
विषय - सूची
क्या आपने पहले से ChatGPT में account बना लिया हैं, लेकिन आपका फ़ोन Reset हो गया था, या आप Chatgpt application को गलती से Logout कर दिए था अब आप Chatgpt Website को Login करना चाहते हैं,
लेकिन आप Chatgpt Login करना नहीं जानते तब इस लेख को पढ़िए, Chatgpt Website को और Chatgpt के Application को Login करना बहुत आसान हैं, Login करने के लिए आपके पास Mobile नंबर तथा रजिस्टर Email id होनी चाहिए आसानी से आप लॉगिन कर सकते हैं, ChatGPT Mein Login Kaise Kare? यह पढ़िए।
ChatGPT Mein Login Kaise Kare?
चैट जीपीटी को Login करने के लिए पहले आप अपने Device में Chatgpt का Application या Website पहले Open कर लें, Chatgpt की App Login करना चाहते है तो Donwload करे Open करे, Login पर Click करे, Continue with Google पर क्लिक करें, Email Id सेलेक्ट करे आप Login हो जाएंगे
Chatgpt को Login करने की प्रक्रिया को आप विस्तार से पढ़ना चाहते है एक एक स्टेप करके तो आप आगे पढ़िए।
ChatGPT Login Karne Ka Tarika | ChatGPT लॉगिन करने का तरीका स्टेप By स्टेप
चैट जीपीटी वेबसाइट को लॉगिन करने का तरीका यहाँ पर एक एक चरण करके बताया है आप application को भी इसी तरह से लॉगिन कर सकते हैं,
- Chatgpt Search करें
- सबसे पहले आपको अपने गूगल में जाकर Chatgpt Login लिखकर सर्च करना हैं, सर्च करने पर Chatgpt का लॉगिन Link Result में Show होगा इस्पे Click कर दें,

- Login पर क्लिक करें
- Chatgpt Login पेज पर आने के बाद आपको इस पेज पर Login का Option right side में देखने को मिलेगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना हैं,

- Log in Sign up में Login पर क्लिक करे
- आप Login लिंक पर क्लिक करेंगे नया पेज ओपन होगा आपको यहाँ पर दो ऑप्शन देखने के लिए मिलेंगे एक Login का दूसरा Sign up का पहले से आपका अकाउंट नहीं बना हुआ है नया अकाउंट आप बनाना चाहते है तो आप Signup पर क्लिक कर सकते है, पहले से अकाउंट है तो Log in पर क्लिक करें,

- Continue With Google पर क्लिक करें
- Login पर क्लिक करने के बाद लॉगिन करने के अनेक विकल्प आपके सामने आएंगे, अगर आपको अपनी ईमेल आईडी याद है तो आप Email Address बॉक्स में अपनी ईमेल आईडी को लिखे Continue पर क्लिक करे आप Chatgpt में Login हो जाएंगे।

Email Id याद नहीं हैं, तो आप Google से क्लिक करके बिना Email आईडी लिखे Login कर सकते हैं, इसके लिए आप Continue With Google पर क्लिक करें, इसके बाद आपके Device कंप्यूटर या मोबाइल में एक ईमेल Email Id होगी तो आप सीधे लॉगिन हो जाएंगे, एक से अधिक ईमेल होने पर लिस्ट खुलेगा आपको एक उस ईमेल पर क्लिक करना है, जिसपर आपका अकाउंट बना हुआ हैं और आप Login करना चाहते हैं, ईमेल आईडी पर क्लिक करने के बाद आप लॉगिन हो जाएंगे,
अंतिम शब्द
Chatgpt Login करने के लिए आपके पास ईमेल आईडी होनी चाहिए और पहले से आपका अकाउंट बना हुआ होना चाहिए, अगर आपके मोबाइल में एक से अधिक ईमेल आईडी है, आप दूसरी Email ID को सेलेक्ट कर लेते हैं, लॉगिन नहीं कर सकेंगे, इसलिए ध्यान से सही ईमेल आईडी सेलेक्ट करके लॉगिन करें,
इस आर्टिकल में ईमेल आईडी के माध्यम से Chatgpt को लॉगिन करने का तरीका बता दिया है, यहां हमने वेबसाइट से लॉगिन करने का तरीका बताया है, इसी तरह से आप एप्लीकेशन में भी लॉगिन कर सकते हैं, यदि Chatgpt से संबंधित कोई सवाल आपको हमसे पूछना है, कमेंट में पूछ सकते हैं आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद।
FAQ – Chatgpt से जुड़े सवाल जवाब
प्रश्न – Chatgpt को किस देश की कंपनी ने बनाया हैं?
chatgpt को OpenAI नाम की अमेरिका देश की कंपनी ने बनाया है,
प्रश्न – क्या बिना Login के Chatgpt का उपयोग कर सकते हैं?
जी हाँ आप बिना लॉगिन किए सीधे chatgpt का उपयोग कर सकते है,
प्रश्न – Chatgpt का इस्तेमाल किस किस देश में क्या जाता हैं?
chatgpt का इन सभी देशो में इस्तेमाल क्या जाता हैं, भारत, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान, दक्षिण कोरिया, जर्मनी, फ्रांस, ब्राज़ील, मेक्सिको, इटली, सऊदी अरब, रूस, संयुक्त अरब अमीरात।
प्रश्न – क्या Chatgpt के आने से Google बंद हो जाएगा?
यह सीधे नहीं कह सकते है की गूगल को chatgpt बंद कर देगा लेकिन कुछ जानकारी को लोग लेने के लिए chatgpt पर जरूर जाएंगे जिससे गूगल के यूजर कम हो सकते है लेकिन गूगल बंद नहीं हो सकता हैं,
इस आर्टिकल को भी आप पढ़ सकते हैं?