E-Commerce वेबसाइट कैसे बनाएं: ज़रूरी चीज़ें और पूरी गाइड” 2024

E commerce Website क्या है

आज के समय में e commerce वेबसाइट बनाना एक दुकानदार के लिए एक बिजनेसमैन के लिए और एक आम आदमी के लिए भी बनाना बहुत ही ज्यादा जरूरी हो चुका है, अगर कोई भी व्यक्ति घर बैठे पैसा कमाना चाहता है या कोई अपने कांटेक्ट को वर्ल्ड वाइड बेचना चाहता है तो उसके लिए उनके पास एक अच्छा खासा E commerce Website वेबसाइट होना चाहिए,

आज के समय में ई-कॉमर्स वेबसाइट काफी सारे हैं जैसे की Flipkart E commerce Website, amozon E commerce Website, snapdeal E commerce Website, है जहां पर लोग सामान को खरीदने हैं, अगर आप भी इनके जैसे ई-कॉमर्स वेबसाइट को बनाना चाहते हो तो आपको यह आर्टिकल ध्यान से पढ़ना होगा l, इसमें हम आपको यह बताएंगे कि एक ई-कॉमर्स वेबसाइट कैसे बनाया जाता है, उसका सारा प्रोसेस हम आपको डिटेल से बताएंगे, जिससे आपको काफी ज्यादा आसानी होगी एक ही कॉमर्स वेबसाइट बनाने में और आपको यह भी पता चलेगा कि एक ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाने में कौन-कौन सी मुश्किलें आ सकती है,

E commerce Website क्या है

E commerce Website क्या है

E commerce Website उसे कहा जाता है, जहां पर product की listing होती है, ओर उसे वेबसाइट पर काफी सारे प्रोडक्ट होते हैं ना की कोई ब्लॉक आर्टिकल, आज के समय में ई-कमर्स बिजनेस बढ़ाने का सबसे आसान तरीका है अगर कोई भी दुकानदार अपने बिजनेस को ऑनलाइन लेकर नहीं जाता ई-कॉमर्स के जरिए तो वह कभी भी अपने बिजनेस को बड़ा नहीं कर पाएगा,

अब चलिए हम जानते हैं कि ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाने में किन किन चीजों की जरूरत होती है और क्या एक ई-कॉमर्स वेबसाइट किसी भी बिजनेस को grow करने में सहायता कर सकता है,


E commerce Website बनाने के ज़रूरी चीज़ें और पूरी गाइड”

E commerce Website बनाने से पहले आपको ई-कॉमर्स के बारे में पता होना चाहिए किसका मतलब होता क्या है, E का मतलब होता है Electronics और commerce का मतलब होता है business करना, जब कभी भी आप ऑनलाइन कीजिए किसी भी सामान को भेजते हो तो आप उसे चीज को एक कॉमर्स का नाम दे सकते हो,

E commerce Website build without coding

E commerce Website build without coding
E commerce Website build without coding

जी हां दोस्तों अगर आप यह सोच रहे होंगे कि, एक e commerce वेबसाइट बनाने के लिए आपके पास में कोडिंग का knowlage होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है तो आप गलत सोच रहे हो, आज के समय में ऐसे बहुत ही सारे तरीके आ चुके हैं जिसकी सहायता से आप बिना कोडिंग का इस्तेमाल किए बिना ही आप एक ई कॉमर्स वेबसाइट को तैयार कर सकते हो, WordPress एक ऐसा माध्यम है जिसकी सहायता से आप बड़ी आसानी से एक ही कॉमर्स वेबसाइट को बिल्ड अप कर सकते हो, इसमें आपको बहुत आप ही सारे plugins देखने के लिए मिल जाएंगे जिसकी सहायता से आप अपने वेबसाइट में और भी अतरंगी फीचर ऐड करने के साथ-साथ प्रोडक्ट की लिस्टिंग भी आसानी से कर सकते हो,

योजना बनाना – Planning

योजना बनाना – Planning

किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाने से पहले उसका प्लानिंग करना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है जैसे कि आप एक व्यापार शुरू करने के लिए योजना बनाना बहुत जरूरी है। बिना किसी योजना के, यह समझना मुश्किल हो जाएगा कि आपको आगे क्या करना है। इससे आपका ध्यान भटक सकता है, और भविष्य में कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। अच्छी योजना आपको अपने goal तक पहुंचने में मदद करती है और रास्ते को साफ और आसान बनाती है।, इसीलिए आपको यह पता होना चाहिए कि आपका ई-कॉमर्स वेबसाइट आपके लिए कितना ज्यादा महत्वपूर्ण है और आप उसका भविष्य में किस तरीके से इस्तेमाल कर सकते है, सबसे पहले आपको यह प्लानिंग बनानी होगी कि आप अपने ई-कॉमर्स वेबसाइट पर किन-किन चीजों को प्रमोट करोगे, और अपने ऑर्डर को किस तरह से अपने कस्टमर तक पहुंच जाओगे, आपको इसकी प्लानिंग करनी होगी ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाने से पहले,

Domain name select

Planning करने के बाद अब आपको यह काम करना होगा कि आपको एक अच्छा नाम का डोमेन खरीदना होगा जैसे कि आपने काफी सारे ई-कॉमर्स वेबसाइट में name के साथ domain name देखा होगा, जैसे की जैसे www.flipkart.com। यह डोमेन नाम आपकी ऑनलाइन पहचान का काम करता है और आपके ग्राहकों को आपकी वेबसाइट तक पहुंचने में मदद करता है। इसे आप अपने व्यवसाय का डिजिटल पता भी कह सकते हैं।
अधिकतर ई-कॉमर्स site के डोमेन नाम .com या .net से end होते हैं। आपके डोमेन का नाम ऐसा होना चाहिए जो आपके bussion. के नाम से मेल खाता हो। यह आपके ब्रांड को पहचान दिलाने में मदद करता है और ग्राहकों के लिए इसे याद रखना आसान बनाता है।

Web hosting selection

Website को इंटरनेट present कराने के लिए web होस्टिंग सेवा की जरूरत होती है। यह सेवा आपके वेबसाइट के deta और फाइल्स को एक स्पेशल several पर स्टोर करती है,जब कोई व्यक्ति इंटरनेट के जरिए से आपके वेबसाइट का डोमेन नाम अपने ब्राउज़र में टाइप करता है, तो वेब होस्टिंग सेवा उस व्यक्ति के ब्राउज़र में आपके वेबसाइट के डेटा और फाइल्स भेजती है। इससे वह व्यक्ति आपकी वेबसाइट को आसानी से देख और इस्तेमाल किया जा सकता है, आपको मार्केट में काफी सस्ते वेब होस्टिंग भी देखने के लिए मिल जाएंगे, अगर आप कम पैसे में अच्छी हॉस्टल लेना चाहते हो तो हमारी तरफ से आपके suggestion होगा Hostinger का hosting लेना का

Shoping cart software select

Shoping cart software select

आपकी E commerce वेबसाइट का मकसद customers को sell करना है, और इस मकसद को पूरा करने के लिए आपको एक शॉपिंग कार्ट सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होगी। यह सॉफ्टवेयर आपके खरीदारों को वेबसाइट पर उपलब्ध product को ब्राउज़ करने, पसंदीदा आइटम चुनने और खरीदारी करने की service देता है,
Shoping cart software customer को अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके आसानी और safe रूप से पेमेंट करवाता है, यह सॉफ्टवेयर आपके ग्राहकों की भुगतान जानकारी और ऑर्डर डाटा को पूरी तरह से safe रखता है,

Merchant Service देना

Merchant Service देना

एक ई-कॉमर्स वेबसाइट के ऊपर ऑनलाइन पेमेंट करने की सुविधा भी होनी चाहिए जिससे सामने वाले कस्टमर या व्यक्ति को वालों की या वेबसाइट जेनुइन है, इसलिए आपके ई-कॉमर्स वेबसाइट के लिए एक अच्छा सा Merchant Service की जरूरत हो, Merchant Service आपके ई-कॉमर्स वेबसाइट के ऊपर काफी सारे पेमेंट करने की सुविधा प्रदान करता है जैसे की कोई व्यक्ति अगर डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से paytem करना चाहता है तो उनकी भी सुविधा या Merchant Service देता है, एक Merchant Service के बुना एक e commerce कभी भी सफल वेबसाइट नहीं बन सकता आपको इस बात का काफी ज्यादा ध्यान रखना होगा.

Note

दोस्तों अगर आपने हमारे इन सारे स्टेप को ध्यान से समझा होगा तो अब आपको एक ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाने में ज्यादा मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा, एक E commerce Website बनाना कुछ ज्यादा मुश्किल काम नहीं है, अगर आप को नहीं आता है, या समझ मे नही आता है तो, आप freelance के जरिए भी अपने ई-कॉमर्स वेबसाइट को बिल्ड करवा सकते हो यह काफी आसान तरीका है, बस इसमें आपको कुछ पैसे खर्च करने होंगे, लेकिन अगर आप खुद ही वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो सबसे आसान तरीका है वर्डप्रेस के ऊपर ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाना, उम्मीद करता हूं कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अब आपके मन में कोई और सवाल पैदा नहीं होगा कि E commerce Website केसे बनाई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *