PayPal यह Online Money Send और Receive करने का सबसे लोकप्रिय तथा भरोसेमंद Service है – आप सबने इसका नाम जरूर सुना होगा और आप में से बहुत इसका Use भी कर रहे होंगे। Internet पर आज जब हम कुछ भी Purchase करते हैं तो Payment Method में हमें PayPal का Option जरूर मिलता है। Most of Online Business करने वाले लोग Payment Send – Receive करने के लिए PayPal का ही Use करते हैं। आज हम इसी के बारे में Detail में जानेगे।
PayPal क्या है? – What is PayPal?
Internet पर सरलतासे पैसो की लेनदेन करने के लिए Paypal नामसे service launch की गयी। PayPal Online Money Transactions की सुविधा देने वाली कंपनी है। इसका Headquarter California, united States में है और इसकी शुरुआत 1998 में हुई थी। पिछले 17 Years से PayPal दुनियाभर में Online Money Transaction करने के लिए सबसे भरोसेमंद कंपनी है। यह कंपनी Worldwide Active है। India में भी PayPal Available है, हलाकी RBI की Guidelines के कारण India में PayPal पर कुछ Restriction हैं लेकिन आप Payment Send और Receive आसानी से कर सकते हैं।
अगर आप Online Website बनाकर अपनी Products की Selling कर रहे हैं तो आप Payment receive करने के लिए PayPal का Use कर सकते हैं। लगभग तमाम Online Sellers इसका Use कर रहे हैं।
PayPal पर Account कैसे बनाएँ – How To Create PayPal Account?
PayPal का Use कोई भी कर सकता है और यह बिलकुल Free है। अगर आप PayPal से payment करते हैं तो आपको कोई Extra Charge नहीं देना पड़ता है जैसे आप Net banking, Debit Card से Pay करते है वैसे ही PayPal से कर सकते हैं। आप अपने Relatives को Money Send कर सकते हैं और Receive कर सकते हैं Free में। अगर आप अपनी Products की Online Selling कर रहे हैं और Payments Receive करने के लिए PayPal का Use कर रहे हैं तो आपको Extra Charges देना होता है, जैसा की दूसरे Payment Gateway करते हैं। तो चलिये PayPal पर Free Account बनाते हैं।
Step 1: सबसे पहले PayPal.com पर जाकर Sign-up पर Click करें। यहाँ हमें 3 option मिलेंगे।
- For Shoppers: इसका Use हम और आप जैसे Normal User करते हैं। इस Account के जरिये हम Money Send कर सकते हैं। आप अपने Relatives को पैसा भेज सकते हैं। Online Shopping कर सकते हैं।
- For Business: इस Account का Use Online Business करने वाले करते हैं अपनी Products को Sell करने के लिए।
- For Freelancers: इस Account का Freelancing करने वाले करते हैं जो online service देते हे और पैसे।
Step 2: यहाँ For Shoppers Select करें और Continue पर Click करें।
अगर आपक money send or Receive करना चाहते हो तो For Business select करे। इसके लिए आपको account की KYC करनी पड़ेकी। सामान्यत आप For Shoppers select करके बादमे जरुरत पड़ने पर change कर सकते हो।
Step 3: अब Sign-up Form में आप
अपना Country choose करें, अपना Email ID enter करें और Strong Password Enter करें। Email ID आपकी Login ID होगी। – Continue पर click करें।
Step 4: अब आपको Next Sign up Form में Details में अपनी जानकारी Fill-up करनी है। इसमें आपको –
- Name में अपनी Bank Passbook में जो Name है वैसा ही Name Enter करें।
- अपनी Birth date Enter करें।
- अपनी Nationality और Country Select करें।
- अपना Address Enter करें
- अपना Mobile Number Enter करें।
अब I Agree पर Tick करके “Agree and Create Account” पर Click करके Account Create करें।
Step 5: अगली Screen में आपको Credit/Debit Card Add करने के बारे में पूछा जाएगा, यहाँ आप अपना Card Details Enter करके PayPal में Add कर सकते हैं या फिर बाद में यह काम करने के लिए “I’ll link my card later” पर click करके Skip कर सकते हैं।
Congratulations आपका PayPal Account बन गया है। अब अपनी Email ID open करके PayPal email message open करके, Confirm Link पर Click करके Paypal.com पर Password enter कर Login करें।
PayPal का Full Use करने के लिए आपको सारी Task Complete करनी पड़ेंगी जिसमें Email Verify, Mobile Number Verify, Add Credit Card, Add Bank Account, Add Pan Card जैसी Task शामिल है। इस सारी चीजों को ADD करने के बाद आप PayPal पर Money भेज सकते हैं, Receive कर सकते हैं, online Shopping कर सकते हैं।