विषय - सूची
जब कोई व्यक्ति नई वेबसाइट को बनाता है तब वेबसाइट को रैंक कराने के लिए Article लिखने की आवयश्कता होती हैं, बिना कंटेंट लिखे आप ब्लॉग्गिंग नहीं कर सकते है और आप अपनी वेबसाइट को रैंक नहीं करा सकते हैं, लेकिन आर्टिकल को लिखने के लिए सबसे पहले आपके पास Keyword होने चाहिए।
शुरू शुरू में किसी भी टॉपिक पर आर्टिकल लिखने में कोई समस्या नहीं आती है और किसी भी Niche की वेबसाइट पर 20 से 30 आर्टिकल के कीवर्ड तो आसानी से मिल जाते है लेकिन उसके बाद Keyword नहीं मिल पाते और दिमाग में Idea आना भी बंद हो जाता हैं,
तो इसी समस्या को दूर करने के लिए में इस लेख को लिख रहा हूँ यदि आप नए Blogger है आपने वेबसाइट बना ली हैं और अब आपको कीवर्ड आर्टिकल लिखने के लिए नहीं मिल रहे हैं तो आप इस लेख को पढ़िए इस लेख में आपको ऐसे सभी तरीके बताने की कोशिश करूँगा जिनसे आप अपनी वेबसाइट के लिए Keyword निकाल सकते हैं,
Website पर Article लिखने के लिए Keyword कहाँ से निकाल सकते हैं
आप जब कोई नई वेबसाइट बनाते हैं तो आपको 20 keyword आपका दिमाग ही बता देता है लेकिन किस feild के आप Expert है और उसी क्षेत्र में आप अपनी वेबसाइट बनाते हैं तब आपको कीवर्ड की समस्या नहीं आएगी जैसे की आप Teacher है और पढ़ाने के लिए वेबसाइट को बनाते हैं तब आपको कीवर्ड की समस्या नहीं होगी आपको 100 – 200 तक आर्टिकल आसानी से लिख सकेंगे,
लेकिन आप टीचर है और आप Stock Market की जानकारी पर वेबसाइट बना लेते है तब आपको Keyword की बहुत समस्या होगी,
आप कुछ कीवर्ड लिखने के बाद और आर्टिकल नहीं लिख सकेंगे, तो किसी भी Niche पर वेबसाइट को रैंक कराने के लिए Unlimited Keyword कैसे निकाल सकते है इसके तरीके पर बात करेंगे,
Keyword निकालने के तरीके
- Releted Website
- Google Trends
- Google Alerts Notification
- Youtube
- Google का People also search for Option
- People also ask Option
अब इन सभी तरीको के बारे के Explain करके विस्तार से पढ़िए।
तरीका 1: Releted Website
किसी भी Niche की वेबसाइट के लिए Keyword निकालने का तरीका सबसे अच्छा और आसान यह की आप उस वेबसाइट की जैसे वेबसाइट को Visit करें आप दूसरी Releted Website के Article को पढ़े और देखे की उन दूसरी वेबसाइट पर किस कीवर्ड पर लेख लिखे गए हैं आप उन वेबसाइट से भी अपनी वेबसइट के लिए Keyword को Find कर सकते हैं, जैसे आपकी वेबसाइट Stock Market Niche पर हैं आप अपनी वेबसाइट के लिए कीवर्ड निकालना चाहते हैं तब आप दूसरी Stock Market वाली वेबसाइट को सर्च करके उन वेबसाइट के आर्टिकल को पढ़े और बहा से आप Keyword अपनी वेबसाइट के लिए ले सकते हैं, यह पहला और सबसे आसान तरीका हैं अब चलिए पढ़ते हैं Google Trends के बारे में,
तरीका 2: Google Trends
Google Trends Google की Website हैं, इस वेबसाइट से आप किसी भी Niche की वेबसाइट के लिए उन कीवर्ड को निकाल सकते हैं जो अभी के समय में लोग सर्च करते हैं, या जो अभी Trends में चल रहा है उसे भी देख सकते हैं, Google Trends वेबसाइट से कीवर्ड निकालने के लिए सबसे पहले आप गूगल में Google Trends लिखे सर्च करें पहली Google Trends वेबसाइट को ओपन करें,
अब आप Explore पर क्लिक करके अपने वेबसाइट का Niche लिखे जैसे Stock Market उसके बाद देश और समय चुन कर सर्च करे आपके सामने आपकी वेबसाइट के लिए Trending Keyword निकल कर आ जायँगे, Google Trends को विस्तार से पढ़ने के लिए आप Google Trends Se Keyowrd Kaise Nikale इस लेख को पढ़ सकते हैं,
तरीका 3: Google Alerts Notification
Google Alerts Notification गूगल की एक वेबसाइट है, इस वेबसाइट पर जाकर आप अपनी वेबसाइट के लिए Keyword का अलर्ट नोटिफिकेशन लगा सकते हैं, और अपनी वेबसाइट के लिए रोजाना नए से नए कीवर्ड प्राप्त कर सकते हैं, Google Alerts Notification वेबसाइट पर नोटिफिकेशन Set करने से फायदा यह होगा आपकी वेबसाइट के लिए कीवर्ड की कमी नहीं होगी, Google Alerts Notification वेबसाइट आपको रोजाना नए से नए कीबोर्ड Provaid करेगी,
इस वेबसाइट से keyword प्राप्त करने के लिए आप पहले Google Alerts Notification वेबसाइट पर जाए और अपनी वेबसाइट की Niche चुने और अपना नाम लिखे और email Id लिखकर कर समय set करके Notification ON कर दें, इतना करने के बाद आपकी Niche के लिए Google आपकी Email Id पर रोज नए नए Article भेजेगा अब आप अपनी वेबसाइट के लिए उन Article के लिए Keyword ले सकते हैं और Article लिखकर Website को Rank करा सकते हैं,
तरीका 4: Youtube
वेबसाइट के लिए Keyword Youtube से निकाले जा सकते हैं। Youtube से Keyword निकालने के लिए आप अपनी वेबसाइट का कोई भी एक टॉपिक सर्च करें, उसके बाद आपको Releted Videos मिल जाएगी, आपको दूसरे Releted Videos को देखकर वहीं से Keyword का Idea ले लेना है, और इस कीवर्ड पर आपको अपनी वेबसाइट के लिए आर्टिकल लिखना है, इस तरह से आप अपनी वेबसाइट के लिए Unlimited कीवर्ड Search कर सकते हैं।
तरीका 5: Google का People also search for Option
आप Google पर कोई कीवर्ड सर्च करके स्क्रोल करके नीचे आयंगे तब आपको People also search for Option दिखाई देगा इस ऑप्शन में आपको आपके कीवर्ड से releted Keyword दिखाई देंगे, इस ऑप्शन का फायदा लेकर आप अपनी वेबसाइट के लिए Releted Keyword निकाल सकते हैं,
तरीका 6: People also ask Option
People also ask Option यह भी Google का featurd हैं, इसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट के लिए Unlimited Keyword प्राप्त कर सकते हैं, People also ask Option से कीवर्ड निकालने के लिए आप गूगल में अपनी वेबसाइट का Releted कीवर्ड सर्च करें, उसके बाद आप थोड़ा से गूगल का पेज स्क्रॉल करें, उसके बाद आपको हिंदी में लिखे हुए कीवर्ड मिल जायँगे जो फोटो में आप देख सकते हैं,
अंतिम शब्द – किसी भी वेबसाइट को Rank करने के लिए Keyword बहुत जरुरी होते है, इसलिए इस लेख को पढ़कर अपनी वेबसाइट के लिए सही keyword को निकाले और अपनी वेबसाइट के लिए लेख लिखे उसके बाद आपकी वेबसाइट रैंक करेगी , इस लेख में अधिकतर लेख ब्लॉग्गिंग से सम्बंधित लिखे है आप इनको पढ़कर ब्लॉग्गिं करना सीख सकते हैं, कोई सवाल है तो कमेंट में लिख कर आप पूछ सकते है,