Blog के लिए Branded Facebook Page कैसे बनाएँ?

facebook page kaise banaye hindi me

आज मैं आपको अपने Blog के लिए Branded Facebook Page कैसे बनाएँ इसके बारे में बताने जा रहा हूँ। जैसा की आप जानते हैं Facebook एक बहुत बड़ी Community है, दुनिया के करोड़ो लोग इस से जुड़े हुये हैं। Facebook की popularity का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं की एक नाम अगर हम उसमें Search करते हैं तो हजारो Result हमारे सामने आ जाते हैं। 

Facebook पर अपनी Brand को Promote करना कोई नयी बात नहीं है। आज almost सारी Branded Companies से लेकर Celebrities तक Facebook Page के जरिये अपने आप को Promote करते हैं ताकि दुनियाभर के लोग उन से जुड़ सकें। अगर अप Blog/Site चलाते हैं तो facebook सबसे Best Place है अपनी Site को Promote करने के लिए। लगभग सारे Bloggers इस Feature का Already इस्तेमाल कर रहे हैं। Facebook पर अपनी Site/Blog का Page बनाकर आप अपने मित्रों के साथ उसे Share कर सकते हैं जो की आपके Traffic को काफी increase करता है।

Branded Facebook Page कैसे बनाएँ?

दोस्तों facebook Page बनाने के लिए आपको सिर्फ कुछ Step Follow करने पड़ेंगे। सबसे पहले Create Facebook Page पर जाएँ। अगर आप Facebook Account में Login है तो ठीक है अगर नहीं तो Login करें।

1. यहाँ आपको Business or Brand में get Started को Select करके करना है। फिर page name पर अपने Blog का नाम लिखें और category में Website Choose करना हैं। और continue पर Click करें।

Select facebook brand page and category

 

2. अब अपने Page के लिए Profile Photo Add करें। ध्यान रहे Profile Photo आपकी Site से Related ही रखें अपना Photo न Add करें। आप Alphabet Image भी लगा सकते हैं। 

3. अब आपको Add Cover पर Click करके Cover Photo लगाना है ताकि Page Professional लगे।

4. अब About click करके, अपना username लिखे, इस तरह बाकि की जानकारी लिख सकते हे, उसमे general info में about में Blog की Description लिखें।

5. आप इसी तरह Edit page info में जाके भी अपने website की details जैसे की location, contact no., वगेरे जानकारी लिख सकते हे।

6. Almost आपका Page बन चुका है। अब आप अपने facebook page की पोस्ट के द्वारा नई update, article, news और महिते लिख सकते हे।

7.  आप ” Know any friends who might like your Page?” मेसे अपने friend को अपने page like करने के लिए invite कर सकते हे.

आप Page की पूरी Controlling Setting Option से कर सकते हैं, यहाँ आपको Page से संबन्धित सारी Settings मिलेंगी। 

अपने Page को Promote करें।

आप चाहते हैं की जल्द से जल्द आपका Page Popular हो जाये और Likes मिलने लगें तो आप Facebook की Premium Service का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आपको Per day के हिसाब से charge देना होगा जो की आप Choose कर सकते हैं। जैसा आप Pay करेंगे वैसी आपको per day likes मिलेंगी। 

Page को Promote करने के लिए Boost Page पर जाएँ और बढ़िया सा page AD बना लें। अब Credit Card से Payment कर आप Page को Publish कर दें। Ad कितने दिन तक चले वो आप AD create process में Select कर सकते हैं। 

अगर आप किसी Post को Promote करना चाहते हैं तो Post के नीचे आपको Boost Post के Option पर Click करना है और उसकी AD बनाकर Publish करना होगा। 

तो दोस्तों आपने देखा facebook हमें कितने सारे Option देता है अपने Blog पर Traffic Increase करने के लिए वो भी Free में, और इसके साथ साथ अगर आप कुछ पैसा खर्च करने की हिम्मत रखते हैं तो उसका भी विकल्प है आपके पास जैसा की मैंने ऊपर बताया है। 

ये Post आपको कैसी लगी Share जरूर करें और साथ ही कोई सवाल हो तो Comment जरूर करें। अगली Post में मैं आपको Facebook पर AD कैसे बनाएँ इसकी जानकारी दूंगा।

2 Comments

Leave a Reply
  1. Siddharth says:
    Hello Bhai,
    Aap apne website kon sa theme use kiya h..
    Or or kon sa font use kar rahe h

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *