
विषय - सूची
2022 में Chatgpt को Open Ai company ने बनाकर लॉन्च क्या था, तब सभी यूट्यूब चैनल और न्यूज़ वेबसाइट chatgpt की ही बात कर रहे थे, अब 2024 में लॉन्च हुआ चाइना का ai मोडल जिसका नाम Deepseek Ai है, अब सभी चैनल और न्यूज़ वेबसाइट Deepseek Ai की बात कर रहे हैं, आप Internet का इस्तेमाल करते हैं तो आपने Deepseek Ai का नाम जरूर सुना होगा, और आपके मन में सवाल भी जरूर आया होगा की Deepseek Ai Kya Hai? अगर आप जानना चाहते है तो यह लेख आपके लिए हैं,
आज के इस लेख में Deepseek के बारे में विस्तार से हम बात करेंगे, जैसे की Deepseek Ai क्या है? Deepseek Ai को किस कंपनी ने बनाया हैं? क्या Deepseek Ai को Chatgpt से पहले बनाया गया था? सबसे जरुरी बात क्या भारत में Deepseek Ai का इस्तेमाल करना कानूनी हैं? और आप कैसे Deepseek Ai का इस्तेमाल कर सकते हैं, Deepseek में Account कैसे बनाया जा सकता है, यह सभी सवालों के जवाब इस लेख में पढ़ने को मिलेंगे आप लेख पढ़ना शुरू कीजिए।
Deepseek AI क्या है?
Deepseek Chatgpt की तरह Deepseek Ai Modal हैं, Deepseek एक Ai Tool वेबसाइट का नाम हैं, हालांकि डीप सीक का प्ले स्टोर पर एप्लीकेशन भी हैं, डीप सीक से आप कोई भी सवाल हिंदी या इंग्लिश भाषा में पूछ सकते हैं, आप business चलाते है तो डीप सीक एआई का इस्तेमाल करके अपना हिसाब कुछ ही मिनट में जोड़ सकते हैं,
अगर आप दुकनदार है किराना स्टोर चलाते हैं, और आपको यह नहीं पता ग्राम कैसे निकाल इसकी जानकारी आप Deepseek से ले सकते हैं, Deepseek Ai का इस्तेमाल आप पढ़ाई करते समय सवाल को पूछने में कर सकते हैं, तथा अपने बिज़नेस से जुड़े सवाल को पूछ सकते हैं,
math आपको कम आती है कुछ जोड़ना है, घटाना है, ग्राम निकालना है, आप सीधे Deepseek को संख्या बता सकते हैं और जोड़ना है घटना है यहाँ बताना है इसके बाद डीप सीक आपको उत्तर दे देगा, Deepseek Chatgpt से सस्ता और फास्ट काम करने वाला ai tool है चलिए इसके बारे में और पढ़ते हैं,
क्या भारत में Deepseek AI का इस्तेमाल करना कानूनी है?
डीप सीक Ai भारत में आप इस्तेमाल कर सकते है अभी कोई रोक नहीं है लेकिन चीन का एप्प होने के कारण डीप सीक पर भरोसा नहीं क्या जा सकता हैं,
Deepseek की कंपनी का नाम Deepseek Ai है, Deepseek Ai को Chatgpt से के बाद बनाकर लॉन्च क्या गया हैं और भारत में फ्री में Deepseek Ai का इस्तेमाल कर सकते हैं,
Deepseek का इस्तेमाल हम किस कामो के लिए कर सकते हैं?
- डीप सीक का आप पढाई करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं
- भाषा सीखने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं
- कोडिंग सीखने तथा Programming करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है
- अपने धर्म को आप अच्छे से पढ़ सकते हैं
अंतिम शब्द
Deepseek का इस्तेमाल करके आप अपनी life को बदल सकते है अपनी लाइफ को आसान बना सकते हैं, डीप सीक से आप GK के भी सवाल पूछ सकते है Math पढ़ सकते हैं, और आपको इंग्लिश नहीं आती है हिंदी आती है ऐसे में आप Deepseek से इंग्लिश भाषा भी सीख सकते हैं, इस लेख में Deepseek Ai Kya Hai ? बताया है और अन्य सवालों के भी जवाब इस लेख में दिए है आपको कुछ पूछना है आप कमेंट कर सकते हैं,
FAQ – Deepseek Ai के बारे में जरुरी सवाल जवाब
प्रश्न – क्या दीपसीक एआई पर भारत में प्रतिबंधित लगा दिया गया है?
डीप सीक एआई भारत में नया है, पहले दिन से ही इस्पे लाखो लोगो ने अपने अकाउंट बनाए है, लेकिन अभी कुछ नए user के अकाउंट को बनाने के लिए प्रतिबंधित क्या गया है, लेकिन जिसने पहले अकाउंट बना लिए था, वह सभी लोग अभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं,
प्रश्न – Deepseek Ai के फायदे और नुकसान क्या हैं?
डीप सीक का इस्तेमाल करके आप अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते हैं, किसी भी भाषा में डीप सीक का इस्तेमाल कर सकते हैं Deep Seek, Fast Response देता है, लेकिन इसके कुछ नुक्सान भी है, Deepseek China का है, इसलिए इस्पे भरोसा नहीं क्या जा सकता है Data Leak कर सकता हैं, कभी कभी जल्दी में डीप सीक गलत भ्रामक जानकारी दे सकता हैं,
प्रश्न – क्या भारत में दीपसीक फ्री है?
भारत में डीप सीक एआई फ्री हैं, आप डीप सीक एआई पर जाकर फ्री में अकाउंट बना सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते है Android User Play Store से मोबाइल में Deepseek Ai एप्प को डाउनलोड कर सकते हैं, और Iphone यूजर Apple Store से Deepseek Ai एप्प को डाउनलोड कर सकते हैं,
Releted Article