घर बैठे कैसे कर सकते है कमाई? Website, YouTube और Content Writing में से क्या है बेस्ट?

How can you earn money from home? Which is the best among website, YouTube and content writing?

विषय - सूची

नमस्कार दोस्तों अशोक आज मैं आपसे बात करूंगा घर बैठकर पैसे कमाने के बारे में इस Articles में मैं आपको Details मैं बताऊंगा कि आप किस तरीके से घर बैठकर ही अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। कई लोग ऐसे होते हैं जो किसी भी ऑफिस या किसी कंपनी में जाना पसंद नहीं करते।

वे केवल घर बैठ कर ही अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते हैं ताकि वे अपनी जरूरतों और इच्छाओं को पूरा कर सके तो आज यहां पर मैं बात करने वाला हूं ऐसे तरीकों के बारे में जिनकी सहायता से आप पैसा भी कमा सकते हैं अपने सपनों को भी पूरा कर सकते हैं और यहां तक कि आपको किसी ऑफिस या कंपनी में जाने की भी जरूरत नहीं है आपको केवल जरूरत है कुछ तरीकों को फॉलो करने कि जिनके बारे में मैं आपको बताने जा रहा हूं।

तो अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं तो आप ही इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ सकते हैं और इसमें जो भी जानकारी बताई गई है उसको फॉलो करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं अगर आपको घर बैठे पैसा कमाने में दिक्कत आती है तो आप हमसे बात भी कर सकते हैं हम आपकी सहायता अवश्य करेंगे।

इस आर्टिकल में मैं आपके घर बैठे पैसे कैसे कमाए से संबंधित सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश करूंगा अगर फिर भी आपका कोई सवाल रहता है तो आप कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते हैं।

आपको क्यों घर बैठे कुछ करते रहना चाहिए?

अगर मैं आपसे यह सवाल पूछूं कि घर बैठे क्यों कुछ है ना कुछ करते रहना चाहिए तो आप इसका क्या जवाब देंगे क्या आप भी घर बैठकर कुछ ना कुछ करते हैं चाहे वह कोई भी कार्य है अगर हां तो आप इसका जवाब कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दे सकते हैं।

मेरे हिसाब से आपको घर बैठे कुछ ना कुछ इसलिए करते रहना चाहिए क्योंकि इससे एक तो आपका दिमाग अन्य कार्यों में व्यस्त रहेगा। जिससे कि आपके दिमाग में कोई भी विक़ार उत्पन्न नहीं होगा और आप पैसे भी कमा सकते हैं जिसके बारे में मैं यहां पर बात करने वाला हूं।

यहां पर कुछ करने का मतलब है कुछ ऐसा काम जिससे कि आपको पैसे मिलते हैं। अगर आप भी कोई ऐसा काम करते हो जिससे आप घर बैठे ही पैसे कमाते हो तो आप वह तरीका हमारे साथ शेयर कर सकते हो उस तरीके को हमारे साथ साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

घर बैठकर पैसा कमाने की क्या आवश्यकता है?

जब से भारत में लॉकडाउन लगा हुआ है तब से घर बैठे काम करने की प्रक्रिया काफी प्रचलन में है अब लोग घर बैठकर ही पैसा कमाना चाहते हैं और इंटरनेट पर यह खोजते रहते हैं कि घर बैठ कर पैसा कैसे कमाए? अगर आप भी उन लोगों में से एक है तो यह आर्टिकल आपके लिए लाभदायक हो सकता है।

क्योंकि इस आर्टिकल में मैंने लगभग बहुत सारे ऐसे तरीकों के बारे में बताया है जिनके द्वारा आप Actual में पैसे कमा सकते हैं आप इस आर्टिकल में बताया गए तरीकों को आजमा कर घर बैठकर पैसे कमाने की कोशिश कर सकते हैं।

किन माध्यम से लोग घर बैठे काम कर सकते है?

ऐसे बहुत से माध्यम है जिनकी मदद से आप घर बैठे ही बहुत से पैसे कमा सकते हो जिनके बारे में मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा। वैसे तो आपको ऐसे बहुत से तरीके इंटरनेट पर देखने को मिल जाएंगे जिनके माध्यम से आप घर बैठे ही पैसे कमा सकते हो।

लेकिन उनमें से केवल कुछ ही तरीके ऐसे होते हैं जो कि Reality में पैसे कमाने में मदद करते हैं। मैं यहां पर केवल उन्हीं तरीकों के बारे में बताऊंगा जिनके माध्यम से आप Reality में घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

(1.) website ya blog बनाकर

website या blog घर बैठकर पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है। आजकल website या blog बनाने का Trend सा बन गया है। जिसको भी देखे वह website ya blog बनाने में लगा हुआ है। ज्यादा से ज्यादा लोग website या blog बनाने में इसलिए लगे हुए हैं क्योंकि उन्हें पता है कि वह website ya blog बनाकर पैसा कमा सकते हैं।

आज के समय में website या blog बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है क्योंकि बाजार में ऐसे बहुत से Website Building Platform उपलब्ध है जो आपको website या blog बनाने में मदद करेंगे। इसके लिए ज्यादा खर्चे की जरूरत भी नहीं होती है।

 

  • website या blog बनाकर पैसे कैसे कमाए?

यह लगभग हर एक व्यक्ति का प्रश्न होता है जब वह इसके बारे में सुनता है कि website या blog बनाकर पैसा कमाया जा सकता है। लोगों के मन में यह सवाल अवश्य उठता है कि website या blog बनाकर पैसे तो कमाए जा सकते हैं लेकिन वह कैसे कमाया जा सकता है।

इसका बहुत सरल सा जवाब है आप अपनी website या blog पर Google Adsense या फिर Media.net की Advertisement दिखा कर पैसे कमा सकते हो या फिर अपनी website या blog पर किसी व्यक्ति को किसी वस्तु का सुझाव देकर भी आप पैसे कमा सकते हो।

 

  • website या blog बनाकर कितने पैसे कमाए जा सकते हैं?

website या blog बनाकर पैसे कमाने की कोई सीमा नहीं है। website या blog दो ऐसी चीजें हैं जिनमें से आप कोई भी बना सकते हो। आरंभ में तो website या blog से बहुत कम पैसे मिलते हैं जब website या blog पर बहुत कम लोग Visit करते हैं।

लेकिन जैसे-जैसे website या blog पर Visitors बढ़ते जाते हैं वैसे-वैसे website या blog से प्राप्त होने वाली Income भी बढ़ती जाती है। अगर Average कहा जाए तो लगभग website या blog बनाने वाले लोग 15,000-20,000 प्रतिमाह कमाते हैं।

 

  • website या blog बनाने के लिए योग्यता

website या blog बनाने के लिए किसी विशेष योग्यता की आवश्यकता नहीं है कोई भी व्यक्ति आसानी से Content Management System Like WordPress और Website Builder Platform का इस्तेमाल करके आसानी से website या blog बना सकते हैं।

 

  • website या blog बनाने में खर्चा

website या blog बनाने में कोई बहुत अधिक खर्चा नहीं होता है बल्कि केवल कुछ ही पैसों से आप एक बहुत अच्छी website या blog बना पाएंगे। website या blog बनाने के लिए आपको मुख्य दो चीजों की आवश्यकता होंगी:-

जिसमें से एक है Domain Name और

दूसरी चीज है Web Hosting

यह दोनों चीजें आपको 1 साल के लिए लगभग 4,000 रुपए में प्राप्त हो जाएगी। अगर आप 1 साल से ज्यादा के लिए website या blog बनाना चाहते हैं तो आप उतने ही समय के लिए Domain Name और Web Hosting खरीद सकती हो।

 

  • website या blog के संबंध में ध्यान रखने योग्य बातें

website या blog से पैसा कमाने के लिए आपको अपनी website या blog में Advertisement दिखानी होगी या फिर किसी उत्पाद को सुझावित करना होगा और जब आपके द्वारा सुझावित उत्पाद को किसी व्यक्ति के द्वारा खरीदा जाता है तो उसके लिए आपको कंपनी कमीशन देती है जिस कंपनी का उत्पाद अपने सुझावित किया हुआ है।

 

  • website या blog के फायदे

website या blog बनाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि website या blog घर बैठे ही आपको एक अच्छी राशि प्राप्त करने में सहायता प्रदान करेगा।

 

  • website या blog के नुकसान

website या blog बनाने का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि यह जरूरी नहीं है कि आपको website या blog बनाते ही पैसे मिलने शुरू हो जाएंगे। इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी website या blog पर कुछ महत्वपूर्ण जानकारी साझा करनी पड़ेगी।

उसके बाद आपको Google Adsense और Media.net के Advertisement Plan के लिए आवेदन करना पड़ेगा और उनसे स्वीकृति प्राप्त करनी पड़ेगी ताकि आप अपनी website या blog पर Advertisement दिखा सकोऔर पैसा कमा सको।

(2.) YouTube पर video बनाकर

YouTube पर video बनाकर यह घर बैठे पैसे कमाने का दूसरे बहुत बढ़िया माध्यम है। अगर आपको Video बनाने का शौक है तो आप इस शौक को Profit में बदल सकते हैं। आप आसानी से अच्छी-अच्छी Videos बनाकर उन्हें YouTube पर Upload करके पैसा कमा सकते हैं।

यह जरूरी नहीं है कि आप केवल यातो Website या Blog बनाकर ही पैसा कमाए या फिर Youtube पर Videos बनाकर ही पैसा कमाए बल्कि आप दोनों कार्यों को Combined करके भी पैसा कमा सकते हैं बल्कि यह तो आपको और अधिक पैसा कमाने में मदद करेगा।

YouTube पर video बनाकर पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको Youtube पर अपना एक Channel बनाना होगा जिसमें कि आप अपनी Videos Upload करोगे। Youtube पर Channel बनाना बहुत आसान होता है आप आसानी से Youtube पर अपना एक Youtube Channel बना सकते हो।

 

  • YouTube पर video बनाकर पैसे कैसे कमाए?

YouTube पर video बनाकर भी आप पैसा उसी प्रकार से कमा सकते हैं जिस प्रकार से एक Website और Blog बनाकर कर सकते हैं YouTube पर video बनाकर पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपना Adsense Account Google से Approve करवाना होगा।

उसके बाद ही आप YouTube videos पर Advertisement दिखाने में सफल हो पाएंगे। जब आपकी Youtube Videos में Advertisement दिखनी शुरू हो जाएगी तब से आपको Youtube Videos से पैसे मिलना शुरू हो जाएगा। Advertisement के साथ-साथ ही आप Affiliate Marketing करके भी Internet से पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप Affiliate Marketing के माध्यम से Youtube Videos के जरिए पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले किसी e-commerce कंपनी की वेबसाइट में जाकर Affiliate Section में Account बनाना पड़ेगा। उसके बाद आप उस कंपनी के Products को अपनी Videos के माध्यम से लोगों को Refer करके पैसे कमा सकते हो।

Affiliate Marketing के माध्यम से पैसे कमाने के बारे में ज्यादा जानने के लिए इस Article को पूरा पढ़े क्योंकि आगे Affiliate Marketing से पैसा कमाने के संबंध में पूरी जानकारी दी गई है।

 

  • YouTube पर video बनाकर कितने पैसे कमाए जा सकते हैं?

YouTube पर video बनाकर पैसे कमाने की भी कोई सीमा नहीं है अगर आप किसी भी व्यक्ति से यह पूछेंगे कि YouTube पर video कितने पैसे कमाए जा सकते हैं तो वह साफ-साफ नहीं बता पाएगा कि YouTube पर video बनाकर कितने पैसे कमाए जा सकते हैं।

अगर आपका Adsense Account और आपके Youtube Videos पर Advertisement दिखना शुरू हो गई है तो जितने ज्यादा लोग आपकी Videos को देखेंगे तो आपको उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा। भारत में अगर Average Youtuber की Income देखी जाए तो लगभग Rs. 50,000 – Rs. 1,00,000 तक हो सकती है।

 

  • YouTube पर video बनाने के लिए योग्यता

Youtube पर Channel और Videos बनाकर Upload करने के लिए किसी विशेष योग्यता की आवश्यकता नहीं है एक बहुत कम पढ़ा लिखा व्यक्ति भी Youtube पर Videos बनाकर Upload करके बहुत अच्छी Income प्राप्त कर सकता है।

 

  • YouTube पर video बनाने में खर्चा

Youtube पर Video बनाने के लिए आपको किसी भी प्रकार का खर्चा करने की आवश्यकता नहीं है Youtube Google की एक Free Service है जिसे कोई भी इस्तेमाल कर सकता है चाहे उसके पास पैसा हो अथवा नहीं हो।

 

  • YouTube पर video के संबंध में ध्यान रखने योग्य बातें

जब आप Youtube पर Video बनाकर पैसे कमाने के बारे में सोचते हो तो आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि आपको Google की किसी भी पॉलिसी को तोड़ना नहीं है या कोई भी ऐसा Rule नहीं तोड़ना है जिससे कि Google की किसी भी पॉलिसी का उल्लंघन होता हो अन्यथा आपका Youtube Channel बंद हो सकता है और आपकी जो Youtube Videos से पैसा कमाने की जो इच्छा है वह खत्म हो सकती है और हो सकता है कि आप इस कारण से तनाव में आ जाए।

इसलिए जब आप Youtube से Video बनाकर पैसे कमाने के बारे में सोचते हैं या Youtube से पैसा कमा रहे होते हैं तो आपको इस बात को भी ध्यान में रखना होता है कि आप Google की सभी पॉलिसी का पालन कर रहे हैं या नहीं अगर आपको लगता है कि आप किसी पॉलिसी या पॉलिसी के किसी Rule का पालन नहीं कर पा रहे हैं तो 

ध्यान दीजिए कि वह क्यों?

 

  • YouTube पर video के फायदे

Youtube पर Video बनाकर पैसे कमाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको बिना ₹1 भी दिए आप Youtube पर Free में एक Youtube चैनल बनाकर और Video बनाकर Youtube Channel पर Upload करके पैसा कमा सकते हैं।

 

  • YouTube पर video के नुकसान

Youtube पर Video बनाकर जहां एक तरफ हमें फायदा होता है वहीं दूसरी तरफ का नुकसान भी होता है। इसका सबसे बड़ा नुकसान यह है कि Youtube बिना किसी Prenotice के आपका Youtube Channel बंद कर सकता है आपका Youtube Channel बंद होने के पीछे यह कारण हो सकता है कि किसी अन्य Youtube Channel के Owner ने आपकी Youtube Channel के लिए कोई Complaint दे दी हो ऐसी स्थिति में आपका Youtube Channel बंद हो सकता है और आपने Youtube से जितनी कमाई की वह भी Delete हो सकती है।

इसके अलावा अगर किसी कारण से अगर आपका Adsense Account Block हो जाए तो यह भी आपके लिए Youtube पर Video बनाकर पैसा कमाने में बाधा उत्पन्न कर सकता है।

(3.) Articles लिखकर (content writter)

Content Writer आजकल काफी प्रचलन में है बहुत से लोग बड़ी-बड़ी Websites और Blogs के लिए आर्टिकल लिखकर लगभग हर महीने 20,000 से 25,000 रुपए कमा रहे हैं। आप भी एक बार अपनी किस्मत को As a Content Writer आजमा कर देख सकते हैं।

Content Writer Work केवल उन्हीं लोगों के लिए है जिन्हें लिखने का शौक है अगर आपको भी लिखने का शौक है और आप भी लिख कर पैसा कमाना चाहते हैं तो आप भी अपनी किस्मत को As a Content Writer आजमा कर देख सकते हैं ।

 

  • Content Writer बन कर पैसे कैसे कमाए?

Content Writer के लिए सबसे पहले आपको बड़ी-बड़ी Websites या फिर Bloggers से Contact करना होगा और उनको बताना होगा कि आप Content Writer है और उनकी Website या Blog के लिए Content लिखना चाहते हैं।

अगर उन्हें Content Writer की जरूरत होगी तो वह आपको मौका देंगे। आपको मौके को छोड़ना नहीं है बल्कि मौके का लाभ उठाते हुए ऐसे Content और Articles लिखना है जिससे कि वह Impress हो जाए और आपको लगातार काम दे।

इस प्रकार आप Content Writer बनकर पैसा कमा सकते हैं। As a Content Writer काम करके पैसा कमाने के लिए आपके पास एक Computer या PC होना चाहिए आप चाहे तो अपने मोबाइल से भी Content Writer की नौकरी कर सकते हैं।

 

  • Content Writer बनकर कितने पैसे कमाए जा सकते हैं?

Content Writer बनकर आप लगभग हर महीने 20,000 रुपए से लेकर 25,000 रुपए तक कमा सकते हैं जोकि निर्भर करता है आपकी योग्यता पर कि कैसे आप Articles लिखते हो और प्रतिदिन कितने Articles लिखते हो।

 

  • Content Writer बनने के लिए कितने पैसे लगेंगे?

Content Writer बनकर घर बैठे पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी प्रकार के पैसे की जरूरत नहीं पड़ेगी आप आसानी से बिना किसी पैसे के Content Writer बन सकते हैं और घर बैठकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

 

  • Content Writer बनने के क्या फायदे हैं?

Content Writer बनकर सबसे बड़ा फायदा यह है कि एक तो आप घर बैठकर अच्छी खासी Income प्राप्त कर सकते हो और दूसरी और यदि आपको लिखने का शौक है तो Content Writer बनकर आपका वह शौक भी पूरा हो जाएगा।

 

  • Content Writer बनने के क्या नुकसान हैं?

Content Writer यह जरूरी नहीं है कि Content Writer बनकर हर समय आपके पास काम होगा। कभी-कभी आपको कई दिनों तक बिना काम की भी रहना पड़ सकता है जब आपकी कोई Income नहीं होगी जोकि Content Writer की सबसे बड़ी कमजोरी होती है।

कभी-कभी ऐसा हो सकता है कि जिस व्यक्ति के लिए आप काम कर रहे हो वह आपको धोखा दे जाए मतलब आप से काम तो करवा लिया लेकिन आपको उसके लिए पैसे नहीं दिए। यह आपके लिए घातक स्थिति पैदा कर सकता है।

(4.) किताब लिखना (Book Writing)

अगर आपको लिखने का शौक है तो आप आसानी से अपने लेखन कला को एक पुस्तक का रूप देकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं आपको केबल करना यह है कि अपने विचारों को लिखकर उन्हें पुस्तक का रूप देना है उसके बाद आप उस पुस्तक को बाजार में बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

 

  • कैसे करें शुरुआत:-

किताब लिखने के लिए सबसे पहले आपके दिमाग में कुछ विचार होने चाहिए उसके बाद आपको उन विचारों को विस्तृत रूप में लिखना होगा यह विचार किसी भी चीज से संबंधित हो सकते हैं।तो पहले से उपलब्ध किसी पुस्तक को Edit करके उसमें अपनी जानकारी author के रूप में देकर भी आप उस किताब को बाजार में बेचकर पैसा कमा सकते हैं।

 

  • कितनी कमाई हो सकती है:-

इसकी कोई निश्चित सीमा नहीं है लेकिन अगर आपकी किताब बहुत अधिक लोगों द्वारा खरीदी जाती है और यदि आपकी किताब का मूल्य अधिक है तो आप अपनी किताब से अच्छे पैसे कमा सकते हैं Example 20,000 – 25,000

 

  • फायदे:-

इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप जो लिखते हो वह दुनिया के द्वारा पड़ जाता है और साथ ही आपको इससे अच्छे पैसे कमाने का भी अवसर प्राप्त होता है।

 

  • नुकसान:-

इसका सबसे बड़ा नुकसान यह है कि अगर आप केवल पैसा कमाने के उद्देश्य से ही किताब लिखते हैं और अगर आपकी किताब नहीं बिकती है तो आपको निराशा हो सकती है।

 

  • आवश्यकता/योग्यता:-

किताब लिखने के लिए आपको पढ़ा-लिखा होना आवश्यक है लेकिन यह जरूरी नहीं है कि किताब लिखने के लिए आपके पास कोई बहुत बड़ी Degree होनी चाहिए। ऐसा हो सकता है कि आप बहुत कम पढ़े लिखे हो कर भी बहुत ज्ञानी है। ऐसी स्थिति में आपको किसी विशेष योग्यता की आवश्यकता नहीं होगी लेकिन आप में लिखने की कला होनी चाहिए।

 

  • खर्चा:-

आपको किताब लिखने के लिए कुछ Tools की आवश्यकता पड़ सकती है और उसे Book का रूप देने के लिए अर्थात Publish करने के लिए आपको कुछ पैसे की जरूरत पड़ेगी जो कि लगभग 4,000 से 6,000 के बीच में होंगे।

मतलब लगभग 4,000 से 6,000 रुपए से आप एक किताब लिखकर उसे लोगों तक पहुंचा कर अच्छा पैसा कमा सकते हो। यहां पर लोगों तक पहुंचाने का मतलब है किताब को बाजार में पहुंचाना।

 

  • धायान मे रखना:-

जब आप यह निर्णय लेते हो कि आप एक किताब लिख कर घर बैठे पैसे कमाएंगे तो आपको इस बात को ध्यान में रखना है कि पैसे कमाने के लिए किताब को ना लिखें बल्कि यह सोचकर लिखें कि आपकी जो कला है उसे लोग पढ़ेंगे तभी आप को लिखने के लिए प्रेरणा मिलेगी और आप अच्छा लिख पाओगे।

जब आप किताब लिखते हो तो एक बात को ध्यान में रखें कि उसमें गलती कम से कम करें गलती किसी भी प्रकार की हो सकती है जैसे वाक्य में गलती शब्दों में गलती और आदि। ऐसी गलतियां आपको कम से कम करनी है।

(5.) ट्रांसलेशन

Translation एक ऐसा तरीका है जिसके माध्यम से आप घर बैठे पैसे कमा सकते हो Translation के लिए आपको करना कुछ नहीं है केवल दूसरी भाषा में लिखे हुए Content को किसी अन्य भाषा में बदलना है जो की बहुत आसान है Internet पर आपको ऐसे बहुत से Tool धोया मिल जाएंगे जिनकी मदद से आप ऐसा कर पाएंगे।

 

  • कैसे करें शुरुआत:-

ऐसी बहुत सारी Websites और Blogs होते हैं जिनको की Translator की जरूरत होती है तो सबसे पहले आपको करना क्या है ऐसी Websites और Blogs की खोज करनी है जिनको Translator की जरूरत है उसके बाद आपको उनके साथ Contact करना है और उनको बताना है कि आप Translation का काम करते हो और आप उनकी Websites और Blogs के लिए भी Translation का काम करना चाहते हो।

अगर उनको अपनी Websites और Blogs के लिए Translator होगी तो वह आपको काम देंगे और यह काम ही आपके आय का एक मुख्य साधना बनेगा। इस प्रकार आप Translation के काम में अपना Career आजमाकर As a Translator शुरुआत कर सकते हो।

 

  • कितनी कमाई हो सकती है:-

आप Translator के रूप में काम करके 15,000 से 20,000 रुपए तक प्रतिमाह कमा सकते हो।

 

  • फायदे:-

Translator के रूप में काम करके एक तो आपका Experience बढ़ेगा और दूसरा आपको पैसा कमाने में मदद होगी।

 

  • नुकसान:-

इसका कोई विशेष नुकसान नहीं है लेकिन अगर आप अपनी आजीविका के लिए पूर्ण रूप से इस पर निर्भर हो जाते हो तो यह आपके लिए समस्या बन सकती है क्योंकि कभी हो सकता है कि आपको काम ना मिले तो आपको आजीविका भी प्राप्त नहीं होगी।

 

  • आवश्यकता/योग्यता:-

कोई विशेष योग्यता की आवश्यकता नहीं बस आपको Translation करना ना चाहिए।

 

  • खर्चा:-

कोई खर्चा नहीं।

 

  • धायान मे रखना:-

अच्छा काम करने की कोशिश करें ताकि आपको लगातार काम मिलता रहे।

(6.) सेवाएं प्रदान करके

आप Online सेवाएं प्रदान करके भी घर बैठे अच्छा पैसा कमा सकते हैं अगर आप किसी क्षेत्र में बहुत अच्छा काम करते हैं तो आप उस क्षेत्र से संबंधित सेवाएं ऑनलाइन लोगों को प्रदान करके उनसे पैसे चार्ज करके पैसा कमा सकते हैं।

सेवाएं कई प्रकार की हो सकती है लेकिन सुविधा के लिए मैंने यहां पर सेवाओं को दो भागों में बांटा है जिसमें से पहला है साधारण सेवाएं और दूसरा है इंटरनेट से संबंधित सेवाएं जिनके बारे में मैंने नीचे चर्चा की है।

(A.) साधारण सेवाएं

नीचे कुछ साधारण सेवाएं बताई गई हैं इनको मैंने साधारण सेवाओं का नाम इसलिए दिया है ताकि मैं इन सभी सेवाओं को एक स्थान पर एकत्रित कर सकूं। अलग-अलग श्रेणी की सेवाएं होने के कारण मैंने इन्हें अलग-अलग नहीं नहीं लिखा इसलिए मैंने इन्हें साधारण सेवाओं के अंतर्गत एकत्रित कर दिया।

(1.) Search Engine Optimization

Search Engine Optimization एक ऐसी सेवा होती है जिसके माध्यम से किसी Website या Blog को इस प्रकार से बनाया जाता है ताकि वह Search Engine Like Google में उच्च रूप से Rank ले सके। अगर आप में इस प्रकार की कोई कला है तो आप इस प्रकार की सेवा Website या फिर Bogs केOwners को प्रदान कर सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

(2.) विपणन (Marketing)

मार्केटिंग के अंतर्गत आप किसी कंपनी के उत्पादों को खरीदने के लिए अन्य लोगों को सुझाव दे सकते हैं और कंपनी के बारे में लोगों को ज्यादा से ज्यादा बता सकते हैं ऐसा करने पर कंपनी आपको पैसे देती है।

(3.) सोशल मीडिया मैनेजमेंट

ऑनलाइन मार्केटिंग एवं एडवरटाइजमेंट की ग्रोथ के करण आजकल मार्केट ऐसे लोगों की जरूरत है जो कि सोशल मीडिया मैनेजमेंट में सक्षम हो। बहुत सी ऐसी कंपनियां होती हैं जो कि अपनी Social Profile का प्रबंधन करने के लिए किसी विशेष व्यक्ति को दे देती है जिसमें की Social Media Management की काबिलियत होती है।

Social Media Management करके आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं इसमें दूसरी कंपनियों के लिए कंटेंट लिखने के अलावा भी अन्य बहुत से ऐसे कार्य है जिनके माध्यम से आप पैसा कमा सकते हैं। Social Media Management करके आप लगभग ₹50000 से लेकर ₹60000 तक प्रतिमाह कमा सकते हैं।

(B.) Internet Technology संबंधित सेवाएं

ऊपर कुछ साधारण सेवाएं थी जिनके माध्यम से आप आसानी से बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं। अब मैं यहां पर कुछ ऐसी सेवाओं के बारे में बताने जा रहा हूं जिनको आप इंटरनेट के माध्यम से प्रदान कर सकते हैं इंटरनेट के माध्यम से प्रदान की जा सकने वाली कुछ सेवाएं निम्नलिखित है:-

(1.) Programs and Codding

घर बैठकर पैसे कमाने का यह एक बहुत अच्छा तरीका है आप अन्य लोगों के लिए Programs and Coding’s करके पैसे कमा सकते हो Programs and Codings किसी चीज के लिए भी हो सकता है Programs and Codings एक Website और Blog बनाने के लिए हो सकता है, Software बनाने के लिए हो सकता है।

(2.) Website Design करना Websites Designing

ऐसे तो आजकल वेबसाइट बनाना बहुत आसान काम है और लगभग हर व्यक्ति वेबसाइट बना सकता है लेकिन ऐसे भी लोग होते हैं जो खुद वेबसाइट बनाकर किसी वेबसाइट डिजाइनर से वेबसाइट बनवाते हैं। इसका मतलब यह हुआ कि आजकल बाजार में वेबसाइट डिजाइनर की भी बहुत अधिक आवश्यकता है।

आप भी लोगों के लिए वेबसाइट बनाकर पैसा कमा सकते हैं यहां तक कि अगर आपको Coding Knowledge भी नहीं है तो भी आप वेबसाइट बना सकते क्योंकि आजकल इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे Tools Available है जिनके माध्यम से आप Website बना सकते हैं उदाहरण के लिए WordPress.org

(3.) Website प्रबंधन  (Website Management)

Website बनाना ही काफी नहीं है बल्कि Website का प्रबंधन करना भी एक महत्वपूर्ण कार्य है जिसे आप कर सकते हो बहुत सी कंपनियां ऐसी हैं जो अपनी वेबसाइट का प्रबंधन अन्य व्यक्ति को सौंप देती है और उसके लिए पैसे देती है अगर आप भी वेबसाइट का प्रबंधन करने में सक्षम है तो आप इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

(4.) Applications बनाना (Application Development)

अगर आप Application या Software बनाने में सक्षम है तो आप ऐसे लोगों के लिए Application या Software बना सकते हैं जिनको कि Application या Software की जरूरत होती है। Application या Software किसी भी के Operating System लिए हो सकते हैं जैसे Android, Windows, Mac Etc.

 

  • कैसे करें शुरुआत:-

लोगों के साथ संपर्क करें और उन्हें बताइए कि मैं इस प्रकार की सेवा प्रदान करता हूं अगर आपको इस प्रकार की सेवा की जरूरत हो तो आप मुझसे बात कर सकते हैं। आपके द्वारा प्रदान की जा रही सेवा का ज्यादा से ज्यादा विपणन (Marketing) कीजिए ताकि लोगों को आपके द्वारा प्रदान की जा रही है सेवा का पता चल सके।

 

  • कितनी कमाई हो सकती है:-

ऊपर बताई गई प्रत्येक सेवा के लिए प्राप्त होने वाली धनराशि अलग-अलग हो सकती है लेकिन Average आपको ₹20000 से लेकर ₹50000 तक प्रतिमाह प्राप्त हो सकते हैं।

 

  • फायदे:-

सेवा प्रदान करके पैसे कमाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह पैसा जो आपको इन सेवाओं को प्रदान करने के लिए प्राप्त होगा वह आपको घर बैठे प्राप्त होगा और इससे आपकी जो Skills है और अधिक बढ़ेगी।

 

  • नुकसान:-

कोई विशेष नुकसान नहीं।

 

  • आवश्यकता/योग्यता:-

उपरोक्त सेवाएं प्रदान करने के लिए आपको इन सेवाओं का ज्ञान होना आवश्यक है।

 

  • खर्चा:-

उपरोक्त सेवाएं प्रदान करने के लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ सकती है जैसे Computer, Marketing etc. इन चीजों के लिए आपको पैसे चुकाने पढ़ सकते हैं। अगर आपके पास कंप्यूटर है तो आपका कंप्यूटर का खर्चा बढ़ जाएगा नहीं तो खरीदने के साथ और अपनी सेवा की मार्केटिंग करने के लिए आपको लगभग ₹50000 से लेकर ₹100000 तक की जरूरत पड़ सकती है।

 

  • धायान मे रखना:-

जब आप उपरोक्त बताई गई सेवाएं Clients को प्रदान करते हैं तो Clients संतुष्टि को ध्यान में रखें क्योंकि ग्राहक सबसे बड़ा होता है। सेवाएं प्रदान करते समय Clients को प्रथम स्थान दें। Clients की संतुष्टि का पता लगाने के लिए आप Clients से Feedback ले सकते हैं।

(7.) Online पढ़ाना (Online Teaching)

आजकल Online Study Trend पर है लगभग हर व्यक्ति जोकि किसी भी विषय के संबंध में थोड़ी जानकारी रखता है वह Online Teaching करके अच्छे पैसे कमा रहे हैं। अगर आप में भी पढ़ाने की कला है और आप लोगों को पढ़ाने की इच्छुक है तो आप लोगों को Online पढ़ाकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

 

  • कैसे करें शुरुआत:-

सबसे पहले उस विषय का चुनाव करें जो आप लोगों को पढ़ाना चाहते हैं। उसके बाद कोशिश करें कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को उस विषय के बारे में पता चल सके जो आप पढ़ाना चाहते हैं आप लोगों को बता सकते हैं कि मैं Online यह विषय पढ़ाता हूं अगर आप भी इस विषय को पढ़ना चाहते हैं तो आप Online मुझसे पढ़ सकते हैं।

 

  • कितनी कमाई हो सकती है:-

ऑनलाइन लोगों को पढ़ाकर आप लगभग ₹20000 से 25000 और इससे भी अधिक प्रतिमाह कमा सकते हो।

 

  • फायदे:-

ऑनलाइन लोगों को पढ़ाने के अनेक फायदे हो सकते हैं जैसे एक तो वे आपको As a teacher मानेंगे और आपकी इज्जत करेंगे और दूसरा आप ऑनलाइन लोगों को पढ़ाकर बहुत अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं।

 

  • नुकसान:-

कोई विशेष नुकसान नहीं है।

 

  • आवश्यकता/योग्यता:-

अगर आप ऑनलाइन लोगों को कोई विषय पढ़ाना चाहते हैं तो सबसे पहले तो आपको उस विषय के बारे में पूर्ण ज्ञान होना चाहिए उसके बाद ही आप दूसरों को उस विषय को पढ़ा पाएंगे जो आप लोगों को पढ़ाना चाहते हैं। तो यहां पर योग्यता उस विषय के बारे में ज्ञान है जो कि आपको होना चाहिए।

 

  • खर्चा:-

ऑनलाइन पढ़ाने के लिए आपको कुछ साधना की जरूरत पड़ सकती है जैसे Computer, Project Etc. अगर आपके पास यह चीजें पहले से ही है तो आपको बहुत कम खर्चा करना पड़ेगा लेकिन अगर आपके पास यह चीजें उपलब्ध नहीं है तो आपको लगभग ₹25000 से लेकर ₹60000 तक का खर्चा करना पड़ सकता है।

 

  • धायान मे रखना:-

ऑनलाइन लोगों को पढ़ाते समय आप को सबसे बड़ी बात जो ध्यान में रखनी है वह यह कि अपना सारा ध्यान लोगों को पढ़ाने में ही केंद्रित करें लोगों को उस विषय के बारे में हर एक बारीक से बारीक जानकारी प्रदान करें ताकि जो विषय वे आप से पढ़ रहे हैं वह उस विषय के विशेषज्ञ बन जाए।

(8.) Online Tuition

आजकल Online Tuition भी काफी प्रचलन में है आपने ऐसे बहुत से लोग देखे होंगे जो बच्चों को Tuition किसी भी कक्षा के बच्चे को Online Tuition पढ़ा सकते हो चाहे वह स्कूल में हो चाहे वह कॉलेज में हो। यह आपकी योग्यता पर निर्भर करता है कि आप किस लेवल के बच्चों को पढ़ाने में सक्षम है।

 

  • कैसे करें शुरुआत:-

Online Tuition पढ़ाने का काम शुरू करने के लिए आपको जो कि आपको Online Teaching करने के लिए करने पड़ेंगे अगर आपने Online Teaching वाला Point पढ़ लिया है तो वही काम आपको Online Tuition पढ़ाने के लिए भी करना पड़ेगा।

मतलब पहले आपको यह निर्णय लेना होगा कि आप किस लेवल के बच्चों को पढ़ाएंगे उसके बाद आपको लोगों को बताना होगा कि आप Online Tuition पढ़ाते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके Online Tuition के कोर्स को ज्वाइन कर सकें।

 

  • कितनी कमाई हो सकती है:-

Online Tuition पढ़ाकर आप लगभग ₹20000 से लेकर ₹25000 तक प्रतिमाह कमा सकते हो।

 

  • फायदे:-

कहते हैं कि ज्ञान बांटने से बढ़ता है तो यही बात यहां पर भी लागू होती है। Online Tuition पढ़ाने से एक तो आपका ज्ञान बढ़ेगा दूसरा आपको पढ़ाने के संबंध आपका Experience साथ ही साथ इससे आपकी इज्जत भी बनेगी।

 

  • नुकसान:-

Online Tuition कोई विशेष नुकसान नहीं है।

 

  • आवश्यकता/योग्यता:-

वैसे तो Online Tuition पढ़ाने के लिए आपको किसी विशेष Educational Qualification की जरूरत नहीं है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि Online Tuition पढ़ाने के लिए आपको किसी योग्यता की जरूरत नहीं है।

Online Tuition पढ़ाने के लिए आपको ज्ञान की आवश्यकता है और Experience की आवश्यकता है जिससे आप अच्छी तरीके से पड़ा सको।

 

  • खर्चा:-

कंप्यूटर खरीदने के लिए और अपने काम का विपणन (Marketing) करने के लिए आपको लगभग ₹30000 से लेकर ₹60000 तक की जरूरत पड़ेगी।

(9.) Refer Applications

आप लोगों को Applications Refer करके भी बहुत अच्छी Income Earn कर सकते हो। Applications Refer करके पैसे कमाने के लिए आपको कुछ ज्यादा करने की जरूरत नहीं है केवल आपको Application का URL अपनी Referral ID के साथ को भेजना है।

यदि वे लोग जिनको अपने Application का URL अपनी Referral ID के साथ भेजा है वह उस URL पर क्लिक करके कुछ Application को डाउनलोड कर लेते हैं तो उनसे आपको पैसे मिलते हैं।

ऐसी बहुत सी Android Applications है जिनको Refer करने से आपको पैसे मिलते हैं आपको बस refer करना है और जब कोई व्यक्ति आपकी Referral ID के साथ उस Application को Join करता है और पहली Payment करता है तो उससे आपको Income मिलती है।

 

  • कितनी कमाई हो सकती है:-

इसकी कोई सीमा नहीं है लेकिन फिर भी आप लगभग ₹5000 से लेकर ₹10000 तक महीना कमा सकते हो।

 

  • फायदे:-

यह कार्य आपको बहुत अच्छी Income प्राप्त करने में सहायता प्रदान करेगा।

 

  • नुकसान:-

Application Refer करके पैसे कमाने का कोई विशेष नुकसान नहीं है।

(10.) Affiliate Marketing

आज के समय जो व्यक्ति इंटरनेट से पैसा कमाता है वह Affiliate Marketing के बारे में अवश्य जानता है क्योंकि Affiliate Marketing इंटरनेट का एक सबसे बड़ा माध्यम है जिसके माध्यम से एक व्यक्ति लाखों रुपए कमा सकता है अगर आप भी इंटरनेट के माध्यम से घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं तो आप Affiliate Marketing आपके लिए एक बहुत अच्छा विकल्प बन सकता है।

Affiliate Marketing के लिए आपको किसी प्रकार की इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं है कोई पैसा नहीं लगेगा और ना ही आपको किसी प्रकार का Stress लेने की कोई जरूरत है आपको केबल कुछ अन्य वेबसाइट या किसी कंपनी के उत्पादों को लोगों को बेचना है।

Affiliate Marketing के अंतर्गत आपको किसी कंपनी के उत्पाद को किसी व्यक्ति खरीदने के लिए कहना है और जब कोई व्यक्ति आपके द्वारा बताए गए तरीके से ही कंपनी का उत्पाद खरीदता है तो कंपनी आपको उसके लिए कमीशन देगी।

Affiliate Marketing का काम आरंभ करना बहुत आसान है आपको केवल कुछ बड़ी-बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में अपना एफिलिएट अकाउंट बनाना है और एफिलिएट प्रोडक्ट के लिए लिंक लेकर उन्हें जगह जगह पर पोस्ट करना है।

आप फेसबुक पर पोस्ट कर सकते हैं व्हाट्सएप पर पोस्ट कर सकते हैं इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सकते हैं और ट्विटर पर पोस्ट कर सकते हैं और जब आपके द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक करके कोई व्यक्ति प्रोडक्ट को खरीदता है तो कंपनी आपकी कमीशन को आपके अकाउंट में ऐड कर देती है जिसे आप बाद में अपने Bank Account में Transfer कर सकते हो।

 

  • कैसे करें शुरुआत:-

आप कुछ बड़ी-बड़ी E-commerce Companies (जैसे amazon.in, flipkart.con और snapdeal.com) पर अपना Account खोलकर Affiliate Marketing का काम आरंभ कर सकते हो

 

  • कितनी कमाई हो सकती है:-

आप Affiliate Marketing के माध्यम से लगभग हर महीने ₹100000 से ₹200000 तक की Income प्राप्त कर सकते हो।

 

  • फायदे:-

वैसे तो affiliate Marketing के बहुत सारे फायदे हैं लेकिन जो मुझे सबसे अच्छा लगता है वह है Freedom के साथ काम करना। इसके अलावा भी affiliate Marketing के बहुत सारे फायदे हैं जैसे Time Saving on Marketing, Limitless Income, Scale your business etc.

 

  • नुकसान:-

Affiliate Marketing सबसे बड़ा नुकसान यह है कि आप Affiliate Marketing Programs को Control नहीं कर सकते हैं। कभी-कभी Affiliate Marketing में बहुत अधिक Competition होने के कारण Affiliate Marketing सफलता प्राप्त होना ना के बराबर होता है।

 

  • आवश्यकता/योग्यता:-

अगर आप Large Scale पर Affiliate Marketing शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक Website की जरूरत पड़ेगी।

 

  • खर्चा:-

कोई खर्चा नहीं होगा। अगर खर्चा होगा भी तो वह लगभग ₹1000 से लेकर ₹2000 तक हो सकता है। लेकिन अगर आप एक Website बनाकर Affiliate Marketing करना चाहते हैं तो आपको लगभग ₹5000 से लेकर ₹10000 की जरूरत पड़ेगी।

(11.) Virtual Agent

आप किसी कंपनी के लिए एक Virtual Agent के रूप में या Virtual Assistant के रूप में कार्य कर के भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं ऐसी बहुत सारी कंपनियां होती हैं जो अपने एडमिनिस्ट्रेटिव के लिए Virtual Agents की सहायता लेती है।

Virtual Assistant के रूप में कार्य करने के लिए आपको एक कंपनी के लिए कई कार्य करने पड़ सकते हैं उदाहरण के लिए जैसे डेटा एंट्री, प्रॉजेक्ट मैनेज करना, अपॉइंटमेंट्स शेड्यूलिंग, वेबसाइट और ब्लॉग मेंटेन करना, कस्टमर सर्विस प्रोवाइड कराना, डेटा से प्रजेंटेशन क्रिएट करना आदि।

 

  • कैसे करें शुरुआत:-

Virtual Assistant के रूप में काम शुरू करने के लिए आपको कुछ Websites पर अपने Professional Accounts बनाने पड़ेंगे जिनको देखकर जिन कंपनियों को Virtual Assistant की जरूरत होगी वह आपसे Contact करेंगे। ऐसी कुछ Websites के नाम है जैसे UpWork.com और Freelancer.com etc.

 

  • कितनी कमाई हो सकती है:-

Virtual Assistant के रूप में काम करके आप लगभग ₹50000 से लेकर ₹60000 प्रति महीने कमा सकते हो।

 

  • आवश्यकता/योग्यता:-

एक वर्चुअल असिस्टेंट बनने के लिए आपमें अच्छी Communication Skills, MS Office, MS Excel, MS Powerpoint को इस्तेमाल करने की Basic जानकारी होनी चाहिए। कई क्लाइंट के साथ डील करने के लिए आपके अंदर Multiskills होना आवश्यक है। इस काम के लिए किसी खास Qualification की जरूरत तो नहीं है। लेकिन आप मार्केट में क्रेडिबिलिटी के लिए सर्टिफिकेट और ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग ले सकते हैं।

 

  • फायदे:-

Virtual Assistant के रूप में काम करके आप बहुत अच्छी Income Earn कर सकते हो।

 

  • नुकसान:-

Virtual Assistant के रूप में काम करने का कोई विशेष नुकसान नहीं है।

(12.) दूसरों की ओर से फॉर्म भरें

यह भी घर बैठे पैसा कमाने का एक बहुत अच्छा तरीका है आप दूसरे लोगों के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरकर बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हो इसके लिए आपको एक वेबसाइट बनाने पड़ेगी जहां पर आप लिख सकते हैं कि आप लोगों के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरते हैं।

यह फॉर्म जॉब के लिए भी भरे जा सकते हैं या किसी अन्य चीज के लिए भी भरे जा सकते हैं। वेबसाइट बनाना जरूरी नहीं है यदि आप वेबसाइट नहीं बनाना चाहते हैं तो आप अपने फेसबुक पेज पर या फिर अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर यह लिख सकते हैं कि अगर किसी को ऑनलाइन फॉर्म भरवाने हो तो वह आपसे संपर्क करें।

Facebook के अतिरिक्त अन्य Social Media Profiles पर भी के बारे में लिख सकते हैं कि आप ऑनलाइन फॉर्म भरते हैं और अगर किसी को ऑनलाइन फॉर्म भरवाना हो तो वह आपसे संपर्क करें।

 

  • कैसे करें शुरुआत:-

आप अधिक से अधिक लोगों को इस कार्य के बारे में बताके की ऑनलाइन फॉर्म भरते हैं इस कार्य की शुरुआत कर सकते हो।

 

  • कितनी कमाई हो सकती है:-

इस काम से आप लगभग ₹5000 से ₹10000 महीना कमा सकते हो लेकिन जरूरी नहीं है कि आप इतनी ही Income Earn कर पाओगे। इससे ज्यादा भी कमा सकते हो और इससे कम भी कमा सकते हो और यह आपके काम पर भी निर्भर करेगा कि आपको कितना काम मिलता है और आप कितना काम करते हो।

 

  • फायदे:-

अगर आपका यह बिजनेस चल पड़ा तो आप इस बिजनेस से जितने चाहे पैसे कमा सकते हो जोकि इसका सबसे बड़ा फायदा है।

 

  • नुकसान:-

वैसे तो इस कार्य को करने से कोई नुकसान नहीं है लेकिन अगर आपको काम नहीं मिलेगा और आप इस काम पर निर्भर हो जाओगे तब यह कार्य आपके लिए एक नुकसान का कारण बन सकता है।

 

  • आवश्यकता/योग्यता:-

इस कार्य को करने के लिए आपको ऑनलाइन फॉर्म भरने आने चाहिए जो कि इस कार्य की सबसे बड़ी आवश्यकता है। इसके साथ-साथ इस कार्य को करने के लिए आपके पास केवल एक लैपटॉप या कंप्यूटर होना चाहिए।

 

  • खर्चा:-

इस कार्य के लिए खर्चा नहीं के बराबर होगा अगर होगा भी तो लगभग ₹500 से ₹700 तक होगा।

 

  • धायान मे रखना:-

इस कार्य के संबंध में ध्यान रखने योग्य बात यह है कि जब आप ऑनलाइन फॉर्म भरते हैं तो आपको उस फोरम में व्यक्ति की सही इंफॉर्मेशन डालनी है गलत इंफॉर्मेशन नहीं डालनी है।

(13.) स्टॉक फोटो साइट्स के लिए फोटो क्लिक करना

यदि आप प्रोफेशनल फोटोग्राफर है और फोटोग्राफी करते हैं तो अपनी फोटोग्राफी के माध्यम से भी घर बैठे पैसा कमा सकते हो आपको केवल करना इतना है कि आपको अच्छी-अच्छी फोटो लेनी है और कुछ फोटोग्राफी स्टॉक वेबसाइट पर लाइसेंसी बनाकर अपलोड करना है।

ऐसी ही कुछ वेबसाइट के उदाहरण है Imagesbazaar.com, Shutterstock.com, Gettyimages.com, और Stock.adobe.com आप इन वेबसाइट में अपनी Photos अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

 

  • कैसे करें शुरुआत:-

आप फोटो खींचकर इन वेबसाइटों में लाइसेंस बनाकर इस कार्य को आरंभ कर सकते हैं।

 

  • कितनी कमाई हो सकती है:-

इस कार्य से आप लगभग 10000 से ₹15000 प्रति माह प्राप्त कर सकते हैं।

 

  • फायदे:-

सबसे बड़ा फायदा यह है कि लोग आपको जानेंगे और आपका जो फोटो होगा वह प्रोफेशनल Purpose के लिए उपयोग किया जाएगा।

 

  • नुकसान:-

इस कार्य में फोटो के रिजेक्ट होने के बहुत अधिक Chances होते हैं अगर आपका फोटो अच्छा ना हो और इन वेबसाइटों के स्टैंडर्ड को पूरा ना करता हो।

 

  • आवश्यकता/योग्यता:-

आपको फोटो खींचने के लिए एक कैमरा और फोटो को Edit करने के लिए एक लैपटॉप या कंप्यूटर होना चाहिए ।

 

  • खर्चा:-

कैमरा और Laptop या Computer खरीदने के लिए आपको लगभग ₹50000 से ₹70000 की जरूरत पड़ेगी।

 

  • धायान मे रखना:-

यदि आप फोटोग्राफी का काम शुरू करने जा रहे हैं तो आपको एक बात का विशेष ध्यान रखना है कि आप जो फोटो क्लिक करें वह इन वेबसाइट के स्टैंडर्ड्स और क्राइटीरिया को पूरा करते हैं तभी आपके द्वारा खींची गई तस्वीरें Accept हो पाएंगे नहीं तो आपके द्वारा खींची गई तस्वीरें Reject हो जाएंगी और आपकी मेहनत बेकार चली जाएगी।

(14.) एक डिजिटल स्टोर खोलें

यह सबसे बड़ा तरीका जिसके माध्यम से आप कोई 20000 नहीं 30000 नहीं बल्कि लाखों रुपए महीना कमा सकते हो इसके लिए आपको एक Online Store खोलना पड़ेगा जिसमें कि आप Goods Sale कर सकते हो।

अगर आपका इंटरेस्ट बिजनेस करने में है और यदि आप एक Successful Businessman बनना चाहते हैं तो यह विकल्प आपके लिए सबसे बेस्ट है।

यह जरूरी नहीं है कि आप एक एक Physical स्टोर खोल कर ही कर ही अपना Business कर सकते हैं बल्कि आप ऑनलाइन एक स्टोर खोल सकते हैं जहां पर आप अपनी वस्तुओं बेच सकते हैं अगर आप कोई सेवा भी प्रोवाइड करते हो तो आप उस सेवा को एक ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से लोगों तक पहुंचा सकते हो।

 

  • कैसे करें शुरुआत:-

आप एक Online Store बना कर इस कार्य को शुरू कर सकते हो। Online Store बनाना कोई बहुत मुश्किल काम नहीं है अगर आप खुद Online Store बनाना चाहते हैं तो आप WordPress + Woocommerce (Plugin) का इस्तेमाल करके खुद ही एक Online Store बना सकते हो।

अगर आप खुद Online Store नहीं बनाना चाहते तो आप किसी Expert से Contact कर सकते हो जो आपके लिए Online Store बनाएगा बदले में कुछ पैसे लेगा।

 

  • कितनी कमाई हो सकती है:-

क्योंकि यह एक बिजनेस है और बिजनेस की कमाई की कोई निश्चित सीमा नहीं होती है इसीलिए इस कार्य की भी कोई निश्चित सीमा नहीं है जितना ज्यादा आपका बिजनेस चलेगा आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलेंगे।

 

  • आवश्यकता/योग्यता:-

आपको बिजनेस के कार्य करने आने चाहिए।

 

  • खर्चा:-

अगर आप खुद Online Store बनाते हैं तो आपको लगभग ₹2000 से ₹5000 तक की जरूरत पड़ेगी लेकिन अगर आप किसी Expert से Online Store बनवाते हैं तो आपको ₹10000 से ₹20000 तक की जरूरत पड़ सकती है।

(15.) Domains खरीदें और बेचें

आप Domain खरीद कर और उसे बाद में किसी अन्य व्यक्ति को बेच कर भी बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं लेकिन इस Business को करने के लिए आपको पता होना चाहिए कि डोमेन Name क्या है उसको कहां से खरीदें और उसको कहां पर बेचा जा सकता है।

Domain Name क्या है?

Domain Name किसी भी वेबसाइट का नाम होता है जिसके माध्यम से उस वेबसाइट तक पहुंचा जा सकता है उदाहरण के लिए example.com वेबसाइट है और यदि हम example.com को अपने Browser की Address Bar में लिखते हैं तो हम example.com वेबसाइट को Access कर पाएंगे। तो यहां पर example.com Domain Name है।

Domain Name कहां से खरीदें?

ऐसी बहुत सी कंपनियां है जो Domain Name का Business करती है आप उनसे Domain Name खरीद सकते हो उदाहरण के लिए जैसे Godaddy एक बहुत बड़ी कंपनी है जो कि Domain Name का बिजनेस करती है। आप Godaddy से Domain Name खरीद सकते हो।

Domain Name कहां बेचे?

Domain Name खरीदने के बाद सवाल उठता है कि Domain Name कहां बेचे? और क्यों बेचे? यही तो Business है आप Godaddy या किसी अन्य Domain Name कंपनी से Domain Name सस्ती कीमत पर खरीदकर उसे अन्य किसी मार्केट में अधिक कीमत पर बेच सकते हो या फिर किसी व्यक्ति को अधिक कीमत पर भेज सकते हो जो अधिक कीमत आपको मिलेगी वहीं आपका Profit होगा। ऐसे बहुत से Marketplace है जहां पर आप Domain Name बेच सकते हो जैसे Namecheap.

 

  • कैसे करें शुरुआत:-

आप Godaddy से Domain Name खरीद कर अपना Buying एंड Selling Domain Name Business स्टार्ट कर सकते हो।

 

  • कितनी कमाई हो सकती है:-

अगर आप यह Business करते हो तो आप लगभग ₹100000 से लेकर ₹200000 तक प्रतिमाह कमा सकते हो।

 

  • फायदे:-

जितने भी Business के फायदे होते हैं वह आपको यहां पर प्राप्त होंगे।

 

  • नुकसान:-

वैसे तो कोई विशेष नुकसान नहीं है लेकिन अगर आपका व्यवसाय नहीं चला तो आपको समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

 

  • आवश्यकता/योग्यता:-

किसी विशेष योग्यता की आवश्यकता नहीं है।

 

  • खर्चा:-

1 साल के लिए लगभग 20 से 50 Domain Name खरीदने के लिए आपको लगभग ₹30000 से ₹70000 तक की जरूरत पड़ेगी।

 

  • धायान मे रखना:-

जब आप Domain Name का व्यवसाय शुरू करते हैं तो आपको इस बात को ध्यान रखना है कि आपने जितने समयावधि के लिए Domain Name को खरीदा है आपको अन्य लोगों को भी उतनी ही समयावधि के लिए Domain Name को बेचना है।

आपको ऐसा नहीं करना है कि खुद तो 1 साल के लिए खरीद लिए Domain Names और दूसरे लोगों को 2 साल के लिए भेज दिए आप ऐसा भी कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको एक बात को ध्यान में रखना होगा कि जब 1 साल पूरी होगी तो तुरंत Domain Names को Renew करना होगा।

आप चाहे तो साल खत्म होने के पहले कभी भी Domain Names को Renew कर सकते हो। साधारण शब्दों में कहा जाए तो आपको Domain Names के Expire होने से पहले ही इन्हें Renew करना होगा।

(16.) एक सलाहकार बनें

अगर आप में सलाह देने की Skill है तो आप एक सलाहकार बन सकते हो सलाहकार बनना भी एक बहुत अच्छा Career Option है। आप किसी कंपनी के लिए एक सलाहकार के रूप में काम कर सकते हो। आपको जिस क्षेत्र में अधिक रूचि है और जिस क्षेत्र में आप सलाह देने में सफल है केवल उसी क्षेत्र से संबंधित सलाह देने का कार्य करें।

क्योंकि यह आपको एक अच्छी सलाह देने में सहायता कर सकता है। उदाहरण के तौर पर आप एक वित्तीय सलाहकार बन सकते हैं वित्तीय सलाहकार का मुख्य कार्य किसी कंपनी को वित्त से संबंधित सलाह देना होता है।

 

  • कितनी कमाई हो सकती है:-

एक सलाहकार के रूप में काम करके आप ₹20000 से ₹60000 तक प्रतिमाह कमा सकते हो।

 

  • फायदे:-

आजीविका कमाने में आपकी सहायता करता है।

 

  • नुकसान:-

एक सलाहकार के रूप में काम करके कोई विशेष नुकसान नहीं।

 

  • खर्चा:-

एक सलाहकार के रूप में काम करके कोई विशेष खर्चा नहीं।

(17.) एक Freelancer बनें

आप एक Freelancer बन कर भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं Freelancer बनने से पहले आपको पता होना चाहिए कि Freelancer होता क्या है? और Freelancer बने कैसे हैं? चलिए पहले इन दोनों चीजों को समझते हैं कि Freelancer क्या होता है और Freelancer कैसे बने? अगर आपको Freelancer के बारे में पता है तो आप इस Step को छोड़ सकते हैं।

Freelancer क्या होता है?

Freelancer वह व्यक्ति होता है जो अपनी किसी विशेष Skill के जरिए किसी अन्य व्यक्ति का कार्य करता है और जिसके लिए उसे पैसा मिलता है For Example मान लीजिए आपमें कोई विशेष Skill है जैसे हो सकता है आप में लिखने की Skill है।

यदि आप इस लिखने की Skill का प्रयोग किसी अन्य कंपनी या फिर किसी अन्य व्यक्ति के लिए करके उससे पैसे लेते हैं तो इस कार्य को Freelancing Work कहा जाता है और इस कार्य को करके आप Freelancer बन जाएंगे।

Freelancer कैसे बने?

Freelancer बनना बहुत आसान है कोई भी व्यक्ति आसानी से Freelancer बन सकता है और Freelancer के रूप में कार्य करके बहुत अच्छे पैसे कमा सकता है Freelancer बनने के लिए आपको कुछ Freelancer Websites पर अपना अकाउंट बनाना होगा और आप वहां पर आपको अपनी उस Skill के ऊपर फोकस करते हुए पूरे Account की व्यवस्था करनी होगी जिस Skill का प्रयोग करके आप किसी दूसरी कंपनी को सर्विस देना चाहते हैं।

जब कोई कंपनी आपकी प्रोफाइल को देखेगी और यदि कंपनी को आपकी प्रोफाइल से संबंधित किसी व्यक्ति की जरूरत होगी तो हुए वे आपको अवश्य Contact करेंगे जिससे कि आपको कार्य मिलना शुरू हो जाएगा और जब आपको काम मिलना आरंभ होगा तो आपकी इनकम भी शुरू हो जाएगी।

 

  • कैसे करें शुरुआत:-

आप लगभग प्रत्येक Freelancing Website पर अपना Account बनाकर इस कार्य की शुरुआत कर सकते हैं। आपको इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी Freelancing Websites (For Example upwork.com, fiverr.com, freelancer.in etc.) मिल जाएगी जहां पर आप अपना Freelancer अकाउंट बना सकते हो।

 

  • कितनी कमाई हो सकती है:-

यह आपकी Skill पर निर्भर करता है और इसकी कोई सीमा नहीं है लेकिन आप Freelancing Work से लगभग ₹20000 से लेकर ₹60000 तक प्रतिमाह कमा सकते हो।

 

  • फायदे:-

Freelancer के रूप में कार्य करने के अनेक फायदे हैं जैसे कार्य करने की स्वतंत्रता, आपके Confidence को बढ़ाता है आदि इसके अतिरिक्त भी बहुत सारे फायदे हैं।

 

  • नुकसान:-

जब आप किसी कंपनी के लिए Freelancing Work करते हो तो आपको सही काम करना चाहिए नहीं तो अगर आप काम में कोई गड़बड़ करते हो तो आपको पैसे ना मिलने की Chances भी बढ़ जाते हैं।

 

  • आवश्यकता/योग्यता:-

आपके अंदर किसी विशेष Skill का होना जरूरी है और इस Skill के साथ-साथ आप में Communication Skill भी होना जरूरी है।

निष्कर्ष (Conclusion)

निष्कर्ष के रूप में अगर हम कहना चाहे तो हम कह सकते हैं कि आप घर बैठे बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं अगर आप ऊपर बताए गए तरीकों में से किसी एक तरीकों को भी अच्छे तरीके से फॉलो करते हैं तो मैं आपको 100% कह सकता हूं कि आप घर बैठे अच्छे पैसे कमा सकते हैं और आप ऊपर बताए गए तरीकों में से किसी भी एक तरीके को या एक से अधिक तरीके को अपनी आजीविका का एक मुख्य साधन भी बना सकते हैं।

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो और अगर इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको घर बैठे पैसे कमाने में जरा भी मदद हुई हो तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों या अपने परिवारजनों के साथ भी साझा कर सकते हैं ताकि इस आर्टिकल से उन्हें भी लाभ प्राप्त हो आप इसी तरीके के आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारी Newsletter को भी Subscribe कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *