Domain transfer कैसे करें, एक hosting account से दूसरे hosting account से

Domain transfer कैसे करें, एक hosting account से दूसरे hosting account से

दोस्तों अगर आप भी अपने Domain को दूसरे होस्टिंग पर ट्रांसफर करना चाहते हो तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है, इस आर्टिकल में आपको यह बताया जाएगा कि आप किस तरीके से अपने डोमेन को दूसरे के होस्टिंग पर ट्रांसफर करोगे अगर आपके पास में hosting का होस्टिंग है तो, मैं जो आपको तरीका बताऊंगा वह तरीका बस होस्टिंगर के यूजर के लिए ही होगा क्योंकि हर एक होस्टिंग कंपनी के अलग ही तरीके होते हैं डोमेन को ट्रांसफर करने के लिए, तो चलिए जानते हैं कि किस तरीके से और क्या बात तरीका है जिससे हम अपने domain को ट्रांसफर करें और हमारा डाटा भी domain ना हो.

Domain transfer क्यों किया जाता है

डोमेन को ट्रांसफर करना यह पूरी तरीके से डिपेंड करता है उसे यूजर के ऊपर की वह उसे domain को क्यों ट्रांसफर कर रहा है. अगर आप अपने domain को sell करना चाहते हो और आप की hosting अपने पास ही रखना चाहते हो, तो डोमेन ट्रांसफर करना चाहिए इसमें यह होता है कि आपका होस्टिंग आपके पास ही होता है और Domain को दूसरे होस्टिंग पर शिफ्ट हो जाता है जिसे आप सेल करना चाहते हो. डोमेन को एक होस्टिंग से दूसरे होस्टिंग में ले जाने का दूसरा तरीका यह है कि आप अपने वेबसाइट को माइग्रेट कर सकते हो इसमें यह होता है कि आप अपने वेबसाइट का owner ship किसी और को दे दोगे और यह प्रोसीजर काफी ज्यादा कठिन होता है सबसे आसान तरीका होता है डोमेन ट्रांसफर.

Domain transfer केसे करे step by step

Domain transfer क्यों किया जाता है
Domain transfer क्यों किया जाता है

दोस्तों अब आपको यह पता चलेगा कि आप किस तरीके से अपने Domain को दूसरे होस्टिंग के ऊपर ट्रांसफर करोगे, अगर आप ऐसे ही अपने डोमेन को ट्रांसफर करोगे तो आपका पूरा डाटा डिलीट हो जाएगा, और दूसरे होस्टिंग पर आपको फिर से अपने वेबसाइट को क्रिएट करना होगा डोमेन ट्रांसफर करने से पहले आपको अपनी वेबसाइट का पूरी तरीके से बैकअप ले लेना चाहिए, बैकअप लेने के बस दो ही तरीके होते हैं पहला तरीका जो होस्टिंगर provided करवाता है आपने user को. Daily backup और दूसरा तरीका यह है कि आपको अपने वर्डप्रेस के प्लगिंग सेशन में जाकर बैकअप वेबसाइट प्लगइन को इंस्टॉल करना होगा और वहां से अपने वेबसाइट का बेकअप लेकर एक फोल्डर बना लेना होगा चलिए पहले यह जानते हैं कि आप किस तरीके से अपनी वेबसाइट का बैकअप लगी.

Hostinger में अपने Website का buckup केसे ले

Hostinger में अपने Website का buckup केसे
Hostinger में अपने Website का buckup केसे

होस्टिंगर अकाउंट से अगर आप अपने वेबसाइट का पे कब लेना चाहते हो तो सबसे पहले आपको होस्टिंगर अकाउंट लॉगिन करना होगा, होस्टिंगर के dashboard में आपको side में Domain portfolio का ऑप्शन देखने के लिए मिल जाएगा वहां पर आपको क्लिक करके आप को जिस भी डोमेन का बैकअप लेना है उसे सेलेक्ट करना होगा और अपने डोमेन मैनेज के ऊपर क्लिक करना होगा, इसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन देखने के लिए मिलेगा पहला ऑप्शन daily buckup और दूसरा option weekly buckup इस पर क्लिक करने के बाद आपको date select करने का option दिखाई देगा, आप किस दिन का बैकअप लेना चाहते हैं उसे दिन को सेलेक्ट करके बैकअप पर क्लिक कर देना, इससे आपका पूरा वेबसाइट बैकअप हो जाएगा और आप इसे डाउनलोड कर सकते हो डाउनलोड करने के बाद जिस भी होस्टिंग पर अपने अपने डोमेन को ट्रांसफर किया है उसे होस्टिंग पर जाकर उसको अपलोड करना होगा अपलोड करने के बाद आपका वेबसाइट पहले जैसा हो जाएगा.

WordPress से अपने Website का backup केसे ले

Wordpress से अपने Website का backup केसे
WordPress से अपने Website का backup केसे

सबसे पहले आपको वर्डप्रेस के plunge section में जाना होगा,plugin section में जाकर आप को एक बेहतरीन buckup plugin को अपने wordpress में Install करना होगा, इंस्टॉल करने के बाद आपको उसे प्लगइन की मदद से अपने पूरे वेबसाइट का बैकअप लेकर उसे डाउनलोड करना होगा,

अपने वेबसाइट का पूरी तरीके से पिकअप लेने के बाद अब आपको अपने हॉस्टल अकाउंट पर आ जाना है

Domin transfer steps

Step1: इस स्टेप के अंदर आपको अपने होस्टिंग करके डैशबोर्ड में आकर आपको साइड में Transfer का option देखने के लिए मिल जाएगा. उसे पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन देखने के लिए मिल जाएंगे. जिस से आपको Move domain to another Hostinger पे क्लिक करना होगा.

Step 2: इस स्टेप के अंदर आपके सामने initiate domain move के ऑप्शन को क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके सामने एक ईमेल आईडी fill करने का option आ जाएगा.

domain step.png

Step 3: इसके बाद आपको उसे जीमेल पर एक ईमेल जाएगा जिसको आप अपने होस्टिंगर के ऊपर लगाए हो और वहां पर आपको कंफर्म करने का ऑप्शन देखने के लिए मिलेगा. अगर आप कंफर्म कर देते हो तो या डोमेन दूसरे होस्टिंग पर ट्रांसफर हो जाएगा.

Enter mail id another hosting
accpect request domain

दोस्तों अगर आप इन सभी स्टेप को ध्यान से कंप्लीट कर दोगे तो आपका डोमेन आसानी से ट्रांसफर हो जाएगा. उम्मीद करता हूं कि दोस्तों आपने इस आर्टिकल को अच्छे से समझ लिया होगा. अगर आपको कोई भी कंफ्यूजन अभी भी बाकी है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *