Google Adsense 1000 Views पर कितने पैसे देता है ?

Google Adsense 1000 Views पर कितने पैसे देता है

Google Adsense Google की Company है, Google Adsense का उपयोग Blogger Website से पैसे कमाने के लिए करते है, और Blogger के लिए Adsense पैसे कमाने का सबसे आसान और अच्छा जरिया है,

यदि आप Blogging शुरू करना चाहते है या आप शुरू कर चुके हैं, तो आपके भी मन में यह सवाल जरूर होगा Google Adsense 1000 Views पर कितने पैसे देता है,

Google Adsense से 1000 Views पर आप कितना कमा सकते है इसके बारे में चलिए पढ़ते है,

Google Adsense 1000 Views पर कितने पैसे देता है ?

Google Adsense 1000 Views पर कितने पैसे देता है पढ़ने से पहले आप समझिए की Views क्या होता है उसके बाद आप को समझ आ जायगा की Google Adsense 1000 Views पर कितने पैसे देता हैं,

जब कोई User पहली बार वेबसाइट पर आता है और एक Article पूरा पढ़कर चला जाता है तो यह एक Article का Views Count हो जाता है,

जिस तरह से आप इस लेख को पढ़ रहे है यह एक Views count हो चूका है लेकिन दोस्तों गूगल व्यूज के पैसे नहीं देता है,

Google Ads के Impression और Click के पैसे देता हैं,

जब आप हमारी वेबसाइट पर आर्टिकल पढ़ने के लिए आयंगे तो हमारी वेबसाइट पर आपको Ads दिखाई देंगे, एक बार एड्स दिखाई देगा तो यह एक Impression में Count हो जायगा दो बार Ads दिखाई देगा तो दो बार Count हो जायगा,

उदहारण से समझिए,

आप हमारे इस लेख को पढ़ रहे है आपको बीच बीच में एक दो Ads जरूर देखने के लिए मिले होंगे दोस्तों यही Impression में Count होते है लेकिन आप Ads पर Click करेंगे तो यह Click में Count होगा,

आपके Website पर कितने Visitor Article पढ़ने के लिए आय यह Data Google Search Console में Save होगा, आपको अपने वेबसाइट का Traffic देखना है और देखना है आज या कल कितने लोग मेरी वेबसाइट पर आर्टिकल पढ़ने के लिए आय थे तो आपको Google Search Console को देखना पढ़ेगा,

लेकिन आपको Ads के Click और Impression देखना है, तब आपको Google Adsense Account को Login करके देखना पढ़ेगा,

Ads कितनी बार दिखाई दिए है और कितने लोगो ने Ads पर click क्या है इसकी जानकारी आपको Google Adsnse Account में देखने के लिए मिल जायगी,

दोस्तों अब महत्ब्पूर्ण सवाल का जवाब पढ़िए,

Google Adsense में एक हजार के Views पर कितने पैसे मिलते है तो इसका जवाब है!

Google Adsense 1 हजार पर 10 से 20 रुपए ही देता है या इससे भी कम दे सकता है और अधिक भी दे सकता है, Google ने Ads के Views के पैसे को निर्धारित नहीं किया है,

Adsense Ads के हिसाब से पैसे देता है लेकिन adsense ads पर क्लिक होने के पैसे जरूर देता है, जब कोई यूजर एक बार आपके एड्स पर क्लिक करेगा तो आपको एक क्लिक पर 5 या 10 रूपए मिलेंगे,

अगर हम बात करे की गूगल एक हजार व्यूज पर कितने पैसे देगा तो हम इसको Count कर सकते हैं,

मान लीजिए आपके वेबसाइट पर एक हजार Visiter आय और उन्होंने पुरे आर्टिकल पढ़े,

तो आपके एड्स पर इम्प्रैशन 2 से 3 गुना अधिक होंगे क्यूंकि एक आर्टिकल में दो से तीन बार एड्स दिखाई देते हैं,

एक हजार visitor आने पर आपको 2 हजार या 3 हजार Impression जरूर मिल जायँगे, और अगर 3 हजार में से 10 परसेंट लोग एड्स पर क्लिक करते है तो Click होने की संख्या 300 होगी और एक क्लिक करने पर आपको 0.03 Doller का CPC Google देता है तब आपकी कमाई 9 डॉलर की होगी इंडिया में कह तो 400 से 500 तक एक हजार व्यूज पर आपको Adsense पैसे देगा,

  • एक हजार Visitor
  • एक Article में 3 Ads दिखने पर 3000 Impression
  • Ads पर 300 बार Click हुए
  • Google ने CPC दिया 0.03 Doller
  • तब आपकी कमाई 9 Doller

अगर हम सीधे कह तो एक Views पर Google 400 से 500 रूपए देता हैं, लेकिन Adsense से Views पर कितने पैसे मिलेंगे यह आपके वेबसाइट के Niche पर भी निर्भर करता हैं,

यदि आपकी Website की Niche Stock Market है तब आपको 400 – 500 से भी अधिक की कमाई हो सकती है, लेकिन आपकी वेबसाइट की Niche News की है या Yojana की है तब आपकी कमाई कम होगी, क्यूंकि इन Niche पर Adsense कम CPC देता हैं,

अंतिम शब्द – इस लेख में Google Adsense 1000 Views पर कितने पैसे देता है जानकारी दी है, यह जानकारी मेरे अनुभब के अनुसार है आपकी कमाई एक हजार व्यूज पर कितनी होगी यह आपके वेबसाइट के Niche पर Depand करता हैं,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *