विषय - सूची
यदि आपको Photo Edit करने का शौक है, या आप फोटो Editing का काम करते हैं तब आपको Photo Edit करने वाले Application के नाम पता होना चाहिए, Photo Editing Application से किसी भी Photo का आप Background बदल सकते हैं फोटो के ऊपर Taxt लिख सकते हैं Effect डाल सकते हैं और भी बहुत कुछ आप Photo Editing Application से कर सकते हैं Photo की Quality को भी Improve कर सकते हैं।
अगर आप Photo Editing Application के नाम जानने में रुचि रखते हैं, तो आप इस लेख को पढ़िए इस लेख में मैं आपको बताऊंगी Photo Editing करने वाले Application के नाम तथा उन्हें Application को आप कहां से Download कर सकते हैं इसके बारे में भी जानकारी दूंगी।
Free Mein Photo Edit Karne Wala App
सबसे पहले तो आप यह जान लीजिए की Photo Edit करने वाले Application अलग-अलग प्रकार के होते हैं क्योंकि अलग-अलग Photo की अलग-अलग प्रकार से Editing की जाती है, जैसे की Blog Website के लिए Featured Image बनाया जाता है, तो उसके लिए अलग तरह से Editing की जाती है और अगर आप YouTube Video के Thumbnail के लिए Photo Edit करना चाहते हैं तो उसके लिए अलग Editing की जाएगी यदि,
आप अपने Photo को Edit करना चाहते हैं Quality बढ़ाना चाहते हैं, Background Change करना चाहते हैं तो उसके लिए अलग तरह से Editing की जाएगी तथा उसके लिए अलग Application का इस्तेमाल किया जाएगा यहां पर नीचे Application के नाम के साथ में उनका क्या काम है यह भी मैंने बताया है आप इसको पढ़ सकते हैं।
- Pixlab Application
Pixelab Application यूट्यूब की वीडियो की Thumbnail बनाने के काम आता है, इससे आप अच्छे-अच्छे Thumbnail बना सकते हैं।
- Picsart Application
अगर आपको अपनी खुद की Photo को edit करने का शौक है, आप अपने फोटो की Quality ठीक करना चाहते हैं, फोटो का Background change करना चाहते हैं तब आप Picsart Application का इस्तेमाल करें,
- Canva Application
Canva application का इस्तेमाल आप Photo Edit करने के लिए कर सकते हैं फोटो में Taxt जोड़ सकते हैं, Video का Thumbnail बना सकते हैं, वेबसाइट के लिए Image बना सकते हैं तथा Canva Application की मदद से आप वीडियो भी बना सकते हैं, यह भी एक Photo Editing करने वाला Application है।
कौन सा Photo Editor 100% Free है ?
Photo Editing करने वाले Application के नाम Pixlab, Canva, Picsart आदि हैं मैं इस लेख में इन तीन application के नाम बताएं हैं यह तीनों Application free में आप इस्तेमाल कर सकते हैं फ्री में आप इसे photo edit कर सकते हैं अगर आपको advance featured का इस्तेमाल करना है तब आप Paid Plan भी इन application का ले सकते हैं।
Number 1 Photo Editing App कौन सा है ?
Photo को एडिट करने के लिए सभी एप्लीकेशन best हैं। लेकिन Picsart Application फोटो एडिट करने के लिए सबसे अच्छा है इसका इस्तेमाल हर व्यक्ति कर सकता है, इसको चलाना आसान है तथा इस Application से फ्री में Photo Edit कर सकते हैं।
Photoshop Free में कहां से मिल सकता है?
Photoshop Photo Editing करने के लिए Best Software है इसका इस्तेमाल आप तब करें यदि आपके पास Computer या लैपटॉप उपलब्ध है, अन्यथा Mobile में इसका इस्तेमाल करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। अगर आप Computer में Photoshop Software को Free में इस्तेमाल करना चाहते हैं,
तो गूगल पर जाकर सर्च करके आप फ्री में कुछ दिन का Trail ले सकते हैं। अगर आप वेबसाइट से Photoshop को Download करना चाहते हैं तो सीधे Adobe website पर जाइए और वहां से डाउनलोड कर लीजिए।
निष्कर्ष
किसी भी Photo Editing Application का इस्तेमाल करने से पहले आप उसके बारे में Online जानकारी प्राप्त कर ले उसके बाद मोबाइल में Photo Editing करने वाले Application को Download करें इससे Mobile की सुरक्षा ठीक रहेगी। कुछ ऐसे Application होते हैं जो फोटो एडिटिंग करने के नाम पर Play Store पर उपलब्ध है लेकिन वह आपका Data को Leak कर सकते हैं इसलिए किसी भी Application को Download करने से पहले सावधान रहें।
FAQ – Frequently Asked Questions
प्रश्न – Photo Edit करने वाले App का नाम क्या हैं ?
उत्तर – Picsart, Canva, यह नाम फोटो एडिट करने वाले App के हैं, अगर आप मोबाइल में फोटो एडिट करना चाहते है तो आप Picsart App से कर सकते हैं,
प्रश्न – Photo Edit करने वाले App को Download कहाँ से करें?
उत्तर – Photo Edit करने वाले App को आप Play Store से Download कर सकते हैं, जिस App को आप डाउनलोड करना चाहते है उस Application का नाम लिखकर Search करे उसके बाद आप App को Install बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर लें,