Tag Archives: Blog

Blog Kya Hai

क्या होते है Blogs?

क्या आप जानते हैं कि ब्लॉग क्या है? (Blog Kya Hai?) यदि आप नहीं जानते है बिल्कुल सही लेख पर आ गए हैं आज के आर्टिकल में हम आपको Blog kya hai उसके बारे में डिटेल जानकारी आपके साथ साझा करेंगे इसलिए हमारा आर्टिकल पूरा पढ़ेंगे चलिए जानते हे।

Blog क्या है तो आप आपको बता दे की blog ऑनलाइन सूचना प्रदान करने वाला एक Information Platform हैं। जहां पर आप दुनिया के किसी भी चीज के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं आसान भाषा में कहे यह एक ऐसा मैच है जहां पर लेखक या लेखन का समूह किसी विषय पर अपने व्यक्तिगत राय व्यक्त करता है या किसी चीज के बारे में Readers डिटेल जानकारी उपलब्ध करवाता हैं।

Blog का इतिहास

इसके इतिहास के बारे में बात करें तो शुरुआती दिनों में Blog पर्सनल डायरी का एक संक्षिप्त स्वरूप था। जहां पर व्यक्ति अपने विचार लिखा करता था। बाद में साल 1994 में लोगों के द्वारा अपने विचार ऑनलाइन तरीके से लोगों के सामने प्रस्तुत करने की प्रक्रिया शुरू हुई इसके उपरांत 1999 में दो लोकप्रिय ब्लॉगिंग वेबसाइट का जन्म हुआ और ठीक उस साल Blogger.com लॉन्च की गई थी जिसका इस्तेमाल कोई भी व्यक्ति फ्री में करता था। जिसे बाद में फरवरी 2003 में Google ने खरीद लिया और उसी साल WordPress का पहला वर्जन लॉन्च किया गया है आज के समय वर्डप्रेस दुनिया का सबसे लोकप्रिय ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल दुनिया के अधिकांश ब्लॉगर करते हैं यहां पर वेबसाइट को ऑपरेट करना काफी आसान है और कई प्रकार के ऐसे फीचर दिए गए हैं जिसका इस्तेमाल कोई भी नए blogger आसानी से कर सकता हैं। दुनिया भर में वर्डप्रेस इस्तिमाल करने की संख्या 30% से ज्यादा है।

Blog का उद्देश्य क्या है?

Blog का प्रमुख उद्देश्य किसी भी चीज के बारे में लोगों को जानकारी उपलब्ध करवाना है इसके अलावा बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट और सर्विस का प्रचार और प्रचार Blog के माध्यम से ही करती हैं। यदि आप एक नए बिजनेसमैन है ऐसे में अपने प्रोडक्ट को कस्टमर के पास पहुंचना है तो आपको ब्लॉगिंग की सहायता लेनी होगी । तभी जाकर आप अपने प्रोडक्ट और सर्विस के बारे में कस्टमर को बता पाएंगे इसके अलावा अगर आप पैसे कमाना चाहते हैं तो उसे उद्देश्य के पूर्ति के लिए blog की शुरुआत कर सकते हैं हालांकि इसके लिए आपको कुछ पैसे यहां पर इन्वेस्टमेंट करने होंगे इसके बाद लगातार आपको काम करना होगा जब आपका Blog गूगल एडसेंस से मोनेटाइज होने के पात्र हो जाएगा तभी जाकर आपकी इनकम होगी

Blog के प्रकार

Blog निम्नलिखित प्रकार के होते हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं-

  • बिजनेस ब्लॉग (Business blogs)
  • नीस ब्लॉग (Niche blogs)
  • व्यक्तिगत ब्लॉग ( personal Blog)
  • एफिलिएट ब्लॉग (Affiliate blogs)
  • बहु-लेखक ब्लॉग (Multi-author blogs)
  • फोटो ब्लॉग (Photo blogs)
  • वीडियो ब्लॉग्स (वीलॉग्स) (Video blogs)
  • ऑडियो ब्लॉग (पॉडकास्ट) (Audio blogs)

Top Free Plugin For WordPress 2024

Top Free Plugins For Wordpress

Top Free Plugins For WordPress 2024 : दोस्तों यदि आप ब्लॉगिंग करते हैं तो आपको प्लगिंस के बारे में तो पता ही होगा। कि प्लगिंस हमारे लिए कितना जरूरी होता है। हम अलग-अलग प्रकार की प्लगिंस की मदद से काफी

CTR क्या होता है? CTR कैसे बढ़ाये?

CTR Kya hota hai

CTR Kya hota hai : दोस्तों, अगर आप एक ब्लॉगर है और आप ब्लॉगिंग फील्ड में काफी टाइम से काम कर रहे हो। या फिर आप एक नई वेबसाइट की शुरूआत किया हो आपके पास एक नया ब्लॉग साइट है।

Blog Site से adsence के अलावा और कैसे पैसे कमा सकते है?

दोस्तों अगर आप एक ब्लॉगर है। और आप अपने ब्लॉग साइड से अर्निंग कर रहे हैं। तो शायद आपको पता नहीं होगा कि आप ब्लॉगिंग के माध्यम से कई तरह से पैसे कमा सकते हैं। यदि मैं बात करूं ब्लॉगिंग

Image SEO कैसे करे? Blog Article के लिए Image SEO करना सीखे

image seo kaise kare

Image seo kaise kare : अगर आप Blogger या YouTuber हैं, तो Image SEO Optimization के बारे में जानना बहुत ज़रूरी है। सही तरीके से इमेज का SEO करने पर आपके पोस्ट के साथ-साथ इमेज भी सर्च इंजन में रैंक

SEO Friendly Blog Post कैसे लिखते है? गूगल में टॉप रैंक करे

SEO Friendly Blog Post: इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि SEO Friendly Blog Post कैसे लिखते हैं, जो गूगल में जल्दी से रैंक करे और ऑर्गेनिक ट्रैफिक लाए। हम यहां यह भी बताएंगे कि SEO optimized blog post हर