विषय - सूची
Blogging करने के लिए Keyword Research Tool की जरूरत जरूर पड़ेगी, बिना Keyword Research Tool के आप अपनी वेबसाइट के लिए अच्छे कीवर्ड नहीं निकाल सकेंगे और Blogging नहीं कर सकेंगे,
यदि आप Free में कीवर्ड रिसर्च tool कौन कौन से हैं जानना चाहते है तब इस लेख को पढ़िए। वेबसाइट के लिए आप अनेक तरीको से keyword रिसर्च कर सकते हैं, लेकिन टूल की भी आवयश्कता जरूर पढ़ती हैं, चलिए जानते हैं Free Keyword Research Tool For Blogging
Free Keyword Research Tool कौन कौन से हैं?
Google पर बहुत सारे Free Keyword Research Tool है, गूगल खुद एक Free Keyword Research Tool हैं आप गूगल का उपयोग करके भी अपनी वेबसाइट के लिए कीवर्ड निकाल सकते हैं,
लेकिन आपको Tool का इस्तेमाल करना हैं आपको Free Keyword Research Tool के नाम जानना है तो इनके नाम यह रहे List में,
- Google Trends
- Ahrefs Keyword Generator
- Google Keyword Planner
- Keyword Magic Tool
Google Trends
Google Trends free Keyword Research Tool हैं इस वेबसाइट को आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनी वेबसाइट के लिए Trending Keyword Find कर सकते हैं, Google Trends से आप एक कीवर्ड के बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं जैसे की कीवर्ड पहले सर्च होता था या नहीं और अब सर्च होता हैं या नहीं सबसे बढ़ी बात कीवर्ड कहाँ पर सर्च होता हैं किस राज्य में सर्च होता है यह सब आप जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं,
Ahrefs Keyword Generator
Ahrefs वेबसाइट पर आप दूसरी वेबसाइट का DA PA तथा Traffic और Keyword सब कुछ देख सकते हैं लेकिन आप गूगल में Ahrefs Keyword Generator लिखकर सर्च करेंगे तो आपको सिर्फ Keyword Research करने की लिए ही टूल मिलेगा इस टूल की मदद से आप एक बार में 100 Keyword Free में निकाल सकते हैं,
Google Keyword Planner
Google Keyword Planner सबसे अच्छा Tool हैं, इस Tool की मदद से आप कौन सा कीवर्ड किस देश में सर्च होता है और कितना सर्च होता है यह सब आप पता कर सकते हैं सबसे बढ़ी बात यह की Google Keyword Planner Tool की मदद से आप कीवर्ड की CPC भी पता कर सकते हैं, यदि आप इस Tool का इस्तेमाल करना चाहते है तब आप पहले Google Ads में अकाउंट बनाए उसके बाद आप Google Keyword Planner को Login कर सकते हैं,
Keyword Magic Tool
Keyword Magic Tool Semrush Website का हैं, Semrush वेबसाइट पर अलग अलग प्रकार के बहुत से Tool हैं, लेकिन Keyword Research करने के लिए Semrush का Keyword Magic Tool सबसे बढ़िया हैं, इस टूल को आप एक दिन में सिर्फ 20 से 25 बार इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन आप Keyword Magic Tool का सही से इस्तेमाल करना सीख लेते है तो आप ऐसे कीवर्ड निकाल पायंगे जो आपकी वेबसाइट को रैंक करने में मदद करेंगे।
अंतिम शब्द – इस लेख में Free Keyword Research Tool For Blogging की जानकारी दी हैं, उम्मीद हैं आपको जानकारी पसंद आई होगी, यदि Blogging से जुड़ा आपको कोई सवाल पूछना है तो आप कमेंट में पूछ सकते है,