Tag Archives: 1.Backlink से Fast Index और तेजी से Crawl होता है
Backlinks वेबसाइटों के SEO (Search Engine Optimization) में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे आपकी वेबसाइट पर आने वाले दूसरे वेब पेजों से जुड़ने वाले हाइपरलिंक होते हैं। जब कोई भी दूसरी वेबसाइट आपकी वेबसाइट के किसी पेज को Linking करता है तो उसे हम लोग Backling कहा जाता है जो आपकी वेबसाइट को गूगल में रैंक करने में मदद करता है किसी भी वेबसाइट का बैक लिंक अगर अच्छा है तो वेबसाइट तेजी के साथ grow करती है।.बैकलिंक्स न केवल आपकी वेबसाइट की अथॉरिटी को बढ़ाता है बल्कि यह वेबसाइट की सामग्री को जल्दी क्रॉल और इंडेक्स होने में भी मदद करते हैं। इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको Backlink से Fast Index और तेजी से Crawl होता है के बारे में पूरा विवरण देंगे
बैकलिंक्स और क्रॉलिंग क्या होता है
क्रॉलिंग उस प्रक्रिया को कहते हैं जिसमें सर्च इंजन के बॉट्स आपकी वेबसाइट के पेजों को एक्सप्लोर करते हैं। इस प्रक्रिया में Googlebot वेबसाइटों को क्रॉल करके उनकी सामग्री को इंडेक्स में जोड़ते हैं। बैकलिंक्स का सीधा संबंध इस प्रक्रिया से है, क्योंकि यदि आपकी बैक लिंक अच्छी है तो वेबसाइट आपकी जल्दी crawl हो जाती है। जब कोई हाई अथॉरिटी वेबसाइट आपके पेज को लिंक करती है, तो सर्च इंजन के बॉट्स उस लिंक के माध्यम से आपकी साइट पर आते हैं। यह आपकी वेबसाइट के नए पेजों को जल्दी खोजने और इंडेक्स करने में मदद करता है। आपकी वेबसाइट पर यदि अधिक संख्या में बैकलिंक मौजूद हैं तो गूगल बोर्ड्स बार-बार आपकी वेबसाइट पर आएंगे और आपके आर्टिकल को तेजी के साथ कॉल करेंगे इसकी वजह से आपका नया पोस्ट तेजी के साथ सर्च इंजन में इंडेक्स हो जाएगा।
इंडेक्सिंग क्या होता है?
इंडेक्सिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें गूगल का सर्च इंजन आपकी वेबसाइट में जो भी जानकारी है उसे एक डेटाबेस में स्टोर करता है ताकि कोई भी यूजर्स गूगल पर आकर कोई भी कीबोर्ड सर्च करता है जिसके ऊपर आपने आर्टिकल लिखा है तो आपकी वेबसाइट को गूगल फ्यूचर के सामने दिखता है ताकि आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आ सके आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यदि आपकी वेबसाइट पर बैक लिंक अच्छी संख्या में है तो आपकी वेबसाइट के इंडेक्सिंग काफी तेजी के साथ होगी इससे आपका वेबसाइट गूगल में तेजी के साथ रैंक होगा यही वजह है कि ऐसी वेबसाइट को गूगल अथॉरिटी वाला वेबसाइट मानता है।
Fast Indexing के लिए बैकलिंक्स के प्रकार
DoFollow बैकलिंक्स: इस प्रकार के बैकलिंक गूगल को इंडिकेट करते हैं कि आपकी वेबसाइट अथॉरिटी वाली है इन्हें सर्च इंजन के द्वारा स्क्रोल किया जाता है और आपकी वेबसाइट के रैंकिंग और इंडेक्सिंग पर भी इसका विशेष प्रभाव पड़ता है
NoFollow बैकलिंक्स: ये सर्च इंजन को क्रॉल करने की अनुमति नहीं देते, इसके बावजूद भी आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक अच्छी संख्या में आती है
गेस्ट पोस्टिंग बैकलिंक्स: जब आप दूसरे किसी अथॉरिटी वाले वेबसाइट पर गेस्ट पोस्ट लिखते हैं तो वहां पर आपकी वेबसाइट का लिंक दिया जाता है इस पर क्लिक करके यूजर से सीधे आपकी वेबसाइट पर आता है इससे आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक अधिक संख्या में आएगी और आपकी वेबसाइट अथॉरिटी बढ़ेगी
क्रॉल और इंडेक्सिंग के लाभ
आपकी वेबसाइट पर कोई भी नया अगर पोस्ट है तो उसकी इंडेक्सिंग जल्दी होगी इससे आपका पोस्ट सर्च रिजल्ट में दिखाई पड़ेगा और आपकी वेबसाइट की रैंकिंग अच्छा होगा।
यदि गूगल का सर्च इंजन बार-बार आपकी वेबसाइट को क्रुएल और इंडेक्स करता है तो आपकी वेबसाइट सर्च इंजन के नजर में अथॉरिटी वाली मानी जाएगी।
बैकलिंक्स से सर्च इंजन को नए पेज और पोस्ट जल्दी मिल जाते हैं, जिससे आपका आर्टिकल तेजी के साथ गूगल में रैंक करेगा