
विषय - सूची
- ChatGPT Se Kya Kya Kar Sakte Hain?
- 1: शिक्षा में चैटजीपीटी का उपयोग कर सकते हैं
- 2: सवाल जवाब पूछने में चैटजीपीटी का उपयोग कर सकते हैं
- 3: Math के कठिन सवाल पूछने के लिए चैटजीपीटी का इस्तेमाल कर सकते हैं
- 4: आर्टिकल लिखने में चैटजीपीटी का उपयोग कर सकते हैं
- 5: यूट्यूब वीडियो के लिए स्क्रिप्ट लिखने में चैटजीपीटी का उपयोग कर सकते हैं
- 6: वेबसाइट के आर्टिकल का SEO चैटजीपीटी से कर सकते है
- 7: ChatGPT से आप किसी बिज़नेस की अच्छी प्लानिंग कर सकते है
- 8: ChatGPT का उपयोग एप्लीकेशन लिखने में कर सकते हैं
- 9: कोडिंग करने में ChatGPT का उपयोग कर सकते हैं
- 10: ईमेल राइटिंग में चैटजीपीटी का उपयोग कर सकते है
- 11: ChatGPT से स्टॉक मार्किट सीख सकते हैं
- 12: चैटजीपीटी से कहानियां लिखवा सकते हैं
- 13: ChatGPT से फेमस स्थान घूमने के लिए पूछ सकते हैं
- 14: Interview के लिए Resume लिखने में आप चैटजीपीटी का उपयोग कर सकते हैं
- अंतिम शब्द
ChatGPT एक टूल है। चैटजीपीटी का वेबसाइट और एप्लीकेशन दोनों है। चैटजीपीटी का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में सिर्फ सवाल जवाब करने वाला टूल आता है। हम सिर्फ यही समझते है, की चैटजीपीटी सिर्फ सवालों के जवाब ही दे सकता है, ऐसा नहीं है,
दोस्तों आप चैटजीपीटी से बहुत से काम कर सकते है और अपने काम को करने के लिए चैटजीपीटी का इस्तेमाल कर सकते हैं आपको ChatGPT के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप इस लेख को पढ़िए इस लेख में ChatGPT Se Kya Kya Kar Sakte Hain? यह सब बताया हैं<
ChatGPT Se Kya Kya Kar Sakte Hain?
सबसे पहले आपको बता दे जिस काम को आप करते है उस काम को करने में ChatGPT का इस्तेमाल आप कर सकते हैं, किसी भी सवाल को आप ChatGPT से पूछ सकते हैं, अगर आपको विस्तार से जानना है की चैट जीपीटी का उपयोग किस किस काम में क्या जा सकता हैं यह पढ़िए।
1: शिक्षा में चैटजीपीटी का उपयोग कर सकते हैं
आप कोई बुक पढ़ रहे है, किसी टॉपिक पर आप अटक चुके है, कुछ समझ नहीं आ रहा है, तो आप चैटजीपीटी पर जाकर अपने टॉपिक से जुड़ा सवाल पूछ सकते है और जो टॉपिक आपको समझ नहीं आया है, उस टॉपिक की जानकारी ले सकते है,
और अपना डाउट clear कर सकते है चैटजीपीटी सभी तरह की बुक की जानकारी देने में सक्षम में जैसे – क्लास 1 से क्लास 12th तक, इसके बाद की पढाई की भी सभी बुक की जानकारी चैटजीपीटी के पास हैं, आप किसी भी बुक का सवाल chetgpt से पता कर सकते हैं,
2: सवाल जवाब पूछने में चैटजीपीटी का उपयोग कर सकते हैं
अगर आपको किसी सवाल का जवाब याद नहीं आ रहा है तब आप chatgpt का इस्तेमाल कर सकते है अपने सवाल का जवाब पूछ सकते हैं,
3: Math के कठिन सवाल पूछने के लिए चैटजीपीटी का इस्तेमाल कर सकते हैं
अधिकतर छात्र मैथ में कमजोर होते है, लेकिन कुछ छात्र इस बजह से मैथ में कमजोर रहे जाते है क्यूंकि मैथ के सही फार्मूला नहीं समझ पाते और उनका डाउट कोई सही से क्लियर नहीं कर पाता है, तो ऐसे में छात्र मैथ का कोई भी सवाल चैटजीपीटी से पूछ सकता हैं, और मैथ सब्जेक्ट को स्ट्रांग कर सकते हैं,
4: आर्टिकल लिखने में चैटजीपीटी का उपयोग कर सकते हैं
आप Content Writer है और content लिखने का काम करते है या आपकी वेबसाइट है और अपनी वेबसाइट के लिए रोज कंटेंट लिखते है तो आप कंटेंट को लिखने में chatgpt का उपयोग कर सकते हैं,
5: यूट्यूब वीडियो के लिए स्क्रिप्ट लिखने में चैटजीपीटी का उपयोग कर सकते हैं
सही वीडियो बनाने के लिए सही से स्क्रिप्ट लिखना जरूरी है, आप खुद से स्क्रिप्ट लिखते है तो अपनी स्क्रिप्ट को सुधारने के लिए चेत gpt का उपयोग कर सकते हैं, आपका खुद का चेंनल है तो आप अपने चैनल के लिए टॉपिक देकर chatgpt से स्क्रिप्ट लिखवा सकते हैं,
6: वेबसाइट के आर्टिकल का SEO चैटजीपीटी से कर सकते है
वेबसाइट का seo करने में आप चैटजीपीटी का उपयोग कर सकते है, जैसे आपने किसी आर्टिकल को लिखा है, article का SEO करने के लिए सही टाइटल होना चाहिए, सही से Tags डाले जाने चाहे सही से डिस्क्रिप्शन लिखी जानी चाहिए, टाइटल लिखने में आप चैटजीपीटी का इस्तेमाल कर सकते हैं, आर्टिकल के लिए सही Tags निकालने के लिए चैटजीपीटी का उपयोग कर सकते हैं, चैटजीपीटी से सही से टाइटल लिखवा सकते हैं, SEO से जुड़ी पूरी जानकारी आप चैटजीपीटी से ले सकते हैं,
7: ChatGPT से आप किसी बिज़नेस की अच्छी प्लानिंग कर सकते है
आप बिज़नेस करते है या आप बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो सही प्लानिंग करने के लिए चैटजीपीटी का उपयोग क्या जा सकता है, जैसे जिस बिज़नेस को आप करना चाहते है उसका नाम और आपका शुरू करने का क्या प्लान है किस तरह से आप शुरू करना चाहते है यह सब आप चैटजीपीटी को बताए और चैटजीपीटी से सही से बिज़नेस को चलाने के लिए सही रणनीति पूछे आपको चैटजीपीटी एक एक स्टेप करके पूरी जानकारी दे देगा, सही बिज़नेस को चलाने के लिए,
8: ChatGPT का उपयोग एप्लीकेशन लिखने में कर सकते हैं
- बैंक में खाता खुलवाने के लिए एप्लीकेशन लिखकर देना होता है,
- बैंक से नया एटीएम कार्ड लेने के लिए एप्लीकेशन लिखकर देना पढता है,
- बैंक में मोबाइल नंबर लिंक करवाने के लिए एप्लीकेशन लिखकर जमा करने की जरूरत पढ़ती है
- और बिजली घर से जुड़ी कोई भी समस्या होती है तो आपको एप्लीकेशन लिखकर देना पढ़ता है,
- तो इन सभी स्थानों पर एप्लीकेशन लिखने में चैटजीपीटी बहुत अच्छे से मदद कर सकता हैं,
आप जिस कारण के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते है उसके बारे में चैटजीपीटी को पूरी जानकारी दे जैसे एप्लीकेशन किसके लिए लिख रहे है, किस समस्या में आप एप्लीकेशन लिखना चाहते है,
एप्लीकेशन लिखकर कहा पहुंचना चाहते है आपका नाम और आपका मोबाइल नंबर भी चैटजीपीटी को आप दे सकते है, इसके बाद चैटजीपीटी आपकी दी गई जानकारी के अनुसार अच्छा एप्लीकेशन लिखकर दे देगा
9: कोडिंग करने में ChatGPT का उपयोग कर सकते हैं
आपको वेबसाइट बनानी है या एप्लीकेशन बनाना है और कोडिंग करनी है, तो आप जल्दी और सही से coding करने के लिए chatgpt का उपयोग कर सकते हैं, कोडिंग चैटजीपीटी का उपयोग करने के लिए आपको चैटजीपीटी को बताना है आपको किसके लिए कोड चाहिए उसके बाद चैटजीपीटी सही से पूरा कोड खुद लिखकर दे देगा,
10: ईमेल राइटिंग में चैटजीपीटी का उपयोग कर सकते है
अगर आप ईमेल मार्कटिंग का काम करते है रोज आप नए नए लोगो को नए ईमेल लिखकर भेजते है तब चैटजीपीटी का उपयोग आप ईमेल लिखने में कर सकते हैं, चैटजीपीटी आपको अच्छे से ईमेल लिखकर दे सकता हैं,
11: ChatGPT से स्टॉक मार्किट सीख सकते हैं
आपको स्टॉक मार्किट को अच्छे से सीखना है, तो चैटजीपीटी का उपयोग आप कर सकते हैं, जैसे चैटजीपीटी से आप स्टॉक मार्किट से जुड़ी सही किताब का नाम पूछ सकते है और उससे पढ़कर स्टॉक मार्किट सीख सकते है स्टॉक मार्किट से जुड़ा कोई भी सवाल आप चैटजीपीटी से पूछ सकते है, तथा स्टॉक मार्किट सीखकर निबेश करके आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है ,
12: चैटजीपीटी से कहानियां लिखवा सकते हैं
चैटजीपीटी किसी भी टॉपिक पर अच्छी कहानी लिखकर दे सकता हैं, आपको जिस प्रकार की कहानी पढ़ने में रूचि है आप उस टॉपिक को सही से चैटजीपीटी को बताये और उससे एक कहानी लिखने के लिए कहे, उसके बाद चैटजीपीटी आपकी बताई गई जानकारी के अनुसार आपको सही से कहानी लिखकर दे देगा,
13: ChatGPT से फेमस स्थान घूमने के लिए पूछ सकते हैं
आपको ट्रैवल करना पसंद है आप नई – नई जगह घूमना चाहते है, लेकिन आपको कहा जाना चाहते उसका नाम या सही सुन्दर स्थान के नाम आप नहीं जानते ऐसे में आपकी चैटजीपीटी पूरी मदद कर सकता है, आपको जिस तरह के स्थान पर जाना है उस स्थान से जुड़ी कोई भी जानकारी चैटजीपीटी को दे, उसके बाद पूछने पर आपको चैटजीपीटी पूरी जानकारी दे देगा,
चैटजीपीटी आपको यह भी बता सकता है की कैसे आपको कहा से टिकट लेना है कितने दिन पहुंचने में लग सकते है, कितने रूपए का खर्च आ सकता है यह सभी अच्छे से जानकारी आपको चैटजीपीटी से मिल जाएगी,
14: Interview के लिए Resume लिखने में आप चैटजीपीटी का उपयोग कर सकते हैं
चैटजीपीटी का इस्तेमाल आप Resume लिखने के लिए कर सकते हैं, resume चैटजीपीटी से लिखना बहुत आसान है आपको अपनी पूरी जानकारी चैटजीपीटी को देना है और कहना है की मेरे लिए अच्छा सा Resume लिखकर दीजिए चैटजीपीटी आपको तुरंत अच्छा सा रिज्यूमे लिखकर दे देगा ओर जॉब पाने की कुछ टिप्स भी चैटजीपीटी से आप ले सकते है,
अंतिम शब्द
chatgpt का उपयोग करने के लिए आपके पास Email ID होनी चाहिए, ईमेल आईडी से आप अकाउंट बना सकते है और चैटजीपीटी से कोई भी सवाल पूछ सकते है, इस लेख में हमने यह बताने की पूरी कोशिश की है, आप किस किस काम में चैटजीपीटी का इस्तेमाल कर सकते हैं, अगर चैटजीपीटी से जुड़ा कोई आपका सवाल है तो आप कमेंट में लिख सकते है आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यबाद।