विषय - सूची
ब्लॉगिंग करने के लिए वेबसाइट बनाना जरूरी है, इसी तरह से वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए Google Adsense Account बनाना जरूरी है, बिना Google Adsense अकाउंट बनाएं, आप वेबसाइट से पैसे नहीं कमा सकते हैं, यदि आपका यूट्यूब चैनल है, तो आप यूट्यूब चैनल को भी बिना Google Adsense Account के मोनेटाइज नहीं कर सकते और यूट्यूब चैनल से भी कमाई नहीं कर सकते, यूट्यूब चैनल से कमाई करने के लिए तथा वेबसाइट से कमाई करने के लिए, गूगल ऐडसेंस की आवश्यकता होती है, तो अपने अकाउंट नहीं बनाया है और आप जानना चाहते हैं google adsense account kaise banaye तब इस लेख में पूरी जानकारी पढ़िए।
Google Adsense Account Kaise Banaye
Adsense Account बनाने के लिए आप ये Steps Follow करें,
- Google Adsense Account बनाने के लिए आप सबसे पहले Google में Google Adsense Search कर लें,
- अब पहली Google Adsense की वेबसाइट को क्लिक करके ओपन करें,
- Open होने पर Right Side में Sign UP पर क्लिक करें और email Select कर लें,
- Email Select करने के बाद आपको एक Form भरना है,
- यदि आपको वेबसाइट हैं तब Domain Name लिख दें, यदि नहीं हैं तब I Dont Have A Site Yet पर Tick लगाए।
- आगे Get More Out Of Adsense में Yes या NO Select कर लें,
- उसके बाद Payment Country को Select करें,
- Trems And Conditions को Accept कर लें,
- उसके बाद Start Using Adsense पर क्लिक करने पर आपका ADsense Account बन जायगा।
Google Adsense Account Banae Ka Tarika
Google Adsense Account बनाने के लिए आपको सबसे पहले तो Google Adsense की सर्च करके वेबसाइट को Open करना हैं, उसके बाद आपको Right Side में Sign Up का ऑप्शन मिलेगा आप Sign UP पर क्लिक कर दें, उसके बाद जिस Email Id पर आप account बनाना चाहते है उस Email ID को Select कर लें, अब आपको एक Form भरना है जिसमे थोड़ी से जानकारी देने के बाद आपका Adsense Account बन जाएगा। Form भरने के लिए अब Steps पढ़िए।
Your Site
सबसे पहले आपको ऊपर एक Option मिलेगा जिसमे आपको अपनी वेबसाइट का नाम लिखना है आपकी वेबसाइट है और आप वेबसाइट को Monitize कराने के लिए adsense account बना रहे हैं तब आप वेबसाइट का Domain नाम यहाँ पर लिख दें, यदि आपकी वेबसाइट नहीं है आप Youtube Chennel के लिए Adsense Account बना रहें है तब आप I Dont Have A Site Yet पर क्लिक करें। और आगे बढे,
Get More Out Of Adsense
Get More Out Of Adsense में आपको दो ऑप्शन मिलेंगे एक Yes send me customized help and performence suggetions और दूसरा Option NO I Dont want customized help and performence suggetions यदि आप चाहते है Adsense में कोई नई Update आने पर आपको सूचित किया जाए तब आप ऊपर वाले Option Yes send me customized help and performence suggetions को क्लिक करें यदि आप चाहते है आपको कोई सन्देश न मिले तब आप NO I Dont want customized help and performence suggetions को Select कर सकते हैं,
Your Payment Country/ Territory
Your Payment Country/ Territory इस जगह आने के बाद आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है आप जिस देश में रहते हैं या जिस देश का आप ADsense account बनाना चाहते है उस देश को Select कर लें,
Our Trems And Conditions
नीचे आने के बाद आपको Trems And Conditions को Accept कर लेना हैं और Tick करके नीचे आना हैं,
नीचे आने के बाद आपको Start Using Adsense पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपका Adsense Account बन जायगा।