Blogging शुरू कैसे करें 2024 में

Blogging शुरू कैसे करें

Blogging Shuru Kaise Kare – ब्लॉग्गिंग शुरू करके आप महीने के लाखो रूपए कमा सकते है, Youtube पर आप hari blogger सर्च करके देख सकते है जिसने महीने के लाखो रुपए कमाए है, और पवन अग्रवाल सर ने भी ब्लॉग्गिंग से लाखो कमाए है और अभी भी कमाते है, आज के समय में लाखो ब्लॉगर है जो महीने के लाखो रुपए कमाते है,

दुसरो की वेबसाइट को देख कर या youtube पर वीडियो देख कर आज के समय में लोग ब्लॉग्गिंग करना बहुत पसंद करते है लेकिन में आपको बता दू यदि आपको नई नई जानकारी पढ़ने में रूचि है, आप रोजान पढ़ सकते है और रोजाना लिख सकते है तब ही आप ब्लॉग्गिंग शुरू करे,

ब्लॉग्गिंग शुरू करके आप महीने के लाखो कमा सकते है लेकिन ब्लॉग्गिंग में लाखो कमाने के लिए पहले आपको कई महीने लगातार मेहनत करनी होगी कंटेंट लिखना सीखना होगा वेबसाइट का Seo करना सीखना होगा उसके बाद आप ब्लॉग्गिंग में कामयाब होंगे,

यदि आप 2024 में ब्लॉग्गिंग शुरू करना चाहते है लेकिन आपको अभी ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करे बिलकुल भी Idea नहीं है तो आप इस लेख को एक बार अंत तक जरूर पढ़ ले, इस लेख में Blogging Karne Ka Tarika बताऊंगा,

Blogging Shuru Kaise Kare

  • Step 1 : अपनी रूचि और नॉलेज को देखते हुए एक Niche चुने,
  • Step 2 : अब अपनी Niche के हिसाब से Keyword Find करें,
  • Step 3 : Hosting और Domain खरीदें
  • Step 4 : WordPress पर Hosting Domain जोड़ कर Website Create करे,
  • Step 5 : वेबसाइट पर Theme और Plugin Install करे,
  • Step 6 : वेबसाइट पर कंटेंट लिखकर पब्लिश करे,
  • Step 7 : Adsense से approvel ले अब आप कमाई करना शुरू कर दे ,

यहाँ लिखे सभी Steps Follow करके आप Blogger बन सकते है, चलिए Blogging Shuru Kaise Kare इसके सभी स्टेप्स एक एक करके एक्सप्लेन करके समझते है,

Blogging करने के लिए यह सभी स्टेप्स को फॉलो करें

Step 1 : अपनी रूचि और नॉलेज को देखते हुए एक Niche चुने,

ब्लॉगिंग करने के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है, एक Niche को चुनना, यदि आप एक सही Niche चुन लेते हैं, तो आप ब्लागिंग में बहुत जल्द सफल हो सकते हैं, यदि आप सही Niche का चुनाव नहीं कर पाते हैं, तो आप ब्लागिंग में हो सकता है सालों साल कामयाब ना हो, इसलिए समय देकर सोच समझ कर सबसे पहले एक अच्छी Niche चुने, Niche को चुनने के लिए अपनी रूचि और अपनी जानकारी पर ध्यान दे, जिस क्षेत्र में आपको जानकारी और रूचि ;है उसी Niche पर आप वेबसाइट बनाए यहाँ नीचे मैंने 50 Ideas लिस्ट में लिखे है जिसपे आप Blogging शुरू कर सकते है और पैसे कमा सकते है,

  • 1 – Education ब्लॉग वेबसाइट बना सकते है,
  • 2 – Finance पर आप वेबसाइट बना सकते है,
  • 3 – Stock Market पर आप वेबसाइट बना सकते है,
  • 4 – Yojana वेबसाइट बना सकते है,
  • 5 – News Website बना सकते है,
  • 6 – शायरी वेबसाइट बना सकते है,
  • 7 – Ai से जुड़ी जानकारी देने के लिए वेबसाइट बना सकते है,
  • 8 – Online पैसे कमाने के तरीके बताने के लिए वेबसाइट बना सकते है,
  • 9 – App Review करने के लिए वेबसाइट बना सकते है,
  • 10 – किसान योजना की जानकारी देने के लिए वेबसाइट बना सकते है,
  • 11 – खेती से सम्बंदित जानकारी देने के लिए वेबसाइट बना सकते है,
  • 12 – Auto Mobile Niche पर आप वेबसाइट बना सकते है,
  • 13 – Baby Name बताने के लिए वेबसाइट बना सकते है,
  • 14 – Travel Blog बना सकते है,
  • 15 – Motivational वेबसाइट बना सकते है,
  • 16 – धार्मिक जानकारी देने के लिए वेबसाइट बना सकते है,
  • 17 – History की जानकारी देने के लिए वेबसाइट बना सकते है,
  • 18 – रेसिपी ब्लॉग वेबसाइट बना सकते है,
  • 19 – 12Th के बाद Best Career आप Option बताने के लिए आप वेबसाइट बना सकते है
  • 20 – कोई भी एक स्किल्स सिखाने के लिए वेबसाइट बना सकते है,

मेरे जो ध्यान में अच्छी Niche के नाम आए, उनको मैने यहां लिख दिया है, यहां पर Niche चुनने से पहले आप यह जरूर ध्यान दें, जो Niche को आप चुन रहे हैं, क्या उस पर लोग आर्टिकल पढ़ते हैं या वीडियो ज्यादा देखते हैं, जिस Niche पर लोग ज्यादा आर्टिकल पढ़ते हैं, उस Niche को चुने,

Step 2 : अब अपनी Niche के हिसाब से Keyword Find करें,

सबसे पहला काम Niche चुनने के बाद अब आप अपनी Niche से जुड़े संबंधित Keyword को Find करें, Keyword वह होते हैं, जो लोग Google पर Search करते हैं, जैसे कि Blogging Shuru Kaise Kare? यह आपने लिखा तब आप हमारी वेबसाइट पर आए, इसी तरह आप अपनी Niche में यह देखें लोग क्या लिखकर गूगल पर सर्च करते हैं, उन सभी कीवर्ड की एक List बनाकर लिख लें,

Step 3 : Hosting और Domain खरीदें

पहले आप Hosting और Domain को समझ लीजिए उसके बाद आगे पढिए 

होस्टिंग क्या होती है?

Hosting एक सर्वर होता है जो हमारी वेबसाइट का सारा Content अपने पास रखता है, होस्टिंग को हम एक स्थान भी बोल सकते हैं, जहां पर हमारी वेबसाइट का सभी सामान रखा जाएगा।

डोमेन क्या होता है ?

हर वेबसाइट का एक नाम होता है, उसी को Domain Name कहते हैं, जैसे कि आप हमारी वेबसाइट पर Blogging Shuru Kaise Kare पढ़ रहे हैं, तो इस वेबसाइट का Hindiblogging.com नाम है इसी तरह से आपको अपनी वेबसाइट के लिए blogging.com in net जैसे एक्सटेंशन का इस्तेमाल करके एक नाम खरीदना होता है, इसी को Domain नाम कहा जाता है।

Blogging आप Free में बिना Hosting Domain खरीदे भी शुरू कर सकते हैं, लेकिन 2024 में ब्लॉगिंग काफी कठिन हो चुकी है, ब्लॉगिंग करना अब पहले से बहुत मुश्किल हो चुका है, इसीलिए Blogging में सफल होने के लिए आपको अब Hosting और Domain जरूर खरीदना चाहिए, Domain और Hosting आप Hostinger वेबसाइट से 2000 से ₹3000 में खरीद सकते हैं।

Step 4 : WordPress पर Hosting Domain जोड़ कर Website Create करे,

यदि आपने Domain और Hosting दोनों Hostinger वेबसाइट से खरीदा है, तो Hostinger वेबसाइट को Login करें उसके बाद Hostinger वेबसाइट में Cms से Cpanel को डाउनलोड कर ले और अपनी वेबसाइट के लिए पासवर्ड और यूजर नेम Create करें,

Hostinger से domain और होस्टिंग खरीदने का तरीका तथा वर्डप्रेस को डाउनलोड करने का तरीका सीखने के लिए यूट्यूब वीडियो देखें।

Step 5 : वेबसाइट पर Theme और Plugin Install करे,

WordPress वेबसाइट को Login करने के बाद आपको अपनी वेबसाइट का अच्छा Design करना है, डिजाइन के लिए थीम की आवश्यकता होगी, वेबसाइट के लिए थीम डाउनलोड करके वेबसाइट पर Install कर दें, तथा वेबसाइट का Seo करने के लिए जरूरी सभी Plugin Install कर दें।

Step 6 : वेबसाइट पर कंटेंट लिखकर पब्लिश करे,

सबसे पहले आपने अपनी Niche को चुना था, उसके बाद आपने Keyword Find किए थे आपको अब उन Keyword पर एक-एक करके आर्टिकल लिखना हैं, 

Step 7 : Adsense से approvel ले अब आप कमाई करना शुरू कर दे ,

जब आपकी वेबसाइट पर 30 से 40 Article Publish हो जाए वेबसाइट 1 से 2 महीने पुरानी हो जाए, वेबसाइट पर ट्रैफिक आने लगे उसके बाद आप अपनी वेबसाइट को Adsense Approvel के लिए भेजे, अप्रूवल मिलने के बाद वेबसाइट पर Ads लगाए और पैसे कमाए,

अंतमि शब्द – यहाँ पर इस लेख में Blogging Shuru Kaise Kare की सम्पूर्ण जानकारी शुरू से अंत तक दी है, आपको ब्लॉग्गिंग करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं करना है हमारी बताई गए जानकारी को ही फॉलो करना है, लेकिन ब्लॉग्गिं में कमायब होने के लिए आपको डिसिप्लिन से काम करना होगा तब आप कामयाब होंगे,

ब्लॉगिंग में यदि आप 3 से 4 महीने लगातार काम कर लेते है तो आपकी 100 डॉलर की कमाई होना शुरू हो जायगी,

इसे भी पढ़े

Blogging Kya Hai? Blog Kya Hai? Blogger kya hai ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *