विषय - सूची
दोस्तो आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको Top 5 Website affiliate Program के बारे में बताएंगे और इनमें से कुछ ऐसे affiliate Program है जो आपको 80 परसेंट तक कमीशन देगा, यह 2024 के सबसे बेस्ट Website affiliate Program में से एक है,
Website affiliate Program शुरू करने के लिए आपके पास में पहले एक वेबसाइट का होना जरूरी है क्योंकि इनमें से कुछ ऐसी वेबसाइट है जो आपको अकाउंट बनाने का परमिशन नहीं देगी बिना वेबसाइट का अगर आपके पास में कोई ऐसा वेबसाइट है जिसके जरिए आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हो, तो यह आर्टिकल आपके लिए है,
Website affiliate Program important rules
इन सभी Website affiliate Program को join करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना होगा, अगर आप इंपॉर्टेंट रूट को नहीं जानोगे तो आपके लिए या आर्टिकल पढ़ना, आपका टाइम बर्बाद होने जैसा,
- Website affiliate Program ज्वाइन करने से पहले आपके पास में एक अच्छा खासा वेबसाइट होना जरूरी है जिसके ऊपर ट्रैफिक आता हूं, क्योंकि इसमें कुछ affiliate Program आपकी वेबसाइट के ऊपर आने वाले ऑडियंस को भी ट्रैक करता है जब तक आपकी वेबसाइट पर ऑडियंस नहीं आएगी वह आपको अप्रूवल नहीं देगा,
- जब भी आप इन एपलेट प्रोग्राम में ज्वाइन होने के लिए जो भी इनफॉरमेशन डालोगे वह सारे इनफॉरमेशन सही होने चाहिए
अब चलिए अब हम आपको यह बताएंगे है कि वह कौन से Top 10 Website affiliate Program 2024 के हैं, जिनका कमिश्नर 80% तक भी जा चुका है,
Top 5 Website affiliate Program 2024
इन Website affiliate Program में 80% तक का कमीशन मिलेगा यह कमीशन उनके सर्विस और प्रोडक्ट के ऊपर डिपेंड करेगा कि वह अपने इस सर्विस के साथ में कितना पर्सेंट कमीशन देंगे इन वेबसाइट अपडेट प्रोग्राम के अंदर आपको कम से कम 20% से लेकर 80% तक का कमीशन देखने को मिलेगा, यानी कि अगर आप 5000 का प्रोडक्ट को एफिलिएट करते हो तो, उसके ऊपर आपको 80% का कमीशन भी देखने के लिए मिलेगा जो बनता है,
Click bank affiliate network
Click bank एक बहुत ही ज्यादा जबरदस्त एफिलिएट प्रोग्राम है, आप इसके ऊपर अकाउंट बनाकर उनके अपडेट प्रोग्राम को प्रमोट कर सकते, Click bank अपना यह सर्विस कम से कम 25 सालों से कर रहा है, इसमें आपको दिखाने वाले सारे प्रोडक्ट USA के दिखेंगे इसमें इंडिया के एक भी प्रोडक्ट देखने के लिए नहीं मिलेगा, लेकिन सबसे ज्यादा कमाई आपको यह वेबसाइट करवा सकता है, अगर आप एक भी प्रोडक्ट को sell कर दोगे तो आपको कम से कम $70 तक का profits सकता है, 300000 daily Product को इसे परचेस किया जाता है,
Click commission rate
Click commission आपको 80% से ज्यादा तक का कमीशन देख दे सकता है, Click bank का commission rate 1 परसेंट से लेकर 80 परसेंट तक है और कुछ ऐसे प्रोडक्ट है जिनके ऊपर आपको 90% तक का कमीशन भी देखने के लिए मिलेगा, sports, home & garden, kitchen product, Health product, यह कुछ एसे product है जिनके ऊपर को हाई कमीशन देखने के लिए मिलेगा,
Click bank affiliate Program को जॉइन क्यों करें
- High-Quality Products देखने के लिए मिलते है
- Dedicated Support
- Top offers
- High commission
- Cap method का इस्तेमाल होता है)
- Worldwide affiliate कर सकते हो
2.commission junction affiliate Program
commission junction affiliate Program एक बहुत ही ज्यादा पुराना affiliate Program है, इस affiliate programing का इस्तेमाल करके कई लोगों ने लाखों रुपए बना लिए हैं, commission junction आपके प्रोडक्ट का प्रमोशन नहीं किया जाता इसके अंदर आपको commission junction के सर्विस को एफिलिएट करना होता है, influencer marketing technology invocation, तरीके के सर्विस को आपको प्रमोट करना होता है, इसमें कमीशन डिपेंड करेगा उनके सर्विस के ऊपर,
क्यों करें commission junction affiliate Program को join
commission junction के कुछ ऐसे फायदे हैं जो आपको दूसरी affiliate Program नहीं देता है,
- commission junction मैं आपके पोस्ट बहुत आसानी से और चलती मोनेटाइज हो जाते हैं
- CPA method का इस्तेमाल करता है
- High commission rate depend on service
3 Semrush affiliate Program
Semrush एक कंपनी है जो की वेबसाइट और मार्केटिंग के परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, इसका इस्तेमाल मार्केटिंग एजेंसी बहुत ही ज्यादा करती है, और इसी के साथ बड़े blogger भी इसका इस्तेमाल करते हैं, Semrush कोई भी प्रोडक्ट को Sell नहीं करता है, यह अपनी सर्विस provided करता है, इन्हीं सर्विस को प्रमोट करके आप अच्छा खासा कमीशन कमा सकते हो,
क्यों करें samrush affiliate Program को join
samrush affiliate Program join करने के बहुत ही सारे फायदे हैं और इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको एक सर्विस को permote करने के $50 upto 70 dollar तक का कमीशन मिल सकता है
- High commission rate पर service permote
- Dedicated Team support
- Earn $200 per sale permote
- 40 tools plus
- Trusted Program
4.Big rock affiliate Program
Big rock affiliate Program के अंदर आपको किसी भी physical प्रोडक्ट को प्रमोट करना नहीं होता है, Big rock company bussion का solution और problem solved service को प्रोवाइड करवाती है और आपको यदि सर्विस को प्रमोट करना होगा इसके बाद आपको high commission मिलेगा
Per product commission rate
- Web hosting service के ऊपर आपको per sale पर 50 percent तक का कमीशन मिलेगा
- 8 percent कमीशन आपको डोमेन रजिस्टर्ड पर भी मिलेगा
- Business & Enterprise Email के ऊपर 25 percent तक का कमीशन देखने के लिए मिलेगा
अगर आप इनमें से एक भी पसर्विस को permote करते हो तो, उसके जरिए आपके दूसरे सर्विस भी प्रमोट हो जाएंगे और उसका आपको अलग से कमीशन भी मिलेगा.
5.amozon affiliate Program
amozon affiliate Program बहुत ही ज्यादा फेमस एफिलिएट प्रोग्राम है और आज के टाइम पर हर बार नए ब्लॉगर है affiliate करने के लिए अमेजॉन से ही शुरुआत करते, amozon के ऊपर किस तरीके से अकाउंट बनाएं इसका आर्टिकल आपको हमारे इस वेबसाइट के ऊपर देखने के लिए मिल जाएगा, अमेजॉन एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर काफी सारे लोग शॉपिंग करते हैं और लोगों के बीच में Amazon का ट्रस्ट बहुत ही ज्यादा है इस वजह से कोई भी व्यक्ति अमेजॉन के प्रोडक्ट को प्रमोट करके उसे आसानी से कमीशन कम सकता है इसमें प्रमोशन करना बहुत ही ज्यादा easy है,
Amozon product list commission
- Kitchen Appliances और Kitchen and Housewares के उपर 8 percent तक का कमीशन मिलता है
- Grocery और Pantry के ऊपर 8 percent तक का commission मिलता है
- Automotive. और sports product के ऊपर 6% का commission
- Computers और Electronics and Accessories के ऊपर 5% का commission
- सॉफ्टवेयर and Video game के ऊपर 5% का commission
क्यों करें amozon affiliate Program को join
अगर आपको अपडेट करना बिल्कुल भी नहीं आता और आप अभी सीख ही रहे हो तो आपके लिए सबसे पहले amozon affiliate Program मैं ज्वाइन होना चाहिए क्योंकि अमेजॉन के प्रोडक्ट को बीच पाना काफी ज्यादा easy हो जाता है , amozon के ऊपर काफी सारे लोग भरोसा करते हैं कि या उनके साथ में धोखा नहीं करेगा और सही प्रोडक्ट को उनके पास में पहुंचाएगी,
- Multiple product
- Approve मिलना easy है
- 5 से 30 परसेंट तक का कमीशन आपको मिल सकता है
- Pps के मेथड को इस्तेमाल करता है
amozon affiliate Program प्रोग्राम को हमने इस कैटेगरी में इसलिए रखा क्योंकि यह सबसे ज्यादा पॉपुलर और trustable प्लेटफार्म है, और जिस भी व्यक्ति को अभी affiliate करना अच्छे से नहीं आता, तो यह प्लेटफॉर्म उनके लिए काफी ज्यादा अच्छा है क्योंकि इसके ऊपर काफी जल्दी अप्रूवल मिल जाएगा, और कई लोग इस प्लेटफार्म पर विश्वास भी करते हैं, जिसकी वजह से affiliate करना भी आसान हो जाता है
Note
इस आर्टिकल के जरिए हमने आपको बता दिया है कि वह कौन से Top 5 Website affiliate Program 2024 के हैं जो आपको अच्छा खासा कमीशन दे सकती है और आप उसकी मदद से लाखों से करोड़ों रुपए भी छाप सकते हो, इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अब आप जो भी affiliate Program को छूने हो उसके ऊपर आपके अकाउंट भी बनाना होगा, इस वेबसाइट के ऊपर आपको इन सभी Website affiliate Program का अकाउंट कैसे बनाएं और अप्रूवल कैसे ले उसकी सारी जानकारी आपको आने वाले आर्टिकल में देखने के लिए मिल जाएगा,