विषय - सूची
Domain name एक नाम हे जो Internet पे आपकी वेबसाइट को अलग पहचान देता हे। अगर आप अपनी Website create (बनाना) चाहते हो या Blog create करना चाहते हो तो आपको Domain Name की आवश्यकता होती हे।
अगर आपको डोमेन नाम के बारेमे ज्यादा जानकारी चाहिए तो इस लिंक क्लिक करे: Domain Name क्या हे? What is Domain Name in Hindi
Domain Name खरीदनेके लिए निचे दिए गए Steps (चरण) का चयन करे:
1. अपनी वेबसाइट के लिए सही Domain Name पसंद करे
सबसे पहले अपनी Website के लिए Domain name पसंद करे, एक अच्छा Domain name आपकी वेबसाइट की सफलताका का कारण हो सकता हे, इसलिए Domain Name खरीद ते समय बोहोत ध्यान रखना चाहिए।
निचे दिए गई कुछ बातो का आप ख्याल रख सकते हे :
- Domain Name याद रखनेमे सरल होना चाहिए जैसेकि India, TechIndia, FinanceMitra, saralYoga, HindiBlogging etc.
- Name Website के अनुरूप होना चाहिए जैसेकि इंडिया के Technology के लिए TechIndia, Finance के लिए FinanceMitra और हिंदी Blogging के लिए HindiBlogging etc. जिससे user को वेबसइट के नाम के साथ उसके विषय का भी तुरंत ख्याल आ जाये।
- Domain नाम ज्यादा लम्बा नहीं होना चाहिए, जितने काम अक्षर होंगे उतना बेहतर हे | जिससे लोगोको website का नाम browser में लिखनेमे आसानी हो जैसेकि India, Bharat, Surya, Pavan, Newser etc.
- जो शब्द search इंजन (जैसेकि google) में ज्यादाबार search होता हे वो बेहतर हे, क्योंकि इससे आपकी website की Search engine में rank बढ़ेगी।
TLD- Top level Domain पसंद करे
Domain name में आपको TLD यानि टॉप लेवल डोमेन जैसेकि.com, .Net, .Org, .Co.in और .in पसंद करने में भी ख्याल रखना चाहिए। Internet पे ज्यादातर.Com ही रजिस्टर होते हे और ज्यादातर लोग .Com ही लेना पसंद करते हे | इसलिए आपकी पहली पसंद .Com ही लेने की सलाह दी जाती हे।
अगर आपके पसंद का name .Com में उपलब्ध न हो तो पहलेतो कोई और नाम चुने जो उपलब्ध हो। अगर फिरभी आपको वही domain नाम चाहिए तो कोई और TLD जैसेकि .NET या .In पसंद का सकते हे।
Tips:
अगर जिसका Popular Copyright Register हो वैसा नाम select न करने की सलाह हे, जैसेकि google.guru, facebook.co.in या फिर GoogleNews, FacebookNews etc. क्योंकि इसमें आगे चलकर कुछ दिक्कत हो सकती हे। तोह ऐसे नाम से दूर रहना चाहिए।
2. Domain name उपलब्ध हे की नहीं चेक करे
अगर आपने कोई नाम पसंद कर लिया हो तो वह Domain Name उपलब्ध हे की नहीं ये चकासना होगा। आप निचे दी गयी website link से domain name की उपलब्धता check कर सकते हो।
आपको ऊपर बताया गयी लिंक को click करके, उसमे दिए गए search बॉक्स में अपना Domain name लिखना होगा, हमने निचे उसका screenshot दिया गया हे।
Screenshot: Bigrock Domain name Search
Search Button पर क्लिक करनेके बाद आपको निचे दिए गए screenshot के जैसा परिणाम मिलेगा इससे आपको पता लगेगा के की domain नाम उपलब्ध हे या नहीं।
unavailable मतलब की उपलब्ध नहीं है।
बाकी जिसमे Rs. लिखे है मतलब की उपलब्ध है आप खरीद सकते है।
Screenshot: Bigrock Domain name Search Result
3. Domain रजिस्ट्रार चुने
जो domain name sale करता हे उसे Domain registrar कहते हे। Domain रजिस्ट्रार वो हे जिनके पाससे आप Domain नाम खरीद सकते हो, जैसेकि Bigrock, Godaddy वगेरे..
Domain Registrar की fees अलग अलग होती हे। सामान्यत .com की प्राइस Rs. 600 से Rs.1000 प्रति साल तक होती हे। भारत में Bigrock और Godaddy मुख्य डोमेन रजिस्ट्रार हे | दोनोही पहले साल की कॉस्ट 100 हे। जिस्मसे हम Bigrock से ख़रीदनेकी सलाह देते हे क्योंकि उनकी दूसरे साल से cost कम हे तकरीबन 600-700 हे जबकि godaddy की दूसरे साल से cost पर domain Rs. 1000-1200.
टिप्स: ध्यान रहे की आपको Domain name की Fees हर साल देनी होती हे, इसलिए domain रजिस्ट्रार चुनते समय ध्यान रखना चाहिए की उनकी पहले साल के बाद कितनी फीस लेता हे।
जैसेकि Godaddy पहले साल का Rs. 99/- लेता हे लेकिन पहले साल के बाद की फीस Rs. 1200 लेता हे।
इसीलिए हम BigRock से ख़रीदनेकी सलाह देते हे जिनकी पहले साल की फीस Rs. 99/- हे और पहले साल के बाद की fees Rs. 600-700 जो तकरीबन Godaddy से आधी हे।
Offer: BigRock में अभी ऑफर चल रही हे जिसमे में दो साल का Domain subscribe करे और एक साल का मुफ्त मिलता हे। इस ऑफर से डोमेन लेने के लिए इस लिंक से डोमेन ख़रीदे।
ऑफर के लिए यहाँ क्लिक करे BigRock -Click Here
टिप्स: Domain name और Hosting Service एक ही कंपनी से न ख़रीदे क्योंकि अगर Hacker ने आपका hosting hack कर लिया तो वो domain name कोभी transfer या hack (हैक) कर सकता हे।
4. Domain Name ख़रीदे
Domain name पसंद करने और Domain Registrar Select करनेके बाद आप Domain को ख़रीदे, इसके लिए अपना डोमेन नाम सर्च करके सही domain Choose करे या Add To Card करके, फिर पेमेंट के लिए चेकआउट करे।
ऑफर के लिए यहाँ क्लिक करे BigRock -Click Here इस लिंक पर जाने से आपको Promocode डालनेकी जरुरत नहीं रहेगी और आप domain choose करके सीधा check out कर सकते हे। इस तरह ..
1. ऊपर बताई लिंक पर जेक search बौक्स में domain name type करे और सर्च करे
2. डोमेन पसंद करे और Choose बटन पर क्लिक करे
3. कितने साल के लिए डोमेन खरीदना हे वो सेलेक्ट करे और Promocode Apply करे फिर Next button पर क्लिक करे।
4. अगर आपके पास अकाउंट न हो तो Create Account per click करके अपनी सही Detail डाले
5. Online Debit/Credit card या Net banking से Payment करे।
अपने प्रश्न और विचार निचे दिए गए comment बॉक्स में लिखे।
1 Trackback