Competitor Ki Website Ka Traffic Check Kaise Kare In Hindi

Competitor Ki Website Ka Traffic Check Kaise Kare In Hindi

Competitor Ki Website Ka Traffic Check Kaise Kare: यदि आप एक ब्लॉगर हैं, तो आपको किसी भी वेबसाइट का Traffic check करना जरूर आना चाहिए, क्योंकि ट्रैफिक से ही आप पता लगा सकते हैं, कि कौन सी वेबसाइट गूगल पर Rank हो रही है और कौन सी वेबसाइट गूगल पर Rank नहीं हो रही है,

यदि आप Traffic चेक करना सीख जाते हैं तो आप अपनी खुद की वेबसाइट का भी ट्रैफिक पता कर पाएंगे, इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Competitor Ki Website Ka Traffic Check Kaise Kare बताएंगे साथ में आप अपनी खुद की वेबसाइट का Traffic किन किन तरीकों से पता लगा सकते हैं, यह भी संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में देंगे।

Competitor Ki Website Ka Traffic Check Kaise Kare In Hindi

गूगल में जाकर Website Traffic Checker लिखकर सर्च करें, अब कुछ टूल वेबसाइट आपके सामने आएंगी सबसे ऊपर वाली वेबसाइट को ओपन कर लें, अब जिस वेबसाइट का आप ट्रैफिक चेक करना चाहते हैं उस वेबसाइट पर जाएं और वहां से उसका domain copy कर ले, डोमेन copy करने के बाद, Website Traffic Checker वाली वेबसाइट पर आए। जो आपने पहले खोली थी, वेबसाइट पर आने के बाद आप इस वेबसाइट में डोमेन Name Peste कर दें, जो आपने कॉपी किया था, Domaine Name Paste करने के बाद चेक ट्रेफिक पर क्लिक करें, कुछ सेकंड का समय लेकर यह वेबसाइट आपको ट्रैफिक बता देगी किस देश से ट्रैफिक आ रहा है कौन से कीवर्ड पर ट्रैफिक आ रहा है, यह सब जानकारी आपको मिल जाएगी। 

वेबसाइट का ट्रैफिक चेक करने के लिए बहुत सारे तरीके हैं और बहुत सारी Free Tool वेबसाइट है जो आपको सिर्फ दो से तीन सेकंड में ही वेबसाइट का ट्रैफिक बता देती हैं, ट्रैफिक चेक करने का तरीका आपने पढ़ लिया है अब आप जान लीजिए की वेबसाइट का Traffic चेक करने के लिए सबसे Best वेबसाइट कौन-कौन सी है।

Website Ka Traffic Check करने के लिए Best वेबसाइट कौन कौन सी है, ahrefs.com, semrush.com और similarweb.com यह तीन सबसे Best वेबसाइट है इन वेबसाइट से आप फ्री में जितनी चाहे उतनी वेबसाइट का Traffic चेक कर सकते है,

यह सभी Traffic चेक करनी वाली Website है,

  • ahrefs.com
  • neilpatel.com
  • semrush.com
  • similarweb.com
  • seranking.com

Competitor ki website ka traffic check kaise kare in hindi meaning

यदि आप किसी वेबसाइट का ट्रैफिक देखना चाहते हैं तो आप इन स्टेप्स को फॉलो कीजिए। 

  • सबसे पहले आप उसे वेबसाइट पर जाइए जिसे आप ट्रैफिक चेक करना चाहते हैं वेबसाइट पर जाने के बाद उस वेबसाइट का URL Copy कर ले,
  • यूआरएल कॉपी करने के बाद अब आप गूगल को Open कीजिए और search बार में वेबसाइट का Traffic Checker लिखिए।
  • अब आपके सामने कई वेबसाइट Search में आएंगी 
  • आप Ahrefs.com वेबसाइट पर क्लिक करें और open कर लें
  • वेबसाइट open होने के बाद आपको अब सर्च Box मिलेगा 
  • इस सर्च बॉक्स में आप उस वेबसाइट का यूआरएल Peste कर दें, जो अपने सबसे पहले Copy किया था,
  • या जो आपका प्रति स्पर्धा है जिसका आप ट्रैफिक चेक करना चाहते हैं उसका यूआरएल यहां पर Search Box में लिख दें। 
  • URL लिखने के बाद अब Check Traffic पर क्लिक कर दें 
  • अब ahrefs वेबसाइट कुछ सेकंड का ही समय लेगी और आपको आपके प्रति स्पर्धा की वेबसाइट का ट्रैफिक बता देगी,

Ahrefs वेबसाइट से आप दूसरी वेबसाइट से ट्रैफिक तो पता कर ही सकते हैं साथ में आप यह भी देख सकते हैं कि किस देश से ट्रैफिक आ रहा है तथा कुछ कौन से कीवर्ड से Traffic आ रहा है।

इस लेख के अंतिम शब्द

इस आर्टिकल में मैंने आपको Competitor Ki Website Ka Traffic Check Kaise Kare In Hindi की जानकारी दी है। उम्मीद करूंगा आपको जानकारी पसंद आई होगी इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप वेबसाइट का ट्रैफिक चेक करना सीख गए होंगे, यदि आपको Blogging से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं हमारी इस वेबसाइट पर ब्लॉगिंग से जुड़ी सभी जानकारी दी जाती है।

FAQ ( सवाल जवाब )

क्या Website का Traffic free में देख सकते है ?

जी हां दोस्तों आप फ्री में किसी भी वेबसाइट का ट्रैफिक देख सकते हैं, जो इस आर्टिकल में वेबसाइट के नाम बताए गए हैं वह सभी फ्री में चेक करके देने वाली वेबसाइट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *