Google Adsense Me Ad Limit Kyu lagti hain

Adsense Approvel मिलने के बाद Adsense Website पर Ads Show करता हैं, Website के Owner की Website पर दिखने वाले Ads के Impression तथा CLick के आधार पर कमाई होती है लेकिन कभी कभी Adsense में Ad Limit लग जाती हैं और ADsense Website पर ADs show करना बंद कर देता हैं जिससे वेबसाइट Owner की कमाई नहीं होती होती भी है तो बहुत कम, ऐसा क्यों होता हैं वेबसाइट पर Ad Limit Kyu lagti hain यदि आप जानना चाहते हैं आपके वेबसाइट पर Ads Limit लग गई है तो आपने जरूर कुछ ऐसा किया है जी इस लेख में बताया हैं,

सबसे पहले जानिए Ad Limit क्या होती हैं ?

Google Adsense Me Ad Limit क्या होती हैं ?

Google Adsense Me Ad Limit की कोई परिभाषा तो नहीं लेकिन AdSense account आपकी website पर ads दिखाना बंद कर देता है तथा Ads दिखाता भी है तो बहुत कम और AdSense account में जाने पर एक notification मिलता है जिसमें Ad limit लिखा हुआ होता है website पर Ad दिखना बंद हो जाना या दिखाना भी तो बहुत कम और AdSense account में Ad limit का Notice आना इसी को Google AdSense में Ad limit कहा जाता है।

Ad limit का मतलब Website पर Ads दिखाने की Limit लग जाती है Website पर Ads दिखाई नहीं देते अगर दिखते भी है तो एक या दो जिससे Website से कमाई नहीं होती क्योंकि AdSense Ads दिखाना बंद कर देता है AdSense Website पर Ads नहीं दिखाता तो Website से कमाई नहीं होती है यदि आपकी Website पर AdSense Approval है आप चाहते हैं लगातार लंबे समय तक AdSense से कमाई करना तो आप यह जरूर जान लीजिए कि AdSense Ad limit क्यों लगता है ताकि आप जानकर अपनी Website पर Ads Limit लगने से बच सके।

Google Adsense Me Ad Limit Kyu lagti hain

यदि Google AdSense की program policy के अनुसार website पर काम नहीं किया जाता है तो adsense Ads limit लगा देता है AdSense limit लगने के कई कारण हो सकते हैं जो यहां लिखे हैं।

1 – CTR का High हो जाना

Website पर जितनी बार Ads दिखाई देते हैं जितने लोग क्लिक करते हैं Ad पर कितने Impressions आए हैं यह सारी जानकारी Google AdSense account में Home Page पर दिखाई देती है उसी में एक Option है CTR का यदि CTR आपकी Website का High हो जाता है इसकी वजह से भी AdSense Ad limit लगा देता है CTR का मतलब Click through Rate जब आपकी वेबसाइट पर अधिक Ads पर क्लिक आएंगे तब CTR बढ़ जाता है CTR बढ़ने से Google को लगता है आप खुद Ads पर Click करवा रहे हैं इसलिए गूगल Ads Limit लगा देता है

2 – Social Traffic

Google social traffic को support करता है लेकिन social traffic के साथ में organic traffic भी website पर आना चाहिए यदि website पर only social traffic आ रहा है इस कारण से भी Google ad limit लगा देता है।

3 – Ads Placement सही न होने पर 

यदि आपने अपनी website पर Ads Placement सही नहीं किया है Ads ऐसी जगह लगाए हैं जहां पर क्लिक अधिक होती हैं जैसे डाउनलोड बटन के पास Apply Now बटन के पास किसी भी Link के पास में आपने Ads लगाए हैं ताकि आपके Ads पर अधिक Click आए या अपने अपने Ads को Article के Image या वीडियो के ऊपर या नीचे लगाया है ताकि आप चाहते हैं Ads पर अधिक Click आने से अधिक कमाई हो तो इस कारण से भी AdSense में Ad Limit लग जाती है। 

क्योंकि ऐसा करने से CTR High होता है और Google समझ जाता है कि आपने सिर्फ CTR बढ़ाने के लिए ही ऐसी जगह पर AD लगाए हैं ताकि Click अधिक आए आपकी कमाई अधिक हो Google चाहता है कि Ads पर फालतू के Click न हो Ads पर सिर्फ वह लोग Click करें जो Ads में दिखाए हुए Product का इस्तेमाल करें।

Conclusion

इस लेख में Google Adsense Me Ad Limit Kyu lagti hain इसके कुछ कारण बताए हैं, आपने आर्टिकल को ध्यान से पढ़ा है तो समझ आ गया होगा किस-किस कारण से वेबसाइट पर AdSense Ad limit लगाता है। यदि आप Ads Limit लगने से बचना चाहते हैं तो इस लेख में दिए हुए कारण को ध्यान में रखें और अपनी Website पर CTR High ना जाने दें Ads Placement सही से करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *