमाल करके रोजाना नए नए कीवर्ड निकाल सकते हैं, Google Trends का इस्तेमाल करने का सबसे बढ़ा फायदा यह की आप इस वेबसाइट से यह भी देख सकते है की कौन सा keyword किस राज्य में सर्च क्या जाता है, यदि आपकी वेबसाइट Uttar pradesh नागरिक ले लिए है तो आप सिर्फ उत्तर प्रदेश के लिए Google Trends से कीवर्ड निकाल सकते है और अपनी वेबसाइट पर आर्टिकल लिख सकते हैं,

निष्कर्ष

एक नई Blog वेबसाइट को rank कराने के लिए सही Keyword का होना बहुत जरुरी है, इसलिए आप Keyword का चुनाव करते समय यह जरूर देखें की आपकी वेबसाइट के लिए कौन सा Keyword सही है और कौन सा नहीं,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *