Kisi Bhi Website Ki Traffic Kaise Pata Kare – Check Website Traffic Free

Website Ka Traffic Check Kaise Kare Free

आप अपनी या किसी दूसरे व्यक्ति की वेबसाइट का Traffic पता करके वेबसाइट से होने वाली कमाई का अंदाजा लगा सकते है, Website का ट्रैफिक पता करने के और भी कई कारण हो सकते है, जैसे की आप उस वेबसाइट जैसी अपनी वेबसाइट बनाना चाहते हो, तो आपको पहले उस वेबसाइट का ट्रैफिक पता करना चाहिए, या आप किसी दूसरी वेबसाइट को खरीदना चाहते हो तो आपको पहले ट्रैफिक देख लेना चाहिए। और यदि आपको अपनी वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ाना है तो आपको अपनी वेबसाइट से सम्बन्धित दूसरी वेबसाइट का ट्रैफिक जरूर चेक करना चाहिए।

दूसरी वेबसाइट का ट्रैफिक चेक करके कैसे आप अपनी वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ा सकते है और Kisi Bhi Website Ki Traffic Kaise Pata Kare? यहाँ बताया गया है,

Kisi Bhi Website Ki Traffic Kaise Pata Kare

किसी भी website का ट्रैफिक पता करने के लिए google में Ahrefs Traffic Checker Tool लिखे, उसके बाद Enter बटन पर क्लिक करे, अब Top पर Ahrefs Traffic Checker टूल मिलेगा इसको ओपन कर ले, Ahrefs Traffic Checker Tool Open करने के बाद जिस वेबसाइट का ट्रैफिक पता करना है उस वेबसाइट का URL Copy करके Ahrefs Traffic Checker टूल वेबसाइट में Pest कर दें, URL Copy करके Ahrefs Traffic Checker टूल वेबसाइट में Pest करने के बाद Check Traffic पर क्लिक करें, कुछ Second इन्तजार करने पर Ahrefs Traffic Checker टूल Traffic बता देगा।

Traffic

यहाँ फोटो में दर्शाया गया है सबसे पहले वेबसाइट का लिंक पेस्ट क्या है, फिर Check Treffic पर क्लिक क्या है, इसके बाद वेबसाइट का Treffic आप देख सकते है, दोस्तों यहाँ पर Ahrefs Website से Treffic चेक करने की जानकारी दी है, क्या वेबसाइट का ट्रेफिक पता करने के लिए सिर्फ ahrefs ही एक टूल है, नहीं। Ahrefs के जैसे अनेको टूल है जिनसे आप किसी भी वेबसाइट का ट्रैफिक पता कर सकते है चलिए दूसरी वेबसाइट का ट्रैफिक check करने वाले Tool के नाम पढ़ते है,

Website Ka Traffic Check Karne Wale Tools Ke Naam

यहाँ नीचे जितने वेबसाइट के नाम लिखे है, यह सभी Website का Traffic बताने वाली Tool Website है, जिनसे आप वेबसाइट का Traffic पता कर सकते है,

  • https://ahrefs.com/
  • https://neilpatel.com/
  • https://www.similarweb.com/
  • https://seranking.com/
  • https://www.seoreviewtools.com/
  • https://www.semrush.com/
  • https://www.thehoth.com/
  • https://www.lookkle.com/
  • https://sitechecker.pro/
  • https://ninjareports.com/
  • https://www.webfx.com/
  • https://serpstat.com/
  • https://www.monsterinsights.com/

यह सभी वेबसाइट ट्रैफिक बताने वाली Tool वेबसाइट है, इन वेबसाइट से आप किसी भी वेबसाइट का ट्रैफिक सिर्फ एक Click में पता कर सकते हैं। लेकिन इन वेबसाइट में से सभी वेबसाइट Free नहीं है। कुछ वेबसाइट इनमें से Paid हैं। जिससे Traffic पता लगाने के लिए आपको भुगतान करने की आवश्यकता होगी।

Website Ka Traffic Check Kaise Kare Free

  • किसी भी वेबसाइट का Free में ट्रैफिक चेक करने के लिए आप सबसे पहले उस वेबसाइट का URL LINK COPY कर ले, जिसका ट्रैफिक पता करना चाहते हैं। 
  • अब Google में जाकर Search बार में वेबसाइट Traffic Checker Tool नाम लिखकर Enter कर दें,
  • आप जो वेबसाइट टॉपTop में आए, उनमें से किसी एक वेबसाइट को Open करें,
  • Website open करने के बाद जो लिंक पहले कॉपी किया था उसको Pest कर दें,
  • अब Check Traffic बटन पर क्लिक करें,
  • अब कुछ ही Second बाद आपको ट्रैफिक पता चल जाएगा,

आपने इस Article को शुरू से पढ़ा है, तो आपको Intro में हमने कहा था, आप दूसरी की Website का ट्रैफिक पता करके अपनी वेबसाइट का Traffic बढ़ा सकते हैं, कैसे आपकी Website का ट्रैफिक बढ़ेगा चलिए इसके बारे में बात करते हैं।

दूसरी Website का Traffic पता करके अपनी Website का Traffic कैसे बढ़ाएं ?

दोस्तों Website का ट्रैफिक पता करके आप आसानी से अपनी वेबसाइट का Traffic बढ़ा सकते हैं, जब आप किसी वेबसाइट का Tool वेबसाइट से ट्रैफिक पता करेंगे, तो आपको Tool Website, उस वेबसाइट का ट्रैफिक के साथ में Keyword भी बता देगी, जिसका आपने Link Copy किया था, तथा उस वेबसाइट का आपको Top Article कौन सा Rank कर रहा है , कौन से Keyword पर रैंक है, यह सब आपको Tool Website बता देगी, अब आपको इस आर्टिकल के Keyword पर अपने वेबसाइट के लिए आर्टिकल लिखना है, Publish करना है, उसके बाद आपके वेबसाइट का जब Keyword Rank करेगा तो आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ेगा, इस तरह से आप दूसरे की वेबसाइट का ट्रैफिक पता करके अपनी वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं।

अंतिम शब्द

किसी दूसरी वेबसाइट का ट्रैफिक का कैसे पता कर सकते हैं, इसकी संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में दी है, तथा उस वेबसाइट के नाम बताएं हैं, जिनसे आप ट्रैफिक पता कर सकते हैं। जानकारी पसंद आई हो, तो आप इस Article को अपने उन दोस्तों के पास शेयर करें। जो ब्लॉगिंग सीख रहे हैं। या सीखना चाहते हैं। आपको ब्लॉगिंग से संबंधित हमारी वेबसाइट पर सभी जानकारी मिलती रहेगी, यदि ब्लॉगिंग से संबंधित कोई सवाल आप पूछना चाहते हैं, तो कमेंट करके पूछ सकते हैं, हमारा इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *