TOP 10 WordPress Light Weight theme for bloggers

TOP 10 Wordpress Light Weight theme for bloggers

दोस्तों अगर अपने वेबसाइट या blog के लिए WordPress light weight theme की तलाश कर रहे है, जोकि fast speed के साथ SEO optimized के सारे फीचर्स मौजूद हो, इस आर्टिकल के अंदर आपको इन सभी की जानकारी details से मिलेगी कि, आपके लिए कौन सा theme ज्यादा बेस्ट होगा, साथी साथ हम WordPress light theme के features के भी बात करेगे.

WordPress light weight theme क्या है?

WordPress theme blog के लिए layout बनाने के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होता है, theme के बिना आप अपने ब्लॉक को डिजाइन नहीं कर सकते हैं, WordPress theme के इस्तेमाल से ही आप अपने वेबसाइट के look और features को बना सकते है, Website में font, अच्छे अच्छे डिजाइन, logo, हेडर, फुटर, बॉडी डिजाइन और भी अनेक चीज बना सकते हैं जो की एक वेबसाइट के अंदर में होता है, इसमें आपको coding करने की कोई भी जरूरत नहीं होती, WordPress theme के इस्तेमाल सही आप इन सभी फीचर्स को आसानी से बना सकते हैं अगर आप WordPress theme का इस्तेमाल नहीं करते हो तो आपको कोडिंग की जानकारी होनी चाहिए, बिना कोडिंग के आप अपने वेबसाइट को कभी भी डिजाइन नहीं कर सकते अपने अनुसार, WordPress light weight theme काफी ज्यादा fast loding लेती है, जिससे आपकी वेबसाइट की स्पीड काफी अच्छी रहती है, WordPress light weight theme आप को अपने Website को मोनेटाइज करने की आवश्यकता को भी कंप्लीट करता है, इन्हीं कारण की वजह से WordPress light theme का इस्तेमाल नए ब्लॉगर को करना चाहिए.

TOP 10 WordPress light theme

TOP 10 WordPress light weight theme के बारे में बताएंगे, जिसमें से कई theme भी है और paid भी, यह सारे them लाइट वेट के होने वाले हैं, और साथ ही साथ हम इसके फीचर्स के बारे में भी आपको डिटेल से बताते रहेंगे.

1.Generate Press

Generate Press theme WordPress light weight theme में से एक है, यह lightweight के साथ fast loding भी लेता है, यह एक Elementor based थीम है, जो एडवांस ड्रैग एंड ड्रॉप एडिटर के साथ आती है, Generate Press को जितने भी नए ब्लॉगर होते हैं वह सभी इसी का इस्तेमाल करते हैं अपने स्टार्टिंग के ब्लॉगिंग करियर में,

यह थीम इतनी सरल और आसान है कि इंस्टॉल करने के बाद आप तुरंत ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं, इस थीम की मदद से आप अपने ब्लॉग को सुपरफ़ास्ट बना सकते हैं, मेरे अनुसार आपको यह theme एक बात जरूर इस्तेमाल करना चाहिए, साथ ही साथ अगर आप इसके paid version को भी इस्तेमाल करते हो तो आपको काफी ज्यादा फायदा भी देखने के लिए मिलेगा.

Features

  • GeneratePress Theme की मदद से आप कई प्रकार के वेबसाइट बना सकते हो
  • यह theme fully कस्टोनिजबले है
  • GeneratePress Theme आपकी वेबसाइट को Search Engine rank करने में मदद करेगा
  • Lightweight है
  • यह theme आपको 20 से ज्यादा languages में मिलता है
  • Theme Mobile Friendly
  • GeneratePress Theme paid version में आप को ज्यादा फीचर्स देखने के लिए मिलेगी
  • Schema Optimized theme

2. Neva theme

Neva बहुत ही सुपर फास्ट theme है, जो काफी आसानी से Customizable,जो theme , छोटे व्यवसाय, स्टार्टअप, एजेंसियों, फर्मों, ई-कॉमर्स स्टोर (WooCommerce स्टोरफ्रंट), person पोर्टफोलियो साइटों और सभी प्रकार के वेबसाइट को बनाने में इस्तेमाल किया जा सकता है, Neva थीम पूरी तरह से गुटेनबर्ग और सबसे famous पेज बिल्डरों (Elementor, बबीवर बिल्डर, विज़ुअल कम्पोज़र, साइटऑरिजिन, ) के साथ support करता है, और शानदार तरीके से काम करती है। नेव थीम WooCommerce को भी support करता है,

Neva theme Feature

  • eCommerce Ready का support
  • Fully Customizable and Extendiable
  • RTL Ready
  • Fully Translation Ready
  • Fully Responsive Design
  • Mobail SEO Friendly
  • AMP Support
  • Light theme
  • Fast loding

3. OceanWP


OceanWP एक paid थीम है, जो कई फ्री प्लगइन्स और service के साथ आती है, यह एक फ्री, रिस्पॉन्सिव और सबसे तेज़ वर्डप्रेस थीम है, इसके 500,000 से अधिक एक्टिव user हैं, जिसकी वजह से यह बहुत ही फेमस theme में से एक बन जाता है, इसका अपना कंपैनियन प्लगइन है और यह थीम फ्री पेज बिल्डर plugin को भी सपोर्ट करती है,OceanWP थीम का इस्तेमाल करके आप beautiful & professional  डिज़ाइन के साथ साथ कई प्रकार के वेबसाइट भी बना सकते हो, इस थीम से बनाई गई वेबसाइट किसी भी डिवाइस, चाहे वह मोबाइल हो या लैपटॉप, पर देखने में काफी ज्यादा अट्रैक्टिव लगती है, इन्हीं सभी कारण की वजह से हमने इसे WordPress light themea में डाला है,

OceanWP के features

  • Fastest Page Load Time
  • eCommerce Ready
  • Fully Customizable and Extendiable
  • RTL Ready
  • Lightweight theme
  • Advanced Mega Menu
  • Mobaile Friendly interface
  • SEO Friendly

4.Astra


Astra theme भी काफी ज्यादा उसे किए जाने वाला थीम है, 600,000+ Active users है Astra theme के, Astra theme fully कस्टोमिज़ाबले थीम है, इस theme में आप को Personal blogs, portfolios business और Shopping, ecommerce websites को आप आसानी से बना सकते हो, इसके डिजाइन काफी ज्यादा अट्रैक्टिव होते हैं,यह पूरी तरह से SEO Friendly and Light Weight और लोडिंग के हिसाब से fastest loaded WordPress theme में से एक है,Astra Theme सभी famous page Builder के साथ अच्छे से सपोर्ट करता है,Astra Theme मैं आपको कुछ टाइम प्लेट भी देखने के लिए मिलते हैं जिसका इस्तेमाल करके आप बड़ी आसानी से डिजाइन कर सकते हो, इसके paid version में आपको और भी ज्यादा फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे.

Astra theme के features

  • Fast loading Speed
  • Fully Responsive Theme
  • Awesome Font Collection
  • Mobail Friendly interface
  • Lightweight
  • Full support page builder like Beaver Builder, Divi, Elementor etc
  • Translation Ready

5.PopularFX theme

PopularFX theme का इस्तेमाल करके आप काफी अट्रैक्टिव डिजाइन बना सकते हो, यह एक WordPress light theme में से एक है, इसमें आपको 100 templates देखने के लिए मिल जाते हैं, जिसकी सहायता से आप बड़ी आसानी से अपने पेज को और वेबसाइट को डिजाइन कर सकते हो, यह आपको पावरफुल 500+ डिज़ाइन के design के टेम्पलेट और 1000+ ब्लॉक और टूल  देखने के लिए मिल जाते हैं, इन सभी फीचर्स की वजह से यह काफी अच्छा theme बन जाता है,Drag&Drop  की सर्विस बीच में देखने के लिए मिल जाती है.

PopularFX theme के features

  • Speed Optimized
  • Live Editing
  • fully compatible with WooCommerce
  • Drag&Drop Visual Inline Pagebuilder
  • Fully SEO-Friendly Theme
  • Lightweight theme
  • Fast loding

6.Hestia WordPress theme


Hestia WordPress थीम Themeisle कंपनी ने विकसित किया है, जिसमें आपको Multipurpose, responsive और SEO optimized WordPress theme के features देखने के लिए मिलते हैं, यह थीम छोटे व्यवसायों, स्टार्टअप्स, एजेंसियों, कंपनियों, पोर्टफोलियो, ई-कॉमर्स साइट्स और फ्रीलांसर्स जैसे वेबसाइट को काफी आसानी से बना सकती है और अट्रैक्टिव भी, यह WordPress light theme में से एक है,यह थीम Parallax Slider, Photo Gallery, Travel Map और Elementor Page Builder को सपोर्ट करता है.

Hestia theme के features

• Sticky navigation 
• Compatible with Elementor
• Retina-Ready
• Live Customizer
• Fully SEO-Friendly Theme
• Fully Responsive Theme
• Speed Optimiz

7.Sydney theme

Sydney theme एक free theme में से एक है, इसमें आप अपनी वेबसाइट को आसानी से कस्टमाइज्ड कर सकते हो,यह थीम कई लेआउट option के साथ आती है, जिसकी सहायता से आप बड़ी आसानी से अपने पेज के लेआउट को बना सकते हो और साथ ही साथ वेबसाइट के लेआउट को भी बना सकते हो, Sydney theme उन व्यवसायों, फ और एजेंसियों के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है, इसमें आपको काफी सारे फीचर्स फ्री में देखने के लिए मिल जाते हैं इसकी वजह से यह एक नए ब्लॉगर के लिए भी काफी अच्छा थीम है,WordPress light weight theme में से एक है.

Sydney theme features

full color control
• Sticky navigation 
• Compatible with Elementor
• Retina-Ready
• Live Customizer
• Fully SEO-Friendly Theme
• Fully Responsive Theme
• Speed Optimized

8.Zakra WordPress theme

Zakra बहुत ही बेहतरीन मल्टीपरपोज़ वर्डप्रेस है, यह बहुत ही सिंपल डिजाइन के साथ में आने वाला थीम है, इसके अंदर आपको बहुत
Colour layout के फीचर दिखाई देंगे, इस थीम को लगाने की वजह से ज्यादा से ज्यादा vistors आपकी वेबसाइट पर अट्रैक्टिव होंगे,
इसके द्वारा आप एक ब्लॉग, समाचार साइट, ई-कॉमर्स स्टोर और अनेक प्रकार के वेबसाइट को आसानी से बना सकते हैं,पोर्टफोलियो डेमो की रंग बहुत  attractive है,  यह एक कॉर्पोरेट-शैली के हेडर से शुरू होता है, और फिर ग्राफिक्स, कई विजेट स्थान, शानदार फॉन्ट्स, और एक बेहतरीन पोर्टफोलियो ब्लॉक के साथ बदल जाता है, इन सभी कामों के लिए यह थीम काफी ज्यादा बेहतर है इसी वजह से हमने इसे WordPress lightweight theme में डाला हैं,

Zakra WordPress theme के features

• Sticky navigation 
• Compatible with Elementor, Brizy, BlockArt,
• Speed Optimized
• Retina-Ready
• Live Customizer
• Mobaile Friendly interface
• Fast loading

YITH Wonder theme

YITH Wonder वर्डप्रेस थीम एक ब्लॉक based, मल्टीपर्पज वर्डप्रेस थीम है, जो आपको किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनाने की service देती है, यह थीम फुल साइट एडिटिंग (FSE) का पॉवरफुल सपोर्ट और ढेर सारे पहले से डिज़ाइन किए हुए ब्लॉक templates  साथ आती है, ब्लॉक templates से आप बढ़िया आसानी से वेबसाइट को डिजाइन कर सकते है, यह सारे टेंपलेट्स को आप अपने अनुसार भी एडिट कर सकते हो जो की काफी बेहतरीन बात है, इन्हीं सभी फीचर्स की वजह से हमने इसे WordPress lightweight theme के कैटेगरी में डाला है.

YITH Wonder theme Feature

• Fully SEO-Friendly Theme
• Live Customizer
• FSE Full Site Editing
• Support Block Pattern
• Block Based WordPress Theme
• Light Weight and Fast Loading

10. Genesis Framework theme

Genesis Framework एक बहुत ही अच्छा  WordPress light weight theme है, इस थीम से बनाया गया वेबसाइट काफी फास्ट लोडिंग लेता है,इसकी इस्तेमाल करके आप न्यूज साइट जैसे वेबसाइट को भी बना सकते हो

Genesis Framework theme के features

• Mobile Responsive
• SEO Ready
• fast loading Website
• Auto-Sized Featured Images ko करना
• Ready For Advertising के option
• Layout Options है

Note

दोस्तों हमने इस आर्टिकल के जरिए आपको TOP 10 WordPress light weight theme के बारे में बताया है, साथ ही साथ उसके फीचर्स के बारे में भी, अगर आप इन सभी थीम में से किसी भी थीम का प्रीमियम प्लान लेते हो तो आपको काफी ज्यादा कस्टमाइज्ड करने के ऑप्शन देखने के लिए मिल जाएंगे, free मैं आपको बहुत ही काम चीज देखने के लिए मिलेंगे, अगर आप न्यू ब्लॉगर हो तो आपको इस्तेमाल करना चाहिए Generate Press और Astra theme को, इस में  फ्री में भी आप अपने वेबसाइट को काफी अच्छा लुक दे सकते हो, इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको पूरी तरीके से पता चल गया होगा कि, आपके लिए कौन सा थीम ज्यादा बेस्ट है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *