विषय - सूची
दोस्तो अगर आपने कभी भी इंटरनेट के ऊपर या सर्च किया होगा कि घर बैठे पैसे कैसे कमाए, या marketing मार्केटिंग कैसे करें तो आपने कभी ना कभी क्लिक बैंक के बारे में भी सुना होगा, हाँ दोस्तों Click bank एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां से आप घर बैठे पैसे कमा सकते हो, click bank का इस्तेमाल आज के समय पर काफी सारे ब्लॉगर करते हैं और कई लाखों रुपए भी बन चुके हैं, अगर आप भी किया जाना चाहते हो कि click bank क्या होता है और इससे पैसे कैसे बनाएं और इसका अकाउंट भी कैसे बनाया जाता है आपको यह सारी जानकारी इस आर्टिकल के अंदर में आपको मिल जाएगी, अगर आपने इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ तो click bank का अकाउंट में बना पाओगे चलिए जानते हैं कि click bank क्या है और इसमें आपको क्या काम करना पड़ता है
Click bank मैं क्या काम होता है
Click bank मैं क्या काम होता है इससे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आपको लेट मार्केटिंग क्या है, और उसको किस तरीके से किया जाता है,
Affiliate मार्केटिंग एक ऐसा तरीका है जहां पर आप किसी एक प्रोडक्ट को प्रमोट करते हो और अगर कोई भी व्यक्ति आपके द्वारा दिए हुए लिंक से उसे प्रोडक्ट को अपने लिए खरीदना है तो उसके बदले आपको एक कमीशन मिलेगा और यही कमीशन कहलाता है Affiliate मार्केटिंग,affiliate मार्केटिंग करना जिस भी बंदे ने अच्छे से समझ लिया वह आज के समय पर काफी अच्छे खासे पैसे कमा सकता है इसमें आपको बस नॉलेज की जरूरत होती है किसी भी डिग्री की नहीं,
Click bank के पास मैं भी एक afflicted प्रोग्राम है, Click bank मैं जितने भी प्रोडक्ट आपको देखने के लिए मिलेंगे उन सब की पpruce आपको डॉलर में दिखाई देगी यानी कि क्लिक बैंक इंडियन वेबसाइट नहीं बल्कि usa का वेबसाइट है और उसके ऊपर अधिकतर प्रोडक्ट आपको उस के ही दिखाई देंगे, और उसमें बेचे गए हर एक कांटेक्ट पर आपको अच्छा खासा कमीशन देखने के लिए मिलेगा जिसका इस्तेमाल करके आप बढ़िया आसानी से अच्छा खासा पैसा बना सकते हो
Click bank का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आपको दूसरे के प्रोडक्ट को प्रमोट करने के साथ-साथ अगर आपके पास में अपना खुद का कोई डिस्टर्ब प्रोडक्ट भी है, तो आप vender का account बनाकर अपने प्रोडक्ट को भी प्रमोट करोगे, Click bank affiliate Program 1995 में ही सुरु होगा था, Click bank आपको एफिलिएट करने का 30% से लेकर 90% तक का कमीशन आपको देता है जो की काफी अच्छा खासा कमीशन है, Click bank के ऊपर 240 से जादा category है
Click bank account बनाने के important rules
चलिए दोस्तों मैं आपको बताता हूं कि क्लिक बैंक bank अकाउंट बनाने के लिए कौन से नियम जरूरी है, जिससे आपको काफी जल्दी अप्रूवल मिल जाएगा.
Click bank affiliate Program में ज्वाइन होने से पहले आपके पास में एक अच्छा खासा वेबसाइट होना चाहिए, क्योंकि बिना किसी वेबसाइट के आप किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट नहीं कर पाओगे और अकाउंट बनाने के बाद भी आप पैसे नहीं काम
आपकी वेबसाइट की niche इंग्लिश साइट होनी चाहिए, क्योंकि click bank मैं जितने भी प्रोडक्ट है वह सारे प्रोडक्ट usa के हैं और आपको वहीं पर एफिलिएट करना होगा ताकि आपका ज्यादा सेल हो सके,
Click bank के द्वारा बताए गए सारे जानकारी को आपको ध्यान से भरना होगा जिसके बाद आपको बड़ी आसानी से अप्रूवल मिल जाएगा
Click bank affiliate Program account कैसे बनाएं
Click bank आपको दो प्रकार के अकाउंट बनाने का परमिशन देता है पहला vender account और दूसरा affiliate account, अगर आपके पास में कोई भी digital प्रोडक्ट है, और उसे आप क्लिक बैंक के ऊपर लिस्ट करना चाहते हो तो आपको बनाना चाहिए vender account,
अगर आपके पास में कोई भी डिस्टर्ब प्रोडक्ट नहीं है तो आपको बनाना चाहिए affiliate account, अपडेट अकाउंट किस तरीके से बनाया जाता है उसके बारे में हम आपको step by step बताएंगे
Step 1: सबसे पहले आपको गूगल के ऊपर सर्च करना होगा click bank affiliate Program,और सबसे पहले link पर ही क्लिक करें,
Step 2: click bank के अंदर आपको दो प्रकार के अकाउंट बनाने के ऑप्शन दिखाई देंगे पहले अकाउंट है affiliate account और दूसरा account है vender account, आपको अपडेट अकाउंट पर क्लिक करना होगा
Step 3: अगले स्टेप में आपसे पूछा जाएगा कि आपके पास में कितना experience है आप इस स्टेप को skip भी कर सकते हो
Step 4: इसके बाद आपके सामने new इंटरफेस आ जाएगा, जहां पर आप को important information देना होगा,
• आप कौन से देश से अकाउंट बना रहे हो
• आपका full name क्या है उसकी जानकारी आपको देनी होगी
• और आप को अपना Mobail number और email id का डिटेल भी आपको देना होगा, इसके बाद आपको एक स्ट्रांग पासवर्ड भी बनाना है
• Teams and conditions के ऑप्शन को accept करके आप next पेज पर चले जाओगे,
Step 5 : इस स्टेप के अंदर आपके सामने एक नया इंटरफेस खुल जाएगा जहां पर आपसे पूछा जाएगा कि आपको ट्रेनिंग चाहिए कि नहीं, अगर आपको अभी भी कोई कंफ्यूजन है तो आप yes पर क्लिक कर दीजिएगा, उसके बाद आपके सामने एक वीडियो ओपन हो जाएगा जहां पर आपको क्लिक बैंक के बारे में सारी जानकारी दी जाएगी और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है इसकी भी,
Step 6: इस स्टेप के अंदर में आपको अपना profile complete करना होगा जहां पर आपसे कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मांगी जाएगी आपको यह सारी जानकारी ध्यान से भरनी है,
Payee name में आपको वह नाम एंटर करना होगा जो नाम आपके बैंक अकाउंट पर
• I want में आप product को affiliate marketing ऑप्शन को आपको क्लिक करना होगा
• और सारी जानकारी भरने के बाद आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा
यहां पर आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि आपने जो भी जानकारी भरी है वह सारी जानकारी सही होनी चाहिए इसके अंदर आपको कोई भी पासवर्ड क्रिएट करना नहीं होता है, जब यह सारी जानकारी आप भर दोगे तो क्लिक बैंक के पास में यह सारी जानकारी चली जाएगी और भाई यह सारी जानकारी को चेक करेंगे अगर यह सारी जानकारी उन्हें सही लगेगी तो वह एक आईडी और पासवर्ड आपकी जीमेल के ऊपर send कर देंगे,
Congratulations अगर आपने इन सारे स्टेप को ध्यान से फॉलो किया होगा तो आपका click bank affiliate Program बन जाएगा इस तरीके से आप click bank affiliate Program के account को बनाना होगा,
Step 7 : इस step के अंदर आप को अपना paytem account को बनाने के लिए click bank dashboard पर जाना होगा,
Step 8 : account को ऐड करने के लिए आपसे अकाउंट टाइप पूछा जाएगा, इसमे आप को affiliate select type को select करना है,
Step 9 : इसके बाद आप affiliate marketplace पर आप पहुंच जाओगे जहां पर आपको अपने अकाउंट का इनफार्मेशन सही-सही भरना होगा, आपको यह सारी जानकारी ध्यान से भरनी होगी
इन सारे स्टेप को फॉलो करते हुए आप बड़ी आसानी से click bank affiliate account बना लोगे लेकिन अकाउंट बनाने के बाद आपके सामने सबसे बड़ा दिक्कत आएगी कि आप किस तरीके से click bank के product को permote करोगे, इसीलिए आपके पास में एक अच्छा खासा वेबसाइट होना चाहिए जिसका niche एक इंग्लिश वेबसाइट,