Instagram id Ka Password Kaise Change Kare जाने आसान प्रिक्रया

Instagram Password

Instagram id का पासवर्ड आपके दोस्त को पता चल जाने पर आपका दोस्तों आपकी Insta Id को Login कर सकता है, अपने फ़ोन में चला सकता हैं, और अपने Phone से आपके Post को डिलीट भी कर सकता हैं, आपके Instagram id का password किसी को पता चल चूका है अब आप अपनी Instagram id का पासवर्ड Change करना चाहते है यह लेख आपके लिए ही हैं,

इस आर्टिकल में आपको बताने वाली हूँ, कैसे आप Instagram id का password Change कर सकते हैं, और आप अपने Instagram आईडी का पासवर्ड भूल चुके है याद नहीं है इंस्टाग्राम आईडी को लॉगिन करना चाहते है तो कैसे लॉगिन कर सकते है नया पासवर्ड किस तरह से बना सकते है यह सब जानकारी दूंगी,

Instagram id Ka Password Kaise Change Kare

Instagram Id का पासवर्ड हमेशा लिखकर रखना चाहिए, यदि आपको याद रहता है तो अच्छी बात है, नहीं तो आप अपने माता पिता या भाई बहन को भी अपना Instagram id का पासवर्ड बता सकते है, ताकि उनको याद रहे जरूरत पढ़ने पर आप Instagram को Login कर सके, अगर आपको अपने Instagram का पासवर्ड पता है आप पासवर्ड को Change करना चाहते है तब Instagram Password Change करने का तरीका पढ़ें,

Instagram password change करने का तरीका

instagram id का पासवर्ड Change करने के सभी स्टेप्स आप ध्यान से पढ़ सकते है Photo के साथ में लिखे है आपको समझने में आसानी हो इसलिए Photo को लगाया गया है, आप सभी फोटो को देखे और एक एक Steps को पढ़कर Follow करे इसके बाद आपका Instagram का पासवर्ड Change हो जाएगा।

  • सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम में लॉगिन हो जाना है , पहले से आप लॉगिन है तो इंस्टाग्राम को ओपन कर लें, Instagram को लॉगिन होने के बाद आपको Profile Icon पर क्लिक करना हैं,
  • Profile Icon पर क्लिक करने के बाद आपको Three Line Right Side में दिखाई देंगी आपको इसके ऊपर क्लिक करना हैं
  • Three Line पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा, यहाँ पर कई सारे ऑप्शन होंगे, आप Account Center सबसे ऊपर वाले पर क्लिक कर दें,
  • Account Center पर क्लिक करने पर अब यह पेज देखने के लिए मिलेगा जो आप यहाँ पर देख रहे है इस फोटो को देख कर आपको अपने इंस्टाग्राम में देखना है, Password And Security लिखा मिलेगा, आपको इसके ऊपर क्लिक करना हैं,
  • Password And Security पर क्लिक करने पर फिर नया पेज ओपन होगा आपको अगले पेज पर आपकी इंस्टा आईडी देखने को मिलेंगे, आपके जितने आईडी बने हुए है सभी देखने के लिए मिल जायँगे आपको जिस Instagram Id का पासवर्ड चेंज करना है उसके ऊपर क्लिक करना हैं,
  • Instagram Id को सेलेक्ट करने के बाद अगले पेज पर आपको Change Password लिखा हुआ दिखाई देगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना हैं,
  • Change Password पर क्लिक करने के बाद फिर नया पेज ओपन होगा, यहाँ पे पहले Old Password लिखे, इसके बाद New Password को लिखे, और
  • Old And New Passowrd को लिखने के बाद आपको Change Password पर क्लिक कर देना हैं,
  • Change Password पर क्लिक करने के बाद आपका पासवर्ड चेंज हो जायगा और Save भी हो जायगा, इस तरह से आप किसी भी इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड को बदल सकते हैं, अगर आप पासवर्ड भूल गए है, तो आप Password नया बनाना सीखिए।

Instagram id का Password भूल जाने पर नया कैसे बनाए ?

इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूल जाने के बाद आपको लॉगिन करने में समस्या आ सकती हैं लेकिन अच्छी बात यह है आप लॉगिन पेज पर ही नए पासवर्ड को बना सकते है इसके लिए आपको पहले Instagram को ओपन करना है Login पेज पर आना हैं और Email Id या Username को लिखकर Forget Password पर आपको क्लिक कर देना हैं, अगले पेज पर आपको अपने ईमेल आईडी को लिखना है या मोबाइल नंबर को लिखना हैं, और Find Account पर क्लिक करना है फिर OTP आएगा इसे दर्ज कर दें OTP आने के बाद इसे दर्ज कर दें, और Continue पर क्लिक करे और अपनी एक Instagram Id को सेलेक्ट करके Continue करे और नए पासवर्ड को लिखे तथा save कर ले,

निष्कर्ष

Instagram id का पासवर्ड इस तरह से बनाना चाहिए ताकि कोई दूसरा व्यक्ति उसका अंदाजा न लगा सके, आप अपने पासवर्ड में नंबर को लिखे, शब्दों को लिखे, सिम्ब्ल को भी लिखे, और स्ट्रांग पासवर्ड को बनाए, और पासवर्ड को हमेशा किसी कॉपी पर लिखकर रखे ताकि भूल न हो,

इस आर्टिकल में मैंने Instagram id Ka Password Kaise Change Kare यह जानकारी दी हैं इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आसानी से पासवर्ड आप चेंज कर सकते है,

FAQ – Frequently Asked Questions

प्रश्न – इंस्टाग्राम पासवर्ड भूल जाने पर क्या करें ?

उत्तर इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूल जाने पर आप नए पासवर्ड को बना सकते है पासवर्ड फॉरगेट करने का तरीका इस आर्टिकल में बताया हैं, आप इस आर्टिकल को पढ़कर आसानी से पासवर्ड को क्रिएट कर सकते हैं,

प्रश्न – Instagram ID Login कैसे करें ?

उत्तर इंस्टाग्राम आईडी को Login करने के लिए आप Instagram को ओपन करे और लॉगिन पर क्लिक करके Username लिखे ओर Password को लिखे इसके बाद आप login पर क्लिक कर दें, आप Login हो जायँगे,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *