WordPress blog Website को hack होने से कैसे बचाएं,

Wordpress blog Website को hack होने से कैसे बचाएं,

एक blog वेबसाइट एक blogger के लिए एक assest के समान होता है,एक blogger को हमेशा इस बात की चिंता होती है कि कहीं उसका वेबसाइट hack ना हो जाए, एक blog Website लाखों रुपए बना कर दे सकता है एक ब्लॉगर को, इसीलिए blogger की जिम्मेदारी होती है blog Website को secure करें,

WordPress बहुत ही ज्यादा पॉपुलर Content management system है, और जिनको कोडिंग नहीं आती वह WordPress के ऊपर ही चाहते हैं, इसी वजह से ज्यादातर हैकर वर्डप्रेस के साइट को हैक करने के तरीके निकलते हैं, इसलिए आप सभी ब्लॉगर को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि WordPress blog Website को hack होने से कैसे बचाएं, इस आर्टिकल के अंदर हम आपको 15 तरीके के बारे में बताएंगे जिससे आप अपने blog Website को hack होने से बचा सकते हो,

WordPress blog Website को hack होने से बचाने के 15 तरीके

Wordpress blog Website को hack होने से बचाने के 15 तरीके

WordPress blog Website को hack होने से कैसे बचाएं, उसके 15 तरीकों के बारे में हम आपको बताएंगे, अगर आप इन सभी तरीकों को फॉलो करते हो तो आपके blog Website कभी भी कोई हैकर hack नहीं कर सकता है, एक आप के ब्लॉक वेबसाइट के ऊपर बहुत ही ज्यादा ट्रैफिक आ रहा है तो आपको यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए, क्योंकि आप नहीं चाहोगे कि, आपकी वेबसाइट कभी हैक हो जाए.

1.Strong password का इस्तेमाल करें

Strong password

एक strong password आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा सीकर कर देती है जब आप अपनी वेबसाइट के लिए username बनाते हो तो उसी टाइम पर पासवर्ड भी सेट करने का ऑप्शन आता है, अगर आप गलती से भी blog Website का password ऐसा रखते हो जिससे कोई भी gues कर सकता है, तो हैकर आपकी वेबसाइट को हैक करने में ज्यादा समय नहीं लगाएगा, इसलिए आपको पासवर्ड काफी को काफी ज्यादा स्ट्रांग रखना है, ताकि कोई भी आपके वेबसाइट के daseboard बोर्ड को ओपन ना करें,

आप अपने पासवर्ड के अंदर alphabet and number, special character का इस्तेमाल करें जिससे आपका बहुत ही ज्यादा स्ट्रांग पासवर्ड बनेगा,

2.Blog Website buckup रखना

Strong password बनाने से आपकी वेबसाइट तो सुरक्षित हो जाती है पर इसका मतलब यह नही कि आपकी वेबसाइट को कुछ भी नहीं होगा, इस ऑनलाइन की दुनिया में आपकी वेबसाइट buckup होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है,
जब आप एक वेबसाइट को चलाते हो तो, उसे वेबसाइट के ऊपर कई तरह के प problem का सामना करना पड़ता है, जैसे कि कभी आपकी वेबसाइट crush हो सकती है, data भी उड़ सकता है या कोई व्यक्ति आपकी वेबसाइट को hack भी कर सकता है, इन सब से बचने के लिए आपको अपने वेबसाइट बैकअप होना जरूरी है,
बहुत से web होस्टिंग कंपनी hosting के अंदर में ही बैकअप वेबसाइट की सुविधा देती है, जेसे की Hostinger अपने होस्टिंग में daily और weekly buckup की सर्विस देता है.

3. Secure network

Secure network का मतलब यह है कि आप ऐसे नेटवर्क का इस्तेमाल करें जिससे आपकी वेबसाइट को कोई भी हक ना करें, ऐसा कई बार होता है कि आप public wifi का इस्तेमाल करके आप अपने blog का काम करते हो, यह तरीका बिल्कुल ही गलत है, अगर आप किसी दूसरे के इंटरनेट का इस्तेमाल करते हो तो, वह व्यक्ति चाहे तो आपके इनफॉरमेशन को आराम से चुरा सकता है, इसलिए आपको इस बात का ध्यान रखना है कि blog का काम करने के लिए किसी पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल न करें.

4.Latest version php का इस्तेमाल

WordPress की रीड की हड्डी php को कहते हैं, php एक programming and scripting language है, और पूरा WordPress php से ही बना होता है, इसलिए अपने ब्लॉक वेबसाइट को सीकर रखने के लिए php के latest वजन का इस्तेमाल वर्डप्रेस के अंदर में करें, नहीं तो आपका वेबसाइट आसानी से हैक हो सकता है.

अपने wordpress के php latest version को देखने के लिए आप अपने होस्टिंग के cpanel मैं जाना होगा, और वहीं पर आपको php latest version का पता चलेगा, php के जितने भी version है उन सभी में आपको 2 सालों का security update मिलता है,

5.lockdown features को set करे


जब hacker आपकी वेबसाइट पर login होने के लिए बार-बार प्रयास करता है, जिससे आपकी वेबसाइट के ऊपर काफी ज्यादा फोर्स पड़ता है, इससे बचने के लिए आप हैकर के ip address को block कर दे, इसकी वजह से हैकर आपकी वेबसाइट को एक्सेस नहीं कर पाएगा,

Itheme security plugin का इस्तेमाल करते हो तो यह सब कुछ हो सकता है, जब hacker आपके Website को login करने का प्रयास करेगा तो, या आपको बता देगा कि आपका वेबसाइट कोई हक करने की कोशिश कर रहा है, इसी के साथ या प्लगइन आपको बहुत ही सारे सिक्योरिटी प्रोवाइड करता है जिससे आप अपने वेबसाइट को secure कर सकते हो.

6.wordpress file edit करना बंद करे

WordPress में एक function है जिसका नाम code editor, code editor में आप को कोर्ट को एडिट करने के फीचर्स मिलते हैं जिससे आप अपने अनुसार code को ऐड कर सकते हो और हटा सकते हो,
लेकिन अगर आप इस फीचर्स का इस्तेमाल नहीं करते हो तो आप इसे बंद कर दो क्योंकि यह फीचर्स आपको  hosting के अंदर में देखने के लिए मिल जाएगा,

अगर आपको code के बारे में ज्यादा knowlage नहीं है तो उसको आप  change मत करना, नहीं तो आपको अपनी वेबसाइट के ऊपर काफी सारे एरर्स दिखाई देने रहेंगे और उसे ठीक करने के लिए आपको काफी ज्यादा परेशानी भी होगी, अगर आप एक ऐसे कोर्ट को delete कर देते हो, जो आपकी वेबसाइट को सिक्योरिटी देता है तो, फिर इसको ठीक करने के लिए आपको अपनी वेबसाइट का बैकअप मारना पड़ेगा.

7.Wp-config, php protect.

WordPress blog Website को hack होने से कैसे बचाई के तरीका में यह सबसे अच्छा और महत्वपूर्ण तरीका है, WordPress php file से ही बना होता है, अगर आप इस फाइल को सही तरीके से प्रोटेक्ट नहीं कर पाते हो तो,आपकी वेबसाइट को हैक होने से कोई भी नहीं बचा सकता,

Wp-config php आपको अपने हॉस्टल के अंदर में देखने के लिए मिल जाएगा, इसमें ही आपकी वेबसाइट का पूरा डाटा होता है अगर आप गलती से इसे डिलीट कर देते हो तो, आपका पूरा डाटा भी डिलीट हो जाएगा.

8.Two factor authentication

WordPress blog Website को hack होने से कैसे बचाएं के  तरीके यह सबसे अच्छा तरीका है, Two factor authentication का मतलब यह है कि आपकी सिक्योरिटी डबल हो जाएगी,

Two factor authentication आपके ब्लॉक के साइट को डबल सिक्योरिटी देता है, इसका फायदा यह है कि जब कभी भी आप username और password डालकर login करोगे तो उसके बाद भी या वेरीफाई करेगा, Two factor authentication के अंदर  आप code, phone call, one time password सेट होता है, इन सर्विस सिक्योरिटी को पार करके ही वह आपके पास में आएगा,

इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर हैकर को आपका पासवर्ड पता चल जाता है तो उसके बावजूद भी वह आपका एडमिन डैशबोर्ड को ओपन नहीं कर पाएगा.

9.Login attempts limit set करे

WordPress में deafult होता है  unlimited login,यानिकी आप कितनी बार भी लॉगिन कर सकते हो, इसका फायदा हैकर उठा सकता है जब तक वह आपकी वेबसाइट को hack नहीं करता,तब तक वह आपकी वेबसाइट को हैक करने का प्रयास करता रहेगा,

Wp limit login प्लगइन का इस्तेमाल करके आप अपने वेबसाइट पर लिमिट लगा सकते हो login  के लिए, इस इस प्लानिंग के इस्तेमाल करने से जब कभी भी हैकर आपकी वेबसाइट को हैक करने की कोशिश करेगा, तो आपकी site ऑटोमेटिक lockmode में चली जाएगी,और hacker का user का ip address block कर देगा, वह कभी भी आप के Website को हैक नहीं कर सकता है, यह बहुत अच्छा तरीका है आपने WordPress blog Website को hack होने से बचाने के.

10. Password change


अपने पासवर्ड को समय-समय पर change करते रहे, अगर आप ऐसा नहीं करते हो तो अगर कांबिनेशन लगाकर आपकी वेबसाइट को हैक करने की कोशिश करेगा, और आप कभी कबार जब आप दूसरे के computer में अपने ब्लॉक साइट को ओपन करते हो तो उसमें वह पासवर्ड ओरिजिनल में से हो जाता है, इसलिए हमें समय-समय पर अपने वेबसाइट के पासवर्ड को चेंज करते रहना है इससे हमारा वेबसाइट बहुत ही ज्यादा सुरक्षित हो जाएगा.

11. केवल secure teme का इस्तेमाल करें

आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपको अपनी लाइफ में कभी भी cracked theme और cracked plugin का कभी भी इस्तेमाल नहीं करना है,  क्योंकि जब आप इन प्लगिंग का अपने वेबसाइट के ऊपर इस्तेमाल करोगे, और जब कभी भी आपकी वेबसाइट के ऊपर ट्रैफिक आन स्टार्ट होगा उसे समय आपको पता चलेगा कि आपका वेबसाइट को पर काफी सारे वायरस आ चुके हैं, cracked theme को हैकर इस तरीके से डिजाइन करते हैं की शुरुआत के समय में पता नहीं चलेगा कि इसे किसने हैक किया है,  cracked theme का इस्तेमाल करने से आपकी पूरी वेबसाइट भी हैकर के पास में चली जाती है इससे आप अपना वेबसाइट आपके हाथ से चला जाएगा, आप हमेशा WordPress के अंदर दिए गए प्लगिंग सेशन में जाकर ही प्लगइन को डाउनलोड करें और थीम को इस्तेमाल करें.

12. wordpress update  करते रहे

आपको इस बात का भी ख्याल रखना है कि आपको हमेशा अपने wordpress update के updated versions का ही इस्तेमाल करना है, वर्डप्रेस के अपडेट वर्जन में डेवलपर बहुत ही ज्यादा सुधार करते हैं जिसकी वजह से है कर वर्डप्रेस को हक नहीं कर पाते,

लेकिन आप WordPress के पुराने वर्जन का इस्तेमाल करते हो तो, और उसे वर्डप्रेस में सिक्योरिटी की वजह से कुछ प्रोग्राम आता है, तो हैकर उसे वर्डप्रेस को आसानी से हैक कर सकता है इसलिए आपको हमेशा इस बात का ध्यान रखना है कि आप हमेशा वर्डप्रेस के लेटेस्ट वर्जन को ही इस्तेमाल करें और समय-समय पर अपडेट करते रहें,इससे आपका वेबसाइट पूरी तरीके से सीकर हो जाएगा.

13. WordPress security plugin इस्तेमाल करें

WordPress blog Website को hack होने से बचने के लिए सबसे आसान तरीका यही है कि आप अपने बर्थप्लेस साइट के ऊपर एक प्लगइन को इंस्टॉल कर लीजिए,जो होगा security प्लगइन, security plugin के अंदर आप को काफी सारे फीचर्स देखने के लिए मिल जाएंगे इसकी वजह से आप अपने बर्थडे साइट को काफी बेहतरीन तरीके से सीकर कर सकते हो,

जब आप WordPress security plugin का इस्तेमाल करते हो तो आपकी वेबसाइट कभी भी हैकर हक नहीं कर सकती यह इस्तेमाल करने के बाद आपको कोई दूसरा प्लकिंग और तरीका इस्तेमाल करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी सबसे अच्छा और आसान तरीका यही है.

14..wordpress login पर नजर बनाए


जब आपके पास में बहुत ही सारे site होते हैं, उसी के साथ आपके पास multi author और ब्लॉग भी होते है,
उदाहरण के लिए अपने एक author को अपने वेबसाइट को पर रखा है अब आपको यह देखना है कि आपका ऑथर क्या कोई ऐसी एक्टिविटी कर रहा है, जो आपकी वेबसाइट के लिए काफी ज्यादा नुकसानदायक भी हो, यानी कि आपका वर्डप्रेस में कुछ सेटिंग को छेड़ देना, जिससे आपकी वेबसाइट हैक होने के असर पड़ जाएंगे

इस पर निगरानी रखने के लिए आप इस्तेमाल कर सकते होwp activity login, इससे आपको यह पता चला जाएगा कि आपका अवतार आपकी साइट के ऊपर क्या कर रहे हैं और क्या नहीं.

15. Secure Website hosting

जब

जब कभी भी आप वेब होस्टिंग में invest करते हो तो,आपको इस बात का ध्यान रखना है कि,आपकी वेब होस्टिंग के अंदर सिक्योरिटी के फीचर मौजूद होनी चाहिए, एक ब्लॉक वेबसाइट के लिए उसकी होस्टिंग उसका दिमाग होता है क्योंकि आपकी वेबसाइट का पूरा डाटा hosting के अंदर ही मौजूद होता है, अगर आपकी hosting secure नहीं हतो कोई भी हैकर आपके होस्टिंग या आपकी वेबसाइट को हैक करके आपकी वेबसाइट आपसे छीन सकता है,

इसलिए जब कभी भी आप होस्टिंग में इन्वेस्ट करते हो तो यह देख लेना कि उसके अंदर सिक्योरिटी के फीचर मौजूद है या नहीं.

Note
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको यह समझ में आ ही गया होगा कि आपके लिए कौन सा तरीका आपके लिए ज्यादा सही होगा अपने वेबसाइट को सीकर रखने के लिए हमने आपको 15 तरीका बता दिए हैं इसके जरिए आप अपने वेबसाइट को सीकर कर सकते हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *