Top 5 WordPress buckup plugin 2024ft

Top 5 Wordpress buckup plugin 2024

जब आपकी वेबसाइट हैक हो जाए क्रश हो जाए, और आपका डाटा खत्म हो जाए, तो आप क्या करोगे, किस तरीके से अपने डेटा को वापस लगे, इन सब के बारे में कभी आपने सोचा होगा, Blog Website एक ब्लॉगर के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है, अपने ब्लॉग वेबसाइट का बैकअप लेना आपके लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है, अगर आप ऐसा नहीं करते हो तो फ्यूचर में आपको काफी ज्यादा प्रॉब्लम का सामना करना पड़ सकता है, इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे Top 5 WordPress buckup plugin 2024 के बारे में यह प्लगइन आपकी वेबसाइट के डाटा को रिकवर करने में मदद करेगा,Top 5 WordPress best plugin के बारे मैं आपको हम पूरी जानकारी देंगे,

Blog Website का buckup लेना क्यों जरूरी है

जब कोई भी ब्लॉगर अपने ब्लॉक के वेबसाइट को बहुत ही बड़ा बना लेता है तो उसके लिए वह ब्लॉक वेबसाइट एक assest के समान हो जाता है, यानी कि या उसकी संपत्ति होती है, buckup plugin आपकी वेबसाइट को काफी सारी सुविधा प्रदान करता है, चलिए जानते हैं वह कौन-कौन से बेनिफिट है जो buckup plugin आपको देता

Website secure करने के लिए

जब आप बैकअप प्लगइन का प्रयोग करके अपनी वेबसाइट में लगा लेते हो तो, जब कभी भी एक हैकर आपकी वेबसाइट के ऊपर हैक करके आपकी वेबसाइट को अपने हाथों में ले लेगा तो, buckup plugin की सहायता से अपने वेबसाइट को रिकवर कर सकते हो,buckup plugin लगाने के बाद आपकी वेबसाइट की सिक्योरिटी काफी ज्यादा बढ़ जाएगी

डाटा को secure करना

डाटा को secure करना एक बैकअप प्लगइन का बहुत ही बड़ा काम होता है, data के अंदर आपके article, cattery, और अन्य पीस यह सभी शामिल होते हैं, जब कभी भी आप अपने वेबसाइट के ऊपर कुछ गलत प्लगइन को इंस्टॉल कर लेते हो, या आपकी गलती की वजह से आपके साइड के जितने भी डाटा होते हैं वह सभी डिलीट हो जाते हैं, तो आप बैकअप प्लगइन का इस्तेमाल करके उन सभी डाटा को रिकवर कर सकते हो, यह सबसे महत्वपूर्ण काम होता है WordPress buckup plugin का,

Transfer domain

जब आप अपनी वेबसाइट के डॉक्यूमेंट को एक होस्टिंग से लेकर दूसरे होस्टिंग में लेकर जाते हो तो इसमें भी बैकअप लोगों आपकी मदद करता है, वेबसाइट को दूसरे पोस्टिंग पर ले जाने से पहले आपको अपने वेबसाइट के दाता का बैकअप ले लेना है, इसके बाद अगर आप दूसरे होस्टिंग पर जाते हो, और by mistake आपका डाटा डिलीट भी हो जाता है तो, आप इस प्लगइन की मदद से अपने सभी डाटा को वापस ला सकते हो.

Articles फ्रैंक करने में मदद करता ह


WordPress buckup plugin का आप अगर इस्तेमाल करते हो तो आपका डाटा secure होने के साथ आपका article goggle के SERP होने में मदद मिलती है, इससे आपकी वेबसाइट को आसानी से खोजा जा सकता है गूगल के ऊपर,

Plugin and theme update problem

जब कभी भी आप अपने वर्डप्रेस के ऊपर किसी भी प्लगइन को अपडेट करते हो और वेबसाइट पर ज्यादा भर करने की वजह से आपका डाटा उड़ जाता है, तो आपको इनसे बचने के लि एWordpress buckup plugin का इस्तेमाल करना होगा और फ्यूचर में कभी भी आप प्लगिंग को update करते हो और गलती से भी डाटा उड़ जाता है तो आप बड़ी आसानी से उसे डाटा को ला सकते,

Website सर्वर फेल

जब Website सर्वर फेल हो जाता है तो आपकी वेबसाइट का डाटा उड़ाने के चांस बहुत ही ज्यादा हो जाते हैं अगर आपकी एक अच्छी होस्टिंग है और उसके अंदर बैकअप की सर्विस पहले से मौजूद है, तो आपके लिए काफी अच्छा है, आप उसे तरीके से अपने वेबसाइट को बैकअप कर सकते हो, लेकिन कई ऐसे सारे होस्टिंग है जिनमें बैकअप करने की सुविधा नही मिलती है, तो इसके लिए आप को WordPress buckup plugin का इस्तेमाल करना होगा, जब कभी भी आपकी वेबसाइट का सर्वर डाउन हो जाए या फेल हो जाए तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हो अपने डेटा को सुरक्षित करने के लिए.

हमने आपको बता दिया है कि WordPress buckup plugin का इस्तेमाल क्यों किया जाता है और यह आपके लिए कितना ज्यादा जरूरी होता है,

Top 5 WordPress buckup plugin


अभी तक आपको यह पता चला कि WordPress buckup plugin का इस्तेमाल हम क्यों करते हैं और हमारे वेबसाइट के लिए क्यों जरूरी है, अब हम आपको बताएंगे कि वह कौन से Top 5 WordPress buckup plugin जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी वेबसाइट को सीकर कर सकते हो और अपने डेटा को,आप के लिए कौन सा WordPress buckup plugin अच्छा होगा इसके बारे में भी हम आपको डिटेल से बताएंगे.

1.UpdraftPlus WordPress buckup plugin

Updraftplu एक free plugin है जिसकी सहायता से आप अपने ब्लॉक के वेबसाइट को बैकअप कर सकते हो,Updraftplu आपको शेड्यूल बैकअप की भी सर्विस देता है जिसकी मदद से आप एक शेड्यूल के हिसाब से अपनी साइट का बैकअप ले सकते हो, Dropbox, Rackspace,Google Drive  अरे अन्य क्लाउड स्टोरेज के ऊपर या आपको डाटा को अपलोड करने में मदद कर सकता है इसकी सहायता से आप बिल्कुल फ्री अपने वेबसाइट को सुरक्षित रख सकते हो और आपके उत्तर भी सुरक्षित होंगे, इसका इस्तेमाल आज के समय में अधिकतर ब्लॉगर करते हैं.

2.BackWPUp WordPress buckup plugin

BackWPUp एक बहुत ही अच्छा बैकअप लगी है इसके अंदर जो फीचर्स मौजूद है उन सभी का इस्तेमाल आप बिल्कुल फ्री में कर सकते हो, इसकी सहायता से आप अपने डेटा को Amazon S3, Rackspace ओर आप कंप्यूटर स्टोरेज पर भी अपलोड करते रख सकते हो, इस प्लगइन को उसे करना काफी ज्यादा आसान है इसमें आपको शेड्यूल बैकअप और ऑटोमेटिक बैकअप के फीचर भी मौजूद है, जिसकी वजह से आपको बार-बार अपने साइड का बैकअप मैन्युअल लेना नहीं पड़ेगा,

3.WP-DB-Backup

WP-DB-Backup को अब तक चार लाख से ज्यादा लोगों ने इंस्टॉल करके रखा है, इसकी सहायता से आप बड़ी आसानी से अपने वर्डप्रेस के टाटा का बैकअप ले सकते हो, आप अपनी साइट के ऊपर बहुत ही ज्यादा इमेज को अपलोड नहीं करते हो तो यह प्लगइन आपके लिए बहुत ही ज्यादा बेहतर होने वाला है, इस प्लगिंग में हर वक्त फीचर्स देखने के लिए मिल जाते हैं जो की एक वह बैकअप लगी के अंदर में होना चाहिए, इसका यूजर इंटरफेस काफी ज्यादा अच्छा है किसकी वजह से या Top 5  WordPress buckup plugin 2024  के अंदर आता है, लेकिन इसके अंदर आपको ऑटो बैकअप का ऑप्शन देखने के लिए नहीं मिलता आपको manually अपने फाइल को अपलोड करना होगा, इन्हीं सारे फीचर्स की वजह से Top 5  WordPress buckup plugin 2024 के अंदर डाला है

4. VaultPress WordPress buckup plugin

VaultPress buckup प्लगइन की बात करें तो या पहले दिन बिल्कुल ही फ्री नहीं है इसके अंदर आपको primeri plan लेना पड़ेगा, इसके अंदर सबसे अच्छा फीचर आपको यह मिलता है कि आप  automated real-time cloud backup किस सर्विस मिलती है, जिसकी वजह से यह प्लगिंग ऑल ऑफ ट्रैकिंग से काफी ज्यादा बेहतर हो जाता है, इस प्लगिंग का उसे अधिकतर बड़े वेबसाइट के लोग ही करते हैं, लेकिन अगर आप मीडियम साइज की वेबसाइट को चलाते हो और आपको किसी भी तरीके का प्रीमियम प्लान नहीं लेना तो आप जा सकते हो Updraftplu प्लकिंग की ओर क्योंकि आप लेगिंग भी आपको काफी अच्छी सर्विस देता है वह भी बिल्कुल फ्री, लेकिन अगर आप पैसा खर्च करना चाहते हो और अच्छी सर्विस लेना चाहते हो तो यह प्लगइन आपके लिए काफी अच्छा होने वाला है.

5.BackupBuddy WordPress buckup plugin

BackupBuddy WordPress buckup plugin

BackupBuddy भी  बहुत ही ज्यादा फेमस प्लानिंग में से एक है,BackupBuddy का इस्तेमाल करके आप अपनी वेबसाइट का साप्ताहिक और महीने और daily का बैकअप ले सकते हो, दूसरे  backup प्लगइन के मुकाबले इस प्लगइन के अंदर आपको काफी बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं, अपने वर्डप्रेस ब्लॉक वेबसाइट को रिकवर करने के लिए ऐप लगी काफी बेहतरीन प्लकिंग, जितने भी न्यू ब्लॉगर है वह ज्यादातर इसी टाइम का इस्तेमाल करके अपने डेटा को सुरक्षित करते हैं, इन्हीं सारे फीचर्स की वजह से Top 5  WordPress buckup plugin 2024 के अंदर डाला है

Note

इस आर्टिकल को पढ़ कर आपको पता चल ही गया होगा कि आपके लिए कौन सा प्लगिंग बेहतर होगा, इस आर्टिकल के अंदर हमने हर वह चीज पर डिस्कस किया है जो की एक ब्रेकअप प्लगइन के अंदर में होना चाहिए,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *