एक ब्लॉग कैसे बनाया जाए? Free Blog और Paid Blog की पूरी जानकारी

How to create a blog? Complete information about Free Blog and Paid Blog

व्यक्ति के दिमाग में एक सवाल उठता है कि कैसे एक Blog बनाया जाए तो मैं इसके संबंध में यहां पर कहना चाहूंगा कि Blog बनाना बहुत आसान होता है। एक व्यक्ति दो तरीकों से Blog बना सकता है

 

  • Paid Blog:- दूसरा तरीका है पैसे लगाकर Blog बनाना कोई भी व्यक्ति आसानी से पैसे लगाकर Blog बना सकता है इसके लिए एक व्यक्ति को दो चीजों की जरूरत पड़ती है जो निम्नलिखित है:-

o Web Hosting:- जो एक Blog को Live रखने में सहायता करती है Live रखने का मतलब यह है कि Internet पर Available रखने में सहायता करती है।

o Domain Name:- आपके Blog का नाम जिसके माध्यम से लोग आपके Blog तक पहुंचेंगे उदाहरण के लिए Example.com.उपरोक्त दोनों चीजें खरीदने के बाद आप WordPress का इस्तेमाल करके एक Blog बना सकते हो।

Blog बनाने के लिए कितना खर्चा होता है?

 

जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया कि आप दो प्रकार से Blog बना सकते हो एक तरीका तो Free है लेकिन दूसरे तरीके के माध्यम से Blog बनाने के लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं अगर आपने यह निर्णय लिया है कि आप पैसे देकर Blog का निर्माण करोगे तो जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया कि आपको इसके लिए दो चीजों की जरूरत पड़ेगी Web Hosting की और Domain Name की।

तो इन दोनों को खरीदने के लिए आपको पैसे देने पड़ेंगे जो कि साल के अनुसार होते हैं यहां पर मैं आपको 1 साल के लिए लगभग खर्च बता रहा हूं कि 1 साल तक के लिए एक Blog बनाने के लिए लगभग कितना खर्चा हो सकता है?

 

  • Web Hosting (Hostgator) से लगभग ₹3000 से लेकर ₹5000 1 साल के लिए।
  • Domain Name (Godaddy) से लगभग ₹900 से लेकर ₹1200 तक 1 साल के लिए।

 

इसका मतलब यह हुआ कि 1 साल के लिए एक ब्लॉग बनाने के लिए आपको लगभग ₹4000 से लेकर ₹6000 तक की जरूरत पड़ेगी। यहां पर मैंने जिस Web Hosting का उदाहरण दिया वह Web Hosting Shared Web Hosting है।

 

Free में ब्लॉग कैसे बनाए?

 

यह जरूरी नहीं है कि प्रत्येक व्यक्ति पैसे देकर ही Blog बनाए ऐसे भी कई लोग होते हैं जिनके पास Blog बनाने के लिए पैसे नहीं होते हैं वह अपनी जानकारी को लोगों तक पहुंचाना तो चाहते हैं लेकिन पैसे ना होने के कारण Blog नहीं बना पाते तो मैं यहां पर ऐसे दो तरीकों के बारे में बताऊंगा जिनके माध्यम से आप Free में Blog बनाकर अपने ज्ञान और जानकारी को लोगों तक पहुंचा सकते हो यह तो तरीके निम्नलिखित हैं

  • Blogger या BlogSpot के माध्यम से फ्री ब्लॉग बनाना और
  • WordPress.com के माध्यम से फ्री ब्लॉग बनाना।

 

Facts About Blogspot

 

BlogSpot या Blogger के माध्यम से Free Blog बनाने से पहले मैं यहां पर आपको BlogSpot और Blogger के संबंध में कुछ बातें Clear करने जा रहा हूं जो कि आपको जानना जरूरी है।

What About Blogspot or Blogger

 

Blogspot और Blogger Google की ही Free Service है जो कि हमें Blog बनाने में सहायता करती है शुरू में जब गूगल के पास Content बहुत कम था। तो Google ने इस सर्विस को बनाया था ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग BlogSpot पर Blog बनाकर कंटेंट दे सके ताकि Google में ज्यादा से ज्यादा कंटेंट हो सके और ज्यादा से ज्यादा लोग Google को Use कर सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *