Google Gemini Kya Hai Aur Iska Istemal Kaise Kare? Complete Guide

Google Gemini Kya Hai Aur Iska Istemal Kaise Kare? Complete Guide

Google Gemini सही में कह तो एक वेबसाइट है लेकिन इसका काम हमारे सवालों का जबाव देना हैं, Google Gemini से आप कोई भी सवाल पूछ सकते है, अगर आप Google Gemini के बारे में ज्यादा नहीं जानते है, तो इस लेख को पढ़िए इस लेख में Google Gemini Kya Hai Aur Iska Istemal Kaise Kare? बताया हैं,

Google Gemini Kya Hai ?

Google Gemini Chatgpt की तरह एक Ai टूल वेबसाइट हैं, जिसका काम लोगो के सवालों का जवाब देना हैं, Google Gemini से आप किसी भी प्रकार का सही सवाल पूछ सकते हैं, पढाई करने में आप Google Gemini की मदद लें सकते हैं, Google Gemini की मदद से आप कोडिंग सीख सकते हैं, Google Gemini से आप फोटो को बना सकते हैं, और इसका इस्तेमाल करके आप अपने जीवन को आसान बना सकते हैं आइये जानते हैं Google Gemini का इस्तेमाल कैसे करें ?

Google Gemini का उपयोग कैसे करें ?

Google जैमिनी का उपयोग करना बहुत आसान है सबसे पहले Google Gemini की वेबसाइट ओपन करें उसमे ईमेल आईडी से लॉगिन करे इसके बाद आप सीधे नीचे Taxt में गूगल जैमिनी को कोई भी कमांड दे सकते है और अपना सवाल पूछ सकते हैं, अगर आप मोबाइल में गूगल जैमिनी का उपयोग करना चाहते है तो आप एप्प को डाउनलोड कर सकते हैं,

Google Gemini App Download कहाँ से करें ?

आपके पास कंप्यूटर है तब आपको Google Gemini का इस्तेमाल करने के लिए एप्प डाउनलोड करने की आवयश्कता नहीं है आप वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन आपके पास कंप्यूटर नहीं होने पर मोबाइल में आप Google Gemini App का इस्तेमाल करना चाहते है तो इसे आप निम्न प्रिक्रिया से डाउनलोड कर सकते हैं.,

  • Play Store Open करें
  • Search बार में Google Gemini App लिखे और Enter कर दें,
  • अब आपके सामने Google Gemini App निकल आएगा आप इसे डाउनलोड करने के लिए Install Button पर Click करें,
  • फिर कुछ देर में आपकी इंटरनेट स्पीड के अनुसार Google Gemini App डाउनलोड हो जायगा,
  • डाउनलोड होने बाद आप ईमेल आईडी से लॉगिन करके Google Gemini एप्प का इस्तेमाल मोबाइल में कर सकते हैं,

निष्कर्ष

इस लेख में मैंने Google App क्या हैं और इसका इस्तेमाल आप कैसे कर सकते है इसके बारे में जानकारी दी हैं, साथ में गूगल जैमिनी को किसने बनाया है और गूगल जैमिनी का एक महीने का प्लान कितने का साल का प्लान कितने का है यह भी जानकारी दी अगर आप जानना चाहते है तो आप आगे लिखे सभी प्रश्न उत्तर पढ़ें,

FAQ – Google Gemini से जुड़े महत्ब्पूर्ण प्रश्न उत्तर

Google Gemini से जुड़े प्रश्न उत्तर यहाँ लिखे है आप इन्हे अवश्य पढ़े,

प्रश्न – Google Gemini को किसने बनाया हैं ?

उत्तर – यदि आप नहीं जानते की गूगल जैमिनी को किसने बनाया है तो आप जान लीजिए की gemini को गूगल की एक आर्टिफीसियल कंपनी ने बनाया है जिसका नाम गूगल DeepMind हैं, DeepMind कंपनी का काम ऐसे Ai मॉडल का विकास करना है जो इंसान की तरह सोच सके काम करे सके,

प्रश्न – Google Gemini को Free में इस्तेमाल कर सकते हैं या नहीं ?

उत्तर – Google Gemini का इस्तेमाल आप फ्री में कर सकते हैं, लेकिन आपको Google Gemini की उपयोग हाई लेवल पर करना है, कोडिंग करनी है, या आप फोटो को बनवाना चाहते हैं तो आपको Google Gemini का Paid सब्सक्रिप्शन लेना पढ़ेगा, अगर आप पढाई करने के लिए जानकारी प्राप्त करने के लिए Google Gemini का उपयोग करते है तब कोई फीस देने की जरूरत नहीं हैं,

प्रश्न – Google Gemini को Computer में कैसे चलाए ?

उत्तर – Google Gemini को कंप्यूटर में इस्तेमाल करने के लिए आपको गूगल पर या क्रोम में Google Gemini लिखकर सर्च करना है पहली वेबसाइट को क्लिक करके ओपन कर लें, इसके अब्द आपको अपनी Email Id या Mobile नंबर से लॉगिन करना है इसके बाद आप Google Gemini से अपना कोई भी सवाल पूछ सकते है और इसका फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं,

प्रश्न – Google Gemini का एक महीने का Subscription Plan कितने का हैं ?

उत्तर गूगल जैमिनी का एक महीने का प्लान 1950 रूपए का हैं, आप इसको खरीदना चाहते है तो आप Dabit Card की आवयश्कता होगी,

प्रश्न – Google Gemini का एक साल का Subscription Plan कितने का हैं ?

उत्तर गूगल जैमिनी का एक साल का प्लान 199 डॉलर हैं जिसका भारतीय में 16915 का मूल्य होता है लेकिन साल का प्लान खरीदने से आपके काफी पैसे की बचत होगी,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *