विषय - सूची
आज तक आपने Instagram को Reel देखने के लिए चलाया है लेकिन अब आप Instagram से पैसे कामना चाहते हैं, तो आप इस लेख को पढ़ने के बाद जान जायँगे की Instagram से पैसे कैसे कमाए इस लेख में मैं आपको 5 तरीके बताउंगी जिनसे आप Instagram की मदद से पैसे कमा सकते हैं तो कौन से है 5 तरीके और कैसे कमा सकते हैं सबसे बढ़ी बात कितना कमा सकते है सब बात करेंगे इस लेख में तो पढ़ना शुरू कीजिए। और जानिए Instagram se paise kaise kamaye ?
Instagram se paise kaise kamaye
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है लेकिन इन 5 तरीको से आप एक महीने में ही पैसे कामना शुरू कर सकते है,
- तरीका 1 : Brand Prmotion करके पैसे कमाए
- तरीका 2 : Logo लगाकर पैसे कमाए
- तरीका 3 : Affiliat Markting करके पैसे कमाए
- तरीका 4 : Website पर Traffic भेज कर पैसे कमाए
- तरीका 5 : Skills बेच कर पैसे कमाए
तरीका 1 : Brand Prmotion करके पैसे कमाए
instagram से सबसे अधिक लोग Brand Prmotion करके पैसे कमाते है, Brand Prmotion करने के लिए आपके Instagram Account पर 10 से 50 हजार Follower होने चाहिए, उसके बाद आपको अलग अलग Company को खुद Prmotion के लिए अप्रोच करना है उसके बाद आपको कंपनी अपने Product या Survice को Prmote करने के पैसे देगी, Brand Prmotion करके महीने के लाखो कमाय जा सकते हैं, और इंस्टाग्राम से कितनी कमाई होगी यह आपके Views पर निर्भर करता हैं जितने अधिक Views आयंगे उतनी अधिक कमाई होगी, क्यूंकि उतने ही अधिक आपको Brand Prmotion के लिए काम मिलेगा, लेकिन Brand Prmotion का काम मिलने में समय लगता हैं तुरंत पैसे कमाने के लिए आप दूसरा तरीका पढ़िए।
तरीका 2 : Logo लगाकर पैसे कमाए
बहुत सारे ऐसी वेबसाइट है जो अलग अलग APP के LOGO को Reels Videos में लगाने के पैसे देती हैं, आपके रील पर जितने व्यूज आयंगे उसके हिसाब से आपको पैसे मिलेंगे, एक मिलियन views आने पर 2 से 3 हजार तक मिल सकते हैं मान लीजिए आपके महीने में 15 मिलियन Views आते हैं तो आपकी महीने की कमाई 45 हजार की होगी और अधिक आप रील बनाकर डालेंगे और आपके इंस्टाग्राम पर अधिक व्यूज आयंगे तो आपकी और अधिक कमाई होगी, और जब आप अपने रील में दूसरे एप्प के Logo को लगाओगे इससे App के downloader बढ़ेंगे और उनकी कमाई बढ़ेगी इसलिए वह आपको Logo लगाने के पैसे देंगे,
तरीका 3 : Affiliat Markting करके पैसे कमाए
Instagram से तुरंत पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका Affiliat Markting हैं Affiliat Markting करके पैसे कमाने के लिए पहले आपको Affiliat Markting Website पर Account बनाना है और एक Product को Select करना है उस Product की Affiliat Link निकालनी है, तथा अब उस Product के ऊपर एक Reel बनानी है उस रील को आपको इंस्टाग्राम पर पब्लिश करना है और साथ में आपको Product का Affiliat लिंक भी देना हैं, और वीडियो में कहना हैं की आप मेरे लिंक पर क्लिक करके इस प्रोडक्ट को अभी खरीद सकते है इस तरह से आपके लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदने पर आपकी कमाई होगी, Affiliat Markting करके आप पहले दिन से कमाई शुरू कर सकते हैं,
तरीका 4 : Website पर Traffic भेज कर पैसे कमाए
आपकी Blog Website हैं, आपकी वेबसाइट Adsense में approved हैं तो आप अपनी वेबसाइट का प्रमोशन इंस्टाग्राम पर कर सकते हैं और प्रमोशन करके आप अपनी वेबसाइट पर लोगो को भेज कर एडसेंसे से पैसे कमा सकते है, लेकिन वेबसाइट पर ट्रेफिक भेजने के लिए आपको सही से वीडियो को बनाना है और उस वीडियो का ही आपको अपनी वेबसाइट पर आर्टिकल लिखना है और आर्टिकल पढ़ने के लिए User को वेबसाइट पर लाना है, आर्टिकल पढ़ने के लिए user आएगा तब आपकी अद्सेंसे में कमाई होगी, इस तरह से भी आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं,
तरीका 5 : Skills बेच कर पैसे कमाए
आप कोई ऑनलाइन काम करने वाली कोई स्किल्स जानते हैं आपको कोई काम आता हैं तो आप इंस्टाग्राम पर अपना पोर्टफोलियो बना सकते हैं और अपने लिए इंस्टाग्राम पर काम मांग सकते है यदि आपकी कोई एक वीडियो भी वायरल हो जाती हैं तब आपको इतना काम मिलेगा आप कर नहीं पायंगे, काम कोई भी हो सकता है जैसे वेबसाइट को बनाना, कंटेंट लिखना, यूट्यूब वीडियो को एडिट करना, आदि.
निष्कर्ष
Instagram se paise kaise kamaye के पांच तरीके इस लेख में मैंने बताए हैं, इन पांच तरीको में से किसी भी तरीके से पैसे कमाने के लिए पहले आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अच्छे से फोटो को डालना है और वीडियो को डालना है तथा ऑडियंस को इखट्टा करना है, आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर जब 50 हजार लोग हो जायँगे तब आप अगले दिन से ही इंस्टाग्राम से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं,
जरुरी सवाल जवाव
Instagram से पैसे कमाने के लिए कितने Follower चाहिए ?
Instagram से पैसे कमाने के लिए आपको अपने इंस्टाग्राम पर 10 से 50 हजार Follower चाहिए, और Follower से भी अधिक जरुरी हैं Views आपके इंस्टाग्राम की रील पर व्यूज भी आने चाहिए।
इंस्टाग्राम से कितने पैसे कमा सकते हैं ?
instagram से आप कितना कमा सकते है इसकी कोई लिमिट नहीं है आप महीने के लाखो से कमा सकते हैं और इंस्टाग्राम से आपकी कमाई कितनी होगी यह आपके follower और views पर निर्भर करता हैं,