2024 में Google AdSense Approval कैसे ले ?

Google AdSense Approval Kaise Le

जय हिंद दोस्तों आज इस लेख में मैं Google AdSense Approval Kaise Le की जानकारी इस आर्टिकल में दूंगा, 2024 में आप ब्लॉगिंग करके पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको Blog वेबसाइट बनानी होगी, उसके बाद वेबसाइट पर ऐडसेंस का अप्रूवल लेना होगा तब आप Blogging से कमाई कर पाएंगे। यदि आपने वेबसाइट बना ली है और आप पैसे कमाने के लिए Adsense का अप्रूवल लेना चाहते हैं, लेकिन आप नहीं जानते Adsense का अप्रूवल कैसे लें या ऐडसेंस के लिए Apply कैसे करें, Adsense अप्रूवल लेने के लिए क्या नियम व शर्ते हैं, आपको इसकी जानकारी नहीं है तब आप इस लेख को पढ़िए। 

दोस्तों मेरा नाम Mohib हैं और मैं खुद दो से तीन Website पर ऐडसेंस का अप्रूवल ले चुका हूं। तो मुझे कैसे ऐडसेंस का अप्रूवल मिला उसी के बारे में मैं यहां पर आपको संपूर्ण जानकारी दूंगा। 

इस आर्टिकल में आपको ऐडसेंस का अप्रूवल कैसे लें से संबंधित कोई Trick नहीं बताई जाएगी, यहां पर जो मेरा अनुभव है वही मैं आपके साथ साझा करूंगा।

Google AdSense Approval Kaise Le

Google Adsense का Approvel लेने के लिए आपको यहां नीचे लिखी हुई नियम व शर्तें पूरी करनी होगी, उसके बाद आप Adsense का अप्रूवल ले सकेंगे, आपने यदि कोई Website बना ली है और आप ऐडसेंस का अप्रूवल लेना चाहते हैं, तो पहले आप नीचे लिखी नियम व शर्तें पढ़ लें, उसके बाद ऐडसेंस के लिए आवेदन करें, आपको ऐडसेंस का Approvel अवश्य मिल जाएगा।

  • Google AdSense Approval लेने के लिए आपके पास एक साइट होनी चाहिए, तो सबसे पहले एक Website बनाए,
  • Website बनाने के बाद Custom Domain आवश्य जोड़े, Website आप Blogger पर या WordPress दोनों Platform पर बना सकते है,
  • वेबसाइट बन जाने के बाद Website को Google Search Console में Add करें,
  • उसके बाद Google Anylitics में Add करें
  • Website पर Regular एक एक 30 से 40 Article Publish करें,
  • और वेबसाइट को 30 से 40 दिन पुराना होने दें,
  • Website को Google में ORganic Rank करें
  • वेबसाइट का On Page Seo तथा OF Page Seo करें
  • Website पर High Speed वाला Theme Upload करें
  • वेबसाइट का Simple Design बनाए
  • Website में नेविगेशन बनाए Manu Add करें
  • उसके बाद वेबसाइट पर जरुरी पेज जैसे – About us, Privacy Policy, Disclaimer, Terms & Conditions, Contact Us,
  • अब adsense.google.com/start/ Website पर जाए Sign करें,
  • उसके बाद Google Adsense में वेबसाइट को अप्रूवल के आवेदन करें
  • सही से Code को वेबसाइट में HTML में लगा दें इसके बाद Approvel मिल जायगा,

Adsense Approvel

Adsense का Approval लेने के लिए आपके पास वेबसाइट का होना बहुत जरूरी है, सबसे पहले आप वेबसाइट को बना ले, आप इस Google AdSense Approval Kaise Le का लेख पढ़ रहें है तोउम्मीद है आपने वेबसाइट बना ली होगी, उसके बाद वेबसाइट पर 30 से 40 High Quality वाले आर्टिकल को Publish करें, वेबसाइट को 30 से 40 दिन Old होने दे, उसके बाद वेबसाइट पर अच्छे से Theme Upload करके डिजाइन कंप्लीट कर लें, तथा वेबसाइट पर जरूरी Pags भी बनाकर menu Bar में Add कर दें और वेबसाइट को Google में Rank होने दे, जब आपकी वेबसाइट Google में रैंक होने लगे, उसके बाद वेबसाइट को Google Adsense में जाकर Submit करें, अब आपकी वेबसाइट जरूर Approved हो जाएगी,

FAQ – Google AdSense से जुड़े जरुरी सवाल जवाब

प्रश्न – गूगल AdSense Approvel लेने के लिए वेबसाइट कितनी पुरानी होनी चाहिए?

उत्तर – मेरे अनुभव के अनुसार वेबसाइट कम से कम एक महीना पुरानी जरूर होनी चाहिए,

प्रश्न – AdSense Approvel लेने के लिए नई Website पर कितने Article होने चाहिए?

उत्तर – मुझे मेरी पहली वेबसाइट पर 20 आर्टिकल पर ऐडसेंस अप्रूवल मिल गया था, यदि आप पहली बार ऐडसेंस का अप्रूवल लेने के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो अपनी वेबसाइट पर कम से कम 30 से 40 आर्टिकल जरूर पब्लिश कर दें, उसके बाद ही आवेदन करें।

प्रश्न – Blog वेबसाइट पर AdSense Approvel लेने के लिए Google से कितना ट्रैफिक होना चाहिए?

उत्तर – एक नई वेबसाइट पर AdSense Approvel का अप्रूवल लेने के लिए रोजाना का 100 से 200 तक का ट्रैफिक होना चाहिए।

प्रश्न – यदि वेबसाइट पर Traffic नहीं है तो क्या Adsense का Aprovel मिल सकता है या नहीं

उत्तर – Google ने अपनी वेबसाइट पर ऐसा कहीं नहीं कहा है, कि Adsense Approvel लेने के लिए आपकी वेबसाइट पर इतना ट्राफिक होना चाहिए, कोई भी ट्रैफिक का criteria नहीं है, यदि आपकी वेबसाइट अच्छी है, High Quality Content है गूगल में Index है तो आपकी वेबसाइट पर बिना ट्रैफिक के भी ऐडसेंस का Approval मिल जाएगा, लेकिन वेबसाइट पर ट्रैफिक होने पर ऐडसेंस का अप्रूवल मिलने के chance ज्यादा होते हैं।

प्रश्न – क्या Blogger वेबसाइट पर Adsense का Approvel मिल सकता है या नहीं

उत्तर – यदि अपने Blogger.com पर वेबसाइट बनाई है और आपके मन में सवाल है क्या Blogger वेबसाइट पर Adsense का Approvel मिलेगा, तो इसका जवाब है, जी हां उदाहरण के लिए आप Blogger Help  वेबसाइट देख सकते हैं यह वेबसाइट Blogger पर बनी हुई है और Adsense का अप्रूवल इस वेबसाइट पर मिला हुआ है!

प्रश्न – Adsense अप्रूवल लेने के लिए वेबसाइट पर कौन-कौन से Pags होने चाहिए?

उत्तर – ऐडसेंस अप्रूवल लेने के लिए आपकी Website पर About us, Privacy Policy, Disclaimer, Terms & Conditions, Contact Us, पेज होना जरूरी है!

अंतिम शब्द – किसी भी Website को Adsense से Approved करने के लिए अच्छा Content होना बहुत जरूरी है, महत्वपूर्ण बात यह है कि आप अपनी वेबसाइट पर Adsense Approval लेने के लिए सिर्फ एक ही Niche का Content Publish करें और Regular Publish करें, जब आपकी वेबसाइट पर 30 से 40 Article Publish हो जाए, उसके बाद वेबसाइट को Adsense में Approvel के लिए भेजें,

इस लेख में दिए गए जानकारी के अनुसार आप सभी बातों को ध्यान में रखकर वेबसाइट को Adsense के लिए भेजेंगे तो आपकी वेबसाइट जरूर Approved हो जाएगी, यहां पर जानकारी मैंने अपने अनुभव के अनुसार दी है, दोस्तों मेरी पहली वेबसाइट को Adsense से Approved होने में 6 महीने का समय लग गया था, लेकिन दूसरी वेबसाइट को मैंने सिर्फ एक महीने के बाद ही Approved करवा लिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *